यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
HPU के फैल या कम्पार्टमेंट छात्रों को एक और मौका:2021-22 बैच के UG विद्यार्थियों के लिए अक्टूबर में होगी परीक्षा; नोटिफिकेशन जारी
HPU के फैल या कम्पार्टमेंट छात्रों को एक और मौका:2021-22 बैच के UG विद्यार्थियों के लिए अक्टूबर में होगी परीक्षा; नोटिफिकेशन जारी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पढ़ने वाले ऐसे छात्र जो साल 2021-22 बैच के बीच अपनी यूजी की डिग्री जिसमें बीए, बीएससी बीकॉम और शास्त्री को किन्हीं कारणों से पूरा नहीं कर पाए हैं या कंपार्टमेंट के चलते अपनी उनके पेपर रह गए हैं। उन्हें एचपीयू ने परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए एक बार फिर सुनहरा मौका दिया है। एचपीयू द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार हिमाचल प्रदेश ऑर्डिनेंस के अनुसार उप कुलपति की शक्तियों के अनुसार कमेटी की रिकोमोडेशन पर विश्वविद्यालय 2021 -22 बैच के ऐसे छात्र जो पहले सुनहरे मौके में परीक्षाओं में उत्तीर्ण नहीं कर पाए है। कंपार्टमेंट पास नहीं कर सके या किन्हीं कारणों से पहले चांस में परीक्षा देने नहीं बैठ पाए है और द्वितीय वर्ष पास कर चुके है या द्वितीय वर्ष में भी कम्पार्टमेंट है और कॉलेजों में तृतीय वर्ष की कक्षा में प्रवेश ले चुके है। उनके लिए एचपीयू ने एक और सुनहरा मौका दिया है । शुक्रवार को एचपीयू ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। स्पेशल चांस की 10 हजार फीस वसूलेगा HPU एचपीयू द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार स्पेशल चांस में कंपार्टमेंट पेपर देने के लिए 10 हजार रूप फीस चुकाना होगी । एचपीयू अक्टूबर माह में स्पेशल चांस की परीक्षाएं आयोजित करेगा। जिसके लिए HPU परीक्षाओं के फॉर्म भरने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर देगा।
जींद में ईंट भट्ठे पर युवती से दुष्कर्म:झोपड़ी की दीवार तोड़कर अंदर घुसा युवक; नशीला पदार्थ पिलाकर बनाया हवस का शिकार
जींद में ईंट भट्ठे पर युवती से दुष्कर्म:झोपड़ी की दीवार तोड़कर अंदर घुसा युवक; नशीला पदार्थ पिलाकर बनाया हवस का शिकार हरियाणा के जींद के उचाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में युवती से रेप का मामला सामने आया है। युवती ईंट-भट्ठे पर बनी झुग्गी-झोपड़ी में रहती है। आरोप है कि एक युवक झुग्गी की दीवार तोड़कर अंदर घुस गया और युवती को जबरदस्ती नशीला पदार्थ पिला दिया। फिर उसके साथ रेप किया गया। उचाना थाना पुलिस ने छात्तर गांव के अमन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उचाना पुलिस को दी शिकायत में बिहार की रहने वाली एक युवती ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ ईंट-भट्ठे पर रहती है। छात्तर गांव का अमन ईंट-भट्ठे पर ट्रैक्टर चलाने का काम करता है। वह 24 मई की रात को उनके झुग्गी की दीवार तोड़कर अंदर घुस आया। झुग्गी में घुसने के बाद अमन ने जबरदस्ती उसे नशीला पदार्थ पिला दिया और फिर उसे खींचकर साइड में लग गया। युवती का आरोप ह वहां ले जाकर उसके साथ रेप किया और उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वहां से फरार हाे गया। उसने अपने परिजनों को घटना से अवगत करवाया। उचाना थाना पुलिस ने अमन के खिलाफ नशीला पदार्थ पिलाने, रेप करने, मारपीट करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
करनाल KCGMC में नवजात शिशु बदला:परिजनों का आरोप- बेटा पैदा हुआ, किसी ने बदल दिया; डायपर चेंज करते समय पता चला, FIR दर्ज
करनाल KCGMC में नवजात शिशु बदला:परिजनों का आरोप- बेटा पैदा हुआ, किसी ने बदल दिया; डायपर चेंज करते समय पता चला, FIR दर्ज हरियाणा के करनाल में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को घरौंडा के एक परिवार ने स्टाफ पर बच्चा बदलने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। जिसके बाद शनिवार देर शाम को के लोग सिविल लाइन थाने में एकत्रित हुए और मेडिकल कॉलेज स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई और अपने बच्चे को वापस दिलाने की मांग की। परिवार ने कहा कि अगर उनका बच्चा वापस नहीं किया गया तो वे मेडिकल कॉलेज और प्रशासन के खिलाफ सख्त कदम उठाने को मजबूर होंगे। वीरवार देर रात को घरौंडा से किया था जच्चा बच्चा को करनाल रेफर घरौंडा की विग कॉलोनी निवासी कुलदीप ने बताया कि वीरवार को उसकी पत्नी ममता जो 8 माह की गर्भवती थी उसकी डिलीवरी घर पर हो गई थी। जिसको लड़का हुआ था। जच्चा और बच्चा की तबियत खराब न हो, इसके लिए दोनों को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन वहां पर मशीनों की सुविधा नहीं थी। इसलिए वहां के डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज में मां बेटे का रेफर कर दिया था। इतना हीं नहीं घरौंडा के डॉक्टरों द्वारा जो फाइल बनाई गई थी उसमें जेंडर के कॉलम में मेल भी लिखा हुआ था। उसके बाद जब मेडिकल कॉलेज में एडिमट करवाया गया उस फाइल में भी स्टॉफ द्वारा लड़का लिखा गया था। डायपर बदलते समय पता चला कुलदीप ने बताया कि शुक्रवार को जब बच्चे ने शौच किया था और उसका डायपर बदलना था, उस समय उसकी मां वहां मौजूद थी। जब मेरी मां बच्चे का डायपर बदलने गई तो उसे जिस लड़के का डायपर बदला जा रहा था, उसकी जगह लड़की मिली। जब मेरी मां ने वहां मौजूद स्टाफ से कहा कि हमारे यहां लड़का हुआ था, लेकिन यह लड़की है, तो स्टाफ ने कहा कि यह तुम्हारा बच्चा है। जब उसने इसका विरोध करना शुरू किया तो हम सभी को बाहर निकाल दिया गया। इतना ही नहीं, वहां मौजूद स्टाफ ने उसे बच्चे को चंडीगढ़ रेफर करने को कहा। जबकि हमारे यहां लड़का हुआ था, लड़की नहीं। हमारी फाइल भी नहीं दे रहे कुलदीप का आरोप है कि हम जब अस्पताल के स्टाफ से डिलीवरी की फाइल मांगी तो इन लोगों ने घरौंडा वाली फाइल दे दी। अब जबरदस्ती फाइल रख ली है। इतनी बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। अब बच्चे को चंडीगढ़ रेफर करने की बात की जा रही है, लेकिन हम लड़की को लेकर नहीं जाएंगे, हमारा लड़का है और हमें लड़का ही चाहिए। जिसके बाद से ही पूरे अस्पताल में हंगामा किया गया। लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें बाहर निकाल दिया गया। सिविल लाइन थाना को दी शिकायत कुलदीप ने बताया कि शनिवार देर शाम तक भी स्टॉफ द्वारा उनके लड़के को नहीं दिया गया। जिसके बाद समाज के लोगों को एकत्रित किया और उनके बच्चें का दिलाने व कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सिविल लाइन थाना में शिकायत दी गई है। अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह बड़ा कदम उठाने को मजबूर होंगे।