बरेली STF ने ढाई लाख के इनामी फहीम को अरेस्ट किया है। इस इनामी बदमाश की लंबे समय से यूपी एसटीएफ को तलाश थी। जिसके पीछे मेरठ, नोएडा, बरेली व आगरा की टीमें पड़ी थी। पूछताछ में पता चला कि यह दिल्ली में अपनी प्रेमिका के पास छिपा हुआ था। बरेली एसटीएफ के एडिशनल एसपी अब्दुल कादिर ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश फहीम उर्फ एटीएम पुत्र इस्लामुद़्दीन निवासी उमरी कलां थाना कांठ मुरादाबाद का रहने वाला है। पढ़ें पूरी खबर गोरखपुर में पटाखा व्यापारी-बेटों पर जानलेवा हमला:सुल्तान खान ने सीज गोदाम से चोरों को पकड़ा, साथियों ने धारधार हथियार से किए वार गोरखपुर में पटाखा व्यापारी सुल्तान खान और उनके बेटों पर धारधार हथियार से जानलेवा हमला हुआ है। जिसमें व्यापारी और उनके बेटे गंभीर चोटें आई हैं। हमलावर व्यापारी के सीज गोदाम से पटाखा चोरी कर रहे थे। चोरी करते हुए कुछ चोरों को सुल्तान खान और उनके बेटों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। पढ़ें पूरी खबर सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, दो घायल:बिजनौर के नजीबाबाद रोड पर हुई घटना, पशु को बचाने में पेड़ से टकराई कार बिजनौर के नजीबाबाद रोड पर शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ, जब आवारा पशु को बचाने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर बरेली STF ने ढाई लाख के इनामी फहीम को अरेस्ट किया है। इस इनामी बदमाश की लंबे समय से यूपी एसटीएफ को तलाश थी। जिसके पीछे मेरठ, नोएडा, बरेली व आगरा की टीमें पड़ी थी। पूछताछ में पता चला कि यह दिल्ली में अपनी प्रेमिका के पास छिपा हुआ था। बरेली एसटीएफ के एडिशनल एसपी अब्दुल कादिर ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश फहीम उर्फ एटीएम पुत्र इस्लामुद़्दीन निवासी उमरी कलां थाना कांठ मुरादाबाद का रहने वाला है। पढ़ें पूरी खबर गोरखपुर में पटाखा व्यापारी-बेटों पर जानलेवा हमला:सुल्तान खान ने सीज गोदाम से चोरों को पकड़ा, साथियों ने धारधार हथियार से किए वार गोरखपुर में पटाखा व्यापारी सुल्तान खान और उनके बेटों पर धारधार हथियार से जानलेवा हमला हुआ है। जिसमें व्यापारी और उनके बेटे गंभीर चोटें आई हैं। हमलावर व्यापारी के सीज गोदाम से पटाखा चोरी कर रहे थे। चोरी करते हुए कुछ चोरों को सुल्तान खान और उनके बेटों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। पढ़ें पूरी खबर सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, दो घायल:बिजनौर के नजीबाबाद रोड पर हुई घटना, पशु को बचाने में पेड़ से टकराई कार बिजनौर के नजीबाबाद रोड पर शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ, जब आवारा पशु को बचाने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
इमरान मसूद बोले-मायावती साथ होतीं तो प्रधानमंत्री बन सकती थीं:उनकी वजह से I.N.D.I. अलायंस 16 सीटें हारा; जीत के हीरो राहुल गांधी हैं
इमरान मसूद बोले-मायावती साथ होतीं तो प्रधानमंत्री बन सकती थीं:उनकी वजह से I.N.D.I. अलायंस 16 सीटें हारा; जीत के हीरो राहुल गांधी हैं इमरान मसूद सहारनपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सांसद बन गए। उन्होंने कांग्रेस के बढ़ते जनाधार की वजह भारत जोड़ो यात्रा को बताया। राहुल गांधी को इस बदलाव का हीरो बताया। सपा मुखिया अखिलेश यादव की सोशल इंजीनियरिंग और टिकट वितरण की तारीफ की। उनका कहना है, दोनों युवा नेताओं की मेहनत की वजह से ये रिजल्ट आया। बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा- बहनजी अगर गठबंधन के साथ होतीं तो वो इन हालात में देश की प्रधानमंत्री बन सकती थीं। यही मैंने बसपा में रहते हुए समझाया था, लेकिन मुझे पार्टी से ही निकाल दिया। नतीजा यूपी में बसपा शून्य पर आ गई। वह गठबंधन के साथ होतीं तो उनकी पार्टी की स्थिति ये न होती। यूपी में गठबंधन और भी कमाल कर सकता था। इमरान मसूद ने दैनिक भास्कर से बातचीत की। पढ़िए पूरा इंटरव्यू… सवाल: सहारनपुर से कांग्रेस का 40 साल बाद सूखा खत्म हुआ। आप 12 साल बाद चुनाव जीते?
जवाब: सुखद अनुभव है। लोगों ने साथ और मोहब्बतें दी। मुझे हर वर्ग के लोगों ने वोट दिया। इमरान मसूद को कोई भी ये नहीं कह सकता कि ये किसी एक वर्ग का वोट लेकर चुनाव जीता है। भरपूर वोट दिया और तभी मेरी जीत संभव हुई। सवाल: बसपा ने आपको पार्टी से निकाल दिया, क्या जीत से सियासी बदला पूरा हो गया?
जवाब: बसपा ने मुझे निकालकर अपना बहुत बड़ा नुकसान किया। बसपा आज कहां खड़ी है? मैंने जो बात बहनजी को कही थी। अगर बहनजी ने मेरी बात मानी होती तो देश में राजनीति परिस्थिति दूसरी होती। बहनजी ने मेरी बात मानी नहीं। अपना नुकसान किया और पूरे गठबंधन का नुकसान किया। सवाल: आप सपा को छोड़कर कांग्रेस में आए, अखिलेश से तालमेल कैसे बैठेगा?
जवाब: अखिलेश जी से मेरा तालमेल बहुत अच्छा है। वह यूपी के बड़े नेता हैं। अगर तालमेल न होता, तो क्या मैं चुनाव लड़ता। सवाल: यूपी में सपा को 37 और कांग्रेस को 6 सीटें मिलीं। किसे क्रेडिट देंगे?
जवाब: भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी ने एक माहौल बना दिया। सीटों के अंदर वो किस प्रकार से तब्दील हुआ, ये अलग विषय है। पूरे देश में मिले जनाधार का क्रेडिट राहुल गांधी को है। उन्होंने देश के नौजवानों और किसानों के अंदर एक क्रांति पैदा की। यह उसी का नतीजा है। कोई डाउट नहीं अखिलेश यादव ने यूपी में बहुत अच्छी सोशल इंजीनियरिंग की। उन्होंने जो टिकट दिए, वो बेहतरीन रहा। इसलिए ये सब संभव हो सका। सवाल: आपके चुनाव हमेशा हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण के इर्द-गिर्द रहे। जीत का कारण क्या है?
जवाब: (हंसते हुए) रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाई पर वचन न जाई। जिस प्रकार जनता ने अपना वचन निभाया। अब मेरी बारी है, वचन निभाने की। सवाल: इस बार चुनाव में आपने सीमित भाषणबाजी की। क्या आलाकमान से हिदायत थी?
जवाब: नहीं, आलाकमान से कोई हिदायत नहीं थी। मैं कभी गलत भाषणबाजी नहीं करता। मेरी परवरिश और लालन-पालन उस परिवेश में हुआ है, जहां सांप्रदायिकता नाम की कोई चीज नहीं। हम लोगों के लिए सब लोग बराबर हैं। अब मैं चुनाव जीत गया हूं। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, किसने मुझे वोट दिया और किसने नहीं। जिसने वोट नहीं दिया, उसका भी काम करेंगे। हमारे पास जो भी आएगा, सभी का काम कराया जाएगा। सवाल: राम मंदिर बनवाने के बाद भी अयोध्या सीट भाजपा हार गई। क्या कहेंगे?
जवाब: भाजपा से रामजी नाराज हैं। भाजपा को मंथन और चिंतन करना चाहिए। रामजी क्यों नाराज हैं? इन्होंने नारा दिया था- जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे। क्या ये लोग राम को लाने वाले हैं। राम हम सबके हैं। उनका आशीर्वाद हमें भी मिलता है, मिला भी। तभी जीत हासिल की। सवाल: नगीना सीट से चंद्रशेखर आजाद चुनाव जीते हैं। क्या कहेंगे?
जवाब: चंद्रशेखर मेरा छोटा भाई है। उसको शुभकामनाएं। उसने संघर्ष और मेहनत की है। उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। सवाल: बसपा का सूपड़ा साफ हो गया। इसका जिम्मेदार मायावती को मानते हैं?
जवाब: राजनीति के अंदर समीकरण दिखाई देते हैं, कोई भविष्यवाणी नहीं थी। बसपा ने यूपी में भाजपा की B-टीम के रूप में काम किया। गठबंधन को 16 सीटें हरवाने का काम किया। अगर ये 16 सीटें गठबंधन जीत जाता, तो देश के अंदर राजनीतिक परिस्थिति दूसरी होती। अगर बहनजी गठबंधन का पार्ट होतीं, तो उनकी पार्टी की परिस्थिति भी दूसरी होती। हो सकता था, इस हालात में देश की प्रधानमंत्री बन जाती। मैंने यही बात कह दी थी, तो मुझे पार्टी से निकाल दिया था। सवाल: अमेठी में भाजपा से स्मृति ईरानी चुनाव हार गईं, इस पर क्या कहेंगे?
जवाब: मैं कुछ भी नहीं कहूंगा। वो कोई मुद्दा ही नहीं हैं। वो एक हवा के बुलबुले की तरह थीं। आईं और चली गईं। उनके बारे में क्या कहना? उनका कोई मुकाबला है, जो उनके बारे में चर्चा करें। सवाल: सहारनपुर में क्या काम करेंगे, जो आपको लगता था कि होना चाहिए था?
जवाब: सबसे पहले स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना है। सहारनपुर में हेल्थ सेक्टर इतना कमजोर है कि यहां के मरीजों को रेफर किया जाता है। हेल्थ सेक्टर को मजबूत करने के लिए मुझसे जो हो सकेगा, करूंगा। 40 साल बाद कांग्रेस को सहारनपुर लोकसभा सीट पर मिली जीत
सहारनपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस को 40 साल बाद जीत मिली। इमरान मसूद 12 साल बाद चुनाव जीते। 1984 में आखिरी बार कांग्रेस के टिकट से चौधरी यशपाल सिंह सांसद बने थे। वहीं, 23 साल बाद काजी परिवार संसद की चौखट पर पहुंचा। 2001 में इमरान मसूद के चाचा काजी रशीद मसूद सपा के टिकट पर जीतकर संसद में पहुंचे थे। अगर इमरान मसूद की बात करें, तो 12 साल में कोई चुनाव जीते। इससे पहले वो 2007 में मुजफ्फराबाद विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीते थे। इमरान मसूद की जीत के 3 कारण
हिमाचल में KBC के नाम पर 11 लाख की ठगी:फेसबुक के जरिए भेजा लिंक; नेक्सान गाड़ी का दिया लालच, UPI के जरिए हड़पी रकम
हिमाचल में KBC के नाम पर 11 लाख की ठगी:फेसबुक के जरिए भेजा लिंक; नेक्सान गाड़ी का दिया लालच, UPI के जरिए हड़पी रकम हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के एक व्यक्ति के साथ गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के नाम पर 11 लाख रुपए की ठगी हुई है। व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के ध्यान में मामला आने के बाद उसके अकाउंट में दो लाख रुपए की राशि बैंक में होल्ड करवा दी गई। मगर बाकी की राशि फेसबुक के जरिए ठगों ने अकाउंट से ड्रॉ करवा ली है। पुलिस के अनुसार, हमीरपुर के साथ लगते ख्याह गांव के एक व्यक्ति से KBC के नाम पर यह ठगी हुई है। युवक से KBC में 8.50 लाख रुपए के कैश प्राइज के नाम पर शातिरों ने यह रकम ऐंठी है। पीड़ित व्यक्ति हमीरपुर में ज्वेलरी की दुकान में काम करता है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति को शातिरों ने फेसबुक के जरिए लिंक भेजा। इस लिंक के जरिए उसने कुछ सवालों के जवाब दिए और शातिरों ने जाल में फंसाया। व्यक्ति जब तक इस गड़बड़झाले के बारे में समझ पाता, तब तक शातिर उसके अकाउंट से 11 लाख उड़ा चुके थे। ASP बोले कार्रवाई जारी एएसपी हमीरपुर राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने साइबर थाना हमीरपुर में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। ऑनलाइन ठगी के शिकार युवक ने पुलिस को बताया है कि फेसबुक पर KBC का लिंक मिला और इस लिंक पर सवालों का जवाब देने पर बताया गया कि उसने नेक्सान गाड़ी इनाम में जीती है। शातिरों ने कार लेने के लिए 8.50 लाख नकद देने का माध्यम बताया। इसके लिए पंजीकरण के नाम पर 1200 रुपए लिए गए। इसके बाद कई किस्तों में UPI के जरिए करीब 11 लाख ठगे गए। 2 लाख रिलीज करवाए: एएसपी राजेश ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति में एंट्री को लेकर ज्वेलरी की दुकान में काम करने वाले युवक से 11 लाख ठगे गए हैं।
‘उद्धव ठाकरे की गलती को दो साल बाद उन्हीं के विधायकों ने…’, संजय निरुपम का पूर्व CM पर हमला
‘उद्धव ठाकरे की गलती को दो साल बाद उन्हीं के विधायकों ने…’, संजय निरुपम का पूर्व CM पर हमला <p style=”text-align: justify;”><strong>Sanjay Nirupam on Shankaracharya Avimukteshwaranand Saraswati:</strong> महाराष्ट्र में राजनीतिक पारा तब हाई हो गया जब सोमवार 15 जुलाई को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री पहुंचे और बाद में मीडिया में बयान दिया कि उद्धव ठाकरे के साथ ‘छल’ किया गया है. इस बात पर अब <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> की शिवसेना से नेता संजय निरुपम का बड़ा बयान आया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय निरुपम ने कहा, “शंकराचार्य हम हिन्दुओं के धर्मगुरु हैं और हमारे मन में उनके प्रति बहुत श्रद्धा और आस्था है, लेकिन जब शंकराचार्य धार्मिक और आध्यात्मिक कामकाज या धार्मिक अनुष्ठानों के अतिरिक्त राजनीतिक भाषण देते हैं तो निश्चित तौर पर इस चीज पर ऐतराज होता है. कल वह (शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती) उद्धव ठाकरे को आशीर्वाद देने के लिए मातोश्री गए थे, जो कि उनका निजी फैसला है. इस बात से ऐतराज नहीं हो सकता, लेकिन वहां से निकलने के बाद उनका राजनीतिक बयानबाजी करना गलत है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय निरुपम ने कहा, “शंकराचार्य का कहना है कि उद्धव ठाकरे के साथ ‘विश्वासघात’ हुआ है. उनको इस बात की जानकारी नहीं है. सच बात तो यह है कि साल 2019 में शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की हिन्दुत्व की विचारधारा के आधार पर शिवसेना और बीजेपी ने मिल कर चुनाव लड़ा. नतीजे आने के बाद उद्धव ठाकरे में मुख्यमंत्री बनने की जबरदस्त महत्वाकांक्षा जगी और उन्होंने बीजेपी को धोखा दिया. इतना ही नहीं उनहोंने हिन्दुत्व की विचारधारा के साथ भी विश्वासघात किया.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’उद्धव ने बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को दिया धोखा'</strong><br />उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाते हुए संजय निरुपम ने कहा, “बालासाहेब ठाकरे जिस कांग्रेस के हमेशा खिलाफ रहते थे, उससे और एनसीपी से हाथ मिलाकर उद्धव ठाकरे ने ही बीजेपी को धोखा दिया और मुख्यमंत्री बन गए. यह उनका पॉलिटिकल फैसला था, जिसे विश्वासघात भी कहा जा सकता है. ऐसे में अगर शंकराचार्य विश्वासघात की बात कर रहे हैं, तो जान लें कि पहला धोखा उद्धव ठाकरे ने दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’उद्धव ठाकरे के विधायकों ने ही दिया जवाब'</strong><br />संजय निरुपम ने कहा, “इसकी प्रतिक्रिया देते हुए दो साल बाद उद्धव ठाकरे के विधायकों ने उनके खिलाफ विद्रोह किया और पार्टी तोड़ दी. इसी के साथ बालासाहेब ठाकरे की हिन्दुत्व की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी का साथ दिया. अब उसको विश्वासघात करार दिया जा रहा है, जबकि कायदे से यह उद्धव ठाकरे की गलती थी जिसे दुरुस्त किया गया है. फिर भी, इसमें सही क्या है गलत क्या है, ये शंकराचार्य तय नहीं कर सकते. ये एक पॉलिटिकल मूवमेंट है और राजनीति के बारे में शंकराचार्य भाषण नहीं दे सकते.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Sakal Survey: विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की सियासत को हिला देगा ये सर्वे, उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा खुलासा” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-assembly-election-2024-survey-by-sakal-on-mahayuti-and-mva-government-bjp-ncp-shiv-sena-congress-2738886″ target=”_blank” rel=”noopener”>Sakal Survey: विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की सियासत को हिला देगा ये सर्वे, उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा खुलासा</a></strong></p>