गुरुग्राम पुलिस आज एयर होस्टेस का मेडिकल कराएगी:4 मिनट तक प्राइवेट पार्ट छेड़ता रहा था टेक्नीशियन, पुलिस को CCTV फुटेज में दिखा हरियाणा में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एयर होस्टेस से डिजिटल रेप केस में आज पुलिस पीड़िता का मेडिकल कराएगी। खुलासा हुआ है कि आरोपी टेक्नीशियन ने 4 मिनट तक एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की थी। पुलिस के हाथ इससे जुड़ी एक CCTV फुटेज लगी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दीपक का काम ICU में चल रही मशीनों की जांच करना है। यह जांच रूटीन में होती है कि मशीन में कोई खराबी नहीं है। एक मशीन की जांच में 2 से 5 मिनट का टाइम लगता है। अगर मशीन ठीक हो तो इतनी देर में टेक्नीशियन बाहर आ जाता है। जिस दिन एयर होस्टेस का डिजिटल रेप हुआ, उस दिन भी मशीनें ठीक थीं। इसके बावजूद पहले से एयर होस्टेस से छेड़छाड़ की मंशा लिए गया दीपक 16 मिनट तक वहां रहा। इसमें से 8 मिनट उसने एयर होस्टेस के बैड के पास गुजारे। करीब 4 मिनट तक वेस्टबैंड (कमरबंद) का साइज चेक करने के बहाने वह चादर के अंदर हाथ डालकर एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ करता रहा। एयर होस्टेस की FIR में 2 नर्सों का जिक्र, उनकी जांच में क्या निकला
गुरुग्राम पुलिस सोर्सेज के मुताबिक एयर होस्टेस ने छेड़छाड़ के वक्त जिन 2 नर्सों के मौजूद होने की बात कही, उनसे पुलिस की पूछताछ हो चुकी है। उन नर्सों का कहना था कि दीपक बार-बार उन्हें कोई न कोई काम बता रहा था। कभी उनकी फाइल मंगवाता तो कभी कुछ कागजात मंगवाता, इस वजह से दीपक चादर के भीतर एयर होस्टेस से छेड़छाड़ कर रहा है, उन्हें पता नहीं चला। हालांकि एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट से खून निकला तो उन्हें लगा कि शायद पीरियड आए हों। दीपक 5 महीने से काम कर रहा था, ऐसे में वह ये नहीं सोच पाए कि उसने छेड़छाड़ की होगी। हालांकि पुलिस ने नर्सों को न तो अभी क्लीन चिट दी और न ही आरोपी बनाया है। पोर्न मूवी देखने के बाद गया था दीपक
गुरुग्राम पुलिस खुलासा कर चुकी है कि दीपक पोर्न देखने का आदी था। एयर होस्टेस से छेड़छाड़ करने से पहले भी उसने पोर्न मूवी देखी थी। जब वह छेड़छाड़ कर लौटा तो फिर उसने पोर्न मूवी देखी। पुलिस ने उसके मोबाइल की सर्च हिस्ट्री खंगाली तो इसके सबूत मिले थे। बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला दीपक अभी अविवाहित है। उसका परिवार बिहार में ही रहता है। उसने साल 2019-2022 के दौरान एक निजी संस्थान से BSc (OT.) की डिग्री की थी। इसी डिग्री के आधार पर वह नौकरी की तलाश करने लगा। यहां 5 महीने पहले उसे मेदांता अस्पताल में ICU में मशीन टेक्नीशियन के पद पर नौकरी मिल गई। पिता ने कहा- गलती की तो सजा मिले, आरोपी ने माफी मांगी
बेटे की गिरफ्तारी के बाद उसके पिता भी गुरुग्राम पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर बेटे ने गलती की है तो इसकी सजा उसे जरूर मिलनी चाहिए। वहीं आरोपी दीपक को शनिवार को जेल भेजने से पहले पुलिस मेदांता अस्पताल भी लेकर गई थी। वहां आरोपी ने अस्पताल स्टाफ से माफी मांगी। साथ ही उसने जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसकी नीयत बिगड़ गई थी। एयर होस्टेस से जुड़ा डिजिटल रेप कैसे सामने आया पुलिस ने आरोपी को कैसे पकड़ा… हरियाणा सरकार कराएगी एयर होस्टेस की मेडिकल जांच
हरियाणा सरकार ने भी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एयर होस्टेस से डिजिटल रेप की रिपोर्ट मांगी है। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने गुरुग्राम के CMO से एयर होस्टेस के इलाज से लेकर डिस्चार्ज होने तक की सारी जानकारी देने को कहा है। इसे देखते हुए अब गुरुग्राम सेहत विभाग डॉक्टरों के बोर्ड से सोमवार यानी कल एयर होस्टेस की मेडिकल जांच करवा सकता है। क्या होता है डिजिटल रेप, जिसे एयर होस्टेस ने अपनी शिकायत में बताया… ———————- पूरा मामला जानने के लिए ये खबरें भी पढ़ें… गुरुग्राम के नामी हॉस्पिटल में एयर होस्टेस का यौन उत्पीड़न:घटना के वक्त पीड़ित वेंटिलेटर पर थी; मेल स्टाफ प्राइवेट पार्ट छूता रहा, नर्सें खड़ी देखती रहीं हरियाणा में गुरुग्राम के एक बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में एयर होस्टेस के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। जिस वक्त ये घटना हुई, एयर होस्टेस वेंटिलेटर पर थी। इस वजह से वह विरोध नहीं कर सकी। पूरी खबर पढ़ें… मेदांता अस्पताल में पहुंची गुरुग्राम पुलिस:एयर होस्टेस छेड़छाड़ केस में नर्सिंग स्टाफ से पूछताछ, CCTV फुटेज कब्जे में ली हरियाणा में गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में बंगाली एयर होस्टेस के यौन उत्पीड़न के मामले में बुधवार को पुलिस जांच करने पहुंची। पुलिस टीम ने CCTV फुटेज को चेक किया। इस दौरान कुछ फुटेज को कब्जे में लिया। इसके साथ ड्यूटी पर मौजूद नर्सिंग स्टाफ से पूछताछ की गई। पुलिस ने 8 से 10 स्टाफ मेंबर्स से जानकारी जुटाई है। पूरी खबर पढ़ें…