हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रोहतक की टीम ने सोनीपत से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी करते हुए कार्रवाई की है। जिनको वाणिज्य मात्रा में 3 किलोग्राम 377 ग्राम चरस सहित गांव खानपुर कलां सोनीपत के नजदीक गोहाना से गन्नौर रोड़ पर भट्ठा से काबू किया। हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट रोहतक के प्रभारी निरीक्षक सुखपाल ने बताया कि नशीले पदार्थ की रोकथाम के संबंध में एएसआई सन्दीप टीम सहित बस अड्डा गांव गामड़ी पर मौजूद थे। मुखबर ने सूचना दी की सोनीपत के गांव खानपुर निवासी नरेश उर्फ गुदडी अपने मोटर साईकिल पर भारी मात्रा मे गोहाना से गन्नौर सड़क पर नजदीक गांव खानपुर में बवानीखेड़ा के वार्ड नंबर 2 हाल दिल्ली के नजफगढ़ निवासी अनिल को नशीला पदार्थ चरस सप्लाई करने की फिराक में है। 3 किलो 377 ग्राम चरस बरामद
सूचना के आधार पर एएसआई सन्दीप ने टीम सहित मौका पर जाकर दोनों आरोपियों नरेश उर्फ गुदड़ी व अनिल को काबू किया। एनडीपीएस केस में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली गई। तलाशी में आरोपी नरेश उर्फ गुदड़ी के कब्जा से 3 किलोग्राम 377 ग्राम चरस बरामद हुई। वहीं थाना सदर गोहाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज करवाकर आगामी कार्यवाही की जा रही है। यूनिट प्रभारी निरीक्षक सुखपाल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशे की बिक्री, खपत या तस्करी के बारे में कोई भी सूचना हो तो एनसीबी के टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर बेफिक्र होकर दे सकते हैं, सूचना देने वाले का नाम पता किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा आमजन के सहयोग से ही नशा मुक्त हरियाणा नशा मुक्त भारत बनाया जा सकता है। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रोहतक की टीम ने सोनीपत से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी करते हुए कार्रवाई की है। जिनको वाणिज्य मात्रा में 3 किलोग्राम 377 ग्राम चरस सहित गांव खानपुर कलां सोनीपत के नजदीक गोहाना से गन्नौर रोड़ पर भट्ठा से काबू किया। हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट रोहतक के प्रभारी निरीक्षक सुखपाल ने बताया कि नशीले पदार्थ की रोकथाम के संबंध में एएसआई सन्दीप टीम सहित बस अड्डा गांव गामड़ी पर मौजूद थे। मुखबर ने सूचना दी की सोनीपत के गांव खानपुर निवासी नरेश उर्फ गुदडी अपने मोटर साईकिल पर भारी मात्रा मे गोहाना से गन्नौर सड़क पर नजदीक गांव खानपुर में बवानीखेड़ा के वार्ड नंबर 2 हाल दिल्ली के नजफगढ़ निवासी अनिल को नशीला पदार्थ चरस सप्लाई करने की फिराक में है। 3 किलो 377 ग्राम चरस बरामद
सूचना के आधार पर एएसआई सन्दीप ने टीम सहित मौका पर जाकर दोनों आरोपियों नरेश उर्फ गुदड़ी व अनिल को काबू किया। एनडीपीएस केस में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली गई। तलाशी में आरोपी नरेश उर्फ गुदड़ी के कब्जा से 3 किलोग्राम 377 ग्राम चरस बरामद हुई। वहीं थाना सदर गोहाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज करवाकर आगामी कार्यवाही की जा रही है। यूनिट प्रभारी निरीक्षक सुखपाल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशे की बिक्री, खपत या तस्करी के बारे में कोई भी सूचना हो तो एनसीबी के टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर बेफिक्र होकर दे सकते हैं, सूचना देने वाले का नाम पता किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा आमजन के सहयोग से ही नशा मुक्त हरियाणा नशा मुक्त भारत बनाया जा सकता है। हरियाणा | दैनिक भास्कर