लुधियाना में किसान की धारदार हथियार से हत्या:पड़ोसी और नौकर ने खेत में मारा, आरोपी खरीदना चाहते थे जमीन

लुधियाना में किसान की धारदार हथियार से हत्या:पड़ोसी और नौकर ने खेत में मारा, आरोपी खरीदना चाहते थे जमीन

लुधियाना, पंजाब के रायकोट कस्बे के एक किसान के उसके पड़ोसी और उसके नौकर पर बेरहमी से हत्या करने का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी किसान की जमीन खरीदना चाहते थे, लेकिन किसान उन्हें जमीन नहीं बेचना चाहता था। इसी रंजिश के चलते उन्होंने उसकी हत्या कर दी। किसान का शव खेतों के पास एक मोटर गाड़ी पर मिला। मृतक का नाम कमलजीत सिंह उर्फ ​​बल्लू (52) है। वह रात को खेतों में सिंचाई करने गया था। पुलिस ने देर रात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते, वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पड़ोसी और नौकर पर आरोप जानकारी के अनुसार, गांव बसराऊ में रहने वाला बल्लू खेतों में सिंचाई करने गया था। उसके खेत के पास ही उसके पड़ोसी हरजीत सिंह सेखों निवासी फुल्लांवाल के भी खेत हैं। हरजीत के नौकर ने बल्लू पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घर नहीं लौटे से परिवार लगा ढूंढना जानकारी देते हुए बल्लू के बेटे जसप्रीत सिंह ने बताया कि उसके पिता कमलजीत सिंह मोटरसाइकिल पर खेत गए थे। रात करीब 10 बजे जब वे घर नहीं लौटे तो वह चाचा के लड़के इंदरजीत सिंह के साथ उन्हें ढूंढने लगा। उसने देखा कि पड़ोसी हरजीत सिंह सेखों निवासी फुल्लांवाल ने अपनी मोटर पर उसके पिता को पकड़ रखा था और उसका नौकर विकास लाल यादव जिनास लाल निवासी ग्राम हरसर जिला मुजफ्फरपुर बिहार दातर से वार कर रहा था। जब उसने पिता को छुड़वाना चाहा तो बदमाश मौके से भाग गए। उसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। जसप्रीत ने कहा कि हरजीत सिंह उनकी जमीन खरीदना चाहता है, लेकिन उन्होंने अपनी जमीन किसी और को दे दी है। इसी रंजिश के चलते हरजीत ने उसके पिता का कत्ल किया है। फिलहाल इस मामले में थाना राएकोट सदर की पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। लुधियाना, पंजाब के रायकोट कस्बे के एक किसान के उसके पड़ोसी और उसके नौकर पर बेरहमी से हत्या करने का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी किसान की जमीन खरीदना चाहते थे, लेकिन किसान उन्हें जमीन नहीं बेचना चाहता था। इसी रंजिश के चलते उन्होंने उसकी हत्या कर दी। किसान का शव खेतों के पास एक मोटर गाड़ी पर मिला। मृतक का नाम कमलजीत सिंह उर्फ ​​बल्लू (52) है। वह रात को खेतों में सिंचाई करने गया था। पुलिस ने देर रात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते, वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पड़ोसी और नौकर पर आरोप जानकारी के अनुसार, गांव बसराऊ में रहने वाला बल्लू खेतों में सिंचाई करने गया था। उसके खेत के पास ही उसके पड़ोसी हरजीत सिंह सेखों निवासी फुल्लांवाल के भी खेत हैं। हरजीत के नौकर ने बल्लू पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घर नहीं लौटे से परिवार लगा ढूंढना जानकारी देते हुए बल्लू के बेटे जसप्रीत सिंह ने बताया कि उसके पिता कमलजीत सिंह मोटरसाइकिल पर खेत गए थे। रात करीब 10 बजे जब वे घर नहीं लौटे तो वह चाचा के लड़के इंदरजीत सिंह के साथ उन्हें ढूंढने लगा। उसने देखा कि पड़ोसी हरजीत सिंह सेखों निवासी फुल्लांवाल ने अपनी मोटर पर उसके पिता को पकड़ रखा था और उसका नौकर विकास लाल यादव जिनास लाल निवासी ग्राम हरसर जिला मुजफ्फरपुर बिहार दातर से वार कर रहा था। जब उसने पिता को छुड़वाना चाहा तो बदमाश मौके से भाग गए। उसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। जसप्रीत ने कहा कि हरजीत सिंह उनकी जमीन खरीदना चाहता है, लेकिन उन्होंने अपनी जमीन किसी और को दे दी है। इसी रंजिश के चलते हरजीत ने उसके पिता का कत्ल किया है। फिलहाल इस मामले में थाना राएकोट सदर की पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर