लखनऊ के ऐशबाग में शहर का सबसे ऊंचा 60 फीट का रावण दहन किया जाएगा। रामदेवरा समिति के बाहर दशहरा मेला भी लगा है। मेला में शामिल होने और रावण दहन देखने के लिए लखनऊ के अलग-अलग कॉलोनियों के साथ ग्रामीण इलाकों से भी लोग पहुंचे हैं। चिनहट के रामलीला मैदान में रामलीला देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी हुई है। सदर कैंट इलाके में पिछले 100 सालों से रामलीला का मंचन और रावण दहन किया जा रहा है। खास बात यह है कि यहां पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव भी इस कार्यक्रम में उपस्थित होते थे। राज्यसभा सांसद ने कलाकारों का किया सम्मान
दशहरा उत्सव प्रोग्राम में शामिल हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कलाकारों का सम्मान किया। रावण दहन की तैयारी पूरी है, लेकिन अभी रामलीला का मंचन चल रहा है। मंचन समाप्त होते ही यहां पर रावण को दहन किया जाएगा। इसके अलावा आलमबाग, राजाजीपुरम, सीतापुर रोड, डालीगंज, खदरा, महानगर, सदर सहित कई स्थानों पर रावण का पुतला दहन होगा। किसानों ने LDA का फूंका पुतला
किसान पथ के नीचे एक महीने से धरने पर बैठे किसानों ने LDA का पुतला फूंका। आवास विकास मुर्दाबाद और जय श्रीराम के नारे लगाए गए। पुतला रावण के स्वरूप का बनाया था। किसानों का कहना है कि 30 दिन से धरने पर बैठे हैं। आज 31वें दिन विजयादशमी पर भारतीय किसान यूनियन के साथ 33 गांवों से किसान पहुंचे। सभी ने मिलकर कलयुग रूपी एलडीए के रावण को दहन किया है। लखनऊ के ऐशबाग में शहर का सबसे ऊंचा 60 फीट का रावण दहन किया जाएगा। रामदेवरा समिति के बाहर दशहरा मेला भी लगा है। मेला में शामिल होने और रावण दहन देखने के लिए लखनऊ के अलग-अलग कॉलोनियों के साथ ग्रामीण इलाकों से भी लोग पहुंचे हैं। चिनहट के रामलीला मैदान में रामलीला देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी हुई है। सदर कैंट इलाके में पिछले 100 सालों से रामलीला का मंचन और रावण दहन किया जा रहा है। खास बात यह है कि यहां पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव भी इस कार्यक्रम में उपस्थित होते थे। राज्यसभा सांसद ने कलाकारों का किया सम्मान
दशहरा उत्सव प्रोग्राम में शामिल हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कलाकारों का सम्मान किया। रावण दहन की तैयारी पूरी है, लेकिन अभी रामलीला का मंचन चल रहा है। मंचन समाप्त होते ही यहां पर रावण को दहन किया जाएगा। इसके अलावा आलमबाग, राजाजीपुरम, सीतापुर रोड, डालीगंज, खदरा, महानगर, सदर सहित कई स्थानों पर रावण का पुतला दहन होगा। किसानों ने LDA का फूंका पुतला
किसान पथ के नीचे एक महीने से धरने पर बैठे किसानों ने LDA का पुतला फूंका। आवास विकास मुर्दाबाद और जय श्रीराम के नारे लगाए गए। पुतला रावण के स्वरूप का बनाया था। किसानों का कहना है कि 30 दिन से धरने पर बैठे हैं। आज 31वें दिन विजयादशमी पर भारतीय किसान यूनियन के साथ 33 गांवों से किसान पहुंचे। सभी ने मिलकर कलयुग रूपी एलडीए के रावण को दहन किया है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर