पंजाब के लुधियाना में एक 58 वर्षीय महिला को बस ने अपने चपेट में ले लिया। हादसे में महिला के पैर टूट गए। बस के टायर शरीर के ऊपर गुजर जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई। खून से लथपथ महिला को जब सिविल अस्पताल लाया गया तो उसने दम तोड़ दिया। महिला के शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। आज दोपहर ही पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतक महिला का नाम मुन्नी मिश्रा है। पिछले 30 साल से वह ताजपुर रोड के न्यू पुनीत नगर में रह रही है। पति के साथ पिया आखरी चाय का प्याला मृतक महिला के बेटे आकाश मिश्रा ने कहा कि उसके पिता हरिशंकर मिश्रा नवजीवन अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते है। उसके पिता का घर फोन आया और मां मुन्नी से कहा कि वह चाय लेकर अस्पताल आ जाए। दोनों इक्कट्ठे चाय पिएंगे। पति के साथ जिंदगी का आखरी चाय प्याला सांझा करके वह वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान ट्रांसपोर्ट नगर में मेन चौक नाला के पास चीमा चौक की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसकी मां मुन्नी को टक्कर मार दी। बस चालक मौके से फरार घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में जब मुन्नी मिश्रा को अस्पताल लाया गया तो उनकी मौत हो गई। आकाश ने कहा कि वह दो भाई बहन है। उसका परिवार पिछले 30 साल से लुधियाना में रहता है। आज मां का शव पोस्टमॉर्टम के बाद संस्कार के लिए ले जाया जाएगा। थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ड्राइवर हरिंदर सिंह गांव कोट कलां निवासी नाभा के खिलाफ धारा 281,106 BNS के तहत मामला दर्ज किया है। पंजाब के लुधियाना में एक 58 वर्षीय महिला को बस ने अपने चपेट में ले लिया। हादसे में महिला के पैर टूट गए। बस के टायर शरीर के ऊपर गुजर जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई। खून से लथपथ महिला को जब सिविल अस्पताल लाया गया तो उसने दम तोड़ दिया। महिला के शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। आज दोपहर ही पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतक महिला का नाम मुन्नी मिश्रा है। पिछले 30 साल से वह ताजपुर रोड के न्यू पुनीत नगर में रह रही है। पति के साथ पिया आखरी चाय का प्याला मृतक महिला के बेटे आकाश मिश्रा ने कहा कि उसके पिता हरिशंकर मिश्रा नवजीवन अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते है। उसके पिता का घर फोन आया और मां मुन्नी से कहा कि वह चाय लेकर अस्पताल आ जाए। दोनों इक्कट्ठे चाय पिएंगे। पति के साथ जिंदगी का आखरी चाय प्याला सांझा करके वह वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान ट्रांसपोर्ट नगर में मेन चौक नाला के पास चीमा चौक की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसकी मां मुन्नी को टक्कर मार दी। बस चालक मौके से फरार घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में जब मुन्नी मिश्रा को अस्पताल लाया गया तो उनकी मौत हो गई। आकाश ने कहा कि वह दो भाई बहन है। उसका परिवार पिछले 30 साल से लुधियाना में रहता है। आज मां का शव पोस्टमॉर्टम के बाद संस्कार के लिए ले जाया जाएगा। थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ड्राइवर हरिंदर सिंह गांव कोट कलां निवासी नाभा के खिलाफ धारा 281,106 BNS के तहत मामला दर्ज किया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में दिलजीत के शो में चुराए 17 मोबाइल:पुलिस के पास पहुंच रही है कंप्लेन; नए साल के जश्न में था प्रोग्राम
लुधियाना में दिलजीत के शो में चुराए 17 मोबाइल:पुलिस के पास पहुंच रही है कंप्लेन; नए साल के जश्न में था प्रोग्राम पंजाब के लुधियाना में बीती रात पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ द्वारा पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (पीएयू) के फुटबाल स्टेडियम में दिल लुमिनाटी टूर संपन्न हुआ। इस शो के दौरान लोगों ने नए साल का जश्न जमकर मनाया। दिलजीत दोसांझ के इस शो में चोरों की भी खूब मौज लगी रही। धीरे-धीरे लोग थाना पीएयू में जाकर मोबाइल और पर्स आदि की शिकायतें लिखवाने पहुंच रहे है। कड़ी सिक्योरिटी में लोगों के मोबाइल चोरी कड़ी सिक्योरिटी होने के बावजूद लोगों की जेब से मोबाइल फोन चोरी हो गए। अभी तक 17 मोबाइल फोन की आधिकारिक रूप से पुष्टि हुई है। 17 मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायतें थाना पीएयू में आ चुकी है। सूत्रों के मुताबिक करीब 15 से 20 लोग ऐसे है, जिन्होंने चोरी अभी थाने में शिकायत नहीं लिखवाई। चोरी की घटनाओं के कारण लोग काफी परेशान भी है। क्या बोले SHO राजिंद्र… थाना पीएयू के एसएचओ राजिंद्र सिंह ने कहा कि अभी तक 15 से 17 लोगों की मोबाइल चोरी की शिकायत थाना में आ चुकी है। पुलिस चोरी हुए फोन को ट्रेस करने में जुटी है। लोगों से भी पुलिस का अनुरोध है कि जब भी कभी भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाए तो अपने मोबाइल और पर्स का विशेष तौर पर ध्यान रखे।
संगरुर में कोहरे के कारण छात्रा की मौत:स्कूटी पर जा रही थी कालेज, ट्रैक्टर- ट्राली ने मारी टक्कर, पिता घायल
संगरुर में कोहरे के कारण छात्रा की मौत:स्कूटी पर जा रही थी कालेज, ट्रैक्टर- ट्राली ने मारी टक्कर, पिता घायल पंजाब के संगरुर में आज सुबह घने कोहरे के कारण गांव खोखर के पास एक हुए सड़क हादसे में एक कॉलेज छात्रा की मौत हो गई और उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव खोखर स्थित निजी कॉलेज शिवम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बी. एड. छात्रा की अमनदीप कौर अपने पिता हाकम सिंह निवासी गांव चंजली से स्कूटी पर सवार होकर कॉलेज जा रही थी। घने कोहरे के कारण गांव खोखर के पास जीरी की फसल से भरी ट्रैक्टर- ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्रा अमनदीप कौर की मौके पर ही मौत हो गई और उसके पिता घायल हो गए। घायल हाकम सिंह को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। उधर, कॉलेज मैनेजमेंट के चेयरमैन राहुल गर्ग और प्रिंसिपल रमनदीप कौर ने भी सड़क हादसे में छात्र की मौत और पिता के घायल होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
सभी पर्वों में छठ का विशेष महत्व, इसलिए यह महापर्व
सभी पर्वों में छठ का विशेष महत्व, इसलिए यह महापर्व भास्कर न्यूज | जालंधर सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन यानी सात नवंबर को डूबते सूर्य और आठ नवंबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। सिर्फ छठ पूजा ही ऐसा महापर्व है, जिसमें डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान सूर्य की उपासना करती हैं। भगवान सूर्य पंचदेवों में शामिल हैं। हर शुभ काम की शुरुआत पंचदेवों की पूजा के साथ होती है। सूर्य देव को रोज सुबह अर्घ्य चढ़ाने और मंत्र का जप करने से भक्त की मनोकामनाएं पूरी होती हैं, नकारात्मक विचार खत्म होते हैं और स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। मॉडल हाउस के पंडित विजय शास्त्री ने बताया कि छठ पूजा सूर्य उपासना का पर्व है। छठी माता बच्चों की रक्षा करने वाली देवी मानी गई हैं। इस वजह से संतान के सौभाग्य, लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना से छठ पूजा का व्रत किया जाता है। देवी सीता, कुंती और द्रौपदी ने भी छठ पूजा का व्रत किया था। सूर्य का आभार जताने के लिए लोग सूर्य पूजा करते आ रहे हैं। सूर्य को कृषि का आधार माना जाता है, क्योंकि सूर्य ही मौसम में परिवर्तन लाता है। सूर्य के कारण ही बादल जल बरसाने में सक्षम होता है। सूर्य अनाज को पकाता है। इसलिए सूर्य का आभार व्यक्त करने के लिए प्राचीन काल से लोग पूजा करते आ रहे हैं। वेदों में भी सूर्य को सबसे प्रमुख देवता के रूप में मान्यता है।