मोहाली में युवक पर जानलेवा हमला:पुरानी रंजिश के चलते बीच रास्ते में रोका, बचाने आए दोस्त को भी किया घायल

मोहाली में युवक पर जानलेवा हमला:पुरानी रंजिश के चलते बीच रास्ते में रोका, बचाने आए दोस्त को भी किया घायल

मोहाली के सेक्टर -56 के रहने वाले अमित पर जानलेवा हमला करने के आरोप में बलौंगी थाना पुलिस ने बलौंगी के रहने वाले संदीप उर्फ सैंडी, सोनू टोपी, राम, चांद, तोता, मनी जट्ट, राहुल गोयल और 5 अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास व अन्य अपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पहले गाड़ी ने टक्कर फिर कर दिया हमला पुलिस को दिए बयानों में अमित ने बताया कि 6 अगस्त की रात के समय कार में मौसी के बेटे आकाश को उसके झामपुर स्थित घर पर छोड़ कर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह बढ़माजरा के समीप पहुंचा तो गलत साइड से एक फॉर्च्यूनर कार चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जिसके बाद पीछे से एक अन्य थार गाड़ी आई और उसने उसकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस तरह से दोनों कारों में सवार 10 से 12 लोगों ने उसे घेर लिया। इसके बाद कार में से संदीप उसका भाई सोनू, राम, चांदू, तोता, मनी जट्ट, राहुल गोयल और उनके अन्य अज्ञात साथियों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद संदीप ने अपने हाथ में पकड़ी पिस्टल के दम पर उसे कार से बाहर निकाल लिया। और सोनू ने अपने हाथ में पकड़ी हुई गंडासी से उसके सिर पर 3 से 4 वार कर उसे बूरी तरह से लहुलूहान कर दिया। बचाने आए साथी को भी लगे पीटने पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उस पर लोहे की रॉड से वार कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। यह देख जब उसका एक दोस्त आशु उसे बचाने के लिए आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। इसके बाद आरोपी उसे धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इसके बाद अमित को घायल हालत में फेज-6 के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत बिगड़ती देख उसे चंडीगढ़ जी.एम.सी.एच.-32 में पहुंचाया। मोहाली के सेक्टर -56 के रहने वाले अमित पर जानलेवा हमला करने के आरोप में बलौंगी थाना पुलिस ने बलौंगी के रहने वाले संदीप उर्फ सैंडी, सोनू टोपी, राम, चांद, तोता, मनी जट्ट, राहुल गोयल और 5 अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास व अन्य अपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पहले गाड़ी ने टक्कर फिर कर दिया हमला पुलिस को दिए बयानों में अमित ने बताया कि 6 अगस्त की रात के समय कार में मौसी के बेटे आकाश को उसके झामपुर स्थित घर पर छोड़ कर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह बढ़माजरा के समीप पहुंचा तो गलत साइड से एक फॉर्च्यूनर कार चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जिसके बाद पीछे से एक अन्य थार गाड़ी आई और उसने उसकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस तरह से दोनों कारों में सवार 10 से 12 लोगों ने उसे घेर लिया। इसके बाद कार में से संदीप उसका भाई सोनू, राम, चांदू, तोता, मनी जट्ट, राहुल गोयल और उनके अन्य अज्ञात साथियों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद संदीप ने अपने हाथ में पकड़ी पिस्टल के दम पर उसे कार से बाहर निकाल लिया। और सोनू ने अपने हाथ में पकड़ी हुई गंडासी से उसके सिर पर 3 से 4 वार कर उसे बूरी तरह से लहुलूहान कर दिया। बचाने आए साथी को भी लगे पीटने पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उस पर लोहे की रॉड से वार कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। यह देख जब उसका एक दोस्त आशु उसे बचाने के लिए आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। इसके बाद आरोपी उसे धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इसके बाद अमित को घायल हालत में फेज-6 के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत बिगड़ती देख उसे चंडीगढ़ जी.एम.सी.एच.-32 में पहुंचाया।   पंजाब | दैनिक भास्कर