पंजाब के लुधियाना में दो छोटी बहनें गुरलीन व कोमलदीप कौर को एक दिन के लिए लुधियाना की डीसी बनाई गई। जिन्हें उनके गांव से सरकारी गाड़ी लेकर आयी और वापस बाद में सरकारी गाड़ी ही उन्हें गांव के घर तक छोड़ने गई। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने दोनों बहनों को अपनी कुर्सी पर बैठाया। डीसी का दोनों बहनों ने पुरा कामकाज भी संभाला। डीसी साक्षी साहनी ने दोनों बहनों को सम्मानित भी किया। बनना चाहती हैं आईएएस लुधियाना के माछीवाड़ा इलाके के गांव धुलेवाल की रहने वाली 10 वर्षीय गुरलीन कौर और 7 वर्षीय कोमलदीप कौर शनिवार को लुधियाना की एक दिन के लिए डीसी बनी। दरअसल गुरलीन कौर आईएएस बनना चाहती है, और अपने इस सपने को साकार करने के लिए वह आज डीसी दफ्तर पहुंची। जहां उसने डीसी की कुर्सी पर बैठकर सारा कामकाज देखा। जबकि कोमलदीप एक टीचर बनना चाहती है। कुछ दिन पहले डीसी से जताई थी इच्छा बता दें कि डीसी साक्षी साहनी कुछ ही दिन पहले गांव धुलेवाल पहुंची थी। वहां गुरलीन कौर ने डीसी के समक्ष आईएएस बनने की इच्छा जाहिर की थी। जिसके चलते डीसी साहनी ने उन्हें आज अपने पास बुलाकर डीसी की कुर्सी पर बैठाया। डीसी साहनी ने कहा कि इस तरह की पहलकदमी से विद्यार्थियों को उनके सपने को साकार करने के लिए उत्साहित करना है। बाकी बच्चे भी हो सकते हैं उत्साहित- डीसी डीसी साक्षी साहनी ने कहा कि इस पहलकदमी तहत विद्यार्थियों से उनके सपने बारें पूछा जाएगा। जो भी बच्चे आईएएस, आईपीएस, टीचर या जो भी उनका सपना है, उनके सपने को साकार बनाने के लिए उन्हें संबंधित दफ्तरों में ले जाया जाएगा। ताकि उन्हें हौसला मिले और वह अपनी मंजिल को हासिल करने के लिए हमेशा तत्पर रहें। साथ ही वे कड़ी मेहनत भी करेंगे। डीसी ने जारी किया नंबर डीसी साक्षा साहनी ने कहा कि जो भी बच्चे इस तरह सरकारी दफ्तर में आना चाहते हैं और अपना सपना साकार होता देखना चाहते हैं तो वह कभी भी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने सपनों को साकार करने के लिए 77400-01682 पर भी कॉल कर या मैसेज दे सकते हैं। पंजाब के लुधियाना में दो छोटी बहनें गुरलीन व कोमलदीप कौर को एक दिन के लिए लुधियाना की डीसी बनाई गई। जिन्हें उनके गांव से सरकारी गाड़ी लेकर आयी और वापस बाद में सरकारी गाड़ी ही उन्हें गांव के घर तक छोड़ने गई। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने दोनों बहनों को अपनी कुर्सी पर बैठाया। डीसी का दोनों बहनों ने पुरा कामकाज भी संभाला। डीसी साक्षी साहनी ने दोनों बहनों को सम्मानित भी किया। बनना चाहती हैं आईएएस लुधियाना के माछीवाड़ा इलाके के गांव धुलेवाल की रहने वाली 10 वर्षीय गुरलीन कौर और 7 वर्षीय कोमलदीप कौर शनिवार को लुधियाना की एक दिन के लिए डीसी बनी। दरअसल गुरलीन कौर आईएएस बनना चाहती है, और अपने इस सपने को साकार करने के लिए वह आज डीसी दफ्तर पहुंची। जहां उसने डीसी की कुर्सी पर बैठकर सारा कामकाज देखा। जबकि कोमलदीप एक टीचर बनना चाहती है। कुछ दिन पहले डीसी से जताई थी इच्छा बता दें कि डीसी साक्षी साहनी कुछ ही दिन पहले गांव धुलेवाल पहुंची थी। वहां गुरलीन कौर ने डीसी के समक्ष आईएएस बनने की इच्छा जाहिर की थी। जिसके चलते डीसी साहनी ने उन्हें आज अपने पास बुलाकर डीसी की कुर्सी पर बैठाया। डीसी साहनी ने कहा कि इस तरह की पहलकदमी से विद्यार्थियों को उनके सपने को साकार करने के लिए उत्साहित करना है। बाकी बच्चे भी हो सकते हैं उत्साहित- डीसी डीसी साक्षी साहनी ने कहा कि इस पहलकदमी तहत विद्यार्थियों से उनके सपने बारें पूछा जाएगा। जो भी बच्चे आईएएस, आईपीएस, टीचर या जो भी उनका सपना है, उनके सपने को साकार बनाने के लिए उन्हें संबंधित दफ्तरों में ले जाया जाएगा। ताकि उन्हें हौसला मिले और वह अपनी मंजिल को हासिल करने के लिए हमेशा तत्पर रहें। साथ ही वे कड़ी मेहनत भी करेंगे। डीसी ने जारी किया नंबर डीसी साक्षा साहनी ने कहा कि जो भी बच्चे इस तरह सरकारी दफ्तर में आना चाहते हैं और अपना सपना साकार होता देखना चाहते हैं तो वह कभी भी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने सपनों को साकार करने के लिए 77400-01682 पर भी कॉल कर या मैसेज दे सकते हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का में दुकान से की 50 हजार की चोरी:पानी के बहाने महिला को घर में किया बंद, गेंहू बेचने आए थे आरोपी
फाजिल्का में दुकान से की 50 हजार की चोरी:पानी के बहाने महिला को घर में किया बंद, गेंहू बेचने आए थे आरोपी फाजिल्का जिले के गुलाम रसूल गांव में एक महिला की दुकान पर गेंहू बेचने आए दो लोगों ने महिला से पीने के लिए पानी मांगा l जब वह पानी लेने घर के अंदर गई तो घर के अंदर उसे बंद कर दुकान के गल्ले से करीब 50 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गए l हालांकि आरोपी की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई है l शिकायत के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है l पानी लेने गई महिला को बंद करके की चोरी जानकारी देते हुए एक महिला किरना रानी ने बताया कि 5 वर्ष पहले उसके पति की मौत चुकी है l जिसके बाद अपने घर में ही किराना की दुकान चलाती है l मुंह ढके बाइक सवार दो नौजवान उसकी दुकान पर आए और उसे 10 किलो गेंहू बेचा l जिसके पैसे उसने गल्ले से निकाल उन्हें दे दिए l इसके बाद उन्होंने उक्त महिला से पीने के लिए पानी मांगा l वह उनके लिए पानी लेने के लिए घर के अंदर गई कि तभी एक व्यक्ति ने उसे घर में बंद कर दिया और उसके गले से करीब 50 हजार रुपए चोरी कर ले गए l सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी जिनकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है l फिलहाल इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों के खिलाफ पर्चा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है l आपको बता दे कि थाना वैरो का पुलिस ने इस मामले में चक अरनीवाला के रहने वाले अमनदीप सिंह और महालम के रहने वाले बलजिंदर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है l
अमृतपाल व साथियों की NSA 1 साल बढ़ी:लोकसभा चुनावों के परिणाम से 1 दिन पहले जारी हुआ ऑर्डर; खडूर साहिब से है सांसद
अमृतपाल व साथियों की NSA 1 साल बढ़ी:लोकसभा चुनावों के परिणाम से 1 दिन पहले जारी हुआ ऑर्डर; खडूर साहिब से है सांसद पंजाब के खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह की नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) की मियाद को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। अमृतपाल के साथ-साथ उसके सभी 9 साथियों पर भी ऑर्डर लागू किया गया है। फिलहाल, अमृतपाल सिंह अपने साथियों के साथ असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है और लोकसभा चुनावों में भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज की है। पंजाब सरकार के सूत्रों के अनुसार इन आदेशों को लोकसभा चुनावों के दो दिन बाद व परिणाम के एक दिन पहले ही 3 जून को जारी कर दिया गया था। फिलहाल परिवार व अमृतपाल के वकील को भी इसकी पूरी जानकारी नहीं है। उनका कहना है कि अमृतपाल सिंह को NSA से बाहर निकालने के लिए प्रयास जारी हैं। मार्च 2023 से डिब्रूगढ़ जेल में बंद है अमृतपाल अमृतपाल सिंह की बात करें तो मार्च 2023 से NSA के तहत असम के डिब्रूगढ़ में जेल में हैं। NSA एक ऐसा कानून है जो सरकार को औपचारिक आरोपों के बिना 12 महीने तक व्यक्तियों को हिरासत में रखने की अनुमति देता है। लेकिन अमृतपाल सिंह को अब एक साल से भी अधिक हो चुका है। चुनावों से पहले परिवार ने अमृतपाल सिंह और उसके 9 साथियों को पंजाब शिफ्ट करने की कई कोशिशें की, जो नाकामयाब रहीं। अंत में परिवार ने अमृतपाल सिंह को लोकसभा चुनावों में उतारने की कोशिश की दी। हैरानी की बात है कि खडूर साहिब के लोंगो ने रिवायती पार्टियों को इस कदर निकारा कि अमृतपाल 1.97 लाख वोटों के अंतर से जीत गया। 6 महीने के अंदर-अंदर शपथ लेगा अमृतपाल नियमों अनुसार अमृतपाल सिंह को 6 महीने के अंदर-अंदर संसद पहुंच शपथ लेनी होगी। इसके लिए उसे 1 दिन की पैरोल मिल सकती है। इसी साल मार्च में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह, जो उस समय मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में तिहाड़ में कैद थे, को एक अदालत ने दूसरे कार्यकाल के लिए राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने की अनुमति दी थी। ट्रायल कोर्ट ने जेल सुपरिंटेंडेंट को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि उसे पर्याप्त सुरक्षा के साथ संसद तक ले जाया जाए और वापस जेल में ले जाया जाए। 2021 में, असम के सिबसागर से जीतने के बाद एक NIA अदालत ने अखिल गोगोई को असम विधान सभा के सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए अस्थायी रूप से जेल छोड़ने की अनुमति दी थी। 12 मामले हैं अमृतपाल पर सरकार चुनावों के परिणाम देखते हुए अगर NSA हटा देती है तो भी अमृतपाल सिंह को अदालतों के फेर में फंसे रहना पड़ेगा। अमृतपाल सिंह पर अजनाला थाने पर अवैध हथियारों के साथ हमला करने सहित 12 मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। इतना ही नहीं, एक मामला उस पर असम के थाने में भी दर्ज है। जिसमें उससे पुलिस ने सर्च के दौरान डिब्रूगढ़ जेल से इलेक्ट्रानिक गैजेट्स बरामद किए थे।
पंडितों ने तीन घंटे मंत्रोच्चारण कर किया भोले बाबा का रुद्राभिषेक
पंडितों ने तीन घंटे मंत्रोच्चारण कर किया भोले बाबा का रुद्राभिषेक अमृतसर | शहर के प्रसिद्ध शिवाला मंदिर शिवाला बाग भाइयां मंदिर ट्रस्टियों की तरफ से सावन माह में रोजाना बाबा भोले नाथ का रुद्राभिषेक किया जा रहा है। मंदिर के प्रधान जतिंदर अरोड़ा की अध्यक्षता में करवाए जा रहे रुद्राभिषेक में सुबह पांच बजे ही भक्तजन पहुंचे शुरू हो गए। पंडितों ने मंदिर के सभी विग्रहों का सुंदर शृंगार किया। आरती और भोग के उपरांत मंत्रोच्चारण शुरू करके पूजा स्थल का शुद्धिकरण किया गया। फूलों से सजे थाल शिवमंदिर में रखे गए। जिसमें 101 किलो, गेंदा, गुलाब और कलियों के फूल थे। वहीं देसी गाय का दूध भक्तों द्वारा लाकर बाबा भोलेनाथ का मंत्रोच्चारण के साथ पंडित कन्हैया शास्त्री, पंडित चंद्रेय और पंडित निर्भय शास्त्री ने मिलकर पूजा शुरू करवाई। इस मौके पर महासचिव संजय अरोड़ा, बलदेव राज बग्गा, अश्वनी शर्मा, उपप्रधान सुरेश महाजन आदि मौजूद थे।