यूपी में भीषण बाढ़, ग्राउंड जीरो पर योगी:महाराजगंज में दूल्हा नाव से घर लाया दुल्हन; कल प्रदेशभर में बिजली गिरने का अलर्ट

यूपी में भीषण बाढ़, ग्राउंड जीरो पर योगी:महाराजगंज में दूल्हा नाव से घर लाया दुल्हन; कल प्रदेशभर में बिजली गिरने का अलर्ट

यूपी की नदियां उफान पर हैं। पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती समेत 12 जिलों के करीब 800 गांवों में बाढ़ के हालात हैं। 25 लाख से अधिक की आबादी प्रभावित है। सबसे भयावह स्थिति पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में है। गांव के गांव डूब गए हैं। हर तरफ पानी ही पानी दिख रहा है। लोग घर छोड़ने को मजबूर हैं। NDRF और SDRF की टीमें रेस्क्यू में लगी हैं। सीएम योगी ने गुरुवार को श्रावस्ती में बाढ़ प्र‌भावित इलाकों का हवाई सर्वे किया। लोगों को राहत सामग्री बांटी। शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में बाढ़ का पानी घुटनों तक भर गया। मरीजों को स्ट्रेचर से दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया। बाराबंकी में सरयू नदी से सटे गांव जलमग्न हो गए हैं। घुटनों तक पानी भरा है, इसके चलते दूल्हे को नाव से बारात लेकर​ जाना पड़ा, फिर शादी की सारी रस्में निभाई गईं। महाराजगंज में भी दूल्हा नाव के जरिए दुल्हन को विदा कराकर घर लाया। प्रदेश के 45 जिलों में गुरुवार को 5 मिमी बारिश हुई। सबसे ज्यादा 38 मिमी बारिश वाराणसी रिकॉर्ड की गई। शुक्रवार को 44 जिलों में बारिश का अलर्ट है। सभी शहरों में बिजली गिरने की चेतावनी है। मौसम विभाग ने लोगों को सचेत रहने की सलाह दी। गुरुवार को फतेहपुर, चंदौली और बलिया में आकाशीय बिजली गिरने से 5 की मौत हो गई। 4 झुलसे हैं। बुधवार को बारिश-बाढ़ से जुड़े हादसों में 32 की जान गई थी। आगे कैसा रहेगा मौसम: 16 जुलाई तक बारिश होने की उम्मीद है। वेस्ट यूपी में कहीं-कहीं ही बारिश या बादल गरजने और बिजली चमकने का पूर्वानुमान है। 12 जुलाई को 59 जिलों में बारिश का अलर्ट है। यूपी की नदियां उफान पर हैं। पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती समेत 12 जिलों के करीब 800 गांवों में बाढ़ के हालात हैं। 25 लाख से अधिक की आबादी प्रभावित है। सबसे भयावह स्थिति पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में है। गांव के गांव डूब गए हैं। हर तरफ पानी ही पानी दिख रहा है। लोग घर छोड़ने को मजबूर हैं। NDRF और SDRF की टीमें रेस्क्यू में लगी हैं। सीएम योगी ने गुरुवार को श्रावस्ती में बाढ़ प्र‌भावित इलाकों का हवाई सर्वे किया। लोगों को राहत सामग्री बांटी। शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में बाढ़ का पानी घुटनों तक भर गया। मरीजों को स्ट्रेचर से दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया। बाराबंकी में सरयू नदी से सटे गांव जलमग्न हो गए हैं। घुटनों तक पानी भरा है, इसके चलते दूल्हे को नाव से बारात लेकर​ जाना पड़ा, फिर शादी की सारी रस्में निभाई गईं। महाराजगंज में भी दूल्हा नाव के जरिए दुल्हन को विदा कराकर घर लाया। प्रदेश के 45 जिलों में गुरुवार को 5 मिमी बारिश हुई। सबसे ज्यादा 38 मिमी बारिश वाराणसी रिकॉर्ड की गई। शुक्रवार को 44 जिलों में बारिश का अलर्ट है। सभी शहरों में बिजली गिरने की चेतावनी है। मौसम विभाग ने लोगों को सचेत रहने की सलाह दी। गुरुवार को फतेहपुर, चंदौली और बलिया में आकाशीय बिजली गिरने से 5 की मौत हो गई। 4 झुलसे हैं। बुधवार को बारिश-बाढ़ से जुड़े हादसों में 32 की जान गई थी। आगे कैसा रहेगा मौसम: 16 जुलाई तक बारिश होने की उम्मीद है। वेस्ट यूपी में कहीं-कहीं ही बारिश या बादल गरजने और बिजली चमकने का पूर्वानुमान है। 12 जुलाई को 59 जिलों में बारिश का अलर्ट है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर