लखनऊ में डेंगू के कहर से एक और मौत की खबर हैं। गुरुवार को गोमतीनगर के निजी कॉरपोरेट हॉस्पिटल, मैक्स में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहे 40 वर्षीय काकोरी निवासी व्यापारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे लगभग सप्ताह भर से बुखार आ रहा था। इस बीच गुरुवार शाम को आई रिपोर्ट में लखनऊ में 24 घंटे में 63 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। ये इस सीजन का एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या हैं। लखनऊ में महज 15 दिन के अंदर 600 से ज्यादा नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसी के साथ डेंगू के कुल संक्रमितों की संख्या 970 तक पहुंच गई हैं। सोमवार को निजी अस्पताल में किया गया था भर्ती काकोरी के नगर पंचायत कटरा बाजार निवासी 40 साल की उम्र के कपड़ा व्यापारी विशाल गुप्ता 3 दिन से निजी अस्पताल में भर्ती थे। प्लेटलेट्स बेहद कम होने के साथ डेंगू शॉक सिंड्रोम से पीड़ित थे। भाई वरुण के मुताबिक विशाल को हफ्तेभर से बुखार था। सोमवार को हालत गंभीर होने पर दुबग्गा के बड़े निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां भी राहत न मिलने पर मंगलवार को मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा। इस बीच गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। हालांकि CMO डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि डेथ ऑडिट के बाद ही डेंगू से मौत की पुष्टि होगी। अब जान लीजिए लखनऊ में 15 दिन में कैसे बढ़ा डेंगू का ग्राफ लखनऊ लखनऊ में डेंगू के कहर से एक और मौत की खबर हैं। गुरुवार को गोमतीनगर के निजी कॉरपोरेट हॉस्पिटल, मैक्स में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहे 40 वर्षीय काकोरी निवासी व्यापारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे लगभग सप्ताह भर से बुखार आ रहा था। इस बीच गुरुवार शाम को आई रिपोर्ट में लखनऊ में 24 घंटे में 63 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। ये इस सीजन का एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या हैं। लखनऊ में महज 15 दिन के अंदर 600 से ज्यादा नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसी के साथ डेंगू के कुल संक्रमितों की संख्या 970 तक पहुंच गई हैं। सोमवार को निजी अस्पताल में किया गया था भर्ती काकोरी के नगर पंचायत कटरा बाजार निवासी 40 साल की उम्र के कपड़ा व्यापारी विशाल गुप्ता 3 दिन से निजी अस्पताल में भर्ती थे। प्लेटलेट्स बेहद कम होने के साथ डेंगू शॉक सिंड्रोम से पीड़ित थे। भाई वरुण के मुताबिक विशाल को हफ्तेभर से बुखार था। सोमवार को हालत गंभीर होने पर दुबग्गा के बड़े निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां भी राहत न मिलने पर मंगलवार को मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा। इस बीच गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। हालांकि CMO डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि डेथ ऑडिट के बाद ही डेंगू से मौत की पुष्टि होगी। अब जान लीजिए लखनऊ में 15 दिन में कैसे बढ़ा डेंगू का ग्राफ लखनऊ उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Kerala youths lured with IT jobs in SE Asia, trapped by cyber fraud gangs: Here’s is Modus Operandi
Kerala youths lured with IT jobs in SE Asia, trapped by cyber fraud gangs: Here’s is Modus Operandi Kerala police cyber wing has managed to uncover details of an intentional Cyber fraud racket involving Chinese, Thailand and Cambodia nationals with the help of those who travelled to these nations from Kerala in the past 3 years. Three Keralites who have managed to escape from the clutches of the mafia have informed the police about the modus of operandi.
नारनौंद में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या:घर से बाहर बुलाकर चौपाल में ले गए; कहा था- शहर में नहीं रहने देंगे, 6 पर FIR
नारनौंद में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या:घर से बाहर बुलाकर चौपाल में ले गए; कहा था- शहर में नहीं रहने देंगे, 6 पर FIR हरियाणा के हिसार जिला के नारनौंद के वार्ड नम्बर 8 में एक व्यक्ति को आधी रात को घर से बाहर बुलाकर करीब 6 युवकों ने लाठी-डंडों व लोहे की रोड से पीट पीट कर हत्या कर दी। परिजन व्यक्ति को लेकर पीजीआई रोहतक गए। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने थाना नारनौंद में 6 अज्ञात युवकों पर हत्या का केस दर्ज किया है। शव का मंगलवार को पीजीआई रोहतक में पोस्टमॉर्टम होगा। पुलिस छानबीन में लगी है। 10 साल पहले रोहतक से आए थे नारनौंद नारनौंद में वार्ड 8 में रहने वाले राजबीर ने पुलिस को बताया कि वह माईक्रो फाइनेंस बैंक बरवाला में प्राइवेट नौकरी करता है। वे दो भाई व एक बहन है। उनका परिवार करीब 10 साल पहले माता दरवाजा शोरा कोठी रोहतक से नारनौंद में आकर रहने लगा था। वार्ड नंबर 1 नारनौंद में उनका प्लाट है और वार्ड नंबर 8 नारनौंद में वे किराये के मकान में रहते हैं। करीब सवा साल पहले मां राजो की मृत्यु हो चुकी है। उसका पिता राकेश करीब 7-8 महीने से नारनौंद पुराना बस स्टैंड स्थित शराब ठेके के आगे अंडे की रेहड़ी लगाता था। रात में पिता चिल्लाए, मुझे बचाओ उसने बताया कि 25 अगस्त की रात को हम सभी अपने घर पर सोए हुए थे, तो रात करीब 2 बजकर 43 मिनट पर मेरे पिता 43 वर्षीय राकेश की घर के बाहर से चिल्लाने की आवाज आ रही थी। वह कह रहे थे, मुझे बचाओ-मुझे बचाओ। फिर उसने घर से बाहर आकर देखा तो उसका पिता राकेश खून से लथपथ हालत में पड़ा था। वह घर के बाहर आंगन में पड़ा हुआ था। फिर मैं व मेरी पत्नी व पड़ोसी पिता राकेश को इलाज के लिए नारनौंद के नागरिक अस्पताल में लेकर गए। डॉक्टरों ने उन्हें हिसार रेफर कर दिया। पिता ने मरने से पहले ये बताया… इसके बाद वह उसके पिता को हिसार ले गए। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उनके पिता को अग्रोहा के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। वहां पर भी उनका सही इलाज नहीं होने के चलते वह उन्हें पीजीआई रोहतक के ट्रॉमा सेंटर में लेकर गए। जहां पर इलाज के दौरान सोमवार को उनके पिता राकेश की मौत हो गई। मेरे पिता राकेश ने मुझे बतलाया था कि 25 अगस्त की रात को 5-6 लड़कों ने मुझे आवाज देकर घर से बाहर बुलाया था, वो लड़के मेरे पिता को एक चौपाल में ले गए। मोटरसाइकिल चढ़ाने की कशिश जहां पर उन्होंने मेरे पिता को लाठी-डंडों व लोहे की रोड से छाती, पैरो, हाथों, कमर, मुंह व ठोड़ी पर चोट मारी। फिर चौपाल से बाहर लाकर उसके ऊपर मोटरसाइकिल चढ़ाने की कोशिश की गई। करीब 4-5 दिन पहले गोविंदा बाल्मीकी के साथ 4-5 लड़के मेरे घर पर आए थे, जो कह रहे थे कि गौरव को समझा लो, उसको हम नहीं छोड़ेंगे। हम राकेश को नारनौंद में नहीं रहने देंगे वहीं दर्सी सोलगर ने करीब 3-4 माह पहले कहा था कि हम राकेश को नारनौंद में नहीं रहने देगे। मेरे पिता की मौत 5-6 अज्ञात युवकों द्वारा मारी गई चोटों के कारण हुई है। नारनौंद थाना पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान पर 6 अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव का मंगलवार को पीजीआई रोहतक में पोस्टमॉर्टम होगा।
अबोहर में महिला ने व्यक्ति की छाती में घोंपा चाकू:गंभीर घायल; पत्नी की मौत के बाद लिव इन रिलेशनशिप में रहता था
अबोहर में महिला ने व्यक्ति की छाती में घोंपा चाकू:गंभीर घायल; पत्नी की मौत के बाद लिव इन रिलेशनशिप में रहता था अबोहर में एक महिला ने व्यक्ति के छाती में चाकू घोंप दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित कूका सिंह(50) पुत्र मिटठू सिंह ने बताया कि आठ साल पहले उसकी पत्नी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। जिसके बाद से वह अकेला ही रहता था और अब पिछले 6-7 माह से उसने बहाववाला गांव की महिला के साथ अपने घर लिव इन रिलेशन में रहने लगा था। पीड़ित ने कहा कि महिला का चाल चलन ठीक नहीं है। जिस कारण वह अक्सर घर से चली जाती है। कूका सिंह ने बताया कि कल उसने उसे ऐसा करने से रोका, तो महिला ने उसकी छाती में चाकू मारकर उसे जान से मारने का प्रयास किया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। इसके बाद वह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ।