गोरखपुर में 12वीं के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। राजघाट इलाके के बसंतपुर का रहने वाला सावन कुमार (17) बुधवार को अपने दोस्त के साथ रामगढ़ताल इलाके के चिड़ियाघर के पास गया था। उसके दोस्त की कुछ लड़कों से पुरानी रंजिश चल रही थी। ऐसे में उसकी विरोधियों से मारपीट हो गई। विवाद के बाद सभी वहां से भाग निकले, लेकिन सावन को लड़कों ने पकड़ लिया और उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद पुलिस सावन को जिला अस्पताल लेकर गई, वहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख BRD मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान बुधवार शाम उसकी मौत हो गई। इस मामले में सावन के पिता रमेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों रामगढ़ गांव के विनय यादव, वीरू निषाद और अरुण निषाद पर केस दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर… सहारनपुर में अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, एक यात्री हुआ घायल सहारनपुर के अंबाला रेल मंडल में सरसावा-अंबाला के बीच अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की गई। इस घटना में एक यात्री घायल हो गया। अंबाला से पहुंची RPF ने यात्री को सहारनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। RPF पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घायल यात्री बिहार का रहने वाला है। उसके सिर पर माथे पर पत्थर लगा है। घटना के बाद ट्रेन को रोका गया। इसके बाद यात्री का रेस्क्यू किया गया। ट्रेन संख्या-13006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस वाया सहारनपुर होकर चलती है। ये ट्रेन मंगलवार रात करीब 11 बजे अंबाला से रवाना हुई। सरसावा-अंबाला के बीच एक रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थर मारे। पत्थर बिहार के रहने वाले सुनील के माथे में लगा। युवक ट्रेन के दरवाजे पर बैठा था। जब पत्थर फेंका गया, तब यह पहले दरवाजे से टकराया, इसके बाद यात्री के सिर पर जा लगा। पढ़ें पूरी खबर… गोरखपुर AIIMS के जूनियर डॉक्टरों का बार बालाओं संग डांस, बर्थडे पार्टी में खूब थिरके अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) गोरखपुर एक बार फिर विवादों में घिर गया है। हाल ही में एक वायरल वीडियो ने मेडिकल संस्थान में हलचल मचा दी है, जिसमें इंटर्न और मेडिकल छात्र बार बाला के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक इंटर्न के बर्थडे की पार्टी का है, जो पिछले महीने आयोजित की गई थी। हालांकि, दैनिक भास्कर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो में चार बार बाला के साथ इंटर्न और छात्र ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं, जबकि कुछ जूनियर डॉक्टर भी इस मस्ती भरी पार्टी का हिस्सा बने हुए हैं। कहा जा रहा है कि इस पार्टी में दो सौ से ज्यादा लोग शामिल थे, जिसमें इंटर्न, छात्र और कुछ जूनियर डॉक्टर भी मौजूद थे। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग बार बाला के साथ डांस कर रहे हैं और नोट उड़ाते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद AIIMS गोरखपुर के सीनियर डॉक्टरों ने नाराजगी जताई है। जब यह वीडियो सीनियर अधिकारियों तक पहुंचा, तो उन्होंने इसकी कड़ी आलोचना की और इस तरह के आयोजन पर आपत्ति जताई। पढ़ें पूरी खबर… वाराणसी में पुल की रेलिंग तोड़ नीचे गिरा ट्रक, लगी भीषण आग; ड्राइवर-खलासी को ग्रामीणों ने निकाला बाहर वाराणसी में बुधवार देर रात रजवाड़ी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए ट्रक नीचे गिर गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई। दौड़े ग्रामीणों ने घायल ड्राइवर और खलासी को बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों को अस्पताल भिजवाया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। ट्रक मिर्जापुर की है। ट्रक के मालिक जालंधर यादव से बात हुई है। वो मौके पर पहुंच रहे हैं। अहरौरा निवासी विकास यादव और खलासी ट्रक को लेकर गाजीपुर जा रहे थे। रजवाड़ी पुल पर अचानक बेकाबू होकर ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ता हुए नीचे जा गिरा। नीचे गिरते ही उसमें आग लग गई। ग्रामीणों ने ट्रक के ड्राइवर और खलासी को बाहर निकाला। पढ़ें पूरी खबर गोरखपुर में 12वीं के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। राजघाट इलाके के बसंतपुर का रहने वाला सावन कुमार (17) बुधवार को अपने दोस्त के साथ रामगढ़ताल इलाके के चिड़ियाघर के पास गया था। उसके दोस्त की कुछ लड़कों से पुरानी रंजिश चल रही थी। ऐसे में उसकी विरोधियों से मारपीट हो गई। विवाद के बाद सभी वहां से भाग निकले, लेकिन सावन को लड़कों ने पकड़ लिया और उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद पुलिस सावन को जिला अस्पताल लेकर गई, वहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख BRD मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान बुधवार शाम उसकी मौत हो गई। इस मामले में सावन के पिता रमेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों रामगढ़ गांव के विनय यादव, वीरू निषाद और अरुण निषाद पर केस दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर… सहारनपुर में अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, एक यात्री हुआ घायल सहारनपुर के अंबाला रेल मंडल में सरसावा-अंबाला के बीच अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की गई। इस घटना में एक यात्री घायल हो गया। अंबाला से पहुंची RPF ने यात्री को सहारनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। RPF पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घायल यात्री बिहार का रहने वाला है। उसके सिर पर माथे पर पत्थर लगा है। घटना के बाद ट्रेन को रोका गया। इसके बाद यात्री का रेस्क्यू किया गया। ट्रेन संख्या-13006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस वाया सहारनपुर होकर चलती है। ये ट्रेन मंगलवार रात करीब 11 बजे अंबाला से रवाना हुई। सरसावा-अंबाला के बीच एक रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थर मारे। पत्थर बिहार के रहने वाले सुनील के माथे में लगा। युवक ट्रेन के दरवाजे पर बैठा था। जब पत्थर फेंका गया, तब यह पहले दरवाजे से टकराया, इसके बाद यात्री के सिर पर जा लगा। पढ़ें पूरी खबर… गोरखपुर AIIMS के जूनियर डॉक्टरों का बार बालाओं संग डांस, बर्थडे पार्टी में खूब थिरके अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) गोरखपुर एक बार फिर विवादों में घिर गया है। हाल ही में एक वायरल वीडियो ने मेडिकल संस्थान में हलचल मचा दी है, जिसमें इंटर्न और मेडिकल छात्र बार बाला के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक इंटर्न के बर्थडे की पार्टी का है, जो पिछले महीने आयोजित की गई थी। हालांकि, दैनिक भास्कर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो में चार बार बाला के साथ इंटर्न और छात्र ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं, जबकि कुछ जूनियर डॉक्टर भी इस मस्ती भरी पार्टी का हिस्सा बने हुए हैं। कहा जा रहा है कि इस पार्टी में दो सौ से ज्यादा लोग शामिल थे, जिसमें इंटर्न, छात्र और कुछ जूनियर डॉक्टर भी मौजूद थे। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग बार बाला के साथ डांस कर रहे हैं और नोट उड़ाते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद AIIMS गोरखपुर के सीनियर डॉक्टरों ने नाराजगी जताई है। जब यह वीडियो सीनियर अधिकारियों तक पहुंचा, तो उन्होंने इसकी कड़ी आलोचना की और इस तरह के आयोजन पर आपत्ति जताई। पढ़ें पूरी खबर… वाराणसी में पुल की रेलिंग तोड़ नीचे गिरा ट्रक, लगी भीषण आग; ड्राइवर-खलासी को ग्रामीणों ने निकाला बाहर वाराणसी में बुधवार देर रात रजवाड़ी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए ट्रक नीचे गिर गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई। दौड़े ग्रामीणों ने घायल ड्राइवर और खलासी को बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों को अस्पताल भिजवाया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। ट्रक मिर्जापुर की है। ट्रक के मालिक जालंधर यादव से बात हुई है। वो मौके पर पहुंच रहे हैं। अहरौरा निवासी विकास यादव और खलासी ट्रक को लेकर गाजीपुर जा रहे थे। रजवाड़ी पुल पर अचानक बेकाबू होकर ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ता हुए नीचे जा गिरा। नीचे गिरते ही उसमें आग लग गई। ग्रामीणों ने ट्रक के ड्राइवर और खलासी को बाहर निकाला। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
मुरादाबाद में घर में घुसकर महिला की हत्या:देवरानी के हाथ-पैर बांधे, फिर उसके सामने ही चाकू से रेती गर्दन; पति ने आकर रस्सी खोली
मुरादाबाद में घर में घुसकर महिला की हत्या:देवरानी के हाथ-पैर बांधे, फिर उसके सामने ही चाकू से रेती गर्दन; पति ने आकर रस्सी खोली मुरादाबाद में सोमवार को महिला की चाकू से गर्दन रेत कर हत्या कर दी गई। आरोपी दोपहर के वक्त घर में आया। महिला को पकड़ कर खींचा। पीछे से देवरानी आ गई। उसने विरोध किया, तो उसके हाथ-पैर रस्सी से बांधे। फिर जीन्स की जेब से चाकू निकाला और महिला का गला रेत दिया। मुंह में कपड़ा ठूस दिया। ताकि चिल्ला न सके। खेत से पति आया, तो उसे फर्श पर खून से लथपथ पत्नी की लाश मिली। भाभी रस्सी से बंधी मिली। पुलिस ने पूरे क्राइम सीन को सील कर दिया गया है। फोरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्र कर रही है। ये घटना कांठ थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव की है। आइए जानते हैं पूरा मामला… भाभी के हाथ-पैर बांधे थे
यहां के रहने वाले राहुल ने पुलिस को बताया- वो घटना के समय अपने पिता और भाई के साथ खेत पर गया था। खेत से वापस आया तो दोपहर करीब 12 बजे उसने देखा कि कमरे में उसकी पत्नी सीमा खून से लथपथ हालत में फर्श पर पड़ी है। उसके गले से खून बह रहा था। पत्नी को इस हालत में देखते ही राहुल की चीख निकल पड़ी। पास के कमरे में छोटे भाई सौरभ की पत्नी सुधा को भी हत्यारों ने बांधकर डाल दिया था। सुधा के हाथ पैर भी उसी ने खोले। बता दें कि पुलिस बंधी मिली राहुल की भाभी और राहुल से भी पूछताछ कर रही है। राहुल-सीमा की 8 साल पहले हुई थी शादी
सीमा की शादी को 8 साल हो चुके थे। उसके 3 बच्चे भी हैं। जबकि उसके देवर सौरभ की शादी कुछ महीने पहले ही हुई थी। पुलिस काे शुरुआती छानबीन में पता चला है कि घटना के समय सीमा की बड़ी बेटी घर के बाहर दरवाजे पर खड़ी होकर रो रही थी। तभी वहां से गुजरे एक ग्रामीण ने बच्ची को रोता देख घर के अंदर झांका, तो उसे एक आदमी घर के अंदर नल की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया। CO बोले-जांच हो रही CO कांठ अपेक्षा निंबाडिया का कहना है कि घटना का बहुत जल्द खुलासा होगा। मोबाइल CDR की मदद से छानबीन की जा रही है। कमरे में बंधी मिली सुधा अपने पति के साथ अस्पताल में जाकर भर्ती हो गई है। जिसकी वजह से पुलिस उससे पूछताछ नहीं कर सकी है।
पाकिस्तानी डॉन बोला-मैंने सलमान-लॉरेंस में सुलह की कोशिश की:हमें आतंकवादी बताया; वीडियो जारी कर कहा-क्या पता किसी की जान बच जाए
पाकिस्तानी डॉन बोला-मैंने सलमान-लॉरेंस में सुलह की कोशिश की:हमें आतंकवादी बताया; वीडियो जारी कर कहा-क्या पता किसी की जान बच जाए मुंबई में NCP (अजित गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से गैंगस्टर लॉरेंस सुर्खियों में है। लॉरेंस गैंग ने ही इस हत्या की जिम्मेवारी ली है। इस बीच पाकिस्तान के कुख्यात डॉन फारूख खोखर गैंग के प्रमुख मेंबर शहजाद भट्टी (डॉन) के 2 वीडियो सामने आए हैं। जिसमें वह लॉरेंस को अपना भाई बता रहा है। इसके साथ लॉरेंस और सलमान खान की सुलह करवाने की बात भी कह रहा है। एक वीडियो में उसने 3 फोटो भी लगा रखे हैं। जिसमें एक अकेला लॉरेंस, दूसरे में सलमान खान व बाबा सिद्दीकी और तीसरे में सलमान खान, शाहरुख खान और बाबा सिद्दीकी एक साथ हैं। भट्टी की 2 वीडियो के सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है, क्योंकि वह एक वीडियो की शुरुआत में ही कह रहा है कि इसे ध्यान से सुनना, क्या पता इससे किसी की जान बच जाए। यह वही भट्टी है जिसकी कुछ दिन पहले लॉरेंस के साथ वीडियो कॉल वायरल हुई थी। अब विस्तार से पढ़िए शहबाज भट्टी ने दोनों वीडियों में क्या कहा…. पहली वीडियो में कहीं 3 बड़ी बातें… 1. वीडियो को गौर से सुनिए, क्या पता किसी की जान बच जाए
आप सब लोगों ने ये वीडियो गौर से सुननी है और देखनी है। क्या पता शायद इस वीडियो की वजह से किसी की जान बच जाए और किसी का अच्छा हो जाए। पहली बात तो ये है कि मेरी और लॉरेंस की जो पुरानी वीडियो कॉल वायरल हुई, वो जब की थी तो थी। जो होना था हो गया। 2. सलमान खान के करीबियों से बात हुई
मैं या मेरा भाई फारूख खोखर इस विवाद में इसलिए आए थे कि हम गैंगस्टर लॉरेंस और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सुलह करवा सकें। मेरी सलमान खान के करीबियों से काफी देर से बातचीत चल रही थी। लॉरेंस मेरी और फारूख भाई की बहुत इज्जत करता है। 3. लॉरेंस-सलमान की सुलह को कोशिश की तो आतंकवादी बताया
आपकी खुद की कंट्री में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं उठा जो कि लॉरेंस और सलमान खान की सुलह करवा सके। जब हम इस चीज में पड़े और दोनों की सुलह करवाने की कोशिश की तो हमें आतंकवादी बना दिया गया और हमें कहा गया कि हम बलूचिस्तान से आए हैं, और भी बहुत कुछ कहा गया। यहां तक कि हमारा नाम सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में हथियार सप्लायर के तौर पर भी जोड़ा गया। हमारे खिलाफ बहुत कुछ बोला गया। कई लोगों ने अपने व्यू बढ़ाने के चक्कर में हमारे ऊपर फालतू के इल्जाम लगाए गए। वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भट्टी ने कहा- अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे। दूसरे वीडियो में लॉरेंस को गाली देने वाले व्यक्ति पर भड़का
दूसरी वीडियो में शहबाज भट्टी बाबा सिद्दीकी की हत्या पर लॉरेंस को गाली देने वाले व्यक्ति पर भड़का। भट्टी ने कहा- मेरी बात सुन ओए। मेरे अगर किसी भी यार दोस्त को आज के बाद ऐसा कहा तो तुम्हें और तुम्हारे पूरे खानदान को ऐसा जगह पर भेजूंगा कि वापस नहीं आ पाओगे। मुझे तुमने सिर्फ सीधा ही देखा है। मगर तुम जैसे लोग ही किसी की आपस में सुलह नहीं होने देते। इतनी बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हो। अपनी सेहत के हिसाब से बात करो। लकड़ी नहीं तोड़ सकते तुम और तुम जेल उड़ाओगे। घर में खाने तो दाने नहीं है और तुम गैंगस्टर बनोंगे। दरअसल, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद किसी व्यक्ति ने भट्टी को मैसेज भेजा। जिसमें लिख ‘लॉरेंस अपने आप में बहुत बड़ा आतंकवादी बन रहा है। इसके बाद गाली दी और कहा कि उसकी जेल समेत उसे उड़ा दिया जाएगा। हम बनाएंगे लॉरेंस को गैंगस्टर। बाबा सिद्दीकी हमारा आदमी था, उसको मारा है। इसने पूरी जेल समेत बम से उड़ाए जाएंगे।’ शहबाज भट्टी को व्यक्ति ने भेजा मैसेज… भट्टी और लॉरेंस की वीडियो कॉल हुई थी वायरल
करीब 4 महीने पहले लॉरेंस और शहबाज भट्टी की 17 सेकेंड की वीडियो कॉल वायरल हुई थी। वीडियो कॉल में लॉरेंस भट्टी को ईद मुबारकबाद देता नजर आ रहा था। यह वीडियो कॉल सिग्नल ऐप से किया गया था। इससे कॉलिंग ट्रेस करना आसान नहीं होता। ये वीडियो जब वायरल हुआ था तब लॉरेंस साबरमती जेल में था। मगर इसे लेकर साबरमती सेंट्रल जेल के DYSP परेश सोलंकी ने कहा था कि मुझे भी इस वीडियो की जानकारी सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए मिली थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह वीडियो हमारी जेल का है। विदेशों से चलता है भट्टी का नेटवर्क
शहजाद भट्टी पाकिस्तान में हत्या, जमीन विवाद, हथियारों की तस्करी सहित कई संगीन क्राइम में शामिल रहा है। हालांकि आज कल वह दुबई में रहता है। शहजाद भट्टी का नेटवर्क अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान दुबई सहित अन्य देशों में भी चलता है। वह अपने आका फारुक खोखर के साथ मिलकर सारा नेटवर्क चलाता है। फारुक राजनीतिक लेवल पर भी अच्छी पकड़ रखता है। फारुक पाकिस्तान का ऐसा व्यक्ति है, जिसने शेर को पाल रखा है और अपने बड़े काफिले के साथ चलता है। फिर चाहे वो पाकिस्तान हो या फिर दुबई। जेल से 2 इंटरव्यू भी दे चुका लॉरेंस
गैंगस्टर लॉरेंस जेल के अंदर से भी 2 इंटरव्यू दे चुका है। गैंगस्टर लॉरेंस का पहला इंटरव्यू 2023 में 14 मार्च की शाम को ब्रॉडकास्ट किया गया था। जिसमें लॉरेंस ने सिद्धू मूसेवाला का कत्ल करवाने की बात कबूली थी। लॉरेंस का कहना था कि मूसेवाला सिंगिंग के बजाय गैंगवार में घुस रहा था। उसके कॉलेज फ्रेंड अकाली नेता विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल में भी मूसेवाला का हाथ था। इसलिए उसे मरवाया। एसआईटी रिपोर्ट के मुताबिक ये वही इंटरव्यू है, जो उसने सीआईए की कस्टडी से दिया। तब पंजाब के DGP ने पहले इंटरव्यू के बाद साफ तौर पर लॉरेंस का इंटरव्यू पंजाब से बाहर होने की बात कही थी। इंटरव्यू में बैरक से कॉल करने का दिया सबूत
इसके तीन दिन बाद 17 मार्च को फिर दूसरा पार्ट ब्रॉडकास्ट किया गया। लॉरेंस ने अपने दूसरे इंटरव्यू में जेल के अंदर से इंटरव्यू करने का सबूत भी दिया था। उसने अपनी बैरक भी दिखाई और बताया कि उसे बाहर नहीं जाने दिया जाता, लेकिन मोबाइल भी उसके पास आ जाता है और सिग्नल भी। लॉरेंस ने अपने इंटरव्यू में कहा कि रात के समय जेल के गार्ड बहुत कम आते-जाते हैं, इसीलिए वह रात को कॉल कर रहा है। लॉरेंस ने मोबाइल के अंदर आने के बारे में भी जानकारी दी थी। लॉरेंस के अनुसार मोबाइल बाहर से जेल के अंदर फेंके जाते हैं। कई बार जेल स्टाफ उन्हें पकड़ भी लेता है, लेकिन अधिकतर बार मोबाइल उस तक पहुंच जाता है।
पलवल में कल मतगणना के चलते कई रूट डायवर्ट:शहरों को जाने वाले मार्ग रहेंगे बंद; पुलिस ने जारी की एडवायजरी
पलवल में कल मतगणना के चलते कई रूट डायवर्ट:शहरों को जाने वाले मार्ग रहेंगे बंद; पुलिस ने जारी की एडवायजरी पलवल में विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। पलवल व हथीन की मतगणना स्थल से गुजरने वाले मार्ग को डायवर्ट किया गया है। न्यू सोहना मार्ग के वाहनों को मंगलवार को पुराना सोहना मार्ग से निकाला जाएगा। प्रशासन की ओर से आम जनता व वाहन चालकों से अपील की गई है कि 8 अक्टूबर को पलवल से सोहना, नूंह व हथीन जाने वाले वाहन चालक पुराना सोहना मार्ग से होकर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे। पुलिस प्रवक्ता संजय कुमार ने बताया पुलिस प्रशासन के द्वारा चुनाव मतगणना के दौरान जिला पलवल के कुछ मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद की गई है। जिसके चलते 8 अक्टूबर को पलवल से सोहना, मिंडकौला व हथीन जाने वाले वाहन चालक ओल्ड सोहना मोड से होकर अपने गंतव्य स्थान तक पहुचें। प्रशासन ने ये रूट किए डायवर्ट सामान्य अस्पताल मोड से वाहनों का आगमन बंद रहेगा। वही दूसरी तरफ हथीन, मिंडकौला व सोहना से पलवल आने वाले वाहन भी ओल्ड सोहना मोड पलवल से होते हुए ओल्ड जीटी रोड के रास्ते से आगरा चौक की तरफ डायवर्ट किए गए हैं। सामान्य अस्पताल पलवल, पंचवटी चौक, हथीन मोड गैस एजेंसी के सामने, नूंह मोड हथीन रोड पर, सोहना रोड, नूंह-हथीन रोड नजदीक हथीन गेट चौकी के पास नाकाबंदी करके वाहनों की आवाजाही बंद की गई है। सैक्ट- 12 हथीन रोड, डॉ. बीआर अंबेडकर कॉलेज कि पीछे पार्किग की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार होडल विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान ओल्ड जीटी रोड से होडल शहर की तरफ आने-जाने वाले यातायात को भी बंद किया गया है। पुन्हाना व नूंह-उटावड-होडल रोड से आने वाले वाहनों को पुन्हाना मोड से बाबरी मोड की तरफ परिवृतित किया गया है। वही होडल शहर से बाबरी मोड की तरफ से आने वाले अग्रसैन चौक होते हुए, गाडौता चौक की तरफ परिवृतीत किया गया है। सरकारी स्कूल होडल के सामने खाली जगह को पार्किंग स्थल बनाया गया है।