मानसून के तीन महीने- जून, जुलाई और अगस्त बीत चुके हैं। सितंबर में भी 6 दिन बीत गया। तीन महीनों में प्रदेश में अब तक सामान्य से 14% कम बारिश हुई है। पिछले साल यानी 2023 में पूरे मानसून सीजन में कुल 17% कम बारिश हुई थी। 75 में से 54 ऐसे जिले हैं, जहां कोटे से कम पानी बरसा। मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी ने चिंता और बढ़ा दी है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, अब बारिश की बहुत कम उम्मीद है। मानसून की हवा अब दक्षिण भारत और ओडिशा के आसपास शिफ्ट हो रही है। इस बार कोटे से 15 से 20% कम बारिश की संभावना है। 8 स्लाइड में जानिए पूरे राज्य में अब तक कैसा रहा मानसून, सितंबर में कैसा रहेगा और क्या असर पड़ेगा… मानसून से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… यूपी के 18 डैम आधे खाली..कम पड़ेगा पीने का पानी:बडे़ डैम रिहंद, माता टीला और मेजा 94% तक भरे, बिजली के लिए भरपूर पानी यूपी में 51 छोटे-बड़े डैम हैं। इनमें औसत 60% तक पानी भरा है। वहीं, 18 डैम ऐसे हैं, जिनमें 50% तक कम पानी है। सबसे ज्यादा खाली मध्यम और छोटे साइज के डैम हैं। पांच सबसे बड़े डैम की स्थिति पिछले साल से अच्छी है। पांचों के गेट इस बार खोलने पड़े हैं। पूरी खबर पढ़ें… 75 जिलों में मानसून का पूरा हिसाब-किताब:12 में जरूरत से ज्यादा बारिश; 43 जिलों में बादल केवल गरजे, बरसे कम मानसून का आखिरी महीना चल रहा है, लेकिन यूपी के जिलों में बारिश की स्थिति ठीक नहीं है। 43 जिलों में औसत से कम बारिश हुई। सिर्फ 12 जिले ऐसे हैं, जहां अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। हिमालय के तराई और मध्यप्रदेश से सटे जिलों में ही अच्छी बारिश हुई। अब तक प्रदेश में 530.4 MM बारिश हुई, जबकि होना थी 619.7 MM। यह सामान्य से 14% कम है। नेपाल में भारी बारिश का असर नदियों पर पड़ा। गंगा, घाघरा और देवहा नदी में बाढ़ की स्थिति रही। सबसे प्रभावित जिले लखीमपुर खीरी, पीलीभीत रहे। बलिया, गाेंडा, बंदायू, बाराबंकी और अयोध्या के कुछ हिस्से भी बाढ़ प्रभावित रहे। 8 स्लाइड में जानिए यूपी के हर जिले में अब तक हुई बारिश की स्थिति… मानसून के तीन महीने- जून, जुलाई और अगस्त बीत चुके हैं। सितंबर में भी 6 दिन बीत गया। तीन महीनों में प्रदेश में अब तक सामान्य से 14% कम बारिश हुई है। पिछले साल यानी 2023 में पूरे मानसून सीजन में कुल 17% कम बारिश हुई थी। 75 में से 54 ऐसे जिले हैं, जहां कोटे से कम पानी बरसा। मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी ने चिंता और बढ़ा दी है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, अब बारिश की बहुत कम उम्मीद है। मानसून की हवा अब दक्षिण भारत और ओडिशा के आसपास शिफ्ट हो रही है। इस बार कोटे से 15 से 20% कम बारिश की संभावना है। 8 स्लाइड में जानिए पूरे राज्य में अब तक कैसा रहा मानसून, सितंबर में कैसा रहेगा और क्या असर पड़ेगा… मानसून से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… यूपी के 18 डैम आधे खाली..कम पड़ेगा पीने का पानी:बडे़ डैम रिहंद, माता टीला और मेजा 94% तक भरे, बिजली के लिए भरपूर पानी यूपी में 51 छोटे-बड़े डैम हैं। इनमें औसत 60% तक पानी भरा है। वहीं, 18 डैम ऐसे हैं, जिनमें 50% तक कम पानी है। सबसे ज्यादा खाली मध्यम और छोटे साइज के डैम हैं। पांच सबसे बड़े डैम की स्थिति पिछले साल से अच्छी है। पांचों के गेट इस बार खोलने पड़े हैं। पूरी खबर पढ़ें… 75 जिलों में मानसून का पूरा हिसाब-किताब:12 में जरूरत से ज्यादा बारिश; 43 जिलों में बादल केवल गरजे, बरसे कम मानसून का आखिरी महीना चल रहा है, लेकिन यूपी के जिलों में बारिश की स्थिति ठीक नहीं है। 43 जिलों में औसत से कम बारिश हुई। सिर्फ 12 जिले ऐसे हैं, जहां अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। हिमालय के तराई और मध्यप्रदेश से सटे जिलों में ही अच्छी बारिश हुई। अब तक प्रदेश में 530.4 MM बारिश हुई, जबकि होना थी 619.7 MM। यह सामान्य से 14% कम है। नेपाल में भारी बारिश का असर नदियों पर पड़ा। गंगा, घाघरा और देवहा नदी में बाढ़ की स्थिति रही। सबसे प्रभावित जिले लखीमपुर खीरी, पीलीभीत रहे। बलिया, गाेंडा, बंदायू, बाराबंकी और अयोध्या के कुछ हिस्से भी बाढ़ प्रभावित रहे। 8 स्लाइड में जानिए यूपी के हर जिले में अब तक हुई बारिश की स्थिति… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
लखनऊ में प्रेरणा दिवस पर ब्लड डोनेशन कैंप:जरूरतमंदों की मदद को आगे आए कॉलेज स्टूडेंट्स; प्लास्टिक मुक्त भारत का दिया संदेश
लखनऊ में प्रेरणा दिवस पर ब्लड डोनेशन कैंप:जरूरतमंदों की मदद को आगे आए कॉलेज स्टूडेंट्स; प्लास्टिक मुक्त भारत का दिया संदेश दैनिक भास्कर समूह के संस्थापक स्वर्गीय रमेश चंद्र अग्रवाल के 80वें जन्मदिवस को प्रेरणा उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी और दैनिक भास्कर के संयुक्त प्रयास से विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं और वरिष्ठजनों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अमरनाथ मिश्र ने कहा, रक्तदान महादान है। रक्त का हर कण और समय का हर क्षण अमूल्य होता है। यह जनसेवा का सर्वोत्तम माध्यम है। हम सभी ने यह शपथ ली है कि समय-समय पर रक्तदान करेंगे और इसे महा-अभियान बनाएंगे। युवाओं में दिखा जोश पहली बार रक्तदान करने आईं श्रुति अग्रवाल ने कहा, रक्तदान से पहले मुझे डर था कि खून की कमी हो सकती है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। रक्तदान के बाद मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। यह न केवल दूसरों की मदद करता है, बल्कि हमारे शरीर को भी स्वस्थ बनाता है। तीसरी बार रक्तदान करने वाले अमित शर्मा ने कहा, दैनिक भास्कर के इस आयोजन में हिस्सा लेकर गर्व महसूस हो रहा है। यह शिविर न केवल जरूरतमंदों की मदद करता है, बल्कि इससे समाज में जागरूकता भी फैलती है। राशिद बोले- बहुत अच्छा महसूस हो रहा रक्तदान के लिए बहराइच से आए राशिद ने कहा, दैनिक भास्कर के रक्तदान शिविर में हिस्सा लेकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। भास्कर समूह विपरीत परिस्थितियों में जनहित की खबरें देकर समाज के लिए एक मिसाल कायम कर रहा है। जूट बैग बांटकर प्लास्टिक मुक्त भारत के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है। यह पहल भविष्य में भी जारी रहनी चाहिए। मौलाना सईद बोले- मानवता को मिलता है बल मौलाना सईद अहमद कासमी ने कहा, भास्कर समूह के इस रक्तदान शिविर में शामिल होकर खुशी हुई। यह केवल एक शिविर नहीं है, बल्कि समाज में भाईचारे का संदेश देता है। रक्तदान से दूसरों की मदद होती है और मानवता को बल मिलता है। दैनिक भास्कर का यह प्रयास सराहनीय है। इंसानियत वेलफेयर फाउंडेशन ने की सराहना इंसानियत वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक कुदरत उल्लाह खान ने कहा, दैनिक भास्कर समाज में न केवल अच्छी खबरें प्रस्तुत करता है, बल्कि समाजसेवा में भी अग्रणी है। इस प्रकार के शिविरों से जरूरतमंदों को समय पर मदद मिलती है। यह पहल भविष्य के लिए प्रेरणादायक है। ब्लड माफियाओं पर लगेगा अंकुश ब्लड डोनेट करने वाले मोहम्मद कलीम ने कहा, भास्कर का यह प्रयास ब्लड माफियाओं पर अंकुश लगाने में मदद करेगा। जब आम आदमी खुद ब्लड डोनेट करेगा, तो ब्लड की कमी नहीं होगी। रक्तदान को लेकर समाज में और जागरूकता फैलाने की जरूरत है। भाईचारे और मानवता का संदेश इस शिविर ने समाज में भाईचारे, जागरूकता और जनसेवा के प्रति एक नई ऊर्जा का संचार किया। रक्तदान करने वालों और आयोजकों ने इस महादान को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। दैनिक भास्कर के इस पहल से समाज को न केवल प्रेरणा मिली, बल्कि जरूरतमंदों के लिए सहायता का मार्ग भी प्रशस्त हुआ।
Rajasthan: लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने दिखाए तेवर, बीजेपी सरकार को 10 दिनों का दिया अल्टीमेटम
Rajasthan: लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने दिखाए तेवर, बीजेपी सरकार को 10 दिनों का दिया अल्टीमेटम <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Politics:</strong> कोटा बूंदी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रहलाद गुंजल ने राजस्थान की बीजेपी सरकार को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि बिगड़ती कानून व्यवस्था, अघोषित बिजली कटौती, महिला अपराध और किसानों को पानी के मुद्दे पर ऐतिहासिक आंदोलन होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस ने भजनलाल सरकार को 10 दिन के अंदर व्यवस्था सुधारने की चेतावनी दी. प्रहलाद गुंजल ने कहा कि धान के किसान को खेत की मेड पर उदासीन नहीं बैठा सकते. उन्होंने कहा कि अघोषित बिजली कटोती बर्दश्त नहीं होगी. 10 दिनों के अंदर व्यवस्था नहीं सुधरने पर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम ने ने भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महज 5 माह में महिलाओं पर अत्याचार, रेप के 12 हजार मुकदमे दर्ज हुए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने महिला अत्याचार को केवल चुनावी मुद्दा बनाया. पाटन विधायक सीएल प्रेमी ने कहा कि शहर और गांव में घंटों बिजली कटौती की जा रही है. आने वाले समय में खरीफ की फसल बोई जाएगी. बिजली नहीं रहने से किसानों को बहुत दुश्वारी होगी. मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि कानून और पानी बिजली की व्यवस्था सही करें वरना परिणाम भुगतने को तैयार रहें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस नेताओं ने सरकार को दिया अल्टीमेटम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हिंडौली विधायक अशोक चांदना ने भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने भीषण गर्मी में बिजली की समस्या बरकरार है. रात में लोगों की नींद हराम हो गयी है. चांदना ने किसानों के लिए नहर में पानी की व्यवस्था करने की मांग की. उन्होंने कहा कि हाडौती संभाग में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. अपराधियों में सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि अपराध में बढ़ोतरी के लिए पुलिस जिम्मेदार है. एक नेता के लिए पुलिस काम कर रही है. उन्होंने बिजली, पानी, महिला अपराध, कानून व्यवस्था के मुद्दे पर आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”उदयपुर में दिनभर तीखी धूप के बाद शाम को मौसम ने ली करवट, बारिश की फुहारों ने चेहरों पर बिखेरी मुस्कान” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/udaipur-weather-update-today-rain-relief-from-heatwave-imd-jaipur-pre-monsoon-prediction-ann-2710587″ target=”_self”>उदयपुर में दिनभर तीखी धूप के बाद शाम को मौसम ने ली करवट, बारिश की फुहारों ने चेहरों पर बिखेरी मुस्कान</a></strong></p>
यूपी दिनभर, 3 मिनट में 20 बड़ी खबरें:केशव बोले-अखिलेश रेपिस्ट के वकील बन जाइए, प्रियंका की भावुक पोस्ट; राखी बांधने वाला हाथ कटकर अलग
यूपी दिनभर, 3 मिनट में 20 बड़ी खबरें:केशव बोले-अखिलेश रेपिस्ट के वकील बन जाइए, प्रियंका की भावुक पोस्ट; राखी बांधने वाला हाथ कटकर अलग यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें…