पंजाब के लुधियाना में एक लैब टेक्नीशियन की बाइक चोरी हो गई। चोर ने पहले उसे बातों में उलझा कर मोटरसाइकिल की चाबी चुराई। कुछ देर बाद उससे पानी का गिलास मांगा। टेक्नीशियन मरीज के लिए पानी का गिलास लेने गया, इतने में वह उसकी क्लीनिक के बाहर से बाइक चुराकर फरार हो गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जानकारी देते हुए पीड़ित लैब टेक्नीशियन अमरजीत ने कहा कि न्यू शिवा जी नगर सचिन जैन चैरिटेबल में पैथोलॉजी लैबचलाता है। 3 जून को एक रिजवान नामक युवक उनके पास काला पीलिया, खून टेस्ट और HIV AIDS टेस्ट करवाने आया। रिजवान ने खुद को निगम कर्मचारी बताया। उसने उससे कहा कि उसकी तबीयत खराब है। रिजवान ने उसे कहा कि वह थोड़ा जल्दबाजी में है उसने गाड़ी लेकर जाना है। थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने किया मामला दर्ज अमरजीत मुताबिक उसने उसे कुछ देर बाद आने को कहा। इतने में रिजवान फिर कुछ मिनटों में वापस आ गया। उसने उसे पानी का गिलास मांगा। अमरजीत के मुताबिक, वह क्लीनिक में पीछे पानी लेने गया। जब वह वापस आया तो चोर फरार हो चुका था। अमरजीत के मुताबिक उसका बाइक क्लीनिक के बाहर खड़ा था जिसे बदमाश चुरा कर ले गया। फिलहाल थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने आरोपी रिजवान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पंजाब के लुधियाना में एक लैब टेक्नीशियन की बाइक चोरी हो गई। चोर ने पहले उसे बातों में उलझा कर मोटरसाइकिल की चाबी चुराई। कुछ देर बाद उससे पानी का गिलास मांगा। टेक्नीशियन मरीज के लिए पानी का गिलास लेने गया, इतने में वह उसकी क्लीनिक के बाहर से बाइक चुराकर फरार हो गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जानकारी देते हुए पीड़ित लैब टेक्नीशियन अमरजीत ने कहा कि न्यू शिवा जी नगर सचिन जैन चैरिटेबल में पैथोलॉजी लैबचलाता है। 3 जून को एक रिजवान नामक युवक उनके पास काला पीलिया, खून टेस्ट और HIV AIDS टेस्ट करवाने आया। रिजवान ने खुद को निगम कर्मचारी बताया। उसने उससे कहा कि उसकी तबीयत खराब है। रिजवान ने उसे कहा कि वह थोड़ा जल्दबाजी में है उसने गाड़ी लेकर जाना है। थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने किया मामला दर्ज अमरजीत मुताबिक उसने उसे कुछ देर बाद आने को कहा। इतने में रिजवान फिर कुछ मिनटों में वापस आ गया। उसने उसे पानी का गिलास मांगा। अमरजीत के मुताबिक, वह क्लीनिक में पीछे पानी लेने गया। जब वह वापस आया तो चोर फरार हो चुका था। अमरजीत के मुताबिक उसका बाइक क्लीनिक के बाहर खड़ा था जिसे बदमाश चुरा कर ले गया। फिलहाल थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने आरोपी रिजवान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का में बस व कार की टक्कर:दोनों के परखच्चे उड़े, चालक व सवारियों को आई चोटें; लोग बोले- गड्ढे के कारण हादसा
फाजिल्का में बस व कार की टक्कर:दोनों के परखच्चे उड़े, चालक व सवारियों को आई चोटें; लोग बोले- गड्ढे के कारण हादसा फाजिल्का के जलालाबाद में फिरोजपुर फाजिल्का हाईवे पर बस और कार में भयानक टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक और बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं l जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे बताया बस्ती बाबा सरुप दास कालू वाला के पास हुआ। जहां सड़क पर गड्ढा होने से बेकाबू हुई तेज रफ्तार कार सामने से आ रही बस से जा टकराईl बस ड्राइवर के मुताबिक कार ओवर स्पीड थी l जिस वजह से हादसा हुआ है। फाजिल्का से अमृतसर जा रही थी बस पंजाब रोडवेज के बस ड्राइवर मंगल सिंह ने बताया कि वह फाजिल्का से अमृतसर जा रहे थे, कि सामने से ओवर स्पीड कार आ रही थीl बेकाबू हुई तेज रफ्तार कार ने बस में टक्कर मार दी l इसके बाद बेकाबू हुई बस को उन्होंने बहुत मुश्किल से काबू किया, जिससे यात्रियों की जान बचाई l हालांकि इस हादसे में कार और बस का काफी नुकसान हो गया। उधर मौके पर मौजूद सड़क के पास घर में रहने वाले नत्थू राम ने बताया कि उनके घर के सामने हाईवे पर सड़क में गड्ढा होने की वजह से हादसे हो रहे है l यहां पानी की निकासी होती है। यही वजह है पानी जमा होने से सड़क खराब हो रही है और रोजाना हादसे हो रहे है l
विवाहिता को घर से निकला, ससुरालियों पर दहेज प्रड़ताना का केस
विवाहिता को घर से निकला, ससुरालियों पर दहेज प्रड़ताना का केस भास्कर न्यूज | मोगा प्राइवेट बैंक में नौकरी करने वाली महिला को दहेज की मांग पूरी न होने पर गर्भवती हालत में ही ढाई साल पहले घर से निकाल दिया था। 2 साल का बेटा होने के बावजूद ससुराल वाले वापस लेकर नहीं गए। महिला द्वारा एसएसपी ऑफिस में इसकी शिकायत देने पर पुलिस ने ससुराल के चार सदस्यों पर केस दर्ज कर लिया है। बाघापुराना की कुलदीप कौर ने 20 अगस्त 2024 को एसएसपी ऑफिस में शिकायत देकर बताया था कि उसकी शादी 30 अप्रैल 2021 को लुधियाना के तेजिंदर सिंह से हुई थी। तेजिंदर सिंह अस्पतालों में वेंटिलेटर सप्लाई करने का काम करता है जबकि वह बाघापुराना में निजी बैंक में नौकरी करती है। शादी के समय ससुराल वालों ने दहेज की कोई मांग नहीं की लेकिन उसके पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज दिया। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने उसे दहेज कम लाने को लेकर तंग परेशान करना शुरू कर दिया। उसका पति तेजिंदर सिंह उसे सैलरी भी अपनी मां के अकाउंट में ट्रांसफर करने को कहता था। कुलदीप कौर ने बताया कि इनकार करने पर वे उसके साथ ज्यादतियां करने लगे। इसी बीच में गर्भवती हो गई मगर ससुराल वाले उसे दहेज के लिए तंग परेशान करते हुए बड़ी गाड़ी की डिमांड करने लगे। उसने ससुराल वालों की डिमांड मायके परिवार से पूरी करवाने से साफ इनकार कर दिया। इस पर गुस्साए तेजिंदर सिंह और सास-ससुर और देवर ने उसे घर से गर्भवती हालत में निकाल दिया। कुलदीप कौर ने बताया कि वह ढाई साल से मायके घर में रह रही है। उसका 2 साल का बेटा भी हो चुका है। उन्होंने पंचायत के जरिए भी ससुराल वालों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन ससुराल वालों से कोई स्पष्ट उत्तर नहीं मिलने के चलते पुलिस को शिकायत दी गई। थाना बाघापुराना के एएसआई दलजीत सिंह ने बताया कि एसएसपी ने मामले की जांच निहाल सिंह वाला के डीएसपी को सौंप थी। जांच अधिकारी की करीब एक महीना चली जांच के बाद कुलदीप कौर के लगाए आरोप सही पाए जाने पर उसके पति तेजिंदर सिंह, ससुर मनजीत सिंह, सास इंद्रजीत कौर और देवर नवजोत सिंह निवासी लुधियाना पर धारा 406, 498ए के तहत केस दर्ज किया गया है।
बरनाला में AAP कैंडिडेट के विरोध का ऐलान:बीकेयू डकौंडा करेगा दो बड़ी रैलियां, भूमाफिया पर किसानों की जमीन हड़पने का आरोप
बरनाला में AAP कैंडिडेट के विरोध का ऐलान:बीकेयू डकौंडा करेगा दो बड़ी रैलियां, भूमाफिया पर किसानों की जमीन हड़पने का आरोप भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा ने बरनाला विधानसभा उप चुनाव में आम आदमी पार्टी का विरोध करने का ऐलान किया है। यह ऐलान किसान जत्थेबंदी के अध्यक्ष मंजीत सिंह धनेर ने बरनाला में राज्य कमेटी की बैठक के बाद किया। मनजीत धनेर ने कहा कि भू-माफिया आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बुद्धराम के प्रभाव में आकर मानसा जिले के गांव कुलरियां के किसानों की जमीन हड़पना चाहते हैं। उनका संगठन पिछले डेढ़ साल से इस गुंडई के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से संगठित होकर संघर्ष कर रहा है। भूमाफिया का साथ दे रहे नेता पंजाब सरकार के कई मंत्रियों, विधायकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने बातचीत के जरिए माना है कि कुल्लारियां के किसानों को जमीन का मालिकाना हक है। लेकिन भू-माफिया इस मालिकाना हक को छीनने पर अड़ा हुआ है और पंजाब सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि, मानसा का जिला प्रशासन बार-बार संगठन से समय ले रहा है, लेकिन हर बार वह अपने वादे पूरे करने में विफल रहता है। इसलिए, राज्य कमेटी ने निर्णय लिया है कि आगामी उप चुनावों में आम आदमी पार्टी के विरोध को में 3 नवंबर को बरनाला में और 4 नवंबर को गिद्दड़बाहा में बड़ी रैलियां की जाएंगी। इसके बाद संगठन इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों के गांवों में आम आदमी पार्टी की किसान विरोधी नीति का पर्दाफाश करेगा।