लुधियाना में 2 बहनें बनी एक दिन की डीसी:सरकारी गाड़ी से पहुंची थी कार्यालय, IAS बनने का है सपना

लुधियाना में 2 बहनें बनी एक दिन की डीसी:सरकारी गाड़ी से पहुंची थी कार्यालय, IAS बनने का है सपना

पंजाब के लुधियाना में दो छोटी बहनें गुरलीन व कोमलदीप कौर को एक दिन के लिए लुधियाना की डीसी बनाई गई। जिन्हें उनके गांव से सरकारी गाड़ी लेकर आयी और वापस बाद में सरकारी गाड़ी ही उन्हें गांव के घर तक छोड़ने गई। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने दोनों बहनों को अपनी कुर्सी पर बैठाया। डीसी का दोनों बहनों ने पुरा कामकाज भी संभाला। डीसी साक्षी साहनी ने दोनों बहनों को सम्मानित भी किया। बनना चाहती हैं आईएएस लुधियाना के माछीवाड़ा इलाके के गांव धुलेवाल की रहने वाली 10 वर्षीय गुरलीन कौर और 7 वर्षीय कोमलदीप कौर शनिवार को लुधियाना की एक दिन के लिए डीसी बनी। दरअसल गुरलीन कौर आईएएस बनना चाहती है, और अपने इस सपने को साकार करने के लिए वह आज डीसी दफ्तर पहुंची। जहां उसने डीसी की कुर्सी पर बैठकर सारा कामकाज देखा। जबकि कोमलदीप एक टीचर बनना चाहती है। कुछ दिन पहले डीसी से जताई थी इच्छा बता दें कि डीसी साक्षी साहनी कुछ ही दिन पहले गांव धुलेवाल पहुंची थी। वहां गुरलीन कौर ने डीसी के समक्ष आईएएस बनने की इच्छा जाहिर की थी। जिसके चलते डीसी साहनी ने उन्हें आज अपने पास बुलाकर डीसी की कुर्सी पर बैठाया। डीसी साहनी ने कहा कि इस तरह की पहलकदमी से विद्यार्थियों को उनके सपने को साकार करने के लिए उत्साहित करना है। बाकी बच्चे भी हो सकते हैं उत्साहित- डीसी डीसी साक्षी साहनी ने कहा कि इस पहलकदमी तहत विद्यार्थियों से उनके सपने बारें पूछा जाएगा। जो भी बच्चे आईएएस, आईपीएस, टीचर या जो भी उनका सपना है, उनके सपने को साकार बनाने के लिए उन्हें संबंधित दफ्तरों में ले जाया जाएगा। ताकि उन्हें हौसला मिले और वह अपनी मंजिल को हासिल करने के लिए हमेशा तत्पर रहें। साथ ही वे कड़ी मेहनत भी करेंगे। डीसी ने जारी किया नंबर डीसी साक्षा साहनी ने कहा कि जो भी बच्चे इस तरह सरकारी दफ्तर में आना चाहते हैं और अपना सपना साकार होता देखना चाहते हैं तो वह कभी भी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने सपनों को साकार करने के लिए 77400-01682 पर भी कॉल कर या मैसेज दे सकते हैं। पंजाब के लुधियाना में दो छोटी बहनें गुरलीन व कोमलदीप कौर को एक दिन के लिए लुधियाना की डीसी बनाई गई। जिन्हें उनके गांव से सरकारी गाड़ी लेकर आयी और वापस बाद में सरकारी गाड़ी ही उन्हें गांव के घर तक छोड़ने गई। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने दोनों बहनों को अपनी कुर्सी पर बैठाया। डीसी का दोनों बहनों ने पुरा कामकाज भी संभाला। डीसी साक्षी साहनी ने दोनों बहनों को सम्मानित भी किया। बनना चाहती हैं आईएएस लुधियाना के माछीवाड़ा इलाके के गांव धुलेवाल की रहने वाली 10 वर्षीय गुरलीन कौर और 7 वर्षीय कोमलदीप कौर शनिवार को लुधियाना की एक दिन के लिए डीसी बनी। दरअसल गुरलीन कौर आईएएस बनना चाहती है, और अपने इस सपने को साकार करने के लिए वह आज डीसी दफ्तर पहुंची। जहां उसने डीसी की कुर्सी पर बैठकर सारा कामकाज देखा। जबकि कोमलदीप एक टीचर बनना चाहती है। कुछ दिन पहले डीसी से जताई थी इच्छा बता दें कि डीसी साक्षी साहनी कुछ ही दिन पहले गांव धुलेवाल पहुंची थी। वहां गुरलीन कौर ने डीसी के समक्ष आईएएस बनने की इच्छा जाहिर की थी। जिसके चलते डीसी साहनी ने उन्हें आज अपने पास बुलाकर डीसी की कुर्सी पर बैठाया। डीसी साहनी ने कहा कि इस तरह की पहलकदमी से विद्यार्थियों को उनके सपने को साकार करने के लिए उत्साहित करना है। बाकी बच्चे भी हो सकते हैं उत्साहित- डीसी डीसी साक्षी साहनी ने कहा कि इस पहलकदमी तहत विद्यार्थियों से उनके सपने बारें पूछा जाएगा। जो भी बच्चे आईएएस, आईपीएस, टीचर या जो भी उनका सपना है, उनके सपने को साकार बनाने के लिए उन्हें संबंधित दफ्तरों में ले जाया जाएगा। ताकि उन्हें हौसला मिले और वह अपनी मंजिल को हासिल करने के लिए हमेशा तत्पर रहें। साथ ही वे कड़ी मेहनत भी करेंगे। डीसी ने जारी किया नंबर डीसी साक्षा साहनी ने कहा कि जो भी बच्चे इस तरह सरकारी दफ्तर में आना चाहते हैं और अपना सपना साकार होता देखना चाहते हैं तो वह कभी भी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने सपनों को साकार करने के लिए 77400-01682 पर भी कॉल कर या मैसेज दे सकते हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर