मैं लडूंगा अंतिम क्षण तक..गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर आशु की पोस्ट

लुधियाना| मैं लडूंगा हर उस परिस्थिति से जो मुझे हारने पर विवश करेगी। मैं लडूंगा अपने जीवन के अंतिम क्षण तक, क्योंकि लड़ना जरूरी है..मैं लड़ूंगा हर उस स्थान पर जहां मुझे निर्दोष होते हुए भी दोषी ठहराया जाएगा। ये लाइनें पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट की गई है जबकि वे इन दिनों गिरफ्तारी के कारण जेल में बंद हैं। लोकसभा चुनाव के बाद ये दूसरी बार है कि जब पूर्व मंत्री आशु के फेसबुक एकाउंट के माध्यम से टिप्पणी की गई है। जानकारी के अनुसार एक अगस्त को कांग्रेस सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे भारतभूषण आशु को ईडी ने मनी लॉन्डरिंग केस में गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई का विरोध किया था। कांग्रेस पंजाब में आशु प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं लेकिन लोकसभा चुनाव में लुधियाना संसदीय सीट से टिकट के प्रबल दावेदार होने के बावजूद उन्हें टिकट नहीं मिल पाया था। चुनाव में भी पूर्व मंत्री के फेसबुक एकाउंट से पोस्ट की गई थी। इस पोस्ट में उन्होंने नई राह को लेकर जिक्र किया था जिसके कई मायने निकाले जा रहे थे। अब पूर्व मंत्री आशु जेल में बंद हैं लेकिन उनका सोशल मीडिया एकाउंट एक्टिव है। उनके फेसबुक एकाउंट में 17 लाइनों की कविता अपलोड की गई है। लुधियाना| मैं लडूंगा हर उस परिस्थिति से जो मुझे हारने पर विवश करेगी। मैं लडूंगा अपने जीवन के अंतिम क्षण तक, क्योंकि लड़ना जरूरी है..मैं लड़ूंगा हर उस स्थान पर जहां मुझे निर्दोष होते हुए भी दोषी ठहराया जाएगा। ये लाइनें पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट की गई है जबकि वे इन दिनों गिरफ्तारी के कारण जेल में बंद हैं। लोकसभा चुनाव के बाद ये दूसरी बार है कि जब पूर्व मंत्री आशु के फेसबुक एकाउंट के माध्यम से टिप्पणी की गई है। जानकारी के अनुसार एक अगस्त को कांग्रेस सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे भारतभूषण आशु को ईडी ने मनी लॉन्डरिंग केस में गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई का विरोध किया था। कांग्रेस पंजाब में आशु प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं लेकिन लोकसभा चुनाव में लुधियाना संसदीय सीट से टिकट के प्रबल दावेदार होने के बावजूद उन्हें टिकट नहीं मिल पाया था। चुनाव में भी पूर्व मंत्री के फेसबुक एकाउंट से पोस्ट की गई थी। इस पोस्ट में उन्होंने नई राह को लेकर जिक्र किया था जिसके कई मायने निकाले जा रहे थे। अब पूर्व मंत्री आशु जेल में बंद हैं लेकिन उनका सोशल मीडिया एकाउंट एक्टिव है। उनके फेसबुक एकाउंट में 17 लाइनों की कविता अपलोड की गई है।   पंजाब | दैनिक भास्कर