मोहाली में शनिवार सुबह निजी बैंक में काम करने वाली युवती को उसके प्रेमी ने सरेआम तलवार से काट डाला। दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी सुखचैन सिंह (35) समराला के गांव खीरनियां का रहने वाला है। घटना के बाद आरोपी का परिवार भी हैरान है कि उसने इतना खौफनाक कदम कैसे उठाया। गांव के लोग भी वारदात की खबर सुनकर दांतों तले जीभ चभाने को मजबूर हो गए कि यह कैसे हो गया। 2 बार घर आई थी युवती सुखचैन की माता जसविंदर कौर ने बताया कि उसके बेटे ने कभी किसी से झगड़ा नहीं किया था। काफी समय से उसके बलजिंदर कौर से प्रेम संबंध थे। युवती दो बार उनके घर भी आ चुकी थी। करीब 2 साल पहले घर आकर मकान देखा और शादी की बातें चल रही थीं। लेकिन युवती ने शादी से इंकार किया तो उसके बाद सुखचैन सिंह तनाव में रहने लगा था। शनिवार की सुबह बिना बताए घर से निकला और फिर उन्हें खबर ही मिली कि बेटे ने ऐसा कर दिया है। अब जो अपराध किया है, उसे भुगतना तो पड़ेगा ही। लड़की ने तुड़वाई थी टांग वहीं सुखचैन सिंह द्वारा हत्या करने के बाद जब उसके गांव में जाकर लोगों से बातचीत की गई तो गांववासियों का कहना था कि सुखचैन सिंह का अब तक का रिकार्ड बिल्कुल ठीक रहा है। कबड्डी में काफी नाम कमाया। लेकिन खेल के दौरान टांग पर गंभीर चोट के चलते गेम छोड़ दी थी। उसके प्रेम संबंधों के बारे में गांव में भी काफी लोगों को पता था। कुछ समय पहले लड़की ने सुखचैन की टांग भी तुड़वा दी थी। मोहाली में शनिवार सुबह निजी बैंक में काम करने वाली युवती को उसके प्रेमी ने सरेआम तलवार से काट डाला। दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी सुखचैन सिंह (35) समराला के गांव खीरनियां का रहने वाला है। घटना के बाद आरोपी का परिवार भी हैरान है कि उसने इतना खौफनाक कदम कैसे उठाया। गांव के लोग भी वारदात की खबर सुनकर दांतों तले जीभ चभाने को मजबूर हो गए कि यह कैसे हो गया। 2 बार घर आई थी युवती सुखचैन की माता जसविंदर कौर ने बताया कि उसके बेटे ने कभी किसी से झगड़ा नहीं किया था। काफी समय से उसके बलजिंदर कौर से प्रेम संबंध थे। युवती दो बार उनके घर भी आ चुकी थी। करीब 2 साल पहले घर आकर मकान देखा और शादी की बातें चल रही थीं। लेकिन युवती ने शादी से इंकार किया तो उसके बाद सुखचैन सिंह तनाव में रहने लगा था। शनिवार की सुबह बिना बताए घर से निकला और फिर उन्हें खबर ही मिली कि बेटे ने ऐसा कर दिया है। अब जो अपराध किया है, उसे भुगतना तो पड़ेगा ही। लड़की ने तुड़वाई थी टांग वहीं सुखचैन सिंह द्वारा हत्या करने के बाद जब उसके गांव में जाकर लोगों से बातचीत की गई तो गांववासियों का कहना था कि सुखचैन सिंह का अब तक का रिकार्ड बिल्कुल ठीक रहा है। कबड्डी में काफी नाम कमाया। लेकिन खेल के दौरान टांग पर गंभीर चोट के चलते गेम छोड़ दी थी। उसके प्रेम संबंधों के बारे में गांव में भी काफी लोगों को पता था। कुछ समय पहले लड़की ने सुखचैन की टांग भी तुड़वा दी थी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में फर्जी पोस्ट ने बढ़ाई पुलिस की चिंता:देहात पुलिस ने जारी किया स्पष्टीकरण; SHO बोले-थाने में किसी भी नेता से मारपीट नहीं हुई
जालंधर में फर्जी पोस्ट ने बढ़ाई पुलिस की चिंता:देहात पुलिस ने जारी किया स्पष्टीकरण; SHO बोले-थाने में किसी भी नेता से मारपीट नहीं हुई पंजाब के जालंधर देहात में पड़ते थाना मेहतपुर के अंदर वाल्मीकि समाज से संबंध रखने वाले किसी नेता से मारपीट का एक पोस्ट वायरल हो रहा था, जिसे लेकर वाल्मीकि भाइचारे में काफी रोष था। मगर अब थाना मेहतपुर द्वारा उक्त पोस्ट को फेक बताया है और कहा गया है कि ये बाद सिर्फ अफवाह है। थाने के अंदर ऐसा कोई की कांड नहीं है। बता दें कि मामला इतना बढ़ गया था कि पुलिस को इसे लेकर मेहतपुर थाने के एसएचओ का वीडियो जारी करना पड़ा और सारे मामले में स्पष्टीकरण देना पड़ा। एसएचओ बोले- थाने में ऐसा कुछ नहीं हुआ, खबर फेक है इस लेकर थाना मेहतपुर के एसएचओ जयपाल सिंह का एक वीडियो जालंधर देहात पुलिस द्वारा जारी किया गया है। जिसमें एसएचओ कह रहे हैं कि सोशल मीडिया पर बीते दिन एक वीडियो वायरल हो रहा है कि वाल्मीकि समाज से संबंध रखने वाले कुछ वरिष्ठ लीडरों से थाना मेहतपुर में मारपीट की गई है। जिसमें लिखा था कि पुलिस ने थाने के अंदर इस वारदात को अंजाम दिया। इसे लेकर वाल्मीकि समाज में रोष है। इस पर एसएचओ जयपाल ने कहा- ये खबर बिल्कुल बेबुनियाद है। ऐसा कुछ भी थाने के अंदर नहीं हुआ। कृपया इस खबर को शेयर न किया जाए, जिससे लोगों में अफवाह ने फैले।
अमृतसर में BSF की गाड़ी और बाइक की टक्कर:राखी से 2 दिन पहले 5 बहनों के इकलौते भाई की मौत, बाजार से घर जा रहा था
अमृतसर में BSF की गाड़ी और बाइक की टक्कर:राखी से 2 दिन पहले 5 बहनों के इकलौते भाई की मौत, बाजार से घर जा रहा था पंजाब के अमृतसर में बीएसएफ की गाड़ी की चपेट में आने से राखी से 2 दिन पहले 5 बहनों के इकलौते भाई की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमृतसर के गांव बेदी छन्ना निवासी नानक सिंह के रूप में हुई है। घटना अमृतसर के अजनाला के अंतर्गत गांव गगोमहल की है। परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। परिजनों ने बताया कि मृतक नानक सिंह दिहाड़ी मजदूर था। काम करने के बाद वह रोजाना की तरह गगोमहल से घर का जरूरी सामान और खाने-पीने का सामान लेकर घर लौट रहा था। लेकिन रास्ते में बीएसएफ की गाड़ी ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि नानक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। शव को मॉर्चुरी में रखवाया गया
घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्चुरी में रखवा दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिवार के हवाले कर दिया जाएगा। वहीं, पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है। स्पष्ट नहीं कहा जा सकता, गलती किसकी है। जांच के बाद ही पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। 2 महीने पहले ही पिता की हुई मौत
पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि नानक सिंह के पिता की तकरीबन 2 महीने पहले ही मौत हुई थी। जिसके बाद पूरे घर का बोझ उसी के कंधों पर आ गया था। उसकी पांच बहने हैं और वे इन बहनों का इकलौता भाई थी। इस हादसे से नानक सिंह का पूरा परिवार बिखर गया है। परिवार ने सरकार के समक्ष मदद की गुहार लगाई है।
खन्ना में महिंद्रा पिकअप चालक की मौत:यमुनानगर से आम लेकर जा रहा था लुधियाना, ट्रक से टकराकर हुआ हादसा
खन्ना में महिंद्रा पिकअप चालक की मौत:यमुनानगर से आम लेकर जा रहा था लुधियाना, ट्रक से टकराकर हुआ हादसा पंजाब के खन्ना में नेशनल हाईवे पर एक हादसा हो गया। इस हादसे में आम से भरी महिंद्रा पिकअप एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में महिंद्रा पिकअप के ड्राइवर की मौत हुई। केबिन में फंसे ड्राइवर को जब तक बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो गई थी। यह हादसा जीटी रोड पर दहेड़ू के पास हुआ। आम से भरी महिंद्रा पिकअप को लाल हुसैन (46) निवासी दारपुर जिला यमुनानगर ( हरियाणा) चला रहा था। उसने लुधियाना में आम उतारना था। जैसे ही वह दहेडू के पास जीटी पर पहुंचा तो सड़क पर खडे़ एक ट्रक से पीछे से टक्कर हो गई। मौके पर पहुंची एसएसएफ सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम एएसआई सुखदेव सिंह की अगुवाई में मौके पर पहुंची। गाड़ी के हालात देखकर क्रेन बुलाई गई। क्रेन से महिंद्रा पिकअप का केबिन तोड़कर ड्राइवर को लहूलुहान हालत में बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद काफी समय नेशनल हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ। एसएसएफ ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर ट्रैफिक को सुचारू बनाया। वहीं संबंधित सदर थाना पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी थी।