झांसी में केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जातीय जनगणना कराने के फैसले पर क्रेडिट ले रही कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा- कांग्रेस के पास बहुत बड़ा मौका था, मगर देश में 5 दशक तक राज करने के बाद भी कांग्रेस ने जातीय जनगणना पर निर्णय नहीं लिया। जनता बहुत समझदार है कि कौन चुनावी जुमलेबाजी करता है और कौन सियासी लफ्फाजी करता है। आज देशवासियों को कोई गलतफहमी नहीं है। मंत्री अनुप्रिया पटेल रविवार रात को एक निजी समारोह में शामिल होने के लिए झांसी पहुंची थी। पढ़िए पूरी खबर वाराणसी में एयरफोर्स की दीवार फांदकर अंदर घुसा युवक, अलार्म बजते ही जवानों ने पकड़ा वाराणसी में एक युवक रविवार रात एयरफोर्स कैंपस में कूद गया। 1000 रुपए के शर्त के लिए दोस्त की मदद से रेजिडेंशियल क्वार्टर की बाउंड्री में कूदा। अंदर जाकर भागना शुरू कर दिया। वहां लगे कैमरे और फ्लश लाइट में आ गया। वॉच टावर के जवानों ने अलार्म बजाकर उसको घेर कर पकड़ लिया। अलार्म के बाद परिसर में अफरातफरी मच गई। उसे कैंपस के आफिस में ले जाया गया। जहां जवानों ने पहले तलाशी ली फिर पूछताछ की। इसके बाद पूरे कैंपस की लाइट जलाकर एक टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। पढ़िए पूरी खबर बरेली में मुठभेड़ के दौरान 2 चोर अरेस्ट; एक के पैर में लगी गोली, 6 बाइक और एक स्कूटी बरामद बरेली में मुठभेड़ के दौरान दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान आरिफ और परवेज के रूप में हुई है। दोनों बदमाशों के पास से 6 बाइक और एक स्कूटी बरामद हुई है। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है। इंस्पेक्टर बारादरी थाना धनंजय पांडेय ने बताया-भरतौल-हरुनगला रोड पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी। उन्होंने बताया कि यह एक बड़ा ऑटो लिफ्टर गैंग है। पढ़िए पूरी खबर मुंबई में महराजगंज की महिला समेत 3 बेटियों ने लगाई फांसी; कमरे में लटकते मिले शव, पति काम पर गया था महाराष्ट्र में शनिवार को एक महिला और उसकी तीन बेटियों के शव घर में पाए गए। यह सभी लोग यूपी के महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के हरैया पंडित गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया। फिर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। हरैया पंडित गांव के रहने वाले लालजी पत्नी पुनीता (32) अपनी तीन बेटियों नंदिनी (12), नेहा (7) और अनु (4) के साथ छह महीने पहले मुंबई गए थे। परिवार भिवंडी शहर के फेने गांव में किराए के कमरे में रह रहा था। पति लालजी पॉवरलूम चलाकर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। पढ़िए पूरी खबर प्रयागराज में नदी में डूबे दोनों छात्रों के शव मिले; पटलेश्वर महादेव घाट पर हादसा, नहाने गए थे दोनों छात्र प्रयागराज के पटलेश्वर महादेव पटपर घाट पर नहाने गए दोनों छात्रों के शव गोताखोर ने बरामद कर लिए। पहले शिखर का शव नदी से बरामद किया गया। बाद में हर्षित का शव भी गोताखोरों ने निकाल लिया। घटना के बाद एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने रात 10 बजे तक नदी में खोजबीन करती रही थी। कौंधियारा पुलिस और एसीपी भी मौके पर मौजूद रहे। एसीपी कौंधियारा विवेक कुमार के मुताबिक रविवार को हर्षित पांडेय, शिखर शुक्ला दोनों अपने अन्य दोस्तों दीपू सरोज, आर्यन गुप्ता, अंकित सिंह और ऋषभ के साथ रविवार को पटलेश्वर महादेव पटपर घाट पहुंचे थे। यहां छात्र नहाने लगे। इस दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए। पढ़िए पूरी खबर संभल में पांच घरों में चोरी; 2 घरों से लाखों के जेवर और नकदी ले उड़े, दीवार के पीछे से सेंध लगाकर घुसे संभल जिले के थाना नखासा क्षेत्र के ईसापुर सुनवारी गांव में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। रात करीब 1 बजे चोरों ने 5 घरों को निशाना बनाया, जिनमें से 3 घरों में सफल रहे। रामपाल सिंह के घर से चोरों ने जेवर और नकदी चुराई। राजेश के घर से हजारों रुपए कीमत के 2 बकरे ले गए। रामकिशोर के घर में चोरों ने दीवार के पीछे से सेंध लगाई, लेकिन चोरी में सफल नहीं हो सके। इसी तरह राहुल के घर में भी खेतों की तरफ से चोरी का प्रयास विफल रहा। पढ़िए पूरी खबर झांसी में केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जातीय जनगणना कराने के फैसले पर क्रेडिट ले रही कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा- कांग्रेस के पास बहुत बड़ा मौका था, मगर देश में 5 दशक तक राज करने के बाद भी कांग्रेस ने जातीय जनगणना पर निर्णय नहीं लिया। जनता बहुत समझदार है कि कौन चुनावी जुमलेबाजी करता है और कौन सियासी लफ्फाजी करता है। आज देशवासियों को कोई गलतफहमी नहीं है। मंत्री अनुप्रिया पटेल रविवार रात को एक निजी समारोह में शामिल होने के लिए झांसी पहुंची थी। पढ़िए पूरी खबर वाराणसी में एयरफोर्स की दीवार फांदकर अंदर घुसा युवक, अलार्म बजते ही जवानों ने पकड़ा वाराणसी में एक युवक रविवार रात एयरफोर्स कैंपस में कूद गया। 1000 रुपए के शर्त के लिए दोस्त की मदद से रेजिडेंशियल क्वार्टर की बाउंड्री में कूदा। अंदर जाकर भागना शुरू कर दिया। वहां लगे कैमरे और फ्लश लाइट में आ गया। वॉच टावर के जवानों ने अलार्म बजाकर उसको घेर कर पकड़ लिया। अलार्म के बाद परिसर में अफरातफरी मच गई। उसे कैंपस के आफिस में ले जाया गया। जहां जवानों ने पहले तलाशी ली फिर पूछताछ की। इसके बाद पूरे कैंपस की लाइट जलाकर एक टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। पढ़िए पूरी खबर बरेली में मुठभेड़ के दौरान 2 चोर अरेस्ट; एक के पैर में लगी गोली, 6 बाइक और एक स्कूटी बरामद बरेली में मुठभेड़ के दौरान दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान आरिफ और परवेज के रूप में हुई है। दोनों बदमाशों के पास से 6 बाइक और एक स्कूटी बरामद हुई है। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है। इंस्पेक्टर बारादरी थाना धनंजय पांडेय ने बताया-भरतौल-हरुनगला रोड पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी। उन्होंने बताया कि यह एक बड़ा ऑटो लिफ्टर गैंग है। पढ़िए पूरी खबर मुंबई में महराजगंज की महिला समेत 3 बेटियों ने लगाई फांसी; कमरे में लटकते मिले शव, पति काम पर गया था महाराष्ट्र में शनिवार को एक महिला और उसकी तीन बेटियों के शव घर में पाए गए। यह सभी लोग यूपी के महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के हरैया पंडित गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया। फिर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। हरैया पंडित गांव के रहने वाले लालजी पत्नी पुनीता (32) अपनी तीन बेटियों नंदिनी (12), नेहा (7) और अनु (4) के साथ छह महीने पहले मुंबई गए थे। परिवार भिवंडी शहर के फेने गांव में किराए के कमरे में रह रहा था। पति लालजी पॉवरलूम चलाकर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। पढ़िए पूरी खबर प्रयागराज में नदी में डूबे दोनों छात्रों के शव मिले; पटलेश्वर महादेव घाट पर हादसा, नहाने गए थे दोनों छात्र प्रयागराज के पटलेश्वर महादेव पटपर घाट पर नहाने गए दोनों छात्रों के शव गोताखोर ने बरामद कर लिए। पहले शिखर का शव नदी से बरामद किया गया। बाद में हर्षित का शव भी गोताखोरों ने निकाल लिया। घटना के बाद एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने रात 10 बजे तक नदी में खोजबीन करती रही थी। कौंधियारा पुलिस और एसीपी भी मौके पर मौजूद रहे। एसीपी कौंधियारा विवेक कुमार के मुताबिक रविवार को हर्षित पांडेय, शिखर शुक्ला दोनों अपने अन्य दोस्तों दीपू सरोज, आर्यन गुप्ता, अंकित सिंह और ऋषभ के साथ रविवार को पटलेश्वर महादेव पटपर घाट पहुंचे थे। यहां छात्र नहाने लगे। इस दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए। पढ़िए पूरी खबर संभल में पांच घरों में चोरी; 2 घरों से लाखों के जेवर और नकदी ले उड़े, दीवार के पीछे से सेंध लगाकर घुसे संभल जिले के थाना नखासा क्षेत्र के ईसापुर सुनवारी गांव में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। रात करीब 1 बजे चोरों ने 5 घरों को निशाना बनाया, जिनमें से 3 घरों में सफल रहे। रामपाल सिंह के घर से चोरों ने जेवर और नकदी चुराई। राजेश के घर से हजारों रुपए कीमत के 2 बकरे ले गए। रामकिशोर के घर में चोरों ने दीवार के पीछे से सेंध लगाई, लेकिन चोरी में सफल नहीं हो सके। इसी तरह राहुल के घर में भी खेतों की तरफ से चोरी का प्रयास विफल रहा। पढ़िए पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
यूपी की बड़ी खबरें:जातीय जनगणना का क्रेडिट लेने पर कांग्रेस पर भड़कीं अनुप्रिया पटेल; बोलीं- 50 सालों से क्या कर रहे थे
