<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली की ओखला, बल्लीमारान, सीलमपुर और मुस्तफाबाद विधानसभा मुस्लिम बहुल सीट मानी जाती है. बल्लीमारान सीट से आप के इमरान हुसैन (IMRAN HUSSAIN) 11278 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस हारुन युसूफ (HAROON YUSUF) पीछे चल रहे हैं. मुस्तफाबाद सीट से बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट (MOHAN SINGH BISHT) 21762 वोटों से आगे चल रहे हैं. AIMIM के ताहिर हुसैन (TAHIR HUSSAIN) पीछे चल रहे हैं. आप के आदिल अहमद खान (ADEEL AHMAD KHAN) पीछे चल रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ओखला से मनीष चौधरी आगे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ओखला सीट से बीजेपी के मनीष चौधरी (MANISH CHAUDHARY) 4955 वोटों से आगे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान (AMANATULLAH KHAN) पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस की अरीबा खान (ARIBA KHAN) और AIMIM के शिफा उर रहमान खान (SHIFA UR REHMAN KHAN) भी पीछे चल रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीलमपुर पर आप आगे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सीलमपुर सीट पर आप के चौधरी जुबैर अहमद (CHAUDHARY ZUBAIR AHMAD) 7709 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के अनील कुमार शर्मा (ANIL KUMAR SHARMA) पीछे चल रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चुनाव आयोग का आंकड़ा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>खबर लिखे जानें तक चुनाव आयोग के आंकड़ों की मानें तो बीजेपी 41 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी 28 सीटों पर आगे चल रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>AAP के बड़े चेहरों का हाल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अरविंद केजरीवाल (ARVIND KEJRIWAL) शुरुआत में पीछे चल रहे थे लेकिन बाद में वो 343 वोटों से आगे चल रहे हैं. गोपाल राय (GOPAL RAI) 8995 वोटों से आगे चल रहे हैं. राखी बिड़ला (RAKHI BIRLA) 42 वोटों से आगे चल रही हैं. संजीव झा (SANJEEV JHA) 892 वोटों से आगे चल रहे हैं. कालकाजी सीट से <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> (ATISHI) 1342 वोटों से पीछे चल रही हैं. जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया (MANISH SISODIA) 1314 वोटों से पीछे चल रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली में खिलेगा कमल- प्रवीण खंडेलवाल </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल दिल्ली में कमल खिलने का दावा किया. उन्होंने कहा कि मैंने हनुमान जी से प्रार्थना की है कि दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बने. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार दिल्ली में बीजेपी के पक्ष में नतीजे आएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद हम यहां पर विकास की कहानी लिखेंगे. हम दिल्ली में जीत के बाद हर व्यक्ति के हितों का विशेष ध्यान रखेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”AAP के पिछड़ते ही कुमार विश्वास हुए गदगद, पुराना वीडियो शेयर कर लिखा- ‘अहंकार…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-results-2025-kumar-vishvas-share-old-video-and-taunt-on-aap-aravind-kejirwal-trends-2879745″ target=”_blank” rel=”noopener”>AAP के पिछड़ते ही कुमार विश्वास हुए गदगद, पुराना वीडियो शेयर कर लिखा- ‘अहंकार…'</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/k51fq8LdRUg?si=Q0ROPUwQJhmZdldD” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p> <p style=”text-align: justify;”>दिल्ली की ओखला, बल्लीमारान, सीलमपुर और मुस्तफाबाद विधानसभा मुस्लिम बहुल सीट मानी जाती है. बल्लीमारान सीट से आप के इमरान हुसैन (IMRAN HUSSAIN) 11278 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस हारुन युसूफ (HAROON YUSUF) पीछे चल रहे हैं. मुस्तफाबाद सीट से बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट (MOHAN SINGH BISHT) 21762 वोटों से आगे चल रहे हैं. AIMIM के ताहिर हुसैन (TAHIR HUSSAIN) पीछे चल रहे हैं. आप के आदिल अहमद खान (ADEEL AHMAD KHAN) पीछे चल रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ओखला से मनीष चौधरी आगे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ओखला सीट से बीजेपी के मनीष चौधरी (MANISH CHAUDHARY) 4955 वोटों से आगे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान (AMANATULLAH KHAN) पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस की अरीबा खान (ARIBA KHAN) और AIMIM के शिफा उर रहमान खान (SHIFA UR REHMAN KHAN) भी पीछे चल रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीलमपुर पर आप आगे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सीलमपुर सीट पर आप के चौधरी जुबैर अहमद (CHAUDHARY ZUBAIR AHMAD) 7709 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के अनील कुमार शर्मा (ANIL KUMAR SHARMA) पीछे चल रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चुनाव आयोग का आंकड़ा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>खबर लिखे जानें तक चुनाव आयोग के आंकड़ों की मानें तो बीजेपी 41 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी 28 सीटों पर आगे चल रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>AAP के बड़े चेहरों का हाल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अरविंद केजरीवाल (ARVIND KEJRIWAL) शुरुआत में पीछे चल रहे थे लेकिन बाद में वो 343 वोटों से आगे चल रहे हैं. गोपाल राय (GOPAL RAI) 8995 वोटों से आगे चल रहे हैं. राखी बिड़ला (RAKHI BIRLA) 42 वोटों से आगे चल रही हैं. संजीव झा (SANJEEV JHA) 892 वोटों से आगे चल रहे हैं. कालकाजी सीट से <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> (ATISHI) 1342 वोटों से पीछे चल रही हैं. जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया (MANISH SISODIA) 1314 वोटों से पीछे चल रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली में खिलेगा कमल- प्रवीण खंडेलवाल </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल दिल्ली में कमल खिलने का दावा किया. उन्होंने कहा कि मैंने हनुमान जी से प्रार्थना की है कि दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बने. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार दिल्ली में बीजेपी के पक्ष में नतीजे आएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद हम यहां पर विकास की कहानी लिखेंगे. हम दिल्ली में जीत के बाद हर व्यक्ति के हितों का विशेष ध्यान रखेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”AAP के पिछड़ते ही कुमार विश्वास हुए गदगद, पुराना वीडियो शेयर कर लिखा- ‘अहंकार…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-results-2025-kumar-vishvas-share-old-video-and-taunt-on-aap-aravind-kejirwal-trends-2879745″ target=”_blank” rel=”noopener”>AAP के पिछड़ते ही कुमार विश्वास हुए गदगद, पुराना वीडियो शेयर कर लिखा- ‘अहंकार…'</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/k51fq8LdRUg?si=Q0ROPUwQJhmZdldD” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p> दिल्ली NCR जौनपुर, कौशांबी, लखनऊ, अयोध्या और मीरजापुर से महाकुंभ आने वालों के लिए बड़ी खबर, इस रूट से नहीं जा पाएंगे, जानें- नया रास्ता
मुस्लिम बहुल सीटों का हाल, मुस्तफाबाद सीट पर BJP आगे, ओखला सीट पर अमानतुल्ला खान पीछे
![मुस्लिम बहुल सीटों का हाल, मुस्तफाबाद सीट पर BJP आगे, ओखला सीट पर अमानतुल्ला खान पीछे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/08/3ce94bfc63adf537dad743885a7fdae61738989891997129_original.jpg)