लुधियाना में विधायक गोगी और पप्पी आमने-सामने:गुरप्रीत बोले-बुड्ढा दरिया का मुद्दा उठाने के लिए नहीं मिला समय,पप्पी बोले-अपनी मर्जी से नहीं बोले गोगी

लुधियाना में विधायक गोगी और पप्पी आमने-सामने:गुरप्रीत बोले-बुड्ढा दरिया का मुद्दा उठाने के लिए नहीं मिला समय,पप्पी बोले-अपनी मर्जी से नहीं बोले गोगी

लुधियाना में आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी और विधायक अशोक पराशर पप्पी बुड्ढा दरिया के मुद्दे पर आमने-सामने दिख रहे हैं। विधायक गोगी अक्सर बुड्ढा दरिया की सफाई करवाने के मुद्दे को मीडिया में भी उठा चुके हैं। विधानसभा सत्र के दौरान गोगी बुड्ढा दरिया का मुद्दा उठाने चाहते थे, लेकिन उन्हें बोलने का मौका नहीं मिला। MLA पप्पी बोले- गोगी खुद नहीं बोलना चाहते थे इस मामले में आज पत्रकारों ने विधायक अशोक पराशर पप्पी से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि विधानसभा में सभी को बोलने का मौका मिलता है। गोगी खुद बोलना नहीं चाहते थे। उन्हें किसी ने रोका नहीं था। विधानसभा में किसी को रोका नहीं जाता चाहे वह विपक्ष हो या सत्ता पक्ष का विधायक हो। विधायक पप्पी ने कहा कि मैं खुद दो दिनों में 3 बार मुद्दे उठा चुका हूं। पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या असल में अफसर विधायकों की सुनवाई नहीं कर रहे, के जवाब में पप्पी ने कहा कि यदि किसी विधायक ने अफसरों के खिलाफ आवाज उठाई है तो ये अच्छी बात है। पहली सरकारों में तो किसी किसी अधिकारी से कोई जवाब तलबी तक नहीं होती थी। न ही कोई मुख्यमंत्री कार्यों का निरीक्षण करता था। यदि गुरप्रीत गोगी ने अफसरों के खिलाफ आवाज उठाई है तो ये उनका अच्छा कदम है। गोगी बोले- जीरो ऑवर का था समय,कई अन्य मुद्दों पर होनी थी चर्चा
विधायक गुरप्रीत गोगी ने कहा कि जीरो आवर में कई और मुद्दे भी थे जिन पर चर्चा होनी थी। मैंने लिख कर भी दिया था कि बुड्ढा दरिया का मुद्दा उठाना है लेकिन स्पीकर साहिब ने कई अन्य मद्दों के कारण बुड्ढे दरिया पर बोलने का समय नहीं दिया। गोगी से पत्रकारों ने पूछा कि विधायक अशोक पराशर पप्पी कह रहे रहे है कि गोगी विधान सभा में बोलना नहीं चाहते थे समय न देने जैसी कोई बात नहीं थी तो जवाब में विधायक गोगी ने कहा कि अशोक पराशर पप्पी इस बात पर गलत बोल रहे है। मैं हमेशा अपने हलके और शहर की बेहतरी के लिए मुद्दे उठाता रहूंगा। लुधियाना में आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी और विधायक अशोक पराशर पप्पी बुड्ढा दरिया के मुद्दे पर आमने-सामने दिख रहे हैं। विधायक गोगी अक्सर बुड्ढा दरिया की सफाई करवाने के मुद्दे को मीडिया में भी उठा चुके हैं। विधानसभा सत्र के दौरान गोगी बुड्ढा दरिया का मुद्दा उठाने चाहते थे, लेकिन उन्हें बोलने का मौका नहीं मिला। MLA पप्पी बोले- गोगी खुद नहीं बोलना चाहते थे इस मामले में आज पत्रकारों ने विधायक अशोक पराशर पप्पी से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि विधानसभा में सभी को बोलने का मौका मिलता है। गोगी खुद बोलना नहीं चाहते थे। उन्हें किसी ने रोका नहीं था। विधानसभा में किसी को रोका नहीं जाता चाहे वह विपक्ष हो या सत्ता पक्ष का विधायक हो। विधायक पप्पी ने कहा कि मैं खुद दो दिनों में 3 बार मुद्दे उठा चुका हूं। पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या असल में अफसर विधायकों की सुनवाई नहीं कर रहे, के जवाब में पप्पी ने कहा कि यदि किसी विधायक ने अफसरों के खिलाफ आवाज उठाई है तो ये अच्छी बात है। पहली सरकारों में तो किसी किसी अधिकारी से कोई जवाब तलबी तक नहीं होती थी। न ही कोई मुख्यमंत्री कार्यों का निरीक्षण करता था। यदि गुरप्रीत गोगी ने अफसरों के खिलाफ आवाज उठाई है तो ये उनका अच्छा कदम है। गोगी बोले- जीरो ऑवर का था समय,कई अन्य मुद्दों पर होनी थी चर्चा
विधायक गुरप्रीत गोगी ने कहा कि जीरो आवर में कई और मुद्दे भी थे जिन पर चर्चा होनी थी। मैंने लिख कर भी दिया था कि बुड्ढा दरिया का मुद्दा उठाना है लेकिन स्पीकर साहिब ने कई अन्य मद्दों के कारण बुड्ढे दरिया पर बोलने का समय नहीं दिया। गोगी से पत्रकारों ने पूछा कि विधायक अशोक पराशर पप्पी कह रहे रहे है कि गोगी विधान सभा में बोलना नहीं चाहते थे समय न देने जैसी कोई बात नहीं थी तो जवाब में विधायक गोगी ने कहा कि अशोक पराशर पप्पी इस बात पर गलत बोल रहे है। मैं हमेशा अपने हलके और शहर की बेहतरी के लिए मुद्दे उठाता रहूंगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर