मुस्कान और साहिल की न्यायिक हिरासत को आज 14 दिन पूरे हो गए हैं। 2 अप्रैल को दोनों की न्यायिक हिरासत को बढ़ाने के लिए कोर्ट में पेशी होगी। जेल जाने के 14 दिन बाद मुस्कान और साहिल एक-दूसरे को देख सकेंगे। 19 मार्च से दोनों जेल में बंद हैं। वहीं, मेरठ पुलिस ने सौरभ हत्याकांड की चार्जशीट लगभग तैयार कर ली है। अधिकारियों के मुताबिक, चार्जशीट अगले सप्ताह कोर्ट में पेश कर दी जाएगी। केस डायरी में पुलिस ने लिखा- हत्या के पीछे को तंत्र क्रिया नहीं थी। यह साहिल और मुस्कान के लव अफेयर की वजह से अंजाम दिया गया। साक्ष्य मिले हैं कि मुस्कान पहले भी साहिल के साथ भाग चुकी है। ऐसे में सौरभ ने तय कर लिया था कि वह मुस्कान को तलाक दे देगा। तब दोनों के परिवारों ने ही पंचायत कराई थी। इसके साथ सबूत भी जुटा लिए गए हैं। पुलिस ने दोनों को बराबर का दोषी माना
पुलिस की केस डायरी में सबसे अहम पॉइंट यह है कि मुस्कान और साहिल को बराबरी का दोषी माना गया है। मुस्कान चाकू, ड्रम और नींद की दवाएं खरीदकर लाई थी। साहिल सीमेंट लेकर आया था। साहिल का आइडिया था कि ड्रम में सौरभ को जमा देंगे। मुस्कान ने दिल पर चाकू रखा था, साहिल ने ऊपर से हाथ मारा था। गर्दन काटने के दौरान भी साहिल ने चाकू और मुस्कान ने उस्तरे का इस्तेमाल किया था। हत्या के बाद दोनों साथ में उत्तराखंड घूमने चले गए। ऐसे में साक्ष्य दोनों के खिलाफ बनते हैं। जिला जेल में वकील मिलने पहुंची
1 अप्रैल को को सरकारी वकील रेखा जैन मुस्कान-साहिल से मिलने जेल पहुंचीं। उन्होंने न्यायिक हिरासत बढ़ाने की पेशी से पहले दोनों से बातचीत की। मुस्कान ने एक बार फिर सरकारी वकील से कहा कि हमारी जमानत करा दीजिए, हम बाहर आना चाहते हैं। उधर, मुस्कान जिला जेल प्रशासन से भी बार-बार साहिल के साथ एक बैरक में रहने की जिद कर रही है। साहिल-मुस्कान की सुबह 10.30 बजे के बाद होगी पेशी
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने कहा- मुस्कान और साहिल दोनों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी होगी। इसका ऑर्डर कोर्ट से आ चुका है। दोनों को जेल से ही ऑनलाइन पेश किया जाएगा। जेल में स्पेशल रूम बना है। कोर्ट में जज, पीड़ित पक्ष के वकील और सरकारी वकील मौजूद रहेंगे। वहीं, जेल में सिक्योरिटी के बीच मुस्कान और साहिल को ऑनलाइन पेश किया जाएगा। जज अगर मुस्कान और साहिल दोनों को एक साथ पेश होने का आदेश देंगे, तो दोनों को एक साथ एक कमरे से पेश किया जाएगा। ऐसा नहीं होता, तो महिलाओं और पुरुषों को अलग-अलग कमरे से पेश किया जाता है। पेशी सुबह 10.30 बजे के बाद होगी। इस पेशी के दौरान दोनों एक-दूसरे को देखेंगे और आवाज भी सुनेंगे। वहीं, मुस्कान साहिल को आज नए लुक में देखेगी। क्योंकि जेल जाने के वक्त साहिल के बाल 2 फिट लंबे थे। जेल में उसके बालों को काट दिया गया है। अब उसके बाल बहुत छोटे हो चुके हैं। अब पढ़िए कि 3 मार्च की रात क्या हुआ था… साहिल के साथ मिलकर सौरभ को मार डाला
लंदन से लौटकर मेरठ आए मर्चेंट नेवी के पूर्व अफसर सौरभ कुमार राजपूत की उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने 3 मार्च की रात को हत्या कर दी। इस काम में उसका साथ बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला उर्फ मोहित ने दिया। पहले खाने में दवा मिलाकर बेहोश किया। फिर बेडरूम में सोते समय पति के सीने में मुस्कान ने ही पहला चाकू मारा। मौत के बाद लाश को बाथरूम में ले गए। जहां साहिल ने दोनों हाथ और सिर काटकर धड़ से अलग किया। बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के ड्रम में टुकड़े डाले। फिर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया। परिवार और पड़ोसियों को गुमराह करने के लिए मुस्कान शिमला-मनाली चली गई। 13 दिन तक वह इंस्टाग्राम पर वीडियो-फोटो अपलोड करती रही, ताकि लोग यही समझते रहें कि वे लोग घूम रहे हैं। इस कत्ल से पर्दा तब हटा, जब 18 मार्च को सौरभ का छोटा भाई राहुल अपने भाई के घर पहुंचा। यहां उसने मुस्कान को एक लड़के (साहिल) के साथ घूमते देखा। भाई कहां हैं? पूछने पर सही जवाब मुस्कान नहीं दे सकी। घर के अंदर से बदबू भी आ रही थी। राहुल ने शोर मचाया, तब पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए। पुलिस आई तो मर्डर का पता चला। पुलिस कस्टडी में मुस्कान और साहिल ने कत्ल की पूरी कहानी सुनाई। ————————– यह खबर भी पढ़ें : सूटकेस छोटा पड़ा तो सौरभ को काटकर ड्रम में भरा, साहिल-मुस्कान ने 10-12 बार में गला काटा; मेरठ हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे मेरठ में सौरभ राजपूत मर्डर के 27 दिन बीत चुके हैं। इस हत्याकांड में 3 स्तर पर जांच चल रही है। पहली- पुलिस, दूसरी- फोरेंसिक टीम और तीसरी-साइबर सेल। पुलिस केस डायरी, साइबर सेल की मोबाइल जांच के बाद अब फोरेंसिक टीम की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर… मुस्कान और साहिल की न्यायिक हिरासत को आज 14 दिन पूरे हो गए हैं। 2 अप्रैल को दोनों की न्यायिक हिरासत को बढ़ाने के लिए कोर्ट में पेशी होगी। जेल जाने के 14 दिन बाद मुस्कान और साहिल एक-दूसरे को देख सकेंगे। 19 मार्च से दोनों जेल में बंद हैं। वहीं, मेरठ पुलिस ने सौरभ हत्याकांड की चार्जशीट लगभग तैयार कर ली है। अधिकारियों के मुताबिक, चार्जशीट अगले सप्ताह कोर्ट में पेश कर दी जाएगी। केस डायरी में पुलिस ने लिखा- हत्या के पीछे को तंत्र क्रिया नहीं थी। यह साहिल और मुस्कान के लव अफेयर की वजह से अंजाम दिया गया। साक्ष्य मिले हैं कि मुस्कान पहले भी साहिल के साथ भाग चुकी है। ऐसे में सौरभ ने तय कर लिया था कि वह मुस्कान को तलाक दे देगा। तब दोनों के परिवारों ने ही पंचायत कराई थी। इसके साथ सबूत भी जुटा लिए गए हैं। पुलिस ने दोनों को बराबर का दोषी माना
पुलिस की केस डायरी में सबसे अहम पॉइंट यह है कि मुस्कान और साहिल को बराबरी का दोषी माना गया है। मुस्कान चाकू, ड्रम और नींद की दवाएं खरीदकर लाई थी। साहिल सीमेंट लेकर आया था। साहिल का आइडिया था कि ड्रम में सौरभ को जमा देंगे। मुस्कान ने दिल पर चाकू रखा था, साहिल ने ऊपर से हाथ मारा था। गर्दन काटने के दौरान भी साहिल ने चाकू और मुस्कान ने उस्तरे का इस्तेमाल किया था। हत्या के बाद दोनों साथ में उत्तराखंड घूमने चले गए। ऐसे में साक्ष्य दोनों के खिलाफ बनते हैं। जिला जेल में वकील मिलने पहुंची
1 अप्रैल को को सरकारी वकील रेखा जैन मुस्कान-साहिल से मिलने जेल पहुंचीं। उन्होंने न्यायिक हिरासत बढ़ाने की पेशी से पहले दोनों से बातचीत की। मुस्कान ने एक बार फिर सरकारी वकील से कहा कि हमारी जमानत करा दीजिए, हम बाहर आना चाहते हैं। उधर, मुस्कान जिला जेल प्रशासन से भी बार-बार साहिल के साथ एक बैरक में रहने की जिद कर रही है। साहिल-मुस्कान की सुबह 10.30 बजे के बाद होगी पेशी
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने कहा- मुस्कान और साहिल दोनों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी होगी। इसका ऑर्डर कोर्ट से आ चुका है। दोनों को जेल से ही ऑनलाइन पेश किया जाएगा। जेल में स्पेशल रूम बना है। कोर्ट में जज, पीड़ित पक्ष के वकील और सरकारी वकील मौजूद रहेंगे। वहीं, जेल में सिक्योरिटी के बीच मुस्कान और साहिल को ऑनलाइन पेश किया जाएगा। जज अगर मुस्कान और साहिल दोनों को एक साथ पेश होने का आदेश देंगे, तो दोनों को एक साथ एक कमरे से पेश किया जाएगा। ऐसा नहीं होता, तो महिलाओं और पुरुषों को अलग-अलग कमरे से पेश किया जाता है। पेशी सुबह 10.30 बजे के बाद होगी। इस पेशी के दौरान दोनों एक-दूसरे को देखेंगे और आवाज भी सुनेंगे। वहीं, मुस्कान साहिल को आज नए लुक में देखेगी। क्योंकि जेल जाने के वक्त साहिल के बाल 2 फिट लंबे थे। जेल में उसके बालों को काट दिया गया है। अब उसके बाल बहुत छोटे हो चुके हैं। अब पढ़िए कि 3 मार्च की रात क्या हुआ था… साहिल के साथ मिलकर सौरभ को मार डाला
लंदन से लौटकर मेरठ आए मर्चेंट नेवी के पूर्व अफसर सौरभ कुमार राजपूत की उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने 3 मार्च की रात को हत्या कर दी। इस काम में उसका साथ बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला उर्फ मोहित ने दिया। पहले खाने में दवा मिलाकर बेहोश किया। फिर बेडरूम में सोते समय पति के सीने में मुस्कान ने ही पहला चाकू मारा। मौत के बाद लाश को बाथरूम में ले गए। जहां साहिल ने दोनों हाथ और सिर काटकर धड़ से अलग किया। बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के ड्रम में टुकड़े डाले। फिर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया। परिवार और पड़ोसियों को गुमराह करने के लिए मुस्कान शिमला-मनाली चली गई। 13 दिन तक वह इंस्टाग्राम पर वीडियो-फोटो अपलोड करती रही, ताकि लोग यही समझते रहें कि वे लोग घूम रहे हैं। इस कत्ल से पर्दा तब हटा, जब 18 मार्च को सौरभ का छोटा भाई राहुल अपने भाई के घर पहुंचा। यहां उसने मुस्कान को एक लड़के (साहिल) के साथ घूमते देखा। भाई कहां हैं? पूछने पर सही जवाब मुस्कान नहीं दे सकी। घर के अंदर से बदबू भी आ रही थी। राहुल ने शोर मचाया, तब पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए। पुलिस आई तो मर्डर का पता चला। पुलिस कस्टडी में मुस्कान और साहिल ने कत्ल की पूरी कहानी सुनाई। ————————– यह खबर भी पढ़ें : सूटकेस छोटा पड़ा तो सौरभ को काटकर ड्रम में भरा, साहिल-मुस्कान ने 10-12 बार में गला काटा; मेरठ हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे मेरठ में सौरभ राजपूत मर्डर के 27 दिन बीत चुके हैं। इस हत्याकांड में 3 स्तर पर जांच चल रही है। पहली- पुलिस, दूसरी- फोरेंसिक टीम और तीसरी-साइबर सेल। पुलिस केस डायरी, साइबर सेल की मोबाइल जांच के बाद अब फोरेंसिक टीम की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
मुस्कान-साहिल 14 दिन बाद एक-दूसरे को देख सकेंगे:मेरठ में ऑनलाइन पेशी आज, पुलिस ने दोनों को बराबर का दोषी माना
