पंजाब के लुधियाना में 21 दिसंबर को निकाय चुनाव हुए। इन चुनावों में वोटरों ने आप और कांग्रेस का किला ध्वस्त कर दिया। परिवारवाद को लेकर अकसर सवालों में घिरने वाले नेता चुनाव में अपनी पत्नियों की सीटें जितवाने में नाकामयाब रहे। वोटरों ने निकाय चुनाव की इन VIP सीटों के समीकरण ही बदल कर रख दिए। आम आदमी पार्टी से हलका पश्चमी से विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की पत्नी डा. सुखचैन कौर बस्सी वार्ड नंबर 61 से कांग्रेस की उम्मीदवार परमिंद्र कौर ने हरा दिया। परमिन्द्र कौर पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के करीबी इंद्रजीत इंदी की पत्नी है। इसी तरह विधायक अशोक पराशर पप्पी की पत्नी मीनू पराशर को वार्ड नंबर 77 से भाजपा प्रत्याशी पूनम रतड़ा ने चित किया है। इस सीट पर स्पष्ट था कि विधायक पराशर की पत्नी जीत हासिल करेगी लेकिन वोटरों ने इस सीट के समीकरण बदल दिए। पूर्व मंत्री आशु की पत्नी भी न बचा सकी कांग्रेस की गढ़ इसी के साथ कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु की पत्नी ममता आशु भी कांग्रेस का गढ़ नहीं बचा सकी। ममता का मुकाबला वार्ड नंबर 60 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह से था। पुरानी वार्डबंदी की बात यदि करें तो जो वार्ड नंबर 72 अब है वहां से कभी ममता आशु चुनाव लड़ती थी आज वह वार्ड भी कांग्रेस बुरी तरह से हार गई है। इस वार्ड से आम आदमी पार्टी के कपिल कुमार सोनू ने कांग्रेस की बलजिंदर सिंह बंटी को 2603 वोटों से हराया है। आप विधायकों की कार्यशैली से निराश नजर आए वोटर हैरीजनक नतीजे आने के बाद कही न कही निगम चुनाव ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका दिया है। इन नतीजों को आप सरकार के प्रदर्शन से जनता में असंतोष और निवासियों द्वारा मतदाताओं में बढ़ती निराशा के रूप में देखा जा रहा है। इन हारों ने क्षेत्र में आप के शासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं ने अधूरे वादों, बिगड़ते नागरिक बुनियादी ढांचे और उचित सड़कों, सीवरेज और स्ट्रीट लाइटिंग जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी पर असंतोष व्यक्त किया। जमीनी स्तर के नेताओं को नजर अंदाज करना पड़ा भारी नाम न बताने की शर्त पर आप के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी में सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि लंबे समय से जमीनी स्तर पर काम कर रहे वर्करों को टिकट न देकर नजर अंदाज किया गया है। इनमें से कई जमीनी कार्यकर्ता आप के स्थानीय आधार को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। इन वफादारों को बाहर करने से पार्टी के मुख्य समर्थकों का एक वर्ग अलग-थलग पड़ गया है, जिससे कई वार्डों में पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उसने कहा कि ये नतीजे पंजाब में आप के नेतृत्व और उसके मतदाता आधार के बीच बढ़ती दूरी को दर्शाते हैं। जबकि पार्टी का ध्यान राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रभाव को बढ़ाने पर केंद्रित हो गया है, लेकिन स्थानीय मुद्दे पीछे छूट गए हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस उम्मीदवार दीपिका सनी भल्ला ने वार्ड 69 में भाजपा के संजीव ढांडा को हराकर जीत हासिल की। वार्ड 71 में निर्दलीय उम्मीदवार मनु जयद्रथ की पत्नी ने पूर्व मंत्री आशु के भाई नरेंद्र काला की पत्नी को हराया। इन सीटों पर भी काफी रोमांचक मुकाबला रहा है। पंजाब के लुधियाना में 21 दिसंबर को निकाय चुनाव हुए। इन चुनावों में वोटरों ने आप और कांग्रेस का किला ध्वस्त कर दिया। परिवारवाद को लेकर अकसर सवालों में घिरने वाले नेता चुनाव में अपनी पत्नियों की सीटें जितवाने में नाकामयाब रहे। वोटरों ने निकाय चुनाव की इन VIP सीटों के समीकरण ही बदल कर रख दिए। आम आदमी पार्टी से हलका पश्चमी से विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की पत्नी डा. सुखचैन कौर बस्सी वार्ड नंबर 61 से कांग्रेस की उम्मीदवार परमिंद्र कौर ने हरा दिया। परमिन्द्र कौर पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के करीबी इंद्रजीत इंदी की पत्नी है। इसी तरह विधायक अशोक पराशर पप्पी की पत्नी मीनू पराशर को वार्ड नंबर 77 से भाजपा प्रत्याशी पूनम रतड़ा ने चित किया है। इस सीट पर स्पष्ट था कि विधायक पराशर की पत्नी जीत हासिल करेगी लेकिन वोटरों ने इस सीट के समीकरण बदल दिए। पूर्व मंत्री आशु की पत्नी भी न बचा सकी कांग्रेस की गढ़ इसी के साथ कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु की पत्नी ममता आशु भी कांग्रेस का गढ़ नहीं बचा सकी। ममता का मुकाबला वार्ड नंबर 60 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह से था। पुरानी वार्डबंदी की बात यदि करें तो जो वार्ड नंबर 72 अब है वहां से कभी ममता आशु चुनाव लड़ती थी आज वह वार्ड भी कांग्रेस बुरी तरह से हार गई है। इस वार्ड से आम आदमी पार्टी के कपिल कुमार सोनू ने कांग्रेस की बलजिंदर सिंह बंटी को 2603 वोटों से हराया है। आप विधायकों की कार्यशैली से निराश नजर आए वोटर हैरीजनक नतीजे आने के बाद कही न कही निगम चुनाव ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका दिया है। इन नतीजों को आप सरकार के प्रदर्शन से जनता में असंतोष और निवासियों द्वारा मतदाताओं में बढ़ती निराशा के रूप में देखा जा रहा है। इन हारों ने क्षेत्र में आप के शासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं ने अधूरे वादों, बिगड़ते नागरिक बुनियादी ढांचे और उचित सड़कों, सीवरेज और स्ट्रीट लाइटिंग जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी पर असंतोष व्यक्त किया। जमीनी स्तर के नेताओं को नजर अंदाज करना पड़ा भारी नाम न बताने की शर्त पर आप के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी में सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि लंबे समय से जमीनी स्तर पर काम कर रहे वर्करों को टिकट न देकर नजर अंदाज किया गया है। इनमें से कई जमीनी कार्यकर्ता आप के स्थानीय आधार को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। इन वफादारों को बाहर करने से पार्टी के मुख्य समर्थकों का एक वर्ग अलग-थलग पड़ गया है, जिससे कई वार्डों में पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उसने कहा कि ये नतीजे पंजाब में आप के नेतृत्व और उसके मतदाता आधार के बीच बढ़ती दूरी को दर्शाते हैं। जबकि पार्टी का ध्यान राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रभाव को बढ़ाने पर केंद्रित हो गया है, लेकिन स्थानीय मुद्दे पीछे छूट गए हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस उम्मीदवार दीपिका सनी भल्ला ने वार्ड 69 में भाजपा के संजीव ढांडा को हराकर जीत हासिल की। वार्ड 71 में निर्दलीय उम्मीदवार मनु जयद्रथ की पत्नी ने पूर्व मंत्री आशु के भाई नरेंद्र काला की पत्नी को हराया। इन सीटों पर भी काफी रोमांचक मुकाबला रहा है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब और चंडीगढ़ सुबह शाम की ठंड बढ़ी:न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री की कमी, दिन में अभी गर्मी, अधिकतर जिलों में हवा प्रदूषित
पंजाब और चंडीगढ़ सुबह शाम की ठंड बढ़ी:न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री की कमी, दिन में अभी गर्मी, अधिकतर जिलों में हवा प्रदूषित पंजाब और चंडीगढ़ में मानसून की विदाई के साथ ही मौसम बदल गया है। सुबह शाम की ठंड शुरू हो गई है। इसके साथ ही अब रात का तापमान दिन की तुलना मे तेजी से गिरने लगा है। हालांकि दिन में अभी गर्मी है। राज्य के न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री की कमी आई है। हालांकि यह सामान्य से 1.9 डिग्री अधिक बना हुआ है। सबसे कम तापमान बरनाला में 15.4 डिग्री दर्ज किया है। सभी जिलों का न्यूनतम 15 डिग्री से 19 डिग्री के बीच में दर्ज किया गया है। हालांकि अधिकतम तापमान 0.2 डिग्री की कमी आई है। सबसे 37 डिग्री बठिंडा में दर्ज किया है। हालांकि 27 अक्टूबर तक मौसम साफ रहेगा। लेकिन पराली आदि जलने की वजह से AQI गिरना शुरू हो गया है। जिससे लोगों को दिक्कत जरूर आ रही है। सभी शहरों का AQI 100 से पार जहां तक पंजाब के बड़े शहरों की AQI स्तर की बात करे तो अमृतसर को छोड़कर सभी का AQI 100 से पार है। सुबह छह बजे अमृतसर का AQI 57 दर्ज किया गया। जबकि जालंधर AQI 117, खन्ना 119, लुधियाना का AQI 144, मंडी गोबिंदगढ़ AQI 121, रूपनगर AQI 119 और पटियाला का AQI 151 दर्ज किया गया है। अगर पराली आदि जलती है तो यह स्तर तेजी से बढ़ेगा। इससे लोगों को सास लेने में दिक्कत तक आएगी। अक्टूबर में 53 फीसदी कम हुई बारिश राज्य में दो अक्टूबर को मानसून की विदाई हो गई थी। यह जानकारी मौसम विभाग की तरफ से दी गई थी। लेकिन इसके बाद से बारिश नहीं हुई है। अक्टूबर के महीने में राज्य में 2.4 एमएम दर्ज की गई है। जो कि सामान्य बारिश से 53 फीसदी कम है। इस मौसम में 5.2 एमएम बारिश पहले होती थी। पंजाब के बड़े शहरों में दर्ज तापमान चंडीगढ़ – बुधवार अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री दर्ज किया गया। आज मौसम साफ रहेगा। तापमान 19.0 से 33.0 डिग्री के बीच रहेगा। अमृतसर – बुधवार को अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री दर्ज किया गया। आज मौसम साफ रहेगा। तापमान 19.0 से 33.0 डिग्री के बीच रहेगा। जालंधर – बुधवार शाम तापमान 31.6 डिग्री दर्ज किया गया। आज मौसम साफ रहेगा। तापमान 20 से 33 डिग्री के बीच रहेगा। पटियाला – बुधवार को अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री दर्ज किया गया। आज आंशिक रूप से बादल छाएंगे। तापमान 20 डिग्री से 33 डिग्री के बीच दर्ज किया जाएगा। मोहाली – अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री दर्ज किया गया। आज मौसम साफ रहेगा । तापमान 20 डिग्री से 34 डिग्री के बीच रह सकता है। लुधियाना – बुधवार को अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री दर्ज किया गया। आज मौसम साफ रहेगा। तापमान 19 डिग्री से 33 डिग्री के बीच दर्ज किया जाएगा।
लॉरेंस गैंग में 700 शूटर, जिनमें 70% हरियाणा-पंजाब के:छोटी उम्र के क्रिमिनल्स का जेल से सिलेक्शन; मूसेवाला, गोगामेड़ी और सिद्दीकी मर्डर में शामिल
लॉरेंस गैंग में 700 शूटर, जिनमें 70% हरियाणा-पंजाब के:छोटी उम्र के क्रिमिनल्स का जेल से सिलेक्शन; मूसेवाला, गोगामेड़ी और सिद्दीकी मर्डर में शामिल गैंगस्टर लॉरेंस का नाम इन दिनों देश से लेकर विदेश तक में चर्चा में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉरेंस गैंग के लिए करीब 700 से ज्यादा शॉर्प शूटर काम कर रहे हैं। इनमें से 70 प्रतिशत शूटर पंजाब और हरियाणा से हैं। बाकी 30% शूटर राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मुंबई, दिल्ली और अन्य राज्यों के हैं। पंजाब और हरियाणा में लॉरेंस गैंग का बड़ा नेटवर्क है। ऐसा इसलिए, क्योंकि चंडीगढ़ में छात्र राजनीति के दौरान लॉरेंस के हरियाणा और पंजाब के कई प्रमुख छात्र नेताओं के साथ लिंक बने, जो इस वक्त राज्य में अपनी अच्छी पैठ रखते हैं और राज्य के अच्छे जानकार हैं। हरियाणा में काला जठेड़ी, अनिल रोहिल और राहुल बाबा प्रमुख गैंग हैंडलर हैं। वहीं, पंजाब में गोल्डी बराड़, विक्रम बराड़, अनमोल बिश्नोई, सचिन बिश्नोई, काली शूटर और कुछ लोकल गैंग भी लॉरेंस के लिए काम करते हैं। पंजाब और हरियाणा की जेलों में बंद इन गैंगस्टरों के गुर्गे शूटरों को जोड़ने का काम करते हैं। दैनिक भास्कर ने जब कुछ शूटरों के प्रोफाइल खंगाले तो ज्यादातर में यही बात सामने आई कि जेल में उनकी पहचान लॉरेंस गैंग के साथ हुई थी। कम उम्र में छोटा क्राइम कर जेल में आए आरोपी लॉरेंस का टारगेट
जब पिछली कुछ बड़ी वारदातें करने वाले शूटरों की प्रोफाइल खंगाली तो उसमें कई चीजें कॉमन मिलीं। इसमें सबसे प्रमुख शूटरों की उम्र, क्रिमिनल रिकॉर्ड, घर की स्थिति और पारिवारिक मजबूरी जैसे बातें शामिल हैं। ज्यादातर शूटरों के प्रोफाइल में यही मिला कि छोटा क्राइम कर जेल में गए, वहां पर लॉरेंस गैंग के कुछ साथियों से मिले। इसके बाद किसी को गोल्डी बराड़ से, तो किसी को अनमोल बिश्नोई से बात करवाकर गैंग में शामिल करा दिया गया। जेल से बाहर निकलते ही शूटरों को टारगेट के साथ पैसे और हथियार दिए जाते और फिर वारदात के लिए भेज दिया जाता। लॉरेंस गैंग की हाईप्रोफाइल हत्याओं में यही तरीका अपनाया गया। इसमें पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मर्डर, राजस्थान में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड, मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या या फिर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का मामला हो। सिग्नल ऐप का इस्तेमाल करते हैं सभी शूटर
लॉरेंस खुद और उसके गुर्गों की चार्जशीट में इसका खुलासा हो चुका है कि वह सिग्नल ऐप का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। लॉरेंस के इंटरव्यू मामले की जांच में भी पता चला था कि इंटरव्यू सिग्नल ऐप के जरिए दिया गया था। इसके साथ बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले शूटरों ने भी माना था कि सिग्नल ऐप के जरिए वह लॉरेंस के भाई अनमोल को सारे मामले की अपडेट दे रहे थे। अब पढ़ें देश के प्रमुख हत्याकांड में शामिल शूटरों का कबूलनामा…. 1. बाबा सिद्दीकी हत्या केस में लॉरेंस के शूटर गुरमेल का कबूलनामा
महाराष्ट्र के बांद्रा में 12 अक्टूबर को पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें हरियाणा के कैथल का रहने वाला शूटर गुरमेल भी शामिल थी। गुरमेल ने बाबा सिद्दीकी को गोलियां मारी थीं। गुरमेल से पूछताछ में पता चला है कि उसकी जेल में लॉरेंस गैंग के गुर्गों के साथ पहचान हुई थी। गुरमेल ने 2019 में दोस्त के भाई की बर्फ के सुए से गोदकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद उसे जेल हुई। वहां वह लॉरेंस गैंग के टच में आ गया। जमानत मिलने पर वह मुंबई चला गया। 2. बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में जालंधर के जीशान की मुख्य भूमिका
बाबा सिद्दीकी की हत्या में पंजाब में जालंधर के गांव शंकर के रहने वाले जीशान अख्तर का नाम भी सामने आया था। जीशान अख्तर ने हत्या से पहले रेकी और हत्या के समय तक की सारी रिपोर्ट लॉरेंश के भाई अनमोल तक पहुंचाई। हत्या को लेकर सारा कोऑर्डिनेट जीशान ने किया। जीशान पत्थर लगाने का काम करता था। वह टारगेट किलिंग, हत्या, डकैती सहित 9 मामलों में वांटेड है। इसी साल वह 7 जून को जेल से बाहर आया था। जालंधर देहात पुलिस ने उसे आखिरी बार गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ में माना कि जेल में उसकी पहचान लॉरेंस गैंग के प्रमुख सरगना विक्रम बराड़ के साथ हुई थी। इसके बाद उसने विक्रम बराड़ के साथ मिलकर पंजाब और राजस्थान में एक के बाद एक 9 वारदातें कीं। ऐसा सिर्फ इसलिए किया गया कि वह लॉरेंस की गुडबुक्स में आ सके। जीशान ने लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर विक्रम बराड़ के कहने पर सौरभ महाकाल के साथ तरनतारन में पहली हत्या की थी। सौरभ महाकाल वही आरोपी है, जो सलमान खान के घर धमकी भरा पत्र फेंकने और सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हथियार मुहैया करने से लेकर आरोपियों के रहने के लिए जगह मुहैया करवाने में शामिल था। मुंबई पुलिस उसे पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जीशान अभी भी फरार चल रहा है। 3. दिल्ली जिम मालिक हत्याकांड में सोनीपत का नवीन शामिल
12 सितंबर 2024 को दक्षिण दिल्ली के पॉश एरिया ग्रेटर कैलाश-1 में जिम के बाहर होटल-जिम मालिक व फाइनेंसर नादिर शाह की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या में लॉरेंस के एसोसिएट रोहित गोदारा गैंग का हाथ था। इस केस में दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले नवीन बालियान को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने माना कि उसकी रोहित गोदारा और लॉरेंस गैंग से पहचान जेल में हुई थी। 4. सलमान खान के घर फायरिंग में गुरुग्राम का कालू का नाम
अप्रैल माह में हुई सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग में शूटर विशाल उर्फ कालू का नाम सामने आया था। वह गुरुग्राम के महावीरपुरा का रहने वाला है। कालू की बहन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि भाई जब से गायब हुआ है, तब से न तो उसकी कोई खबर है और न ही उसने कभी फोन से संपर्क किया। जांच में पता चला कि कालू लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा का खास शूटर है। मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक उसकी लॉरेंस के एसोसिएट गैंग रोहित गोदारा से जान पहचान जेल में बंद उसके एक दोस्त ने करवाई थी। जिसके बाद उसने रोहतक के स्क्रैप कारोबारी सचिन गोदा की हत्या की थी। जिसकी CCTV फुटेज और हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला पोस्ट भी सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ था। 5. प्रियव्रत फौजी ने सिद्धू मूसेवाला को मारी गोलियां
हरियाणा के सोनीपत का कुख्यात बदमाश प्रियव्रत फौजी लॉरेंस गैंग का प्रमुख शूटर है। मूसेवाला मर्डर के अलावा फौजी पर 11 मामले दर्ज हैं। सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई 2022 में मानसा के गांव जवाहरके में की गई थी। प्रियव्रत फौजी ने सिद्धू मूसेवाला के बदन में पहली गोली मारी थी। फौजी युवावस्था में पहलवान बनने के सपने संजोता था। बाद में वह गांव के अखाड़े में ही पहलवानी के गुर सीखते-सीखते खेल कोटे से भारतीय सेना में भर्ती भी हुआ। उसकी पहली पोस्टिंग महाराष्ट्र के पुणे में हुई थी। वहीं से उसने 10वीं की पढ़ाई पूरी की, लेकिन उसके बाद वह सेना की नौकरी छोड़कर गांव लौट आया। इसके बाद उसने साथियों के साथ जुलाई 2015 में शराब के नशे में धुत रहने वाले एक शख्स की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उसे जेल भेजा गया तो उसकी पहचान लॉरेंस गैंग के कुछ साथियों के साथ हुई। जिसके बाद जेल से बाहर आकर उसने एक के बाद एक वारदात को अंजाम दिया। 6. सिद्धू मूसेवाला हत्या केस में हरियाणा का अंकित सिरसा
मूसेवाला हत्याकांड में सोनीपत जिले के रहने वाले अंकित सेरसा भी शामिल था। अंकित 18 साल की उम्र में ही हार्डकोर क्रिमिनल बन गया था। लॉरेंस गैंग के खास माने जाने वाले मोनू डागर के संपर्क में आने के बाद उसने राजस्थान में दो वारदातों को अंजाम दिया। जब सेरसा की मोनू डागर से मुलाकात हुई तो वह तब जेल में था। मोनू के जरिए वह अनमोल और अंकित के टच में आया और वहां से वह हाईप्रोफाइल सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस का हिस्सा बना। अंकित अनमोल के कहने पर इस वारदात का हिस्सा बना था। ………….. गैंगस्टर लॉरेंस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… गैंगस्टर लॉरेंस का इंटरव्यू, हाईकोर्ट की पंजाब पुलिस को फटकार:कहा- वाईफाई दिया, अफसर के ऑफिस को स्टूडियो बनाया, सांठ-गांठ की जांच जरूरी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस के जेल के अंदर TV इंटरव्यू के लिए पंजाब पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा है कि पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने इंटरव्यू की इजाजत दी। सीनियर पुलिस ऑफिसर के कमरे को स्टूडियो के रूप में इस्तेमाल करने दिया। पूरी खबर पढ़ें… गैंगस्टर लॉरेंस के कस्टडी से इंटरव्यू केस में 7 सस्पेंड:इनमें 2 DSP, तीन SI और एक ASI भी शामिल; ड्यूटी में लापरवाही बरती गैंगस्टर लॉरेंस के जेल से इंटरव्यू मामले में सरकार ने आरोपी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित SIT ने 7 अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान कोताही व लापरवाही का आरोपी माना। इसके बाद सभी को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ें…
पंजाब में मोर्चा संभालेंगे AAP सुप्रीमो केजरीवाल:आज रात पहुंचेंगे अमृतसर, कल फिरोजपुर में मीटिंग, बठिंडा और होशियारपुर रोड शो करेंगे
पंजाब में मोर्चा संभालेंगे AAP सुप्रीमो केजरीवाल:आज रात पहुंचेंगे अमृतसर, कल फिरोजपुर में मीटिंग, बठिंडा और होशियारपुर रोड शो करेंगे दिल्ली और हरियाणा का मतदान संपन्न होने के साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पंजाब में एक्टिव हो जाएंगे। वह आज (शनिवार) शाम 7 बजे सिविल लाइंस स्थित अपने आवास से पंजाब के लिए निकलेंगे। रात करीब 9 बजे अमृतसर पहुंचेंगे। वहीं, पंजाब CM भगवंत मान भी आज अमृतसर और खडूर साहिब लोकसभा हलके में रोड शो कर रहे हैं। ऐसे में रात को वह वहां पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद मीटिंगों आदि का दौर चलेगा। कल ऐसे रहेंगे केजरीवाल के प्रोग्राम 26 मई को आप सुप्रीमो फिरोजपुर जाएंगे। दोपहर में फिरोजपुर में टाउन हॉल में मीटिंग करेंगे, जबकि शाम को होशियारपुर और बठिंडा में AAP उम्मीदवारों के समर्थन में निकाले जाने वाले रोड शो शिरकत करेंगे। इसके अलावा अन्य हलकों में उनके द्वारा रैलियां की जानी है। पार्टी की कोशिश राज्य की 13 सीटों को फतह करने की है, क्योंकि इस बार राज्य में AAP की सरकार है। वहीं, 117 विधानसभा हलकों में से 92 हलकों में पार्टी के विधायक है। जनवरी से केजरीवाल ने शुरू की थी रैलियां पंजाब के लोकसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल शुरू से गंभीर थे। ऐसे में उन्होंने जनवरी शुरू में पंजाब के सभी हलकों में विकास रैलियां की थी। इस दौरान करोड़ों रुपये के विकास कार्य सभी हलको में शुरू हुए थे। इसी बीच 12 मार्च को उन्होंने संसद च वी भगवंत मान, पंजाब खुशहाल ते बदेगी शान .. इस स्लोगन के साथ चुनावी कैंपेन लांच की थी। इस मौके AAP के सारे विधायक व नेता मौजूद रहे थे। इसके बाद 21 मार्च को दिल्ली शराब पॉलिसी मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई थी। हालांकि अब वह जमानत के लिए जेल से बाहर आए हैं। राज्य में एक जून को पंजाब में 7वें चरण में मतदान होना है।