मोगा में लोहड़ी से दो दिन पहले एक परिवार ने बेटी के जन्म का जश्न अनूठे अंदाज में मनाया। नवजात बच्ची को जब अस्पताल से घर लाया गया, तो परिवार ने ढोल-नगाड़ों और पटाखों के साथ उसका भव्य स्वागत किया। इस खुशी में न केवल परिवार के लोग, बल्कि पूरे मोहल्ले के लोग शामिल हुए। नवजात की दादा हिम्मत सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पहले उनके बड़े बेटे के घर जुड़वां बच्चे (बेटा-बेटी) का जन्म हुआ था। अब छोटे बेटे के घर भी बेटी का जन्म हुआ है। उन्होंने कहा कि दोनों बेटों के घर लक्ष्मी का आगमन हुआ है, जिससे पूरा परिवार बेहद खुश है। हिम्मत सिंह ने स्पष्ट किया कि उनके परिवार में लड़का-लड़की में कोई भेदभाव नहीं किया जाता। आने वाली लोहड़ी पर तीनों बच्चों की पहली लोहड़ी धूमधाम से मनाने की तैयारी है। पोती के जन्म पर संदेश
बच्ची की नानी चरणजीत कौर ने भी अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि उनकी खुद की तीन बेटियां हैं, जो हर सुख-दुख में उनका साथ देती हैं। उन्होंने समाज को संदेश देते हुए कहा कि बेटा-बेटी में भेदभाव करना गलत है, दोनों समान हैं। यह परिवार बेटी के जन्म को लेकर जिस तरह की खुशियां मना रहा है, वह समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश है। मोगा में लोहड़ी से दो दिन पहले एक परिवार ने बेटी के जन्म का जश्न अनूठे अंदाज में मनाया। नवजात बच्ची को जब अस्पताल से घर लाया गया, तो परिवार ने ढोल-नगाड़ों और पटाखों के साथ उसका भव्य स्वागत किया। इस खुशी में न केवल परिवार के लोग, बल्कि पूरे मोहल्ले के लोग शामिल हुए। नवजात की दादा हिम्मत सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पहले उनके बड़े बेटे के घर जुड़वां बच्चे (बेटा-बेटी) का जन्म हुआ था। अब छोटे बेटे के घर भी बेटी का जन्म हुआ है। उन्होंने कहा कि दोनों बेटों के घर लक्ष्मी का आगमन हुआ है, जिससे पूरा परिवार बेहद खुश है। हिम्मत सिंह ने स्पष्ट किया कि उनके परिवार में लड़का-लड़की में कोई भेदभाव नहीं किया जाता। आने वाली लोहड़ी पर तीनों बच्चों की पहली लोहड़ी धूमधाम से मनाने की तैयारी है। पोती के जन्म पर संदेश
बच्ची की नानी चरणजीत कौर ने भी अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि उनकी खुद की तीन बेटियां हैं, जो हर सुख-दुख में उनका साथ देती हैं। उन्होंने समाज को संदेश देते हुए कहा कि बेटा-बेटी में भेदभाव करना गलत है, दोनों समान हैं। यह परिवार बेटी के जन्म को लेकर जिस तरह की खुशियां मना रहा है, वह समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश है। पंजाब | दैनिक भास्कर