रेवाड़ी में तेल चोरी रैकेट का भंडाफोड़:सीएम फ्लाइंग ने यार्ड पर मारा छापा, चोरी का पेट्रोल फेंककर तस्कर भागे, ड्राइवर गिरफ्तार

रेवाड़ी में तेल चोरी रैकेट का भंडाफोड़:सीएम फ्लाइंग ने यार्ड पर मारा छापा, चोरी का पेट्रोल फेंककर तस्कर भागे, ड्राइवर गिरफ्तार

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में तेल डिपो से निकलने वाले टैंकरों से तेल चोरी के खेल का मुख्यमंत्री उड़नदस्ते (सीएम फ्लाइंग) की टीम ने भंडाफोड़ किया है। सीएम फ्लाइंग ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम के साथ बाड़े पर छापेमारी की। इस दौरान तेल चोरी करने वाले तस्कर चोरी के तेल की बाल्टियां जमीन पर फेंक कर फरार हो गए। हालांकि टीम ने मौके से टैंकर चालक व एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को मॉडल टाउन थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह की टीम को सूचना मिली थी कि बावल रोड पर गांव करनावास के पास तेल डिपो से निकलने वाले पेट्रोल व डीजल के टैंकरों से तेल चोरी किया जाता है।

टैंकर को डिपो के आसपास बने बाड़ों में ले जाया जाता है और चालक से सौदा करके तेल निकाल लिया जाता है। पुख्ता सूचना मिलने के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम को सूचना दी। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे और फिर दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से करनावास स्थित तेल डिपो के पास खाली प्लॉट में बने बाड़े पर छापा मारा। टीम को देख पेट्रोल से भरी बाल्टियां फैंकी इस दौरान वहां एक तेल टैंकर से पेट्रोल निकलकर बाल्टियों में भरा जा रहा था। करीब 4 बाल्टियां भरी जा चुकी थी। जैसे ही टीम ने मौके पर रेड की तो आरोपियों ने टैंकर से चोरी किए तेल को जमीन पर फैंक दिया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। हालांकि टीम ने टैंकर के चालक और एक अन्य आरोपी को मौके से पकड़ लिया। दोनों से पूछताछ करने पर पता चला कि ये चोरी किया तेल राजस्थान में सप्लाई किया जाता है। टीम ने तेल से भरे टैंकर को मौके से अपने कब्जे में लिया और दोनों आरोपियों को मॉडल टाउन थाना पुलिस के हवाले किया। साथ ही सीएम फ्लाइंग की टीम ने शिकायत भी दर्ज करा दी है। पुलिस केस दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है। हरियाणा के रेवाड़ी जिले में तेल डिपो से निकलने वाले टैंकरों से तेल चोरी के खेल का मुख्यमंत्री उड़नदस्ते (सीएम फ्लाइंग) की टीम ने भंडाफोड़ किया है। सीएम फ्लाइंग ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम के साथ बाड़े पर छापेमारी की। इस दौरान तेल चोरी करने वाले तस्कर चोरी के तेल की बाल्टियां जमीन पर फेंक कर फरार हो गए। हालांकि टीम ने मौके से टैंकर चालक व एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को मॉडल टाउन थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह की टीम को सूचना मिली थी कि बावल रोड पर गांव करनावास के पास तेल डिपो से निकलने वाले पेट्रोल व डीजल के टैंकरों से तेल चोरी किया जाता है।

टैंकर को डिपो के आसपास बने बाड़ों में ले जाया जाता है और चालक से सौदा करके तेल निकाल लिया जाता है। पुख्ता सूचना मिलने के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम को सूचना दी। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे और फिर दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से करनावास स्थित तेल डिपो के पास खाली प्लॉट में बने बाड़े पर छापा मारा। टीम को देख पेट्रोल से भरी बाल्टियां फैंकी इस दौरान वहां एक तेल टैंकर से पेट्रोल निकलकर बाल्टियों में भरा जा रहा था। करीब 4 बाल्टियां भरी जा चुकी थी। जैसे ही टीम ने मौके पर रेड की तो आरोपियों ने टैंकर से चोरी किए तेल को जमीन पर फैंक दिया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। हालांकि टीम ने टैंकर के चालक और एक अन्य आरोपी को मौके से पकड़ लिया। दोनों से पूछताछ करने पर पता चला कि ये चोरी किया तेल राजस्थान में सप्लाई किया जाता है। टीम ने तेल से भरे टैंकर को मौके से अपने कब्जे में लिया और दोनों आरोपियों को मॉडल टाउन थाना पुलिस के हवाले किया। साथ ही सीएम फ्लाइंग की टीम ने शिकायत भी दर्ज करा दी है। पुलिस केस दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर