लुधियाना में पति ने किया पत्नी का कत्ल:चरित्र पर करता था शक, मुंह पर मिले दांत से काटने के निशान; दो बच्चों सहित फरार

लुधियाना में पति ने किया पत्नी का कत्ल:चरित्र पर करता था शक, मुंह पर मिले दांत से काटने के निशान; दो बच्चों सहित फरार

लुधियाना में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। घटना को अंजाम देकर वह अपने दो बच्चों सहित फरार हो गया। मृतक महिला का नाम रेनू कुमारी (26) है। इस केस में थाना मुल्लापुर की पुलिस जांच कर रही है। जानकारी देते हुए रेनू कुमार के पिता चंदरादी पासवान और मां शीला देवी ने कहा कि वह मुल्लापुर में पिछले 20 साल से मजदूरी करते हैं। उनका दामाद तेजपाल निवासी मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश उनकी बेटी रेनू कुमार के चरित्र पर शक करता था। तेजपुर झुग्गी के सामने शैलर में काम करता था। मोटर का ताला तोड़ परिवार ने देख जमीन पर पड़ा बेटी का शव तेजपाल ने रोजाना की तरह झुग्गी के बिल्कुल साथ वाली मोटर पर बनी रिहायश वाले कमरे में पत्नी और बच्चों को लेकर सोने चला गया। आज सुबह जब मोटर वाले कमरे के बाहर से ताला लगा उन्होंने देखा तो उन्होंने बेटी को आवाजें लगाई। लेकिन अंदर से किसी की कोई आवाज नहीं आई। संदेह पड़ने पर जब ताला तोड़ कर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने देखा कि उनकी बेटी रेनू की लाश जमीन पर पड़ी थी। दोनों बच्चों को लेकर आरोपी हुआ फरार रेनू के मुंह पर दांतों के निशान थे। चंदरादी पासवान ने कहा कि घटना के बाद तेजपाल अपने बेटे सनी (7) और बेटी संध्या(4) को अपने साथ लेकर फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया। थाना मुल्लापुर दाखा की पुलिस मामले की जांच कर रहे है। थाना एसएचओ अमृतपाल सिंह ने घटना स्थल पर पहुंची जांच की। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द दबोच लिया जाएगा। लुधियाना में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। घटना को अंजाम देकर वह अपने दो बच्चों सहित फरार हो गया। मृतक महिला का नाम रेनू कुमारी (26) है। इस केस में थाना मुल्लापुर की पुलिस जांच कर रही है। जानकारी देते हुए रेनू कुमार के पिता चंदरादी पासवान और मां शीला देवी ने कहा कि वह मुल्लापुर में पिछले 20 साल से मजदूरी करते हैं। उनका दामाद तेजपाल निवासी मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश उनकी बेटी रेनू कुमार के चरित्र पर शक करता था। तेजपुर झुग्गी के सामने शैलर में काम करता था। मोटर का ताला तोड़ परिवार ने देख जमीन पर पड़ा बेटी का शव तेजपाल ने रोजाना की तरह झुग्गी के बिल्कुल साथ वाली मोटर पर बनी रिहायश वाले कमरे में पत्नी और बच्चों को लेकर सोने चला गया। आज सुबह जब मोटर वाले कमरे के बाहर से ताला लगा उन्होंने देखा तो उन्होंने बेटी को आवाजें लगाई। लेकिन अंदर से किसी की कोई आवाज नहीं आई। संदेह पड़ने पर जब ताला तोड़ कर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने देखा कि उनकी बेटी रेनू की लाश जमीन पर पड़ी थी। दोनों बच्चों को लेकर आरोपी हुआ फरार रेनू के मुंह पर दांतों के निशान थे। चंदरादी पासवान ने कहा कि घटना के बाद तेजपाल अपने बेटे सनी (7) और बेटी संध्या(4) को अपने साथ लेकर फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया। थाना मुल्लापुर दाखा की पुलिस मामले की जांच कर रहे है। थाना एसएचओ अमृतपाल सिंह ने घटना स्थल पर पहुंची जांच की। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द दबोच लिया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर