राहुल गांधी से मिले असंध के पूर्व विधायक:संगठन को लेकर की चर्चा, गोगी बोले- मैं नहीं, हम की भावना से मजबूत होगी पार्टी

राहुल गांधी से मिले असंध के पूर्व विधायक:संगठन को लेकर की चर्चा, गोगी बोले- मैं नहीं, हम की भावना से मजबूत होगी पार्टी

हरियाणा के करनाल जिले की असंध विधानसभा से पूर्व कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने राहुल गांधी से मुलाकात की। जहां पर गोगी ने राहुल गांधी से हरियाणा में मजबूत संगठन को लेकर बातचीत भी हुई। वहां पर किसी तरह की कोई भी नेगेटिव बात नहीं हुई है। मीटिंग में 4-5 नेताओं ने पार्टी संगठन को लेकर अपने अपने सुझाव दिए है। शमशेर गोगी ने कहा कि अब कांग्रेस के नेता पार्टी को छोड़कर भाजपा में जा रहे है, लेकिन जब तक नेता सिर्फ मैं की धारणा तक सीमित रहेंगे और हम की धारणा से काम नहीं करेंगे, तब तक कोई भी पार्टी मजबूत नहीं हो सकती। इस चीज की कमी है। पार्टी के अंदर आजादी की लड़ाई में जो लोग थे, वे पुराने लोग अब रहे नहीं और नए लोगों को शायद इतिहास की जानकारी रही नहीं। बहुत सारे लोग तो ये समझते है कि मैं हूं, मेरे को ही टिकट मिले, मेरे को ही चौधर मिले तो ही कांग्रेस है, अन्यथा में कहीं ओर जांऊ। जब इस विचारधारा से काम होता रहेगा, लोग जाते रहेंगे। लेकिन जब कांग्रेस की चढ़दी कलां हो जाएगी तो आज पार्टी छोड़ने वाले कल को पार्टी में भागकर वापस आ जाएंगे। किसके नेतृत्व में होगा संगठन शमशेर गोगी ने कहा कि राहुल गांधी ने आश्वस्त किया है कि एकदम स्ट्रॉन्ग संगठन होगा, चाहे वह 10 दिन देरी से बने। लेकिन अबकी बार जिला अध्यक्ष से लेकर ऊपर तक मजबूत संगठन तैयार किया जाएगा और जिला अध्यक्ष की भी वेल्यू होगी। 800 जिले है और 800 जिलाध्यक्ष बनाने है। राहुल गांधी ने साफ किया है कि अबकी बार सारी ताकत जिला अध्यक्ष पर लगानी है। कमिटमेंट वाले आदमी होने चाहिए ​​​​​​​गोगी ने राहुल गांधी के सामने एक ही सुझाव रखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कमिटमेंट वाले आदमी होने चाहिए। संगठन के अंदर कंप्रोमाइज नहीं होना चाहिए। संगठन में जो आदमी पार्टी की खिलाफत करता है, उन लोगों को संगठन में कहीं भी जगह नहीं मिलनी चाहिए। ऐसे किसी भी व्यक्ति को संगठन में जगह नहीं मिलनी चाहिए, जो दूसरी पार्टियों से आते है। पिछले दिनों कांग्रेस ने एक लिस्ट जारी की थी, उसमें क्या हाल कर रखा गया। जिन लोगों ने चुनावों के दौरान खिलाफत की, उन्हीं को कमेटी में जगह दी गई। अगर इस तरह से किसी भी कमेटी या फिर पद को हल्के में लिया जाएगा, तो कैसे काम चलेगा। जो लोग लिस्ट तैयार करते है, उनकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। उनसे ही सवाल होने चाहिए कि आपने बिना किसी जांच पड़ताल लिस्ट कैसे जारी कर दी। लिस्ट बनाने में पारदर्शिता होनी चाहिए। अगर इसमें हम कामयाब हो जाते है तो कांग्रेस का कुछ भी बिगड़ने वाला नहीं है। फिर यह भी सुनने को नहीं मिलेगा कि आज वह नेता चला गया, आज यह नेता चला गया। मतलब यहां पर मजाक बनाकर रखा हुआ है। पार्टी छोड़कर गए नेताओं पर भी बोले
​​​​​​​त्रिलोचन सिंह और अशोक खुराना के सवाल पर गोगी ने कहा कि अशोक खुराना को भी कांग्रेस ने वर्किंग प्रेजीडेंट बनाकर पहचान दी। त्रिलोचन सिंह को भी कांग्रेस ने दो बार टिकट दिया है। दोनों नेता कितने साल पुराने है, इस बात की वैल्यू नहीं है, लेकिन उनको अपने आप से यह भी पूछना चाहिए कि इस लेवल पर आप पार्टी छोड़कर जा रहे हो या बीजेपी आपको लेकर जा रही है या मीडिया आपको सुन रहा है, उसके पीछे तो कांग्रेस ही है। अगर कांग्रेस ने आपको यह ताकत और पहचान न दी होती, तो कौन पूछ रहा था? उन लोगों की पर्सनल खुंदक बड़ी हो गई और कांग्रेस छोटी हो गई। क्या कांग्रेस का कोई ओर बड़ा नेता भाजपा में शामिल हो सकता है? इस पर गोगी ने कहा कि मैने भी सुना है और मुझे भी पता है कौन जा रहा है। लेकिन जिस दिन वह शामिल होंगे, सबको पता लग जाएगा। जिसको जाना है वह जाएगा। अगर व्यक्तिगत स्वार्थ पार्टी से बड़ा हो जाएगा, तो फिर पार्टी कमजोर होगी। यही कारण है कि इतने साल सत्ता में रहने के बाद यहां बहुत सारे लोग है जो पार्टी से बड़े हो गए और पार्टी छोटी हो गई, वे पार्टी से अमीर भी हो गए और पार्टी गरीब हो गई। तो इन बातों पर हाईकमान को विचार करना चाहिए और राहुल गांधी जी इन ही विचारों पर चल रहे है। क्योंकि आज उन्होंने बहुत ही ज्यादा आत्मविश्वास से बात कर रहे थे। अगर वे 50 प्रतिशत भी काम कर देते है तो पार्टी से नकली माल बाहर हो जाएगा। नकली माल से मतलब यह है कि जो नेता फील्ड में काम नहीं करते और दिल्ली में जाकर हवाबाजी करते है और गणेश जी की तरह चक्कर काटते है। लेकिन हम पार्टी में कार्तिकेय जैसे लोग चाहिए जो विश्व का चक्कर लगाते है। समय की मांग है और नेतृत्व चेंज होना चाहिए। हरियाणा के करनाल जिले की असंध विधानसभा से पूर्व कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने राहुल गांधी से मुलाकात की। जहां पर गोगी ने राहुल गांधी से हरियाणा में मजबूत संगठन को लेकर बातचीत भी हुई। वहां पर किसी तरह की कोई भी नेगेटिव बात नहीं हुई है। मीटिंग में 4-5 नेताओं ने पार्टी संगठन को लेकर अपने अपने सुझाव दिए है। शमशेर गोगी ने कहा कि अब कांग्रेस के नेता पार्टी को छोड़कर भाजपा में जा रहे है, लेकिन जब तक नेता सिर्फ मैं की धारणा तक सीमित रहेंगे और हम की धारणा से काम नहीं करेंगे, तब तक कोई भी पार्टी मजबूत नहीं हो सकती। इस चीज की कमी है। पार्टी के अंदर आजादी की लड़ाई में जो लोग थे, वे पुराने लोग अब रहे नहीं और नए लोगों को शायद इतिहास की जानकारी रही नहीं। बहुत सारे लोग तो ये समझते है कि मैं हूं, मेरे को ही टिकट मिले, मेरे को ही चौधर मिले तो ही कांग्रेस है, अन्यथा में कहीं ओर जांऊ। जब इस विचारधारा से काम होता रहेगा, लोग जाते रहेंगे। लेकिन जब कांग्रेस की चढ़दी कलां हो जाएगी तो आज पार्टी छोड़ने वाले कल को पार्टी में भागकर वापस आ जाएंगे। किसके नेतृत्व में होगा संगठन शमशेर गोगी ने कहा कि राहुल गांधी ने आश्वस्त किया है कि एकदम स्ट्रॉन्ग संगठन होगा, चाहे वह 10 दिन देरी से बने। लेकिन अबकी बार जिला अध्यक्ष से लेकर ऊपर तक मजबूत संगठन तैयार किया जाएगा और जिला अध्यक्ष की भी वेल्यू होगी। 800 जिले है और 800 जिलाध्यक्ष बनाने है। राहुल गांधी ने साफ किया है कि अबकी बार सारी ताकत जिला अध्यक्ष पर लगानी है। कमिटमेंट वाले आदमी होने चाहिए ​​​​​​​गोगी ने राहुल गांधी के सामने एक ही सुझाव रखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कमिटमेंट वाले आदमी होने चाहिए। संगठन के अंदर कंप्रोमाइज नहीं होना चाहिए। संगठन में जो आदमी पार्टी की खिलाफत करता है, उन लोगों को संगठन में कहीं भी जगह नहीं मिलनी चाहिए। ऐसे किसी भी व्यक्ति को संगठन में जगह नहीं मिलनी चाहिए, जो दूसरी पार्टियों से आते है। पिछले दिनों कांग्रेस ने एक लिस्ट जारी की थी, उसमें क्या हाल कर रखा गया। जिन लोगों ने चुनावों के दौरान खिलाफत की, उन्हीं को कमेटी में जगह दी गई। अगर इस तरह से किसी भी कमेटी या फिर पद को हल्के में लिया जाएगा, तो कैसे काम चलेगा। जो लोग लिस्ट तैयार करते है, उनकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। उनसे ही सवाल होने चाहिए कि आपने बिना किसी जांच पड़ताल लिस्ट कैसे जारी कर दी। लिस्ट बनाने में पारदर्शिता होनी चाहिए। अगर इसमें हम कामयाब हो जाते है तो कांग्रेस का कुछ भी बिगड़ने वाला नहीं है। फिर यह भी सुनने को नहीं मिलेगा कि आज वह नेता चला गया, आज यह नेता चला गया। मतलब यहां पर मजाक बनाकर रखा हुआ है। पार्टी छोड़कर गए नेताओं पर भी बोले
​​​​​​​त्रिलोचन सिंह और अशोक खुराना के सवाल पर गोगी ने कहा कि अशोक खुराना को भी कांग्रेस ने वर्किंग प्रेजीडेंट बनाकर पहचान दी। त्रिलोचन सिंह को भी कांग्रेस ने दो बार टिकट दिया है। दोनों नेता कितने साल पुराने है, इस बात की वैल्यू नहीं है, लेकिन उनको अपने आप से यह भी पूछना चाहिए कि इस लेवल पर आप पार्टी छोड़कर जा रहे हो या बीजेपी आपको लेकर जा रही है या मीडिया आपको सुन रहा है, उसके पीछे तो कांग्रेस ही है। अगर कांग्रेस ने आपको यह ताकत और पहचान न दी होती, तो कौन पूछ रहा था? उन लोगों की पर्सनल खुंदक बड़ी हो गई और कांग्रेस छोटी हो गई। क्या कांग्रेस का कोई ओर बड़ा नेता भाजपा में शामिल हो सकता है? इस पर गोगी ने कहा कि मैने भी सुना है और मुझे भी पता है कौन जा रहा है। लेकिन जिस दिन वह शामिल होंगे, सबको पता लग जाएगा। जिसको जाना है वह जाएगा। अगर व्यक्तिगत स्वार्थ पार्टी से बड़ा हो जाएगा, तो फिर पार्टी कमजोर होगी। यही कारण है कि इतने साल सत्ता में रहने के बाद यहां बहुत सारे लोग है जो पार्टी से बड़े हो गए और पार्टी छोटी हो गई, वे पार्टी से अमीर भी हो गए और पार्टी गरीब हो गई। तो इन बातों पर हाईकमान को विचार करना चाहिए और राहुल गांधी जी इन ही विचारों पर चल रहे है। क्योंकि आज उन्होंने बहुत ही ज्यादा आत्मविश्वास से बात कर रहे थे। अगर वे 50 प्रतिशत भी काम कर देते है तो पार्टी से नकली माल बाहर हो जाएगा। नकली माल से मतलब यह है कि जो नेता फील्ड में काम नहीं करते और दिल्ली में जाकर हवाबाजी करते है और गणेश जी की तरह चक्कर काटते है। लेकिन हम पार्टी में कार्तिकेय जैसे लोग चाहिए जो विश्व का चक्कर लगाते है। समय की मांग है और नेतृत्व चेंज होना चाहिए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर