हिमाचल में न्यू ईयर पर शराब पीने वालों की मौज:CM सुक्खू बोले- पुलिस हवालात नहीं होटल छोड़ेगी; होटल-ढाबे और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुलेंगे

हिमाचल में न्यू ईयर पर शराब पीने वालों की मौज:CM सुक्खू बोले- पुलिस हवालात नहीं होटल छोड़ेगी; होटल-ढाबे और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुलेंगे

हिमाचल में न्यू ईयर मनाने वाले पियक्कड़ों को पुलिस तंग नहीं करेगी। CM सुखविंदर सुक्खू ने इसके लिए हिमाचल पुलिस को आदेश जारी कर दिए हैं। CM ने कहा कि अगर कोई ज्यादा झूम जाता है तो उसे हवालात में बंद नहीं करना, बल्कि होटल छोड़कर आना है। मंगलवार को शिमला में विंटर कार्निवल में पहुंचे CM ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। CM ने इसके लिए अतिथि देवो भव: की संस्कृति का हवाला दिया। CM ने यह भी कहा कि 5 जनवरी तक होटल–ढाबे चौबीसों घंटे खुले रहेंगे। CM सुक्खू की कहीं 4 अहम बातें… 1. पुलिसवाले प्यार से होटल तक छोड़ें
CM सुखविंदर सुक्खू ने कहा– कोई भी अगर थोड़ा बहुत झूम जाता है तो उसे झूमने नहीं देना है। उसे प्यार से रखना है। यह नहीं कि उसे हवालात में बंद कर देना है। मैंने पुलिस वालों को भी निर्देश दिए हैं कि परिवार के साथ जो झूमने वाले आ जाते हैं, उन्हें बड़े प्यार से उनके होटल तक छोड़ना है। 2. हमारी संस्कृति अतिथि देवा भव: की
2 जनवरी तक शिमला का विंटर कार्निवल सभी प्रकार के टूरिस्टों के स्वागत के लिए तैयार है। भारत की ‘अतिथि देवो भव:’ की संस्कृति है। हिमाचल की भी संस्कृति है कि सबके साथ मेल–मिलाप, भाईचारे के साथ इस विंटर कार्निवल का आनंद उठाएं। जो भी टूरिस्ट यहां आते हैं, उनसे बड़े प्यार से रहें। 3. टूरिस्ट गंदगी न फेंकें, बोनट पर सफर न करें
मेरा टूरिस्टों से भी अनुरोध रहेगा कि प्लास्टिक और खाने की चीजों को डस्टबिन में डालें। उसे यहां-वहां न फेंकें, ताकि पहाड़ों की सुंदरता बनी रहे। अपनी जान जोखिम में डालकर सफर न करें। गाड़ियों के दरवाजे खोलकर और बोनट पर सफर न करें। 4. 5 जनवरी तक रातभर खुले रहेंगे होटल-ढाबे और रेस्टोरेंट
CM सुक्खू ने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि 5 जनवरी तक टूरिस्टों की सुविधा के लिए होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रखे जाएंगे। इसकी नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। इससे टूरिस्टों को देरी से पहुंचने पर भूखे पेट नहीं सोना पड़ेगा। देर रात तक खाने-पीने की दुकानें खुली रखने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। 4 वजहों से पहले भी सुर्खियों में रहे सीएम सुक्खू 1. टॉयलेट सीट पर टैक्स
प्रदेश के जलशक्ति विभाग ने 21 सितंबर को टॉयलेट सीट पर टैक्स लगा दिया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जब इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो यह वायरल हो गया। 2. समोसे खाने की CID जांच बिठाई
सीएम CID के कार्यक्रम में गए थे। उनके लिए फाइव स्टार होटल से समोसे मंगाए गए। मगर, वह स्टाफ ने खा लिए। इसकी CID जांच बैठा दी गई। 3. बस में हीटर-प्रेशर कुकर ले जाने की टिकट काटी
हिमाचल रोडवेज की बसों में प्रेशर कुकर और हीटर ले जाने के बदले टिकट काट दी गई। कुकर ले जाने के बदले सवारी से 23 रुपए और हीटर के बदले 264 रुपए का किराया लिया गया। 4. डिनर में जंगली मुर्गा
कुछ दिन पहले CM का एक मेन्यू वायरल हुआ, जिसमें जंगली मुर्गा भी शामिल था, जिसे मारने पर हिमाचल में कानूनी रोक है। इसके वीडियो में CM भी जंगली मुर्गे के बारे में पूछते रहे। हालांकि, बाद में CM ने कहा कि वह देसी मुर्गा था और वह मीट ही नहीं खाते। ———————— हिमाचल में बर्फबारी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… हिमाचल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, अटल टनल रोहतांग नहीं भेजी जा रही गाड़ियां हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति और कुल्लू की ऊंची चोटियों पर बीती रात को बर्फबारी हुई। कुल्लू जिला प्रशासन ने बर्फबारी देखते हुए अटल टनल​​​​​​ रोहतांग के लिए वाहनों की आवाजाही पर रोक दी है। टूरिस्टों को मनाली से आगे सोलंग नाला तक ही जाने की इजाजत दी जा रही है, क्योंकि बर्फबारी के बाद रोहतांग टनल तक सड़क खतरनाक हो गई है। पूरी खबर पढ़ें… हिमाचल में न्यू ईयर मनाने वाले पियक्कड़ों को पुलिस तंग नहीं करेगी। CM सुखविंदर सुक्खू ने इसके लिए हिमाचल पुलिस को आदेश जारी कर दिए हैं। CM ने कहा कि अगर कोई ज्यादा झूम जाता है तो उसे हवालात में बंद नहीं करना, बल्कि होटल छोड़कर आना है। मंगलवार को शिमला में विंटर कार्निवल में पहुंचे CM ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। CM ने इसके लिए अतिथि देवो भव: की संस्कृति का हवाला दिया। CM ने यह भी कहा कि 5 जनवरी तक होटल–ढाबे चौबीसों घंटे खुले रहेंगे। CM सुक्खू की कहीं 4 अहम बातें… 1. पुलिसवाले प्यार से होटल तक छोड़ें
CM सुखविंदर सुक्खू ने कहा– कोई भी अगर थोड़ा बहुत झूम जाता है तो उसे झूमने नहीं देना है। उसे प्यार से रखना है। यह नहीं कि उसे हवालात में बंद कर देना है। मैंने पुलिस वालों को भी निर्देश दिए हैं कि परिवार के साथ जो झूमने वाले आ जाते हैं, उन्हें बड़े प्यार से उनके होटल तक छोड़ना है। 2. हमारी संस्कृति अतिथि देवा भव: की
2 जनवरी तक शिमला का विंटर कार्निवल सभी प्रकार के टूरिस्टों के स्वागत के लिए तैयार है। भारत की ‘अतिथि देवो भव:’ की संस्कृति है। हिमाचल की भी संस्कृति है कि सबके साथ मेल–मिलाप, भाईचारे के साथ इस विंटर कार्निवल का आनंद उठाएं। जो भी टूरिस्ट यहां आते हैं, उनसे बड़े प्यार से रहें। 3. टूरिस्ट गंदगी न फेंकें, बोनट पर सफर न करें
मेरा टूरिस्टों से भी अनुरोध रहेगा कि प्लास्टिक और खाने की चीजों को डस्टबिन में डालें। उसे यहां-वहां न फेंकें, ताकि पहाड़ों की सुंदरता बनी रहे। अपनी जान जोखिम में डालकर सफर न करें। गाड़ियों के दरवाजे खोलकर और बोनट पर सफर न करें। 4. 5 जनवरी तक रातभर खुले रहेंगे होटल-ढाबे और रेस्टोरेंट
CM सुक्खू ने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि 5 जनवरी तक टूरिस्टों की सुविधा के लिए होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रखे जाएंगे। इसकी नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। इससे टूरिस्टों को देरी से पहुंचने पर भूखे पेट नहीं सोना पड़ेगा। देर रात तक खाने-पीने की दुकानें खुली रखने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। 4 वजहों से पहले भी सुर्खियों में रहे सीएम सुक्खू 1. टॉयलेट सीट पर टैक्स
प्रदेश के जलशक्ति विभाग ने 21 सितंबर को टॉयलेट सीट पर टैक्स लगा दिया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जब इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो यह वायरल हो गया। 2. समोसे खाने की CID जांच बिठाई
सीएम CID के कार्यक्रम में गए थे। उनके लिए फाइव स्टार होटल से समोसे मंगाए गए। मगर, वह स्टाफ ने खा लिए। इसकी CID जांच बैठा दी गई। 3. बस में हीटर-प्रेशर कुकर ले जाने की टिकट काटी
हिमाचल रोडवेज की बसों में प्रेशर कुकर और हीटर ले जाने के बदले टिकट काट दी गई। कुकर ले जाने के बदले सवारी से 23 रुपए और हीटर के बदले 264 रुपए का किराया लिया गया। 4. डिनर में जंगली मुर्गा
कुछ दिन पहले CM का एक मेन्यू वायरल हुआ, जिसमें जंगली मुर्गा भी शामिल था, जिसे मारने पर हिमाचल में कानूनी रोक है। इसके वीडियो में CM भी जंगली मुर्गे के बारे में पूछते रहे। हालांकि, बाद में CM ने कहा कि वह देसी मुर्गा था और वह मीट ही नहीं खाते। ———————— हिमाचल में बर्फबारी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… हिमाचल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, अटल टनल रोहतांग नहीं भेजी जा रही गाड़ियां हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति और कुल्लू की ऊंची चोटियों पर बीती रात को बर्फबारी हुई। कुल्लू जिला प्रशासन ने बर्फबारी देखते हुए अटल टनल​​​​​​ रोहतांग के लिए वाहनों की आवाजाही पर रोक दी है। टूरिस्टों को मनाली से आगे सोलंग नाला तक ही जाने की इजाजत दी जा रही है, क्योंकि बर्फबारी के बाद रोहतांग टनल तक सड़क खतरनाक हो गई है। पूरी खबर पढ़ें…   पंजाब | दैनिक भास्कर