रेवाड़ी में संस्कृत टीचर को किया डिजिटल अरेस्ट:कमरे में बंद करने को कहा, किसी से बात नहीं करने दी, 4.18 लाख ठगे

रेवाड़ी में संस्कृत टीचर को किया डिजिटल अरेस्ट:कमरे में बंद करने को कहा, किसी से बात नहीं करने दी, 4.18 लाख ठगे

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में साइबर ठगों ने एक संस्कृत अध्यापक को डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर 4.18 लाख रुपए की ठगी कर ली। जाहिदपुर गांव के अध्यापक सुधीर सिंह के साथ यह वारदात 7 से 9 जनवरी के बीच हुई। खुद को मोहित हांडा बताने वाले ठग ने अध्यापक को फोन कर कहा कि उनकी आईडी का इस्तेमाल कर कृष्ण गुप्ता नामक व्यक्ति ने 68 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। आरोपी ने दावा किया कि कृष्ण गुप्ता सीबीआई की हिरासत में है और सुधीर सिंह को डिजिटल अरेस्ट किया गया है। ठगों ने पीड़ित को इतना भयभीत किया कि उन्होंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और किसी से बात करना भी बंद कर दिया। आरोपियों ने पहले उन्हें कोसली स्थित सेंट्रल बैंक भेजकर 48 हजार रुपए जमा करवाए। फिर सैलरी की जांच के बहाने 50 हजार रुपए और बाद में 2.05 लाख व 99 हजार रुपए और ट्रांसफर करवा लिए। 12 जनवरी को पीड़ित के दोस्त सोमबीर के घर आने पर मामला खुला। सोमबीर ने जब आरोपियों को धमकाया, तब पता चला कि यह एक साइबर ठगी का मामला है। कुल 4,18,999 रुपए की ठगी होने पर पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा के रेवाड़ी जिले में साइबर ठगों ने एक संस्कृत अध्यापक को डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर 4.18 लाख रुपए की ठगी कर ली। जाहिदपुर गांव के अध्यापक सुधीर सिंह के साथ यह वारदात 7 से 9 जनवरी के बीच हुई। खुद को मोहित हांडा बताने वाले ठग ने अध्यापक को फोन कर कहा कि उनकी आईडी का इस्तेमाल कर कृष्ण गुप्ता नामक व्यक्ति ने 68 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। आरोपी ने दावा किया कि कृष्ण गुप्ता सीबीआई की हिरासत में है और सुधीर सिंह को डिजिटल अरेस्ट किया गया है। ठगों ने पीड़ित को इतना भयभीत किया कि उन्होंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और किसी से बात करना भी बंद कर दिया। आरोपियों ने पहले उन्हें कोसली स्थित सेंट्रल बैंक भेजकर 48 हजार रुपए जमा करवाए। फिर सैलरी की जांच के बहाने 50 हजार रुपए और बाद में 2.05 लाख व 99 हजार रुपए और ट्रांसफर करवा लिए। 12 जनवरी को पीड़ित के दोस्त सोमबीर के घर आने पर मामला खुला। सोमबीर ने जब आरोपियों को धमकाया, तब पता चला कि यह एक साइबर ठगी का मामला है। कुल 4,18,999 रुपए की ठगी होने पर पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर