यूपी में पानीपत और हिसार के कांवड़ियों में टकराव:झांकी वाली कांवड़ पर वाहन की टक्कर से विवाद; होमगार्ड के साथ भी धक्का-मुक्की

यूपी में पानीपत और हिसार के कांवड़ियों में टकराव:झांकी वाली कांवड़ पर वाहन की टक्कर से विवाद; होमगार्ड के साथ भी धक्का-मुक्की

उत्तर प्रदेश के शामली शहर में शिव चौक पर हरियाणा के पानीपत और हिसार के कांवड़ियों के बीच टकराव हो गया। यहां रेहड़ी पर झांकी वाली कांवड़ में कांवड़ियों के वाहन की टक्कर लगने से दो पक्षों में विवाद गहरा गया। मौके पर पुलिस की भी मौजूदगी थी। बीच-बचाव में आए होमगार्ड के जवान के साथ भी धक्का-मुक्की हो गई। इसके बाद मौके पर पुलिस दलबल पहुंचा। किसी तरह दोनों पक्षों में बीच-बचाव किया गया। इतना ही नहीं, पुलिस दोनों पक्षों के साथ-साथ चली और यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर छोड़ कर वापस लौटी। पिकअप चालक की पानीपत के कांवड़ियों ने की थी पिटाई मामला बुधवार का है। जहां शहर के शिव चौक पर हिसार जिले के कांवड़िए पिकअप वाहन से जा रहे थे। उनके आगे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर पानीपत के कांवड़िए चल रहे थे। कांवड़िए रेहड़े में झांकी वाली कांवड़ लेकर जा रहे थे। शहर के शिव चौक के पास पिकअप का पहिया कांवड़ की झांकी वाले रेहड़े से टकरा गया। इस पर पानीपत के कांवड़ियों ने पिकअप चालक की पिटाई कर दी। यह देख हिसार के युवक भड़क गए और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। बाद में पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन युवकों ने हंगामा कर दिया। एक होमगार्ड के साथ धक्का-मुक्की की गई। मामले की सूचना पर शामली पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। इसके बाद पुलिस की निगरानी में दोनों पक्षों को यूपी की सीमा से बाहर ले जाया गया। एएसपी संतोष कुमार का कहना है कि मारपीट के बाद कांवड़ियों को समझाकर भेज दिया गया है। किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उत्तर प्रदेश के शामली शहर में शिव चौक पर हरियाणा के पानीपत और हिसार के कांवड़ियों के बीच टकराव हो गया। यहां रेहड़ी पर झांकी वाली कांवड़ में कांवड़ियों के वाहन की टक्कर लगने से दो पक्षों में विवाद गहरा गया। मौके पर पुलिस की भी मौजूदगी थी। बीच-बचाव में आए होमगार्ड के जवान के साथ भी धक्का-मुक्की हो गई। इसके बाद मौके पर पुलिस दलबल पहुंचा। किसी तरह दोनों पक्षों में बीच-बचाव किया गया। इतना ही नहीं, पुलिस दोनों पक्षों के साथ-साथ चली और यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर छोड़ कर वापस लौटी। पिकअप चालक की पानीपत के कांवड़ियों ने की थी पिटाई मामला बुधवार का है। जहां शहर के शिव चौक पर हिसार जिले के कांवड़िए पिकअप वाहन से जा रहे थे। उनके आगे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर पानीपत के कांवड़िए चल रहे थे। कांवड़िए रेहड़े में झांकी वाली कांवड़ लेकर जा रहे थे। शहर के शिव चौक के पास पिकअप का पहिया कांवड़ की झांकी वाले रेहड़े से टकरा गया। इस पर पानीपत के कांवड़ियों ने पिकअप चालक की पिटाई कर दी। यह देख हिसार के युवक भड़क गए और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। बाद में पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन युवकों ने हंगामा कर दिया। एक होमगार्ड के साथ धक्का-मुक्की की गई। मामले की सूचना पर शामली पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। इसके बाद पुलिस की निगरानी में दोनों पक्षों को यूपी की सीमा से बाहर ले जाया गया। एएसपी संतोष कुमार का कहना है कि मारपीट के बाद कांवड़ियों को समझाकर भेज दिया गया है। किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर