राजस्थान: ब्यावर की केमिकल फैक्ट्री में नाइट्रोजन गैस लीक, मालिक समेत 3 की मौत, 50 भर्ती

राजस्थान: ब्यावर की केमिकल फैक्ट्री में नाइट्रोजन गैस लीक, मालिक समेत 3 की मौत, 50 भर्ती

<p style=”text-align: justify;”><strong>Nitrogen Gas Leak in Beawar Chemical Factory: </strong>राजस्थान के ब्यावर में रसायन कारखाने में खड़े एक टैंकर से हानिकारक गैस का रिसाव होने पर इसकी चपेट में आकर फैक्टरी के मालिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई. गैस के प्रभाव से तबीयत खराब होने पर 50 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिला कलेक्टर महेन्द्र खड़गावत ने बताया कि सोमवार देर रात रिहायशी इलाके में स्थित कारखाने में गैस रिसाव हुआ जिसके कारण 53 लोग बीमार हो गए. कारखाने के मालिक और दो अन्य की मौत हो गई है. यह फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किए गए लोग</strong><br />कलेक्टर ने जानकारी दी है कि हालात पर जल्द ही काबू पा लिया गया. वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि गैस रिसाव की घटना देर रात बाड़िया इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में हुई, जिसके कारण आसपास के कई लोग इससे प्रभावित हो गए और उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | Beawar, Rajasthan: Nitrogen gas leak in an acid factory kills at least three, over 60 people hospitalised.<br /><br />SDM Divyansh Singh says, &ldquo;Investigation is underway. A joint team will be formed to conduct a survey of such factories in Beawar and take actions against those&hellip; <a href=”https://t.co/ySiVMcX17M”>pic.twitter.com/ySiVMcX17M</a></p>
&mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1906976888591159770?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 1, 2025</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उल्टी, सीने में दर्द और सांस की तकलीफ</strong><br />कारखाने के मालिक सुनील सिंघल (47) की सोमवार रात में मौत हो गई, जबकि दयाराम (52) और नरेंद्र सोलंकी की मंगलवार को मौत हो गई. इलाके के प्रभावित लोगों ने उल्टी, सीने में भारीपन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फैक्ट्री के आसपास का इलाका खाली कराया गया</strong><br />पुलिस ने जानकारी दी है कि दो लोगों की हालत गंभीर है और उनका अजमेर के जेएलएन अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. फैक्ट्री के आसपास के इलाके को खाली करा दिया गया है. यह कारखाना रिहायशी इलाके में चल रहा था. जिला कलेक्टर ने बिना अनुमति के चल रहे कारखानों का सर्वेक्षण करने के लिए नगर परिषद, राजस्व विभाग और पुलिस के अधिकारियों की समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/jodhpur-police-detained-four-including-three-minor-in-case-of-breaking-bhagwan-shri-ram-poster-ann-2916341″>जोधपुर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश नाकाम, 3 नाबालिग सहित 4 ​हिरासत में, हिंदू संगठनों में रोष चरम पर</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Nitrogen Gas Leak in Beawar Chemical Factory: </strong>राजस्थान के ब्यावर में रसायन कारखाने में खड़े एक टैंकर से हानिकारक गैस का रिसाव होने पर इसकी चपेट में आकर फैक्टरी के मालिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई. गैस के प्रभाव से तबीयत खराब होने पर 50 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिला कलेक्टर महेन्द्र खड़गावत ने बताया कि सोमवार देर रात रिहायशी इलाके में स्थित कारखाने में गैस रिसाव हुआ जिसके कारण 53 लोग बीमार हो गए. कारखाने के मालिक और दो अन्य की मौत हो गई है. यह फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किए गए लोग</strong><br />कलेक्टर ने जानकारी दी है कि हालात पर जल्द ही काबू पा लिया गया. वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि गैस रिसाव की घटना देर रात बाड़िया इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में हुई, जिसके कारण आसपास के कई लोग इससे प्रभावित हो गए और उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | Beawar, Rajasthan: Nitrogen gas leak in an acid factory kills at least three, over 60 people hospitalised.<br /><br />SDM Divyansh Singh says, &ldquo;Investigation is underway. A joint team will be formed to conduct a survey of such factories in Beawar and take actions against those&hellip; <a href=”https://t.co/ySiVMcX17M”>pic.twitter.com/ySiVMcX17M</a></p>
&mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1906976888591159770?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 1, 2025</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उल्टी, सीने में दर्द और सांस की तकलीफ</strong><br />कारखाने के मालिक सुनील सिंघल (47) की सोमवार रात में मौत हो गई, जबकि दयाराम (52) और नरेंद्र सोलंकी की मंगलवार को मौत हो गई. इलाके के प्रभावित लोगों ने उल्टी, सीने में भारीपन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फैक्ट्री के आसपास का इलाका खाली कराया गया</strong><br />पुलिस ने जानकारी दी है कि दो लोगों की हालत गंभीर है और उनका अजमेर के जेएलएन अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. फैक्ट्री के आसपास के इलाके को खाली करा दिया गया है. यह कारखाना रिहायशी इलाके में चल रहा था. जिला कलेक्टर ने बिना अनुमति के चल रहे कारखानों का सर्वेक्षण करने के लिए नगर परिषद, राजस्व विभाग और पुलिस के अधिकारियों की समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/jodhpur-police-detained-four-including-three-minor-in-case-of-breaking-bhagwan-shri-ram-poster-ann-2916341″>जोधपुर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश नाकाम, 3 नाबालिग सहित 4 ​हिरासत में, हिंदू संगठनों में रोष चरम पर</a></strong></p>  राजस्थान धारा 370 और तीन तलाक का जिक्र करते हुए वक्फ बिल को लेकर जीतन राम मांझी ने किया बड़ा दावा, जानें क्या कहा