लखनऊ में बारिश में महिला बदतमीजी करने वाले गिरफ्तार:पानी फेंका था, बाइक खींचकर गिराया था, छूने का प्रयास भी किया था

लखनऊ में बारिश में महिला बदतमीजी करने वाले गिरफ्तार:पानी फेंका था, बाइक खींचकर गिराया था, छूने का प्रयास भी किया था

लखनऊ में बारिश में महिला से बदमीजी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान ऋषि और विवेक के रूप में हुई है। आरोपियों ने बाइक सवार महिला और पुरुष पर पानी की फेंका था। गाड़ी खींचकर गिराया था। महिला को छूने का भी प्रयास किया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर इनकी गिरफ्तारी की है। अंबेडकर पार्क के पास एक महिला बाइक में पीछे बैठकर जा रही थी। तभी लड़के उस पर जमीन से उठाकर पानी फेंकने लगे। गाड़ी चलाने वाला युवक हंसकर उनकी मौज मस्ती को समझता रहा लेकिन लड़कों ने तब तक पानी फेंका जब तक महिला गिर नहीं गई। पुलिस वीडियो के आधार पर हुड़दंगियों की पहचान में जुटी थी। डीसीपी ने कहा था कार्रवाई की जा रही
डीसीपी सेंट्रल ने बताया था कि तीन टीमें लगाई गई है। गोमती नगर थाना जानकारी के बाद मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटा दिया। सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर अराजकता कर रहे लड़कों की पहचान शुरू की गई थी। डीसीपी ने ये भी कहा था कि जल्दी गिरफ्तारी करेंगे।
यह कबर भी पढ़ें… लखनऊ में विधानभवन नगर निगम, डीएम दफ्तर में घुसा पानी: 2 घंटे में 55 मिमी बारिश हुई करीब 2 घंटे में 55 मिलीमीटर बरसात ने सिस्टम की पोल खोल दी। विधानसभा गेट नंबर 7 पर पानी भर जाने के बाद सीएम योगी को गेट नंबर 1 से बाहर निकाला गया। विधानभवन, नगर निगम और डीएम दफ्तर में भी जलजमाव हो गया। मौलवी बाग में बारिश के पानी से गलियां भर गईं। पानी का भराव होने से लोगों ने नाव चलाई। पूरी खबर पढ़ें… लखनऊ में नगर निगम के दावों की खुली पोल:चौक में दुकानों के भीतर भरा पानी, लाखों का सामान बर्बाद, नाला सफाई का नहीं दिखा असर चौक में दुकानों के अंदर पानी भर गया। स्थिति यह थी कि बेसमेंट में चल रही कपड़े की दुकानों में रखा लाखों रुपए का सामान खराब हो गया। लखनऊ व्यापार मंडल के महामंत्री पवन मनोचा ने बताया कि हर साल करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी यह स्थिति बनी रहती है। पूरी खबर पढ़ें… लखनऊ में बारिश में 20 मीटर धंसी सड़क:2 लाख से ज्यादा हर दिन निकलती हैं गाड़ियां, लेसा ने खोदा था
लखनऊ में बारिश के दौरान सर्वोदय नगर में 20 मीटर सड़क धंस गई। सूचना पाते ही PWD की टीम मौके पर पहुंची। निवारण करने की जगह विभाग अपनी लापरवाही से पल्ला झाड़ लिया और बिजली विभाग की लापरवाही करार दे दिया। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों का कहना है कि यहां 15 दिन पहले सड़क खोदा गया था। उसकी अनुमति नहीं ली गई थी। पूरी खबर पढ़ें… यह खबरें भी पढ़े… वायनाड में लैंडस्लाइड से अब तक 165 मौतें, 220 लापता:1 हजार से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू, 3 हजार से ज्यादा लोगों को रिहैब सेंटर भेजा गया हमास चीफ इस्माइल हानिये तेहरान में मारा गया:ईरान का आरोप- इजराइल ने घर पर मिसाइल दागी; अमेरिका बोला- पलटवार हुआ तो हम इजराइल के साथ पहलवान ने कुश्ती खेलकर चुकाया ओलिंपिक जाने का कर्ज:जब भारतीय दल ने हिटलर को नहीं किया सैल्यूट; ओलिंपिक में भारत का सफर लखनऊ में बारिश में महिला से बदमीजी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान ऋषि और विवेक के रूप में हुई है। आरोपियों ने बाइक सवार महिला और पुरुष पर पानी की फेंका था। गाड़ी खींचकर गिराया था। महिला को छूने का भी प्रयास किया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर इनकी गिरफ्तारी की है। अंबेडकर पार्क के पास एक महिला बाइक में पीछे बैठकर जा रही थी। तभी लड़के उस पर जमीन से उठाकर पानी फेंकने लगे। गाड़ी चलाने वाला युवक हंसकर उनकी मौज मस्ती को समझता रहा लेकिन लड़कों ने तब तक पानी फेंका जब तक महिला गिर नहीं गई। पुलिस वीडियो के आधार पर हुड़दंगियों की पहचान में जुटी थी। डीसीपी ने कहा था कार्रवाई की जा रही
डीसीपी सेंट्रल ने बताया था कि तीन टीमें लगाई गई है। गोमती नगर थाना जानकारी के बाद मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटा दिया। सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर अराजकता कर रहे लड़कों की पहचान शुरू की गई थी। डीसीपी ने ये भी कहा था कि जल्दी गिरफ्तारी करेंगे।
यह कबर भी पढ़ें… लखनऊ में विधानभवन नगर निगम, डीएम दफ्तर में घुसा पानी: 2 घंटे में 55 मिमी बारिश हुई करीब 2 घंटे में 55 मिलीमीटर बरसात ने सिस्टम की पोल खोल दी। विधानसभा गेट नंबर 7 पर पानी भर जाने के बाद सीएम योगी को गेट नंबर 1 से बाहर निकाला गया। विधानभवन, नगर निगम और डीएम दफ्तर में भी जलजमाव हो गया। मौलवी बाग में बारिश के पानी से गलियां भर गईं। पानी का भराव होने से लोगों ने नाव चलाई। पूरी खबर पढ़ें… लखनऊ में नगर निगम के दावों की खुली पोल:चौक में दुकानों के भीतर भरा पानी, लाखों का सामान बर्बाद, नाला सफाई का नहीं दिखा असर चौक में दुकानों के अंदर पानी भर गया। स्थिति यह थी कि बेसमेंट में चल रही कपड़े की दुकानों में रखा लाखों रुपए का सामान खराब हो गया। लखनऊ व्यापार मंडल के महामंत्री पवन मनोचा ने बताया कि हर साल करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी यह स्थिति बनी रहती है। पूरी खबर पढ़ें… लखनऊ में बारिश में 20 मीटर धंसी सड़क:2 लाख से ज्यादा हर दिन निकलती हैं गाड़ियां, लेसा ने खोदा था
लखनऊ में बारिश के दौरान सर्वोदय नगर में 20 मीटर सड़क धंस गई। सूचना पाते ही PWD की टीम मौके पर पहुंची। निवारण करने की जगह विभाग अपनी लापरवाही से पल्ला झाड़ लिया और बिजली विभाग की लापरवाही करार दे दिया। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों का कहना है कि यहां 15 दिन पहले सड़क खोदा गया था। उसकी अनुमति नहीं ली गई थी। पूरी खबर पढ़ें… यह खबरें भी पढ़े… वायनाड में लैंडस्लाइड से अब तक 165 मौतें, 220 लापता:1 हजार से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू, 3 हजार से ज्यादा लोगों को रिहैब सेंटर भेजा गया हमास चीफ इस्माइल हानिये तेहरान में मारा गया:ईरान का आरोप- इजराइल ने घर पर मिसाइल दागी; अमेरिका बोला- पलटवार हुआ तो हम इजराइल के साथ पहलवान ने कुश्ती खेलकर चुकाया ओलिंपिक जाने का कर्ज:जब भारतीय दल ने हिटलर को नहीं किया सैल्यूट; ओलिंपिक में भारत का सफर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर