मुरादाबाद-अमरोहा में CL गुप्ता एक्सपोर्ट के ठिकानों पर IT रेड:इलेक्शन ड्यूटी स्टीकर लगाकर पहुंचीं गाड़ियां, 500 करोड़ का सालाना टर्नओवर

मुरादाबाद-अमरोहा में CL गुप्ता एक्सपोर्ट के ठिकानों पर IT रेड:इलेक्शन ड्यूटी स्टीकर लगाकर पहुंचीं गाड़ियां, 500 करोड़ का सालाना टर्नओवर

मुरादाबाद और अमरोहा के जाने माने एक्सपोर्टर CL गुप्ता एक्सपोर्ट्स के ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड पड़ी है। इनकम टैक्स की टीमें इलेक्शन ड्यूटी लिखे स्टीकर गाड़ियों पर लगाकर मंगलवार तड़के 5 बजे CL गुप्ता के ठिकानों पर पहुंचीं। कार्रवाई इतनी गोपनीय थी कि स्थानीय प्रशासन को भी सुबह 9 बजे इसकी भनक लगी। इनकम टैक्स टीमों ने केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के साथ पहुंची हैं। अभी तक सीएल गुप्ता एक्सपोर्टर्स के कटघर प्रभात मार्केट स्थित आवास, रामगंगा विहार स्थित सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल, रामगंगा विहार स्थित सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट और अमरोहा में नेशनल हाईवे पर जिवाई स्थित सीएल गुप्ता एक्सपोर्ट फैक्ट्री पर छापे की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर डॉ. आशी खुराना और उनके पति डॉ. अनिल सचदेवा के आवास पर भी छापा पड़ा है। सीएल गुप्ता कंपनी से जुड़े कुछ अकाउंटेंट्स के ठिकानों पर भी IT रेड की खबर है। सबसे पहले 4 तस्वीरें देखिए… 2 बार देश में टॉप हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट का अवॉर्ड मिला
CL गुप्ता कंपनी को 2 बार देश में टॉप हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट का अवार्ड मिल चुका है। फैक्ट्री का सालाना एक्सपोर्ट करीब 500 करोड़ रुपए का है। कंपनी के स्कूल, अस्पताल और दूसरे कारोबार भी हैं। सीएल गुप्ता एक्सपोर्ट को मुरादाबाद के सबसे बड़े एक्सपोर्टर्स में गिना जाता है। भास्कर रिपोर्टर ने CL एक्सपोर्ट के एमडी अजय गुप्ता और उनके परिवार के दूसरे सदस्यों के नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सभी के नंबर स्विच ऑफ हैं। सीएल आवास पर छापामार कार्रवाई के दौरान आईटी टीम के सदस्य सुबह 11 बजे बाहर आए लेकिन उन्होंने छापे के बारे में कुछ भी ब्रीफिंग देने से इंकार कर दिया। मुरादाबाद और अमरोहा के जाने माने एक्सपोर्टर CL गुप्ता एक्सपोर्ट्स के ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड पड़ी है। इनकम टैक्स की टीमें इलेक्शन ड्यूटी लिखे स्टीकर गाड़ियों पर लगाकर मंगलवार तड़के 5 बजे CL गुप्ता के ठिकानों पर पहुंचीं। कार्रवाई इतनी गोपनीय थी कि स्थानीय प्रशासन को भी सुबह 9 बजे इसकी भनक लगी। इनकम टैक्स टीमों ने केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के साथ पहुंची हैं। अभी तक सीएल गुप्ता एक्सपोर्टर्स के कटघर प्रभात मार्केट स्थित आवास, रामगंगा विहार स्थित सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल, रामगंगा विहार स्थित सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट और अमरोहा में नेशनल हाईवे पर जिवाई स्थित सीएल गुप्ता एक्सपोर्ट फैक्ट्री पर छापे की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर डॉ. आशी खुराना और उनके पति डॉ. अनिल सचदेवा के आवास पर भी छापा पड़ा है। सीएल गुप्ता कंपनी से जुड़े कुछ अकाउंटेंट्स के ठिकानों पर भी IT रेड की खबर है। सबसे पहले 4 तस्वीरें देखिए… 2 बार देश में टॉप हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट का अवॉर्ड मिला
CL गुप्ता कंपनी को 2 बार देश में टॉप हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट का अवार्ड मिल चुका है। फैक्ट्री का सालाना एक्सपोर्ट करीब 500 करोड़ रुपए का है। कंपनी के स्कूल, अस्पताल और दूसरे कारोबार भी हैं। सीएल गुप्ता एक्सपोर्ट को मुरादाबाद के सबसे बड़े एक्सपोर्टर्स में गिना जाता है। भास्कर रिपोर्टर ने CL एक्सपोर्ट के एमडी अजय गुप्ता और उनके परिवार के दूसरे सदस्यों के नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सभी के नंबर स्विच ऑफ हैं। सीएल आवास पर छापामार कार्रवाई के दौरान आईटी टीम के सदस्य सुबह 11 बजे बाहर आए लेकिन उन्होंने छापे के बारे में कुछ भी ब्रीफिंग देने से इंकार कर दिया।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर