मोहाली में शनिवार सुबह निजी बैंक में काम करने वाली युवती को उसके प्रेमी ने सरेआम तलवार से काट डाला। दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी सुखचैन सिंह (35) समराला के गांव खीरनियां का रहने वाला है। घटना के बाद आरोपी का परिवार भी हैरान है कि उसने इतना खौफनाक कदम कैसे उठाया। गांव के लोग भी वारदात की खबर सुनकर दांतों तले जीभ चभाने को मजबूर हो गए कि यह कैसे हो गया। 2 बार घर आई थी युवती सुखचैन की माता जसविंदर कौर ने बताया कि उसके बेटे ने कभी किसी से झगड़ा नहीं किया था। काफी समय से उसके बलजिंदर कौर से प्रेम संबंध थे। युवती दो बार उनके घर भी आ चुकी थी। करीब 2 साल पहले घर आकर मकान देखा और शादी की बातें चल रही थीं। लेकिन युवती ने शादी से इंकार किया तो उसके बाद सुखचैन सिंह तनाव में रहने लगा था। शनिवार की सुबह बिना बताए घर से निकला और फिर उन्हें खबर ही मिली कि बेटे ने ऐसा कर दिया है। अब जो अपराध किया है, उसे भुगतना तो पड़ेगा ही। लड़की ने तुड़वाई थी टांग वहीं सुखचैन सिंह द्वारा हत्या करने के बाद जब उसके गांव में जाकर लोगों से बातचीत की गई तो गांववासियों का कहना था कि सुखचैन सिंह का अब तक का रिकार्ड बिल्कुल ठीक रहा है। कबड्डी में काफी नाम कमाया। लेकिन खेल के दौरान टांग पर गंभीर चोट के चलते गेम छोड़ दी थी। उसके प्रेम संबंधों के बारे में गांव में भी काफी लोगों को पता था। कुछ समय पहले लड़की ने सुखचैन की टांग भी तुड़वा दी थी। मोहाली में शनिवार सुबह निजी बैंक में काम करने वाली युवती को उसके प्रेमी ने सरेआम तलवार से काट डाला। दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी सुखचैन सिंह (35) समराला के गांव खीरनियां का रहने वाला है। घटना के बाद आरोपी का परिवार भी हैरान है कि उसने इतना खौफनाक कदम कैसे उठाया। गांव के लोग भी वारदात की खबर सुनकर दांतों तले जीभ चभाने को मजबूर हो गए कि यह कैसे हो गया। 2 बार घर आई थी युवती सुखचैन की माता जसविंदर कौर ने बताया कि उसके बेटे ने कभी किसी से झगड़ा नहीं किया था। काफी समय से उसके बलजिंदर कौर से प्रेम संबंध थे। युवती दो बार उनके घर भी आ चुकी थी। करीब 2 साल पहले घर आकर मकान देखा और शादी की बातें चल रही थीं। लेकिन युवती ने शादी से इंकार किया तो उसके बाद सुखचैन सिंह तनाव में रहने लगा था। शनिवार की सुबह बिना बताए घर से निकला और फिर उन्हें खबर ही मिली कि बेटे ने ऐसा कर दिया है। अब जो अपराध किया है, उसे भुगतना तो पड़ेगा ही। लड़की ने तुड़वाई थी टांग वहीं सुखचैन सिंह द्वारा हत्या करने के बाद जब उसके गांव में जाकर लोगों से बातचीत की गई तो गांववासियों का कहना था कि सुखचैन सिंह का अब तक का रिकार्ड बिल्कुल ठीक रहा है। कबड्डी में काफी नाम कमाया। लेकिन खेल के दौरान टांग पर गंभीर चोट के चलते गेम छोड़ दी थी। उसके प्रेम संबंधों के बारे में गांव में भी काफी लोगों को पता था। कुछ समय पहले लड़की ने सुखचैन की टांग भी तुड़वा दी थी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में कल से 5वीं और 8वीं के लिए रजिस्ट्रेशन:PSEB ने जारी किया शेड्यूल, चूके तो देना होगा भारी लेट फीस
पंजाब में कल से 5वीं और 8वीं के लिए रजिस्ट्रेशन:PSEB ने जारी किया शेड्यूल, चूके तो देना होगा भारी लेट फीस पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 5वीं और 8वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत दोनों कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 जुलाई (गुरुवार) से 18 सितंबर तक बिना किसी लेट फीस के चलेगी। इसके बाद भारी भरकम लेट फीस देनी होगी। 19 सितंबर से 16 अक्टूबर तक 500 रुपये लेट फीस देनी होगी। जबकि, 17 नवंबर से 11 नवंबर तक प्रति छात्र 1500 रुपये लेट फीस देनी होगी। 9वीं और 11वीं के लिए यह रहेगा शेड्यूल दूसरी ओर, 9वीं और 11वीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। इसमें ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अवधि 16 अगस्त और ऑनलाइन फीस भरने की अवधि 21 अगस्त तय की गई। इसी तरह, 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए ऑफलाइन चालान जनरेट करने की तिथि 23 अगस्त और ऑनलाइन फीस भरने की अवधि 21 अगस्त तय की गई। इसके बाद उनकी अपनी जिम्मेदारी तय होगी। सीबीएसई की तर्ज पर काम पीएसईबी अब पूरी तरह सीबीएसई की तर्ज पर काम कर रहा है। बोर्ड की कोशिश है कि छात्रों और उनके परिजनों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसी वजह से सभी काम तय शेड्यूल के हिसाब से किए जा रहे हैं। बोर्ड की ओर से एक अकादमिक कैलेंडर तैयार किया गया है। इसमें दिए गए मानकों का पालन किया जा रहा है। इन चार कक्षाओं में करीब दस लाख छात्र शामिल होंगे।
पटियाला में युवक पर जानलेवा हमला:अमरनाथ यात्रा से वापस लौटा, बस का एसी चलाने को लेकर हुई थी बहसबाजी
पटियाला में युवक पर जानलेवा हमला:अमरनाथ यात्रा से वापस लौटा, बस का एसी चलाने को लेकर हुई थी बहसबाजी पटियाला के सनौरी अड्डा इलाके से अमरनाथ यात्रा के लिए गई बस के वापस लौटते ही एक युवक पर हमला हो गया। हमले में जख्मी युवक को राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जख्मी युवक के भाई दीपक ने बताया कि बस का एसी चलाने को लेकर कुछ बहस बाजी हुई थी, जिसके बाद बस वापस लौटते ही यात्रा के लिए बस लेकर जाने वाले व्यक्ति ने अपने बेटे और 30 साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। हमले के दौरान एक युवक ने हवाई फायर भी किया। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। 2 जून को गए थे यात्रा पर दीपक ने बताया कि 2 जून को एक बस अमरनाथ यात्रा के लिए गई थी लेकिन रास्ते में एसी चलाने को लेकर बस ले जाने वाले व्यक्ति और दीपक के भाई के बीच बहस हो गई। बहस के दौरान एक लड़की के साथ गाली गलौज भी हुई थी जिसका दीपक के भाई ने विरोध किया था। इस बहसबाजी की रंजिश में ही वापस लौटते ही हमला किया गया।
पटियाला में युवक की जलकर मौत:टक्कर के बाद ट्रक के नीचे फंसा, लगी आग; ड्यूटी खत्म कर लौट रहा था अपने घर
पटियाला में युवक की जलकर मौत:टक्कर के बाद ट्रक के नीचे फंसा, लगी आग; ड्यूटी खत्म कर लौट रहा था अपने घर पटियाला में राजपुरा रोड पर नए बने बस स्टैंड के नजदीक तेज रफ्तार ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई। इस एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल ट्रक के बीच फंस गई, जिस वजह से दोनों गाड़ियों में आग लग गई। जख्मी मोटरसाइकिल चालक ट्रक के अगले हिस्से में नीचे फंसा हुआ था और लोग आग लगने की वजह से उसे बाहर नहीं निकाल पाए। लोगों ने फायर ब्रिगेड को कॉल कर दी लेकिन मदद के पहुंचने से पहले ही मोटरसाइकिल चालक की जलने की वजह से मौत हो चुकी थी। मृतक बाइक सवार की पहचान सनौर निवासी 25 वर्षीय साहिल के रुप में हुई, जो अर्बन स्टेट में शेफ का काम करता था। आधा घंटा लगा आग बुझाने में पुलिस के अनुसार, साहिल एक रेस्टोरेंट में शेफ का काम करता था। रोज रात को 12 बजे के बाद काम खत्म कर साहिल मोटरसाइकिल से वापस घर लौटता था। शनिवार की सुबह 3 बजे के करीब जैसे ही वह नए बस स्टैंड के नजदीक पहुंचा तो ट्रक के साथ उसकी सीधी टक्कर हो गई और मोटरसाइकिल सहित साहिल ट्रक के नीचे फंस गया था। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी को करीब आधा घंटा लग गया लेकिन जब आग बुझी तो सब कुछ जलकर राख हो चुका था।