प्रदेश की पहली गामा नाइफ मशीन लोहिया संस्थान में लगेगी। मशीन और बंकर के लिए सरकार ने 60 करोड़ का बजट मंजूर कर दिया हैं। संस्थान प्रशासन मशीन स्थापित करने की तैयारी तेज कर दी है। 13 सितंबर को संस्थान के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एडवांस न्यूरो साइंसेज सेंटर का शुभारंभ कराने की तैयारी में हैं। संस्थान के 6 मंजिला भवन में एडवांस न्यूरो साइंसेज सेंटर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं। RMLIMS के निदेशक डॉ.सीएम सिंह ने बताया कि सेंटर में प्रदेश की पहली गामा नाइफ मशीन लगेगी। शासन ने मशीन के लिए 55 करोड़ और बंकर के लिए 5 करोड़ की मंजूरी दे दी हैं। ऐसे में ब्रेन ट्यूमर, हेड इंजरी समेत अन्य बीमारियों का बेहतर इलाज हो सकेगा। न्यूरो सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ.डीके सिंह ने बताया कि गामा नाइफ से बिना चीरा-टांका ब्रेन में ऐसे छोटे ट्यूमर पर सटीक वार कर सकती है, जहां पर ऑपरेशन संभव नहीं है। इसमें गामा किरणों की डोज दी जाती है। इससे रक्तवाहिकाओं को नुकसान नहीं होता है। यह इलाज रेडिएशन आंकोलॉजी व न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉक्टर मिलकर करते हैं। इसमें मरीज की फ्रेमिंग व इमेजिंग कर रेडिएशन दिया जाता है। कम समय में अधिक से अधिक मरीजों का इलाज हो सकेगा। 200 बेड का होगा सेंटर निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि न्यूरो साइंस सेंटर 200 बेड का होगा। जिसमें न्यूरोलॉजी और न्यूरो सर्जरी के सेंटर में 100-100 बेड होंगे। इनमें 60 बेड ICU-वेंटिलेटर के होंगे। यहां हेड इंजरी और सिर की बीमारी व चोट का संर्पूण इलाज एक छत के नीचे मिलेगा। ऐसे में मरीजों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। प्रदेश की पहली गामा नाइफ मशीन लोहिया संस्थान में लगेगी। मशीन और बंकर के लिए सरकार ने 60 करोड़ का बजट मंजूर कर दिया हैं। संस्थान प्रशासन मशीन स्थापित करने की तैयारी तेज कर दी है। 13 सितंबर को संस्थान के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एडवांस न्यूरो साइंसेज सेंटर का शुभारंभ कराने की तैयारी में हैं। संस्थान के 6 मंजिला भवन में एडवांस न्यूरो साइंसेज सेंटर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं। RMLIMS के निदेशक डॉ.सीएम सिंह ने बताया कि सेंटर में प्रदेश की पहली गामा नाइफ मशीन लगेगी। शासन ने मशीन के लिए 55 करोड़ और बंकर के लिए 5 करोड़ की मंजूरी दे दी हैं। ऐसे में ब्रेन ट्यूमर, हेड इंजरी समेत अन्य बीमारियों का बेहतर इलाज हो सकेगा। न्यूरो सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ.डीके सिंह ने बताया कि गामा नाइफ से बिना चीरा-टांका ब्रेन में ऐसे छोटे ट्यूमर पर सटीक वार कर सकती है, जहां पर ऑपरेशन संभव नहीं है। इसमें गामा किरणों की डोज दी जाती है। इससे रक्तवाहिकाओं को नुकसान नहीं होता है। यह इलाज रेडिएशन आंकोलॉजी व न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉक्टर मिलकर करते हैं। इसमें मरीज की फ्रेमिंग व इमेजिंग कर रेडिएशन दिया जाता है। कम समय में अधिक से अधिक मरीजों का इलाज हो सकेगा। 200 बेड का होगा सेंटर निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि न्यूरो साइंस सेंटर 200 बेड का होगा। जिसमें न्यूरोलॉजी और न्यूरो सर्जरी के सेंटर में 100-100 बेड होंगे। इनमें 60 बेड ICU-वेंटिलेटर के होंगे। यहां हेड इंजरी और सिर की बीमारी व चोट का संर्पूण इलाज एक छत के नीचे मिलेगा। ऐसे में मरीजों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
मोहाली पुलिस ने दो गैंगस्टर किया काबू:90 जिंदा कारतूस बरामद, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में
मोहाली पुलिस ने दो गैंगस्टर किया काबू:90 जिंदा कारतूस बरामद, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में मोहाली पुलिस की सीआईए टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों बदमाश पंजाब में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। दोनों मोहाली के खरड़ इलाके में छिपे हुए थे। पुलिस ने खरड़ से ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस को 90 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस आरोपियों से आगे की योजना के बारे में पूछताछ कर रही है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनिंदर सिंह उर्फ बॉबी निवासी जालंधर और मोहित कुमार निवासी सुलतानपुर लोधी के रूप में हुई है। यह दोनों विदेश में बैठे हरजीत पंडाल नमक गैंगस्टर के संपर्क में थे। हरजीत पंडाल गोपी नवा शहरी गैंग का सदस्य है। जलंधर में करनी थी वारदात जलंधर- कपूरथला के इलाके में इन्होने एक घटना का को अंजाम देना था। वह गोपी नवाशहरी गैंग के विरोधी गैंग का सदस्य है। मनिंदर को किसी व्यक्ति ने हथियारों की सप्लाई दी थी। मनिंदर ने अपने दोस्त मोहित के कमरे खरड़ में यह हथियार छुपा दिए थे। यहां से दो हथियार इन्होंने छुपाने के लिए अमृतसर भेजे थे। लेकिन वह दोनों हथियार अमृतसर पुलिस ने अपने काबू में कर लिए हैं। मोहाली पुलिस अमृतसर पुलिस से इन हथियारों के बारे में जानकारी जुटा रही है। पहले भी कई घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम
पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों गैंगस्टर पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। यह जबरन वसूली मारपीट और हत्या जैसे मामलों में लिप्त हैं। यह दोनों विदेश में बैठे गैंगस्टरों के कहने पर वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस को अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मनिंदर सिंह उर्फ बॉबी के खिलाफ इस तरह के नौ मुकदमे पहले से ही चल रहे हैं। जबकि मोहित कुमार पर भी कई मुकदमे बताई जा रहे हैं।
Himachal Pradesh Temperature: कुकुमसेरी में माइनस 6.9 डिग्री तक लुढ़का न्यूनतम तापमान, बर्फबारी के बीच ऑरेंज अलर्ट
Himachal Pradesh Temperature: कुकुमसेरी में माइनस 6.9 डिग्री तक लुढ़का न्यूनतम तापमान, बर्फबारी के बीच ऑरेंज अलर्ट <div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>
<p><strong>Himachal Pradesh Snowfall:</strong> हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई. बर्फबारी के बाद से ही राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आम जनजीवन पर इसका असर भी पड़ा है. लंबे वक्त बाद हुई बर्फबारी से जहां एक ओर पर्यटन कारोबारी के साथ सैलानियों में खुशी है.</p>
<p>तो वहीं, दूसरी ओर यह बागवानों के लिए भी राहत लेकर आई है. बर्फबारी के बाद कुकुमसेरी में सबसे कम न्यूनतम तापमान माइनस 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. खदराला में सबसे ज्यादा 24.0 सेंटीमीटर बर्फ रिकॉर्ड की गई है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>शिमला के नारकंडा में सड़क से बर्फ हटाने का काम जारी<a href=”https://twitter.com/ABPNews?ref_src=twsrc%5Etfw”>@ABPNews</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/shimla?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#shimla</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/HimachalPradesh?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#HimachalPradesh</a> <a href=”https://t.co/Z21yMevFCX”>pic.twitter.com/Z21yMevFCX</a></p>
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) <a href=”https://twitter.com/DobhalAnkush/status/1871409234509795520?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 24, 2024</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p><strong>शिमला में 7.0 सेंटीमीटर बर्फबारी</strong> <br />इसी तरह सांगला में 16.5, शिलारू में 15.3, चौपाल में 15.0, जुब्बल में 15.0, कल्पा में 13.7, निचार में 10.0, शिमला में 7.0, पूह में 6.0 और जोत में 5.0 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई. इसके अलावा करसोग में 9.2, कसौली में 7.0, नाहन में 4.7, शिमला में 4.3, रामपुर में 4.2, कंडाघाट में 3.9, धौलाकुआं में 3.5 और पांवटा साहिब में 3.0 मिलीमीटर बारिश हुई है.</p>
<p>सोमवार को सबसे ज्यादा तापमान धर्मशाला में रहा. यहां 18.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. बिलासपुर, सुंदरनगर और मंडी में लोगों को धुंध ने भी खूब परेशान किया.</p>
<p><strong>आने वाले दिनों में कैसा होगा मौसम?</strong><br />मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटियार के मुताबिक, 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 27 और 28 दिसंबर के लिए भी शीतलहर का येलो अलर्ट है. 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक नदी के साथ लगते इलाकों में घने कोहरे छाए रहने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.</p>
<p><strong>कहां कितना डिग्री न्यूनतम तापमान? </strong><br />मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, चंबा में 3.1, धर्मशाला में 5.1, कांगड़ा में 6.0, पालमपुर में 4.0, देहरा में 6.0, हमीरपुर में 4.2, मनाली में 0.5, भुंतर में 4.2, बजौरा में 4.3, मंडी में 0.9, सुंदरनगर में 5.5, शिमला में 1.8, कुफरी में -1.5, नारकंडा में -2.9, सराहन में 0.2, कल्पा में -2.8, रिकांगपिओ में -0.6, नाहन में 6.9 और धौलाकुआं में 10.2 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.</p>
</div>
<div dir=”auto”> </div>
<div dir=”auto”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></div>
<div dir=”auto”> </div>
<div dir=”auto”><strong><a title=”न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया होंगे हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, जानें उनके बारे में” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/justice-gurmeet-singh-sandhawalia-will-be-the-chief-justice-of-himachal-high-court-ann-2848531″ target=”_self”>न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया होंगे हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, जानें उनके बारे में</a></strong></div>
हिमाचल में टूरिस्टों का व्हाइट क्रिसमस:शिमला में नारकंडा समेत 4 जगह बर्फबारी, मनाली-अटल टनल में भी स्नोफॉल; कल भी आसार
हिमाचल में टूरिस्टों का व्हाइट क्रिसमस:शिमला में नारकंडा समेत 4 जगह बर्फबारी, मनाली-अटल टनल में भी स्नोफॉल; कल भी आसार हिमाचल में टूरिस्ट व्हाइट क्रिसमस मना सकेंगे। यहां शिमला समेत ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में खूब बर्फबारी हो रही है। शिमला के कुफरी में 4 इंच, नारकंडा में 5 इंच, शिमला के जाखू में 2 इंच और महासू पीक में 4 इंच तक ताजा बर्फ गिर गई है। इसके अलावा अटल टनल, मनाली में भी बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग ने कल भी बर्फबारी का अनुमान जताया है। शिमला के कुफरी और नारकंडा में काफी संख्या में टूरिस्ट पहुंचे हुए हैं। कुफरी आए टूरिस्ट विश्वजीत ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ ओडिशा से यहां घूमने आए है। पहाड़ों पर पहली बार आया हूं। सोचा नहीं था कि बर्फबारी होगी। किस्मत अच्छी है कि यहां बर्फबारी हो रही है। जयपुर से आए पवन चौधरी ने बताया कि सुबह के वक्त वह शिमला से कुफरी पहुंचे तो उन्होंने यहां पर बर्फबारी को अपनी आंखों से देखा। ऐसा उन्होंने जीवन में पहली बार देखा, जिससे वह बहुत खुश हैं। हिमाचल में बर्फबारी से जुड़ी PHOTOS.. इन जिलों में हो रही बर्फबारी
प्रदेश के शिमला, लाहौल स्पीति, चंबा, कुल्लू और मंडी जिला की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी अभी भी जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों में आज बर्फबारी व अन्य जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। कल भी अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्का हिमपात हो सकता है। मगर परसों से दो दिन तक मौसम साफ होगा। 26 दिसंबर की रात को वेस्टर्न डिस्टरबेंस दोबारा एक्टिव होगा। इससे 27 और 28 दिसंबर को पहाड़ों पर अच्छी बारिश-बर्फबारी हो सकती है। ताजा बर्फबारी से पर्यटन कारोबारी, किसानों-बागवानों को फायदा
प्रदेशवासी लंबे समय से बारिश-बर्फबारी के इंतजार में थे। प्रदेश में बारिश-बर्फबारी नहीं होने से सूखे जैसे हालात बने हुए थे। पोस्ट मानसून सीजन यानी 1 अक्टूबर से 22 दिसंबर तक सामान्य से 97 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इस अवधि में राज्य में 67.3 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है। मगर इस बार मात्र 2.3 मिलीमीटर बारिश हुई है। ऐसे में ताजा बर्फबारी के बाद किसानों-बागवानों के साथ साथ पर्यटन कारोबारियों ने भी राहत की सांस ली है।