Post Content हरियाणा | दैनिक भास्कर
![नूंह में कार की टक्कर से महिला की मौत:गोद में 3 साल की नवांसी की हालत गंभीर, 20 मीटर दूर जाकर गिरी दोनों](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/08/whatsapp-image-2025-02-08-at-094146a93475be_1738990031.jpg)
Post Content हरियाणा | दैनिक भास्कर
पंचकूला में लाश को आवारा कुत्तों ने नोचा:एक हाथ क्षतिग्रस्त और उंगलियां गायब, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका पंचकूला के पिंजौर में अमरावती कॉलोनी के निकट एक व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना गांव ढालोवाल और रायपुर के बीच स्थित पुल की है, जहां सुबह एक राहगीर ने लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पिंजौर थाने के एसएचओ रूपेश चौधरी के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 40-45 वर्ष है। जांच में सामने आया कि शव रातभर पुल के पास पड़ा रहा, जिससे आवारा कुत्तों ने उसे नुकसान पहुंचाया। मृतक का एक हाथ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त मिला है और कुछ उंगलियां गायब हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच की टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे हत्या का मामला माना है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और क्षेत्र में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है। साथ ही, मृतक की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में सूचना प्रसारित की जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस हत्या के कारणों और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
कुरुक्षेत्र में युवक की हत्या का लाइव वीडियो:लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला, बिहार से आकर 10 साल से कर रहा था नौकरी कुरुक्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रवासी मजदूर की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। 19 जनवरी की शाम को प्रेम नगर में हुई इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मृतक की पहचान रणजीत यादव के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और पिछले 10 वर्षों से कुरुक्षेत्र में रहकर मार्बल की दुकान पर मजदूरी का काम करता था। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ अज्ञात हमलावर रणजीत पर लाठी-डंडों से लगातार वार कर रहे हैं। हमलावरों की क्रूरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बेहोश होने के बाद भी उन्होंने पीड़ित पर हमला जारी रखा। सुभाष मंडी चौकी इंचार्ज मलकीत सिंह के अनुसार, गंभीर हालत में रणजीत को पीजीआई ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच सीआईए-1 को सौंप दी गई है। इस हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
हरियाणा में खेल बजट पर भाजपा Vs कांग्रेस:जेपी दलाल बोले- देश को बांटने वाले JNU को दिया पूरा बजट; दीपेंद्र ने संसद में घेरा खिलाड़ियों के बजट को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं। रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने संसद में यह मुद्दा उठाया था। इसके बाद हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि शिक्षा का पूरा बजट जेएनयू को दे दिया गया। जहां देश को बांटने वाले पैदा होते हैं। कांग्रेस के पास कुछ नहीं है, इसलिए वे हर चीज में कुछ न कुछ ढूंढ लेते हैं। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने संसद में कहा था कि हरियाणा को खेलो इंडिया के लिए देश के बजट का सिर्फ 3 प्रतिशत मिलता है और गुजरात और उत्तर प्रदेश को 20 प्रतिशत से ज्यादा बजट मिलता है। जबकि मेडल लाने के मामले में हरियाणा के खिलाड़ी पूरे देश में सबसे आगे हैं। यहां के खिलाड़ियों को बजट न देना भेदभाव जैसा लगता है। इसके बाद भाजपा नेता भी इस मुद्दे पर कांग्रेस पर पलटवार करते नजर आ रहे हैं। हरियाणा में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को देते हैं इनाम व सुविधाएं
वित्त मंत्री जेपी दलाल ने गुजरात को हरियाणा के मुकाबले ज्यादा बजट देने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये हर चीज में कुछ ना कुछ ढूंढते रहते हैं। हरियाणा के जितना इनाम कोई नहीं देता खिलाड़ियों को। हरियाणा जितनी सुविधाएं कहीं पर नहीं मिलती। जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा के जितने मेडल कोई नहीं लेकर आते। कहने को तो यह भी हो सकता है कि पूरे भारत का शिक्षा का बजट एक यूनिवर्सिटी जवाहर लाल नेहरू के नाम से है, सारा बजट उसमें दे रखा है। जहां देश के टुकड़े-टुकड़े करने वाले पैदा होते हैं।