<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Bye Election Result 2024:</strong> राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई. अब ईवीएम से मतगणना की जा रही है. शुरुआती रुझानों में सात में से तीन सीटों पर बीजेपी को बढ़त मिली है. जबकि दो सीटों पर बीएपी और दो सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें प्रदेश की झुंझुनूं, खींवसर, चौरासी, देवली-उनियारा, सलूंबर, दौसा और रामगढ़ विधानसभा सीट पर 13 नवंबर मतदान हुआ था. इन सीटों के नतीजे कई दिग्गज नेताओं के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Bye Election Result 2024:</strong> राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई. अब ईवीएम से मतगणना की जा रही है. शुरुआती रुझानों में सात में से तीन सीटों पर बीजेपी को बढ़त मिली है. जबकि दो सीटों पर बीएपी और दो सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें प्रदेश की झुंझुनूं, खींवसर, चौरासी, देवली-उनियारा, सलूंबर, दौसा और रामगढ़ विधानसभा सीट पर 13 नवंबर मतदान हुआ था. इन सीटों के नतीजे कई दिग्गज नेताओं के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है.</p> राजस्थान ‘महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में कुछ तो गड़बड़ है’, संजय राउत का बड़ा आरोप
Related Posts
Jammu Kashmir Election Results 2024 Live Coverage: जम्मू-कश्मीर चुनाव रिजल्ट कब और कहां देखें? एक क्लिक में जानें
Jammu Kashmir Election Results 2024 Live Coverage: जम्मू-कश्मीर चुनाव रिजल्ट कब और कहां देखें? एक क्लिक में जानें <p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir Election Result: </strong>जम्मू-कश्मीर में मतगणना 8 अक्टूबर को सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी. वोटिंग के बाद अब निगाहें मतगणना पर टिकी हुई हैं जिसके लिए निर्वाचन आयोग और सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से तगड़ी तैयारी है. एबीपी न्यूज़ आपको सबसे तेज और सीट नतीजे देगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>चुनाव में किस्मत आजमा रहे एक हजार से अधिक प्रत्याशी भी मंगलवार सुबह का इंतजार कर रहे हैं और उनके लिए एक-एक पल भारी हो रहा है. जम्मू-कश्मीर का विधानसभा चुनाव 10 साल के बाद हुआ है. यह चुनाव भी सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद कराया गया है. एक दशक के इंतजार के बाद चुनाव होने से राजनीतिक पार्टियों से लेकर मतदाताओं में भी खासा उत्साह दिखा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जम्मू-कश्मीर में कितनी वोटिंग?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव हुए. यहां पहले चरण में 61.38 फीसदी, दूसरे चऱण में 57.31 फीसदी और आखिरी चरण में 68.72 फीसदी मतदान हुआ है. मतदान का कुल प्रतिशत 63.45 है जो 2014 की तुलना में करीब दो फीसदी कम है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने और फिर यहां से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यह चुनाव हुआ है. यह चुनाव बीजेपी के लिए भी अहम है क्योंकि उसके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने ये दो अहम फैसले किए हैं. वहीं, इन दोनों फैसलों का विरोध कर रही कांग्रेस इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ चुनाव मैदान में है. पीडीपी अकेले चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा भी कुछ क्षेत्रीय पार्टियों ने भी प्रत्याशी उतारे हैं. इस स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने भी अपना ध्यान खींचा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>चुनाव के सटीक नतीजे देखने के लिए एबीपी न्यूज़ के विभिन्न प्लेटफॉर्म से जुड़े रहें. लाइव टीवी, एबीपी न्यूज की हिंदी और अंग्रेजी वेबसाइट, एबीपी नेटवर्क के यूट्यूब चैनल पर भी पल-पल के अपडेट्स देखने को मिलेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कहां-कहां देख सकते हैं रिजल्ट-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>लाइव टीवी: <a href=”https://news.abplive.com/live-tv” target=”_blank” rel=”noopener” data-saferedirecturl=”https://www.google.com/url?q=https://news.abplive.com/live-tv&source=gmail&ust=1728372079076000&usg=AOvVaw39JmppZVwUx1R_j4aYKCVD”>https://news.abplive.<wbr />com/live-tv</a></p>
<p style=”text-align: justify;”>एबीपी लाइव (English): <a href=”https://news.abplive.com/” target=”_blank” rel=”noopener” data-saferedirecturl=”https://www.google.com/url?q=https://news.abplive.com&source=gmail&ust=1728372079076000&usg=AOvVaw0xiMkaqWBV3vlbczdQp9Jq”>https://news.<wbr />abplive.com</a>/</p>
<p style=”text-align: justify;”>एबीपी न्यूज (हिंदी): <a href=”https://www.abplive.com/” target=”_blank” rel=”noopener” data-saferedirecturl=”https://www.google.com/url?q=https://www.abplive.com&source=gmail&ust=1728372079076000&usg=AOvVaw2EalEbpATam0ElCaN2_2v0″>https://www.abplive.<wbr />com</a>/</p>
<p style=”text-align: justify;”>एबीपी नेटवर्क यूट्यूब: <a href=”https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc” target=”_blank” rel=”noopener” data-saferedirecturl=”https://www.google.com/url?q=https://www.youtube.com/watch?v%3Dnyd-xznCpJc&source=gmail&ust=1728372079076000&usg=AOvVaw0k_ZaA40L5brG2byZ7HYrz”>https://www.youtube.<wbr />com/watch?v=nyd-xznCpJc</a></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सोशल मीडिया पर भी देख सकेंगे लाइव अपडेट्स</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एबीपी लाइव एक्स (ट्विटर): <a href=”https://twitter.com/abplive” target=”_blank” rel=”noopener” data-saferedirecturl=”https://www.google.com/url?q=https://twitter.com/abplive&source=gmail&ust=1728372079076000&usg=AOvVaw2EWz9qifCjxrJHJmTDDDGi”>https://twitter.com/<wbr />abplive</a></p>
<p style=”text-align: justify;”>एबीपी न्यूज इंस्टाग्राम: <a href=”https://www.instagram.com/abpnewstv” target=”_blank” rel=”noopener” data-saferedirecturl=”https://www.google.com/url?q=https://www.instagram.com/abpnewstv&source=gmail&ust=1728372079076000&usg=AOvVaw0a_UhsCGgakDorrVaFMvXk”>https://www.<wbr />instagram.com/abpnewstv</a>/</p>
<p style=”text-align: justify;”>एबीपी लाइव इंस्टाग्राम: <a href=”https://www.instagram.com/abplivenews” target=”_blank” rel=”noopener” data-saferedirecturl=”https://www.google.com/url?q=https://www.instagram.com/abplivenews&source=gmail&ust=1728372079076000&usg=AOvVaw0vo19W-xqcfCIakMHL2E3O”>https://www.<wbr />instagram.com/abplivenews</a>/ </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”‘…तब तक सरकार नहीं बनाएं’, इंजीनियर रशीद की मांग ने बढ़ाई जम्मू-कश्मीर में टेंशन” href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/jammu-kashmir-election-result-2024-engineer-rashid-on-government-formation-2798762″ target=”_self”> ’…तब तक सरकार नहीं बनाएं’, इंजीनियर रशीद की मांग ने बढ़ाई जम्मू-कश्मीर में टेंशन</a></strong></p>
कटनी में जुलूस-प्रदर्शन पर रोक, जीआरपी थाने में बर्बरता पर जीतू पटवारी ने साधा निशाना, क्या बोले कमलनाथ?
कटनी में जुलूस-प्रदर्शन पर रोक, जीआरपी थाने में बर्बरता पर जीतू पटवारी ने साधा निशाना, क्या बोले कमलनाथ? <p style=”text-align: justify;”><strong>Katni News:</strong> मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी थाने में बच्चे और महिला की पिटाई मामले को लेकर राज्य सरकार कांग्रेस के निशाने पर है. राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और कमलनाथ ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. वहीं आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कटनी आकर पीड़ित परिवार से मिलेंगे. धरना प्रदर्शन होने कि संभावना जताई गई है. हालांकि कटनी कलेक्ट्रेट की ओर से कटनी में शांति का माहौल बनाए रखने के लिए कलेक्ट्रेट की ओर से आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत यहां जुलूस और प्रदर्शनी पर रोक लगा दी गई है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%95%E0%A4%9F%E0%A4%A8%E0%A5%80?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#कटनी</a> जीआरपी ने झर्रा टिकुरिया के 15 साल के बालक दीपराज, उसकी दादी कुसुम वंशकार को बेरहमी से पीटा! कानून/संविधान से बड़े पुलिस के छोटे-बड़े नुमाइंदों ने यह हरकत फिर एक दलित परिवार के साथ की है!<a href=”https://twitter.com/BJP4India?ref_src=twsrc%5Etfw”>@BJP4India</a> ने दलित उत्पीड़न को सबसे बड़ा हथियार बना लिया है! <a href=”https://twitter.com/BJP4MP?ref_src=twsrc%5Etfw”>@BJP4MP</a> सत्ता भी… <a href=”https://t.co/evjOBEMp6h”>pic.twitter.com/evjOBEMp6h</a></p>
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) <a href=”https://twitter.com/jitupatwari/status/1828776165886050351?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 28, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>कमलनाथ ने एक्स पर लिखा, ”मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है। रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं।</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार।”</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/29/ace6bd0282bc2bc484a7ac8b704030111724915543666340_original.jpeg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><br />जीतू पटवारी ने भी मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. जीतू पटवार ने कहा, ” कटनी की घटना बताती है कि भारतीय जनता पार्टी दलित विरोधी है, मध्य प्रदेश दलित अपराध की राजधानी है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि छतरपुर में पुलिस पर पत्थरबाजी हुई तो बड़ा मकान ढहा दिया सब जेल में हैं तो क्या इस टीआई के खिलाफ एफआईआर होगी, उसका मकान ढहाया जाएगा, मुख्यमंत्री जागेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”> एमपी के कटनी में जीआरपी थाने में एक महिला और युवक को पीटने का वीडियो वायरल हुआ है.मध्य प्रदेश सरकार ने मामले की जांच डीआईजी को सौंपी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें:<a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-toll-policy-change-contract-deadline-reduced-fastag-instructed-on-all-tolls-ann-2771326″> राजस्थान में टोल कॉन्ट्रैक्ट की समय-सीमा घटी, नियम तोड़ने पर एक लाख का जुर्माना, हर बूथ पर फास्टैग के निर्देश</a></strong></p>
मध्य प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ एक्शन, जुर्माना नहीं देने पर 15 कंप्यूटर जब्त
मध्य प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ एक्शन, जुर्माना नहीं देने पर 15 कंप्यूटर जब्त <p style=”text-align: justify;”><strong>Bhopal News:</strong> निजी स्कूलों की मनमानियों के खिलाफ मध्यप्रदेश की डॉ.मोहन यादव सरकार पूरी तरह से एक्शन में भोपाल-ग्वालियर के बाद अब नजदीकी जिले सीहोर में कार्रवाई की है. बढ़ी हुई फीस के विरोध में एक स्कूल पर जिला कलेक्टर द्वारा 2 लाख रुपये जुर्माना लगाया था, जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर निजी स्कूल के 15 कम्प्यूटर जब्त किए गए हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर नगर तहसीलदार नीलम परसेंडिया के नेतृत्व में राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा नगर पालिका की टीम द्वारा सेंट एन्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल द्वारा जुर्माने की राशि जमा नही करने पर कुर्की की कार्रवाई की गई. राजस्व विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई में लगभग 2 लाख रुपये मूल्य के संस्था के 15 कंप्यूटर जब्त किए गए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उल्लेखनीय है कि सीहोर के सेन्ट एन्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल द्वारा फीस वृद्धि और एक ही दुकान से छात्र-छात्राओं को पुस्तकें खरीदने की शिकायतें प्राप्त हुई थी. शिकायत सही पाये जाने पर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सेन्ट एन्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया था साथ ही जुर्माने की राशि सात दिवस के भीतर जमा करने के निर्देश दिए थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एबीवीपी ने की थी शिकायत</strong><br /> <br />बता दें मिशनरी स्कूल प्रबंधन की मनमानी के विरोध में एबीवीपी ने शिकायत की थी. सेंट एन्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की 14 जुलाई 2023 को फीस वृद्धि तथा छात्र-छात्राओं द्वारा एक ही दुकान से पुस्तकें क्रय करने की शिकायत प्राप्त हुई थी. इस संबंध में संबंधित स्कूल के प्राचार्य/संचालक को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पाप्त सूचना पत्र का जवाब समाधान कारक नहीं पाए जाने पर 18 दिसंबर 2023 को कलेक्टर प्रवीण सिंह ने चार सदस्यीय जांच दल गठित कर जांच करने के निर्देश दिए गए थे. जांच दल द्वारा संस्था प्रबंधन को शिकायतों का निवारण करने के लिए कहा गया, जिनमें संस्था प्रबंधन छात्र-छात्राओं से जो फीस वृद्धि की गई है, उन्हें पालकों को वापिस करने के लिए कहा गया एवं छात्र-छात्राओं की पुस्तके जो कि एक ही दुकान से विक्रय हो रही है, उसे न्यूनतम तीन दुकानों पर विक्रय कराने एवं छात्र-छात्राओं की धार्मिक आस्थाओं पर ठेस न पहुंचाने एवं बच्चों पर किसी भी प्रकार का अनावश्यक दबाव नहीं बनाने के निर्देश दिए गए थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पालकों को फीस वापस नहीं की</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जिला प्रशासन द्वारा दिए गए आदेश में बढ़ाई गई फीस को अधिनियम की धारा 10 अनुसार 30 दिवस के भीतर पालकों को वापिस करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन संस्था प्रबंधन द्वारा आज तक पालकों को फीस वापिस नहीं की गई. निर्देशों की अवहेलना करने पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था. लेकिन स्कूल प्रबंधन ने जुर्माने की राशि जमा नहीं की, नतीजतन अब स्कूल के कम्प्यूटरों को कुर्क किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़े :<a href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/madhya-pradesh-news-investigation-done-by-private-person-at-transport-department-take-action-ann-2724680″> जांच चौकियों पर अनाधिकृत व्यक्ति पाया गया तो अधिकारियों की खैर नहीं, परिवहन विभाग ने कसी लगाम</a></strong></p>