नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर सपा सांसद रामजीलाल सुमन से जुड़ी है। उन पर हुए हमले के विरोध में सपा ने प्रदेश में प्रदर्शन किया। वहीं, लखनऊ आए उपराष्ट्रपति धनखड़ ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया। कहा, पहलगाम में चुनौती मिली, लेकिन हमारे पास मोदी हैं। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या खास रहा… सबसे पहले 5 बड़ी खबरें 1- सांसद सुमन पर हमले के विरोध में प्रदर्शन, विधायक ने विवादित बयान दिया
राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले के विरोध में यूपी में सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। अलीगढ़ में सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई। सपाइयों ने DSP से धक्का-मुक्की की। बरेली में सपा विधायक अताउर रहमान ने कहा, पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर मारा, जाति पूछकर नहीं, क्योंकि अखिलेश यादव ने जातियों को जागरूक किया। (पढ़ें पूरी खबर) 2- उपराष्ट्रपति धनखड़ बोले- अपनों की चुनौती सबसे खतरनाक, आनंदीजी आपसे गुरुमंत्र लूंगा
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की आत्मकथा ‘चुनौतियां मुझे पसंद है’ किताब का विमोचन किया। धनखड़ ने कहा, पहलगाम में भी हमें चुनौती मिली है। लेकिन देश सौभाग्यशाली है कि हमारे पास डायनामिक प्रधानमंत्री हैं। देश ने नरेंद्र मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री चुना है। उन्होंने चुनौतियों को अवसर में बदला है। (पढ़ें पूरी खबर) 3- यूपी के मौसम में उलटफेर, गोरखपुर में ओले गिरे, 5 फ्लाइटें हुई लेट, बस्ती में पति-पत्नी की मौत
यूपी में गुरुवार को एक बार फिर मौसम अचानक बदल गया। गोरखपुर में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। 10 मिनट तक ओले भी गिरे। सड़क पर ओले की सफेद चादर बिछ गई। बस्ती में भी तेज आंधी के बाद बारिश और ओले गिरे। यहां भी 10 मिनट तक ओले गिरे। वाल्टरगंज इलाके में बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई। (पढ़ें पूरी खबर) 4- अंबेडकर के साथ पोस्टर बनाने वाले को अखिलेश सामने लाए, कहा- ये भविष्य में गलती नहीं करेंगे
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री मूल चंद्र चौहान समेत RLD के 39 नेताओं को सपा जॉइन कराई। कहा- आज के दिन शंख बजा है, अब परिवर्तन होना तय है। अखिलेश ने बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर से छेड़छाड़ करने वाले सपा कार्यकर्ता लाल चंद्र गौतम को भी मीडिया के सामने लाए। SC/ST आयोग ने FIR दर्ज करने के आदेश दिए। लखनऊ कमिश्नर 5 मई तक जांच करके कार्रवाई करेंगे। (पढ़ें पूरी खबर) 5- विदेश से लौटा पति, लखनऊ लेने जा रही पत्नी की मौत, सास-ससुर और बेटा गंभीर
कुवैत से लौटे पति को लखनऊ एयरपोर्ट से रिसीव करने जा रही पत्नी की बाराबंकी में सड़क हादसे में मौत हो गई। 6 साल के बेटे, सास और ससुर की हालत गंभीर है। परिवार बहराइच से बोलेरो से लखनऊ आ रहा था, तभी बेकाबू डंपर ने टक्कर मार दी। डंपर दीवार तोड़ते हुए सड़क किनारे घर में घुस गया। (पढ़ें पूरी खबर) अब 8 अन्य अहम खबरें… 6- संभल CO अनुज चौधरी को मिली क्लीन चिट निरस्त, पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने की शिकायत
साल में जुमा 52 बार आता है और होली एक बार। रंगों से किसी को परहेज है तो वह घर से ना निकले। इस बयान पर संभल सीओ अनुज चौधरी को मिली क्लीन चिट रद्द कर दी गई है। प्रदेश सरकार ने इस मामले में दोबारा जांच के आदेश दिए हैं। पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को पत्र लिखा। कहा- मुख्य सचिव के आदेश के अनुसार जनसुनवाई में शिकायतकर्ता का बयान जरूरी है। (पढ़ें पूरी खबर) 7- कानपुर में शुभम की पत्नी बोलीं- मुझे एक-एक आतंकी का सफाया चाहिए
पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या को 8 दिन बाद भी आतंकियों पर एक्शन का इंतजार है। उनकी सरकार से दो ही मांगें हैं। पहली – आतंकियों का सफाया हो। दूसरी – पति को शहीद का दर्जा दिया जाए। दैनिक भास्कर टीम ने जब ऐशन्या से पूछा- क्या दोबारा कभी कश्मीर जाना चाहेंगी? उन्होंने साफ मना कर दिया। कहा- अब तो सड़क पर कोई टायर फटता है या कोई तेज आवाज होती है, तब भी डर लगता है। (पढ़ें पूरी खबर) 8- प्रयागराज में STF से बदमाश को छुड़ा ले गईं महिलाएं, कॉलर पकड़कर कहा- आईडी दिखाओ
प्रयागराज में STF की हिरासत से बदमाश को महिलाएं छुड़ाकर ले गईं। बुधवार रात टीम ने दबिश देकर बदमाश को पकड़ लिया। गाड़ी में बैठाकर ले जा रही थी, तभी घर की महिलाओं ने टीम को घेर लिया। महिलाओं ने जवानों की कॉलर पकड़ ली। कहा – वारंट दिखाओ, जबरदस्ती घर में कैसे घुस गए? टीम ने समझाने की कोशिश की, लेकिन महिलाएं बहस करते-करते उग्र हो गईं। (पढ़ें पूरी खबर) 9- झांसी में मंडप से दूल्हे को अगवा कर ले गई गर्लफ्रेंड, बोली- प्यार मुझसे और शादी किसी और से
झांसी में बारात जाने से पहले दूल्हे का अपहरण हो गया। ये अपहरण किसी बदमाश या गैंगस्टर ने नहीं, बल्कि दूल्हे की गर्लफ्रेंड ने किया। वो घरवालों के साथ सीधे दूल्हे के घर पहुंची। हंगामा करते हुए मंडप से दूल्हे को अगवा कर थाने पहुंच गई। बोली-ये प्यार मुझसे करता है और शादी किसी और से करने जा रहा है। थाने में कई घंटे तक पंचायत चली। (पढ़ें पूरी खबर) 10- ‘पुलवामा के बाद पहलगाम में BJP का खूनी खेल’, LU प्रोफेसर का विवादित पोस्ट; नोटिस जारी
लखनऊ विश्वविद्यालय के एक और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.सौरव बनर्जी को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है। उन पर PM मोदी समेत BJP-RSS के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। बनर्जी को 5 दिन के अंदर जवाब दाखिल करने के आदेश दिए गए हैं। इससे पहले सोमवार को डॉ.माद्री काकोटी को नोटिस जारी किया गया था। (पढ़ें पूरी खबर) 11- तेरहवीं के खर्च को लेकर विवाद में लाठी-डंडे से पीट-पीटकर पिता की हत्या, 8 दिन पूर्व हुई थी मां की मौत
आजमगढ़ में बेटे ने अपने पिता को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आठ दिन पहले उसकी मां की मौत हो गई थी। उनकी तेरहवीं में खर्चे को लेकर दोनों में बहस हुई थी। जिसके बाद बेटे ने पिता पर हमला कर दिया। आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। (पढ़ें पूरी खबर) 12- अयोध्या में राममंदिर के 6 दरवाजों पर 18Kg सोना मढ़ा जा रहा, मुख्य कलश और सिंहासन पर भी सोना लगेगा
राम मंदिर के दरवाजों पर सोना लगाए जाने की एक बार फिर शुरुआत हो गई है। अब फर्स्ट फ्लोर के 6 दरवाजों पर 18Kg सोना लगाया जा रहा है। राम दरबार का सिंहासन पर भी सोना लगाया जाएगा। अनुमान है कि इस पर 3 से 4kg सोना मढ़ा जाएगा। जून में श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, ट्रस्ट 3 दिन तक उत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है। (पढ़ें पूरी खबर) 13- गोरखपुर में बेटे के सुसाइड के बाद मां-बहन ने जान दी, मां 30 मिनट तक लाश से लिपट रोती रही
गोरखपुर में बेटे के सुसाइड के बाद मां और बहन ने जहर खाकर जान दे दी। बेटा 7 दिन पहले ही मुंबई से घर आया था। मां बेटे की लाश से 30 मिनट तक लिपटकर रोती रही। इसके बाद बहन और मां दोनों ने जहर खा लिया। पड़ोसी दोनों को अस्पताल ले गए। बुधवार को बहन की जबकि गुरुवार सुबह इलाज के दौरान मां की मौत हो गई। (पढ़ें पूरी खबर) खबर, जो सबसे हटकर है…
14- कोलकाता से ड्रिबलिंग करते लखनऊ पहुंचा जापानी फुटबॉलर
नोजोमु हगिहारा (नोनो) जापानी फुटबॉलर हैं। उन्होंने कोलकाता से लखनऊ तक 1400 किमी का सफर ड्रिबलिंग करते हुए पूरी की। मतलब, बॉल को किक मारते हुए वह लखनऊ आए। हजरतगंज चौराहे पर ड्रिबलिंग कर साफ-सफाई और खेल को प्रमोट किया। उन्होंने यह यात्रा महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह से प्रेरित होकर शुरू की है। (पढ़ें पूरी खबर) कल क्या रहेगा खास…
15- शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी पर पहली बार कल, 2 मई को भारतीय वायुसेना के राफेल, मिराज और जगुआर जैसे घातक लड़ाकू विमान उतरेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई विशिष्ट अतिथि और हजारों लोग शामिल होंगे। कल फिर होगी शाम सात बजे मुलाकात। नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर सपा सांसद रामजीलाल सुमन से जुड़ी है। उन पर हुए हमले के विरोध में सपा ने प्रदेश में प्रदर्शन किया। वहीं, लखनऊ आए उपराष्ट्रपति धनखड़ ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया। कहा, पहलगाम में चुनौती मिली, लेकिन हमारे पास मोदी हैं। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या खास रहा… सबसे पहले 5 बड़ी खबरें 1- सांसद सुमन पर हमले के विरोध में प्रदर्शन, विधायक ने विवादित बयान दिया
राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले के विरोध में यूपी में सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। अलीगढ़ में सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई। सपाइयों ने DSP से धक्का-मुक्की की। बरेली में सपा विधायक अताउर रहमान ने कहा, पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर मारा, जाति पूछकर नहीं, क्योंकि अखिलेश यादव ने जातियों को जागरूक किया। (पढ़ें पूरी खबर) 2- उपराष्ट्रपति धनखड़ बोले- अपनों की चुनौती सबसे खतरनाक, आनंदीजी आपसे गुरुमंत्र लूंगा
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की आत्मकथा ‘चुनौतियां मुझे पसंद है’ किताब का विमोचन किया। धनखड़ ने कहा, पहलगाम में भी हमें चुनौती मिली है। लेकिन देश सौभाग्यशाली है कि हमारे पास डायनामिक प्रधानमंत्री हैं। देश ने नरेंद्र मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री चुना है। उन्होंने चुनौतियों को अवसर में बदला है। (पढ़ें पूरी खबर) 3- यूपी के मौसम में उलटफेर, गोरखपुर में ओले गिरे, 5 फ्लाइटें हुई लेट, बस्ती में पति-पत्नी की मौत
यूपी में गुरुवार को एक बार फिर मौसम अचानक बदल गया। गोरखपुर में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। 10 मिनट तक ओले भी गिरे। सड़क पर ओले की सफेद चादर बिछ गई। बस्ती में भी तेज आंधी के बाद बारिश और ओले गिरे। यहां भी 10 मिनट तक ओले गिरे। वाल्टरगंज इलाके में बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई। (पढ़ें पूरी खबर) 4- अंबेडकर के साथ पोस्टर बनाने वाले को अखिलेश सामने लाए, कहा- ये भविष्य में गलती नहीं करेंगे
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री मूल चंद्र चौहान समेत RLD के 39 नेताओं को सपा जॉइन कराई। कहा- आज के दिन शंख बजा है, अब परिवर्तन होना तय है। अखिलेश ने बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर से छेड़छाड़ करने वाले सपा कार्यकर्ता लाल चंद्र गौतम को भी मीडिया के सामने लाए। SC/ST आयोग ने FIR दर्ज करने के आदेश दिए। लखनऊ कमिश्नर 5 मई तक जांच करके कार्रवाई करेंगे। (पढ़ें पूरी खबर) 5- विदेश से लौटा पति, लखनऊ लेने जा रही पत्नी की मौत, सास-ससुर और बेटा गंभीर
कुवैत से लौटे पति को लखनऊ एयरपोर्ट से रिसीव करने जा रही पत्नी की बाराबंकी में सड़क हादसे में मौत हो गई। 6 साल के बेटे, सास और ससुर की हालत गंभीर है। परिवार बहराइच से बोलेरो से लखनऊ आ रहा था, तभी बेकाबू डंपर ने टक्कर मार दी। डंपर दीवार तोड़ते हुए सड़क किनारे घर में घुस गया। (पढ़ें पूरी खबर) अब 8 अन्य अहम खबरें… 6- संभल CO अनुज चौधरी को मिली क्लीन चिट निरस्त, पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने की शिकायत
साल में जुमा 52 बार आता है और होली एक बार। रंगों से किसी को परहेज है तो वह घर से ना निकले। इस बयान पर संभल सीओ अनुज चौधरी को मिली क्लीन चिट रद्द कर दी गई है। प्रदेश सरकार ने इस मामले में दोबारा जांच के आदेश दिए हैं। पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को पत्र लिखा। कहा- मुख्य सचिव के आदेश के अनुसार जनसुनवाई में शिकायतकर्ता का बयान जरूरी है। (पढ़ें पूरी खबर) 7- कानपुर में शुभम की पत्नी बोलीं- मुझे एक-एक आतंकी का सफाया चाहिए
पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या को 8 दिन बाद भी आतंकियों पर एक्शन का इंतजार है। उनकी सरकार से दो ही मांगें हैं। पहली – आतंकियों का सफाया हो। दूसरी – पति को शहीद का दर्जा दिया जाए। दैनिक भास्कर टीम ने जब ऐशन्या से पूछा- क्या दोबारा कभी कश्मीर जाना चाहेंगी? उन्होंने साफ मना कर दिया। कहा- अब तो सड़क पर कोई टायर फटता है या कोई तेज आवाज होती है, तब भी डर लगता है। (पढ़ें पूरी खबर) 8- प्रयागराज में STF से बदमाश को छुड़ा ले गईं महिलाएं, कॉलर पकड़कर कहा- आईडी दिखाओ
प्रयागराज में STF की हिरासत से बदमाश को महिलाएं छुड़ाकर ले गईं। बुधवार रात टीम ने दबिश देकर बदमाश को पकड़ लिया। गाड़ी में बैठाकर ले जा रही थी, तभी घर की महिलाओं ने टीम को घेर लिया। महिलाओं ने जवानों की कॉलर पकड़ ली। कहा – वारंट दिखाओ, जबरदस्ती घर में कैसे घुस गए? टीम ने समझाने की कोशिश की, लेकिन महिलाएं बहस करते-करते उग्र हो गईं। (पढ़ें पूरी खबर) 9- झांसी में मंडप से दूल्हे को अगवा कर ले गई गर्लफ्रेंड, बोली- प्यार मुझसे और शादी किसी और से
झांसी में बारात जाने से पहले दूल्हे का अपहरण हो गया। ये अपहरण किसी बदमाश या गैंगस्टर ने नहीं, बल्कि दूल्हे की गर्लफ्रेंड ने किया। वो घरवालों के साथ सीधे दूल्हे के घर पहुंची। हंगामा करते हुए मंडप से दूल्हे को अगवा कर थाने पहुंच गई। बोली-ये प्यार मुझसे करता है और शादी किसी और से करने जा रहा है। थाने में कई घंटे तक पंचायत चली। (पढ़ें पूरी खबर) 10- ‘पुलवामा के बाद पहलगाम में BJP का खूनी खेल’, LU प्रोफेसर का विवादित पोस्ट; नोटिस जारी
लखनऊ विश्वविद्यालय के एक और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.सौरव बनर्जी को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है। उन पर PM मोदी समेत BJP-RSS के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। बनर्जी को 5 दिन के अंदर जवाब दाखिल करने के आदेश दिए गए हैं। इससे पहले सोमवार को डॉ.माद्री काकोटी को नोटिस जारी किया गया था। (पढ़ें पूरी खबर) 11- तेरहवीं के खर्च को लेकर विवाद में लाठी-डंडे से पीट-पीटकर पिता की हत्या, 8 दिन पूर्व हुई थी मां की मौत
आजमगढ़ में बेटे ने अपने पिता को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आठ दिन पहले उसकी मां की मौत हो गई थी। उनकी तेरहवीं में खर्चे को लेकर दोनों में बहस हुई थी। जिसके बाद बेटे ने पिता पर हमला कर दिया। आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। (पढ़ें पूरी खबर) 12- अयोध्या में राममंदिर के 6 दरवाजों पर 18Kg सोना मढ़ा जा रहा, मुख्य कलश और सिंहासन पर भी सोना लगेगा
राम मंदिर के दरवाजों पर सोना लगाए जाने की एक बार फिर शुरुआत हो गई है। अब फर्स्ट फ्लोर के 6 दरवाजों पर 18Kg सोना लगाया जा रहा है। राम दरबार का सिंहासन पर भी सोना लगाया जाएगा। अनुमान है कि इस पर 3 से 4kg सोना मढ़ा जाएगा। जून में श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, ट्रस्ट 3 दिन तक उत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है। (पढ़ें पूरी खबर) 13- गोरखपुर में बेटे के सुसाइड के बाद मां-बहन ने जान दी, मां 30 मिनट तक लाश से लिपट रोती रही
गोरखपुर में बेटे के सुसाइड के बाद मां और बहन ने जहर खाकर जान दे दी। बेटा 7 दिन पहले ही मुंबई से घर आया था। मां बेटे की लाश से 30 मिनट तक लिपटकर रोती रही। इसके बाद बहन और मां दोनों ने जहर खा लिया। पड़ोसी दोनों को अस्पताल ले गए। बुधवार को बहन की जबकि गुरुवार सुबह इलाज के दौरान मां की मौत हो गई। (पढ़ें पूरी खबर) खबर, जो सबसे हटकर है…
14- कोलकाता से ड्रिबलिंग करते लखनऊ पहुंचा जापानी फुटबॉलर
नोजोमु हगिहारा (नोनो) जापानी फुटबॉलर हैं। उन्होंने कोलकाता से लखनऊ तक 1400 किमी का सफर ड्रिबलिंग करते हुए पूरी की। मतलब, बॉल को किक मारते हुए वह लखनऊ आए। हजरतगंज चौराहे पर ड्रिबलिंग कर साफ-सफाई और खेल को प्रमोट किया। उन्होंने यह यात्रा महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह से प्रेरित होकर शुरू की है। (पढ़ें पूरी खबर) कल क्या रहेगा खास…
15- शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी पर पहली बार कल, 2 मई को भारतीय वायुसेना के राफेल, मिराज और जगुआर जैसे घातक लड़ाकू विमान उतरेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई विशिष्ट अतिथि और हजारों लोग शामिल होंगे। कल फिर होगी शाम सात बजे मुलाकात। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:संभल CO की फिर जांच, पहलगाम पर धनखड़ बोले- हमें चुनौती मिली, दूल्हे को गर्लफ्रेंड ने अगवा किया
