पंजाब के लुधियाना में भारतमाला परियोजना के तहत ग्रीनफील्ड दिल्ली-अमृतसर-कटरा हाईवे प्रोजेक्ट पर चल रहे काम पर ब्रेक लग सकती है। ठेकेदार द्वारा काम अधर में छोड़ने की इच्छा जताई जा रही है। कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है और उन्हें ठीक से काम नहीं करने दिया जा रहा है। इन परिस्थितियों के कारण, परियोजना पर काम कर रही कई अन्य ठेकेदार कंपनियां पहले ही काम छोड़ चुकी हैं, और उन्हें भी इस पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। श्री बालाजी ट्रेडिंग कंपनी पर धमकाने के आरोप दरअसल, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अधिकारियों ने पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा को पत्र लिखकर लुधियाना ग्रामीण के दाखा थाना क्षेत्र में ठेकेदार कंपनी एमकेसी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के लिए काम कर रही श्री बालाजी ट्रेडिंग कंपनी द्वारा पैसों के विवाद को लेकर धमकाने की शिकायतों के बावजूद पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया। डीजीपी के आदेश के बाद किया मामला दर्ज पत्र में जालंधर ग्रामीण के नूरमहल इलाके में ग्रामीणों द्वारा ठेकेदार कंपनी के एक कर्मचारी पर हमले का भी जिक्र किया गया, जहां पुलिस मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों को जमानत मिल गई थी। पंजाब के मुख्य सचिव ने डीजीपी पंजाब गौरव यादव को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई के आदेश दिए और इसके बाद लुधियाना ग्रामीण के दाखा थाने में मामला दर्ज किया गया। एमकेसी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के एजीएम लाइजनिंग ब्रिजेश बोले… एमकेसी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के एजीएम लाइजनिंग ब्रिजेश कुमार ने आरोप लगाया कि उन्हें शुरू से ही कानून व्यवस्था की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उनकी कंपनी प्रधानमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए मलेरकोटला से लेकर गुरदासपुर जिले तक अलग-अलग सेक्शन पर काम कर रही है, लेकिन मौजूदा हालात के कारण उन्हें भी दूसरी कंपनियों की तरह प्रोजेक्ट छोड़ने पर विचार करना पड़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि उनके कर्मचारियों को अपनी जान का डर है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने करीब 50 फीसदी काम पूरा कर लिया है, लेकिन अब उसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए। इसी तरह एक अन्य अधिकारी ने कहा कि उनके कर्मचारी काफी डरे हुए हैं। पैसों के विवाद के कारण ठेकेदार ने साथियों सहित धमकाया हाल ही में नूरमहल में उनके एक कर्मचारी पर हमला हुआ था, जिसका अभी भी इलाज चल रहा है। इसके अलावा हाल ही में उनके साथ काम करने वाला एक ठेकेदार पैसों के विवाद को लेकर अपने साथियों के साथ उनके दफ्तर आया और उन्हें धमकाया। वे काफी डरे हुए हैं और अगर सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई तो काम जारी रखना मुश्किल हो जाएगा। एसएचओ इंस्पेक्टर केएस धालीवाल बोले… उधर, दाखा थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर केएस धालीवाल ने बताया कि बालाजी ट्रेडिंग कंपनी के संदीप शर्मा और मनीष गोदारा ने प्रोजेक्ट के तहत मैटीरियल सप्लाई करने का ठेका लिया था। उनका कंस्ट्रक्शन कंपनी से पैसों का विवाद था, जिसके चलते वे कुछ साथियों के साथ कंपनी के दफ्तर पहुंचे। दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। पुलिस ने दफ्तर में दाखिल होने और धमकाने के आरोप में मुकेश गोदारा, संदीप शर्मा और अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 126 (2) (गलत तरीके से रोकना), 351 (2) (आपराधिक धमकी), 79 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द, हाव-भाव या कृत्य), 191 (3) (दंगा, जानलेवा हथियार से लैस होना) और 190 (एक ही उद्देश्य के खिलाफ गैरकानूनी तरीके से एकत्र होना) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। पंजाब के लुधियाना में भारतमाला परियोजना के तहत ग्रीनफील्ड दिल्ली-अमृतसर-कटरा हाईवे प्रोजेक्ट पर चल रहे काम पर ब्रेक लग सकती है। ठेकेदार द्वारा काम अधर में छोड़ने की इच्छा जताई जा रही है। कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है और उन्हें ठीक से काम नहीं करने दिया जा रहा है। इन परिस्थितियों के कारण, परियोजना पर काम कर रही कई अन्य ठेकेदार कंपनियां पहले ही काम छोड़ चुकी हैं, और उन्हें भी इस पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। श्री बालाजी ट्रेडिंग कंपनी पर धमकाने के आरोप दरअसल, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अधिकारियों ने पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा को पत्र लिखकर लुधियाना ग्रामीण के दाखा थाना क्षेत्र में ठेकेदार कंपनी एमकेसी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के लिए काम कर रही श्री बालाजी ट्रेडिंग कंपनी द्वारा पैसों के विवाद को लेकर धमकाने की शिकायतों के बावजूद पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया। डीजीपी के आदेश के बाद किया मामला दर्ज पत्र में जालंधर ग्रामीण के नूरमहल इलाके में ग्रामीणों द्वारा ठेकेदार कंपनी के एक कर्मचारी पर हमले का भी जिक्र किया गया, जहां पुलिस मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों को जमानत मिल गई थी। पंजाब के मुख्य सचिव ने डीजीपी पंजाब गौरव यादव को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई के आदेश दिए और इसके बाद लुधियाना ग्रामीण के दाखा थाने में मामला दर्ज किया गया। एमकेसी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के एजीएम लाइजनिंग ब्रिजेश बोले… एमकेसी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के एजीएम लाइजनिंग ब्रिजेश कुमार ने आरोप लगाया कि उन्हें शुरू से ही कानून व्यवस्था की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उनकी कंपनी प्रधानमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए मलेरकोटला से लेकर गुरदासपुर जिले तक अलग-अलग सेक्शन पर काम कर रही है, लेकिन मौजूदा हालात के कारण उन्हें भी दूसरी कंपनियों की तरह प्रोजेक्ट छोड़ने पर विचार करना पड़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि उनके कर्मचारियों को अपनी जान का डर है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने करीब 50 फीसदी काम पूरा कर लिया है, लेकिन अब उसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए। इसी तरह एक अन्य अधिकारी ने कहा कि उनके कर्मचारी काफी डरे हुए हैं। पैसों के विवाद के कारण ठेकेदार ने साथियों सहित धमकाया हाल ही में नूरमहल में उनके एक कर्मचारी पर हमला हुआ था, जिसका अभी भी इलाज चल रहा है। इसके अलावा हाल ही में उनके साथ काम करने वाला एक ठेकेदार पैसों के विवाद को लेकर अपने साथियों के साथ उनके दफ्तर आया और उन्हें धमकाया। वे काफी डरे हुए हैं और अगर सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई तो काम जारी रखना मुश्किल हो जाएगा। एसएचओ इंस्पेक्टर केएस धालीवाल बोले… उधर, दाखा थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर केएस धालीवाल ने बताया कि बालाजी ट्रेडिंग कंपनी के संदीप शर्मा और मनीष गोदारा ने प्रोजेक्ट के तहत मैटीरियल सप्लाई करने का ठेका लिया था। उनका कंस्ट्रक्शन कंपनी से पैसों का विवाद था, जिसके चलते वे कुछ साथियों के साथ कंपनी के दफ्तर पहुंचे। दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। पुलिस ने दफ्तर में दाखिल होने और धमकाने के आरोप में मुकेश गोदारा, संदीप शर्मा और अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 126 (2) (गलत तरीके से रोकना), 351 (2) (आपराधिक धमकी), 79 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द, हाव-भाव या कृत्य), 191 (3) (दंगा, जानलेवा हथियार से लैस होना) और 190 (एक ही उद्देश्य के खिलाफ गैरकानूनी तरीके से एकत्र होना) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
बठिंडा की महिंदर कौर ने की कुलविंदर की प्रशंसा:कंगना रनोट पर कर चुकी हैं मानहानि का केस, बोली- थप्पड़ मारने वाली को मिले मेडल
बठिंडा की महिंदर कौर ने की कुलविंदर की प्रशंसा:कंगना रनोट पर कर चुकी हैं मानहानि का केस, बोली- थप्पड़ मारने वाली को मिले मेडल पंजाब के जिला बठिंडा के गांव बहादुर गढ़ जंडिया की 80 वर्षीय महिला महिंदर कौर ने करीब तीन साल से कंगना रनोट के खिलाफ किसानों की महिलाओं के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने का मामला कोर्ट में दायर किया हुआ है। उन्होंने अब कंगना रनोट को थप्पड़ मारने वाली पंजाब की बेटी कुलविंदर कौर को बहादुर बताया है। महिंदर कौर ने कंगना से अपनी शब्दावली सुधारने का अनुरोध किया। 80 वर्षीय महिंदर कौर ने कहा कि पंजाब के किसानों और महिलाओं के लिए कंगना रनोट द्वारा भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल करना अच्छी बात नहीं है। हम बहादुर कुलविंदर कौर के साथ खड़े हैं और अगर हमें कोई कुर्बानी देनी पड़ी तो हम वो भी देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कुलविंदर कौर को सजा देने के बजाय उसे को मेडल मिलना चाहिए।
गोल्डन टेंपल सराय में बुकिंग के नाम पर ठगी:पैसे पे करते ही नंबर हो जाता है ब्लॉक; SGPC ने जारी किया नोटिस
गोल्डन टेंपल सराय में बुकिंग के नाम पर ठगी:पैसे पे करते ही नंबर हो जाता है ब्लॉक; SGPC ने जारी किया नोटिस स्वर्ण मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को ऑनलाइन सराय बुकिंग के नाम पर ठगा जा रहा है। यह ठगी ऑनलाइन हो रही है। स्वर्ण मंदिर और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) द्वारा संचालित सराय की तस्वीरों वाले फर्जी वेब पोर्टल इंटरनेट पर सक्रिय हैं। शिकायतें मिलने के बाद अब एसजीपीसी ने अपने पोर्टल पर नोटिस भी जारी किया है। बता दें कि फर्जी पोर्टल के जरिए जालसाज ऑनलाइन वॉलेट/क्यूआर कोड के जरिए 850 रुपये से 4200 रुपये के बीच शुरुआती भुगतान मांगते थे। भुगतान होते ही उनके फोन नंबर बंद हो जाते हैं। अमृतसर का एक व्यक्ति स्वर्ण मंदिर जाने की योजना बना रहे अपने मेहमानों के लिए हेरिटेज स्ट्रीट पर स्थित एसजीपीसी द्वारा संचालित सारागढ़ी निवास में एक कमरा बुक करना चाहता था। जब उसने सर्च किया तो सर्च इंजन को सबसे पहले saragahisaihotel.com वेबसाइट की जानकारी मिली, जो अभी भी सक्रिय है। जैसे ही उसने बुकिंग की, उसके खाते से 3200 रुपये कट गए। SGPC ने पुलिस में भी की शिकायत लगातार ठगी की शिकायतें मिलने के बाद SGPC ने मामले को अमृतसर पुलिस के संज्ञान में लाया है। SGPC प्रबंधक (सराय) गुरप्रीत सिंह ने कहा कि यह एकमात्र मामला नहीं है। कम से कम 8-10 मामले सामने आए हैं। जिनमें फर्जी वेबसाइटों के जरिए श्रद्धालुाओं को ऑनलाइन लूटा गया है। 31 मई को भी हमें जयपुर के एक व्यक्ति से ऐसी ही शिकायत मिली। उसे भी फर्जी पोर्टल के जरिए धोखा दिया गया था। SGPC ने जारी किया नोटिस SGPC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.sgpcrai.com पर एक नोटिस पोस्ट कर भक्तों को धोखाधड़ी वाली साइटों के प्रति सचेत किया है। SGPC अधिकारियों का कहना है कि बुकिंग केवल उनकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से की जाती है, जो पेमेंट के बाद रसीद जारी करती है। विभिन्न सरायों के लिए दान सिर्फ 500 रुपये से 1,100 रुपये के बीच है। हम कभी भी क्यूआर कोड या किसी अन्य प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन लेनदेन लिंक के माध्यम से कोई भुगतान नहीं मांगते हैं। अयोध्या से चल रहा नेटवर्क SGPC अधिकारियों ने बताया कि उनकी जांच में आईटी टीम की मदद से वेबसाइट के संचालन की लोकेशन का अंदाजा हुआ है। वेब पोर्टल अयोध्या से कहीं चलाया जा रहा है। जैसे ही कोई दिए गए नंबर को डायल करता है, वे कभी नहीं उठाते बल्कि केवल व्हाट्सएप कॉल या चैट के माध्यम से जवाब देते हैं। कॉल करने वाले का विश्वास में लेने के बाद पैसे हड़पने के लिए क्यूआर कोड या ऑनलाइन भुगतान लिंक भेजा जाता है। पता भी गलत बताया गया उनका बैंक खाता ‘सारागढ़ी सराय’ के नाम से था, जिसे अब संबंधित बैंक से संपर्क करने के बाद फ्रीज कर दिया गया है। लेकिन अपराधी अभी भी पकड़ से बाहर हैं। वेबसाइट के ऊपर जो पता ऑफिस का बताया गया था, वे भी फर्जी निकला। अमृतसर के DCP लॉ एंड ऑर्डर आलम विजय सिंह ने कहा कि SGPC से शिकायत प्राप्त हुई है और दोषियों को पकड़ने के लिए जांच जारी है।
लुधियाना में दोस्त ने ही चुराए थे 14 लाख रुपए:बैंक के बाहर कार से पैसे निकाले, दोस्तों के साथ प्लान बनाया, नकली चाबी से खोली गाड़ी
लुधियाना में दोस्त ने ही चुराए थे 14 लाख रुपए:बैंक के बाहर कार से पैसे निकाले, दोस्तों के साथ प्लान बनाया, नकली चाबी से खोली गाड़ी पंजाब के लुधियाना में विश्वकर्मा चौक के पास 2 दिन पहले स्विफ्ट कार से चोरी हुए 14 लाख रुपये थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने नकली चाबी बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों की पहचान अंकुश कुमार, लविश वर्मा, आकाश जेटली और वरुण वशिष्ठ के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों से चोरी हुआ लैपटॉप बरामद करने में जुटी है। एडीसीपी देव सिंह ने बताया कि 21 नवंबर को सुबह 11:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि याशिक सिंगला नाम का प्लास्टिक पॉली बैग कारोबारी अपने दोस्त अंकुश के साथ कार में 14 लाख 20 हजार रुपये बैंक में जमा करवाने आया है। तभी किसी ने नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने मामले की जांच कर केस दर्ज कर लिया। पुलिस को उसी दिन अंकुश पर शक हो गया था। 14 लाख रुपये की रकम देखकर अंकुश बदहवास हो गया। सिगरेट पिलाने के बहाने ले गया पुलिस ने जांच की तो पता चला कि याशिक सिंगला ने घटना से एक दिन पहले अंकुश से कहा था कि उसे बैंक में करीब 14 लाख रुपए जमा करवाने हैं और बैंक चलने को कहा था। अंकुश ने अपने तीन दोस्तों लविश, आकाश जेटली और वरुण वशिष्ठ के साथ मिलकर योजना बनाई थी। आरोपियों ने स्विफ्ट कार की डुप्लीकेट चाबी पहले ही बनवा ली थी। अंकुश ने अपने दोस्तों से कहा था कि जब वह याशिक के साथ बैंक के अंदर जाए तो वे कार को पीछे से खोलकर उसमें से रुपए वाला बैग निकाल लें। अंकुश ने 50-50 हजार में किराए पर लाए थे 2 चोर अंकुश ने यशिक को सिगरेट पीने के बहाने कार से उतार लिया। इसके बाद आकाश और वरुण ने कार खोलकर 14 लाख 20 हजार रुपये चुरा लिए। पुलिस ने अंकुश और लविश से पैसे बरामद कर लिए हैं। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के बाद आकाश और वरुण को 50-50 हजार रुपये देने थे। 2 महीने से बन रही थी प्लानिंग करीब 2 महीने पहले से अंकुश ने चोरी की वारदात करने की योजना बनाई हुई थी। बदमाशों ने दुगरी इलाके से नकली चाबी बनवाई है। पुलिस चाबी बनाने वाले व्यक्ति की भी तलाश में है। चारों आरोपियों पर पहले कोई केस दर्ज नहीं है। अंकुश प्लास्टिक पॉली बेग बेचने का एजेंट है। जल्द अमीर होने के कारण अंकुश और लविश ने इस वारदात को अंजाम दिया है। चारों आरोपियों को अदालत में कल पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेगी।