रोहतक | एमडीयू का मनोविज्ञान विभाग 10 सितंबर को वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे के उपलक्ष्य में इंडिविजुअल लाइफ एंड वैलनेस मैटर्स विषय पर एक पब्लिक टॉक का आयोजन करेगा। मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो. सर्वदीप कोहली ने बताया कि भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर बतौर मुख्यातिथि इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी। प्रतिष्ठित मनोचिकित्सक डॉ. डीके पुरी और क्लिनिकल साइकोलोजिस्ट डॉ. पवन कुमार बतौर रिसोर्स पर्सन इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रो. शालिनी सिंह इस कार्यक्रम की कनवीनर और डॉ. शशि रश्मि कोऑर्डिनेटर हैं। यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से स्वराज सदन में शुरू होगा। रोहतक | एमडीयू का मनोविज्ञान विभाग 10 सितंबर को वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे के उपलक्ष्य में इंडिविजुअल लाइफ एंड वैलनेस मैटर्स विषय पर एक पब्लिक टॉक का आयोजन करेगा। मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो. सर्वदीप कोहली ने बताया कि भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर बतौर मुख्यातिथि इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी। प्रतिष्ठित मनोचिकित्सक डॉ. डीके पुरी और क्लिनिकल साइकोलोजिस्ट डॉ. पवन कुमार बतौर रिसोर्स पर्सन इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रो. शालिनी सिंह इस कार्यक्रम की कनवीनर और डॉ. शशि रश्मि कोऑर्डिनेटर हैं। यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से स्वराज सदन में शुरू होगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts

गुरुग्राम में लिव-इन-पार्टनर ने की महिला की हत्या:गेहूं के खेत से मिला शव, किसी दूसरे से अफेयर का शक, आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम में लिव-इन-पार्टनर ने की महिला की हत्या:गेहूं के खेत से मिला शव, किसी दूसरे से अफेयर का शक, आरोपी गिरफ्तार गुरुग्राम में कंबल में लिपटे मिले महिला के शव का मामला पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। पुलिस महिला के लिव इन पार्टनर को महिला का मर्डर कर शव को गेहूं के खेत में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी को शक था कि उसकी पार्टनर का किसी और से अफेयर चल रहा है। इसी बात को लेकर उनका झगड़ा होता था। बता दें कि, 11 मार्च को नाहरपुर गांव में गेहूं के खेत से कंबल में लिपटा हुआ एक महिला का शव मिला था। कई दिन तक महिला की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया था। 31 मार्च को महिला की पहचान रीता निवासी बिहार के रूप में हुई थी। महिला के पिता की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। पांच साल पहले पति ने छोड़ा मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि वे मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और मृतका उसकी बेटी रीता है। रीता की शादी 11 साल पहले हुई थी। करीब 5 साल पहले बेटी तथा दामाद गांव नाहरपुर में आकर किराये पर रहने लगे तथा यहीं पर काम करने लगे। इनके बीच मनमुटाव होने पर दामाद उसकी बेटी को छोड़कर चला गया। इसके बाद उसकी बेटी शिवशंकर उर्फ कालीचरण नामक व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में रहने लगी। पिता की 23 फरवरी को हुई थी अंतिम बात मृत महिला के पिता ने बताया कि, उसकी रीता से अंतिम बातचीत 23 फरवरी को हुई थी। उसके बाद बेटी से कोई बात नहीं हुई। जिसके बाद वह अपनी बेटी से मिलने नाहरपुर आया था, जहां पर पता चला कि कुछ दिन पहले यहां खेतों में एक महिला का शव मिला था। जब उसने शव की फोटो देखी जो मृतका उसकी बेटी रीता की थी। उन्हें शक है कि शिव शंकर उर्फ कालीचरण ने इसकी बेटी की हत्या की है। क्राइम ब्रांच ने की इन्वेस्टिगेशन मामले की जांच में मानेसर थाना के साथ साथ क्राइम ब्रांच मानेसर को भी शामिल किया गया। दोनों संयुक्त टीम ने इन्वेस्टिगेशन की तो मामले के तार जुड़ते चले गए। आरोपी शिवशंकर शर्मा उर्फ काली चरण मूल रूप से गांव भीखमपुर जिला बलिया (उत्तर-प्रदेश) का रहने वाला है। सोमवार को पुलिस ने उसे गांव नाहरपुर से पकड़ लिया। घटना के बाद से ही वह छिपकर रह रहा था। प्राइवेट कंपनी में काम करती थी रीता प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में पता चला कि शिव शंकर और रीता लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। आरोपी मजदूरी का काम करता था तथा रीता आईएमटी मानेसर में ही एक कंपनी में काम करती थी। आरोपी को रीता के किसी और के साथ संबंध रखने का शक था। जिस कारण उसने 23 फरवरी को उसकी हत्या कर दी तथा रीता के शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया। आगे की पूछताछ, हत्या के कारण व बरामदगी के लिए आरोपी को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।

पलवल में रेल से कट कर 3 की मौत:शादी में शामिल होने जा रहा यात्री ट्रेन से गिरा; एक ने किया सुसाइड
पलवल में रेल से कट कर 3 की मौत:शादी में शामिल होने जा रहा यात्री ट्रेन से गिरा; एक ने किया सुसाइड पलवल में अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। किठवाड़ी रेलवे ओवर ब्रिज के पास एक बुजुर्ग यात्री ट्रेन से गिर गए। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के लालिपुर के कैलगुवां गांव निवासी 60 वर्षीय रामबगस के रूप में हुई। वह सोहना में मजदूरी करते थे और अपने गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने जाने के लिए ट्रेन में सवार थे। एक अन्य घटना में रसूलपुर और असावटा के बीच एक युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान पलवल के डकोरा गांव निवासी नरोत्तम के रूप में हुई। वह पृथला गांव के पास स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। जीआरपी के जांच अधिकारी ओमप्रकाश तेवतिया ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों की पहचान होने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। एक अन्य व्यक्ति की भी ट्रेन से गिरकर मौत हुई है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उसके शव को पहचान के लिए मोर्चरी में रखा गया है। वहीं, तीसरे मामले में उन्हें मंगलवार दोपहर के समय सूचना मिली कि रसूलपुर रेलवे क्रॉसिंग के निकट एक युवक का शव पड़ा हुआ है। वह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। मृतक के पास से ऐसा कोई कागजात नहीं मिला, जिससे की उसकी पहचान हो सके। मृतक की मौत सोमवार रात को किसी ट्रेन से गिरने के कारन हुई प्रतीत होती है। मृतक की उम्र 30-32 वर्ष के आसपास है। मृतक ने काली शर्त और नीली जींस पहनी हुई है। शव को शिनाख्त के लिए जिला नागरिक अस्पताल में रखवा दिया गया है।

करनाल में छात्रों की लड़ाई से बढ़ा विवाद:शिकायत करने गई मां के सिर में पड़ोसन ने मारी कैंची, अस्पताल में करवाया ईलाज
करनाल में छात्रों की लड़ाई से बढ़ा विवाद:शिकायत करने गई मां के सिर में पड़ोसन ने मारी कैंची, अस्पताल में करवाया ईलाज करनाल की शिव कालोनी में एक बच्चे ने अपने ही पड़ोस के बच्चे का ईंट मारकर सिर फोड़ दिया। पीड़ित बच्चे की मां पड़ोसन के पास शिकायत लेकर पहुंची तो आरोपी बच्चे की मां ने पीड़ित बच्चे की मां के सिर में कैंची से वार कर दिया। आरोप है कि दूसरी महिला ने बच्चे की दादी के सिर में भी कैंची मारने की कोशिश की, लेकिन वह बाल बाल बच गई। महिला अपने बच्चे के साथ अस्पताल में पहुंची और ईलाज करवाया। पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की बात कही है। कैंची से किया सिर में वॉर पीड़िता मुनीता का आरोप है कि उसके बच्चे व पड़ोस के बच्चे का आपस में झगड़ा हो गया था। पड़ोस के लड़के ने मेरे लड़के के सिर में ईंट मार दी। जिससे मेरा लड़का घायल हो गया। जिसकी शिकायत लेकर वह पड़ोसी के घर पर गई। उसने इतना ही कहा था कि अपने बच्चों को समझा लीजिए, इतने में ही पड़ोसन तैस में आ गई और उसके हाथ में कैंची थी, उसने कैंची से उसके सिर में वार कर दिया। पीड़ित बोला-मेरा कॉलर पकड़ा और गाली दी वहीं पीड़ित बच्चे ने बताया कि वह पाचवीं क्लास में है और आरोपी लड़का चौथी क्लास में है। मैं गली में खेल रहा था। बच्चे का आरोप है कि पड़ोस का लड़का साइकिल लेकर आया। उसने साइकिल रोककर मेरे साथ गाली गलौच शुरू कर दिया। मैने भी उसका कॉलर पकड़ लिया। उसने दो थप्पड़ मारे, मैने भी अपने बचाव में थप्पड़ मारा। उसके बाद उसने मेरे सिर पर ईंट मारी। मेरे सिर से खून आने लगे। मैने मम्मी को बताया। मम्मी शिकायत लेकर आरोपी लड़के के घर गई तो उस लड़के की मम्मी ने मेरी मम्मी के सिर में कैंची मार दी। मम्मी के सिर से खून बहने लगा। मेरी दादी भी साथ में थी, उसको भी कैंची मारने की कोशिश की लेकिन वह बच गई थी। अब हम हॉस्पिटल में आए है। पुलिस को करेंगे मामले की शिकायत मुनीता के पति पंकज का कहना है कि वह ड्राइवर है और अपनी ड्यूटी पर गया हुआ था। पत्नी व बच्चे के साथ मारपीट की खबर सुनकर वह अस्पताल में पहुंचा। पंकज का कहना है कि वे इस मामले की शिकायत पुलिस को करेंगे। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।