लुधियाना में सिल्वर रंग के स्पलेंडर बाइक पर घुम रहा चोर पुलिस के लिए सिर-दर्दी बन गया है। 2 दिन में 3 चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है। इससे पहले भी उस चोर ने काकोवाल रोड पर कई चोरियां की है। पहला मामला जनकपुरी इलाके से सामने आया। आर.के मोबाइल टेलीकाम और मनी ट्रांसफर की दुकान में सरेआम दोपहर के समय इस चोर ने शीशे का दरवाजा तोड़ कर 60 हजार की नकदी चुराई। मनी ट्रांसफर की दुकान से चुराए 60 हजार जानकारी देते हुए दुकानदार संदीप कुमार उर्फ सन्नी ने कहा कि वह एक दिन पहले दोपहर के समय खाना खाने के लिए घर गया था। दुकान में उसने शीशे के गेट को ताला लगाया हुआ था।
सिर पर लाल टोपी और सिल्वर रंग के बाइक पर बदमाश दुकान के बाहर आया। उसने शीशे वाले गेट का ताला तोड़ा और दुकान में दाखिल होकर करीब 1 मिनट में गल्ले में पड़े 60 हजार चुरा लिए। सन्नी ने कहा कि जब वह वापस दुकान पर आया तो दरवाजा खुला था। गल्ला से पैसे गायब थे। सन्नी मुताबिक सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर चोरी की घटना का खुलासा हुआ। इस मामले में उसने थाना डिवीजन नंबर 2 के अधीन जनकपुरी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है। 17 अगस्त को ज्वेलरी और मनी ट्रांसफर की दुकान से चुराए नकदी व गहने
17 अगस्त शिंगार रोड पर सिर पर टोपी पहन सिल्वर रंग के स्पलेंडर बाइक पर चोर ने दो दुकानों को निशाना बनाया। उसने 20 मिनट में दो दुकानों पर चोरी की। बदमाश ने ज्वेलर्स की दुकान से चांदी औैर मनी ट्रांसफर की दुकान से करीब 2 लाख कैश चोरी कर ले गए। यह वारदात पुलिस चौकी धर्मपुरा से चंद कदम की दूरी पर हुई है। पुलिस कर्मियों को भनक तक नहीं लगी और चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। दोनों वारदातों में चोर ने चंद मिनटों में शीशे के दरवाजे का ताला तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया। चोर की काकोवाल रोड से भी वीडियो सामने आई है जहां उसने एक दुकान में चोरी की। बदमाश को दबोचने के लिए पुलिस लगातार सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। लुधियाना में सिल्वर रंग के स्पलेंडर बाइक पर घुम रहा चोर पुलिस के लिए सिर-दर्दी बन गया है। 2 दिन में 3 चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है। इससे पहले भी उस चोर ने काकोवाल रोड पर कई चोरियां की है। पहला मामला जनकपुरी इलाके से सामने आया। आर.के मोबाइल टेलीकाम और मनी ट्रांसफर की दुकान में सरेआम दोपहर के समय इस चोर ने शीशे का दरवाजा तोड़ कर 60 हजार की नकदी चुराई। मनी ट्रांसफर की दुकान से चुराए 60 हजार जानकारी देते हुए दुकानदार संदीप कुमार उर्फ सन्नी ने कहा कि वह एक दिन पहले दोपहर के समय खाना खाने के लिए घर गया था। दुकान में उसने शीशे के गेट को ताला लगाया हुआ था।
सिर पर लाल टोपी और सिल्वर रंग के बाइक पर बदमाश दुकान के बाहर आया। उसने शीशे वाले गेट का ताला तोड़ा और दुकान में दाखिल होकर करीब 1 मिनट में गल्ले में पड़े 60 हजार चुरा लिए। सन्नी ने कहा कि जब वह वापस दुकान पर आया तो दरवाजा खुला था। गल्ला से पैसे गायब थे। सन्नी मुताबिक सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर चोरी की घटना का खुलासा हुआ। इस मामले में उसने थाना डिवीजन नंबर 2 के अधीन जनकपुरी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है। 17 अगस्त को ज्वेलरी और मनी ट्रांसफर की दुकान से चुराए नकदी व गहने
17 अगस्त शिंगार रोड पर सिर पर टोपी पहन सिल्वर रंग के स्पलेंडर बाइक पर चोर ने दो दुकानों को निशाना बनाया। उसने 20 मिनट में दो दुकानों पर चोरी की। बदमाश ने ज्वेलर्स की दुकान से चांदी औैर मनी ट्रांसफर की दुकान से करीब 2 लाख कैश चोरी कर ले गए। यह वारदात पुलिस चौकी धर्मपुरा से चंद कदम की दूरी पर हुई है। पुलिस कर्मियों को भनक तक नहीं लगी और चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। दोनों वारदातों में चोर ने चंद मिनटों में शीशे के दरवाजे का ताला तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया। चोर की काकोवाल रोड से भी वीडियो सामने आई है जहां उसने एक दुकान में चोरी की। बदमाश को दबोचने के लिए पुलिस लगातार सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर