वाराणसी में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने शिवगंगा एक्सप्रेस में छापेमारी कर विदेशी सोना बरामद किया। पंजाब के सोना तस्कर से तीन किलो सोना के अलावा ज्वैलरी और एक लाख की नगदी भी पकड़ी। आरोपी से बरामद सोने की बाजार में कीमत एक करोड़ 66 लाख रुपए से अधिक है। आरोपी की गिरफ्तारी कर उसे यूनिट में लाकर पूछताछ की, फिर कोर्ट में पेश किया। विशेष कोर्ट ने तस्करी के आरोपी को जेल भेज दिया। अब DRI सोना तस्कर के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। DRI की वाराणसी टीम को सूचना मिली कि पंजाब के गुरुतेग बहादुर नगर (दमदमा साहिब) निवासी प्रदीप कुमार सुरी सोना तस्कर है और बनारस आया है। उसकी तलाश में टीमें लगाई तो चौक क्षेत्र में लोकेशन मिली, पड़ताल में पता चला कि बनारस से सोना तस्करी कर पंजाब ले जा रहा है। रविवार रात की ट्रेन से दिल्ली और फिर पंजाब जाने की तैयारी है। बनारस स्टेशन पर ट्रेनों में चेकिंग
इसके बाद DRI की टीम बनारस स्टेशन पर पहुंची और स्टेशन से लेकर ट्रेनों तक में पड़ताल शुरू कर दी। हुलिया और सूचनाओं के अनुसार टीम गोपनीय तरीके से बनारस से नई दिल्ली जाने ट्रेनों पर नजर रखे थी। बनारस से नई दिल्ली जाने वाली (12559) शिवगंगा एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफॉर्म पर आई टीम ने एक-एक कोच खंगालना शुरू किया। जांच के दौरान टीम को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 17 नंबर बर्थ पर बैठे युवक का नाम पूछा तो प्रदीप बताया। फिर दस्तावेज खंगाले तो प्रदीप सूरी का पहचान पत्र मिला। विदेशी सोने पर लगा टैग मिटाया था
टीम ने कोच में ही पूछताछ के बाद तलाशी ली तो उसके पास से तीन किलो 176 ग्राम सोना, सोने के गहने और एक लाख रुपए बरामद हुए। बरामद सोना विदेशी था, जिस पर लगे टैग को मिटाया गया था। गिरफ्तार तस्कर प्रदीप कुमार सूरी बनारस के ही किसी तस्कर से सोना और गहने लेकर पंजाब जा रहा था। वह शिवगंगा एक्सप्रेस से नई दिल्ली पहुंचने के बाद वहां से पंजाब के लिए रवाना होता। टीम ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे सोमवार को जिला सत्र न्यायालय की विशेष कोर्ट में हाजिर किया। हालांकि आरोपी की ओर से कोई वकील भी कोर्ट में पेश नहीं हुआ। अभियोजन की दलील के बीच जज ने तस्कर को जेल भेज दिया। एक महीने पहले पकड़ा था एक करोड़ 63 लाख का सोना
DRI की वाराणसी यूनिट ने 26 मई 2024 को बनारस रेलवे स्टेशन पर न्यू दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से दो गोल्ड तस्करों को गिरफ्तार किया था। पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर के आशीष राणा और दिल्ली करोलबाग निवासी एक अन्य युवक के पास से दो किलो सोना बरामद हुआ था। कमर में कपड़े के सहारे सोने की पट्टियां और जेवर बंधे थे। पकड़े गए सोने का कुल वजन 2.386 किलो था। इस विदेशी सोने की कुल कीमत एक करोड़ 63 लाख 81 हजार 91 रुपए आंकी गई थी। 6 महीने पहले 8.7 किलो सोने के साथ पकड़े गए थे सगे भाई
वाराणसी में 6 महीने पहले DRI की मुंबई और वाराणसी की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई में करोड़ों का सोना बरामद किया था। इसमें दो भाइयों को 8.7 किलो सोना के साथ पकड़ा था। इसकी कीमत 5.30 करोड़ से अधिक थी। DRI ने वाराणसी कैंट स्टेशन पर मध्यप्रदेश जा रही बस से सांगली (महाराष्ट्र) के अतुल मोरे और सोमनाथ मोरे को पकड़ा था। उनके पास बरामद विदेशी सोना असम से ही डिलीवर किया गया था। हालांकि अभी तस्करों के रैकेट का खुलासा नहीं हो सका। ये भी पढ़ें:-
गर्लफ्रेंड के पति ने युवक को मार डाला: फोन कर एटा से आगरा बुलाया, प्रेमिका ने बताया बॉडी कहां छिपाई एटा के रहने वाले युवक की उसकी प्रेमिका के पति ने दोस्तों संग मिलकर आगरा में हत्या कर दी। युवक 30 दिनों से लापता था। अब उसका कंकाल बरामद हुआ है। परिजनों ने एटा के सकीट थाना में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रविवार रात को एटा पुलिस आगरा पहुंची। प्रेमिका और उसके पति से पूछा तो प्रेमिका ने लाश ठिकाने लगाने की जगह कबूल दी। परिजनों ने बताया- पुलिस का कहना है कि बेटे का सिर बरामद कर लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर… वाराणसी में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने शिवगंगा एक्सप्रेस में छापेमारी कर विदेशी सोना बरामद किया। पंजाब के सोना तस्कर से तीन किलो सोना के अलावा ज्वैलरी और एक लाख की नगदी भी पकड़ी। आरोपी से बरामद सोने की बाजार में कीमत एक करोड़ 66 लाख रुपए से अधिक है। आरोपी की गिरफ्तारी कर उसे यूनिट में लाकर पूछताछ की, फिर कोर्ट में पेश किया। विशेष कोर्ट ने तस्करी के आरोपी को जेल भेज दिया। अब DRI सोना तस्कर के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। DRI की वाराणसी टीम को सूचना मिली कि पंजाब के गुरुतेग बहादुर नगर (दमदमा साहिब) निवासी प्रदीप कुमार सुरी सोना तस्कर है और बनारस आया है। उसकी तलाश में टीमें लगाई तो चौक क्षेत्र में लोकेशन मिली, पड़ताल में पता चला कि बनारस से सोना तस्करी कर पंजाब ले जा रहा है। रविवार रात की ट्रेन से दिल्ली और फिर पंजाब जाने की तैयारी है। बनारस स्टेशन पर ट्रेनों में चेकिंग
इसके बाद DRI की टीम बनारस स्टेशन पर पहुंची और स्टेशन से लेकर ट्रेनों तक में पड़ताल शुरू कर दी। हुलिया और सूचनाओं के अनुसार टीम गोपनीय तरीके से बनारस से नई दिल्ली जाने ट्रेनों पर नजर रखे थी। बनारस से नई दिल्ली जाने वाली (12559) शिवगंगा एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफॉर्म पर आई टीम ने एक-एक कोच खंगालना शुरू किया। जांच के दौरान टीम को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 17 नंबर बर्थ पर बैठे युवक का नाम पूछा तो प्रदीप बताया। फिर दस्तावेज खंगाले तो प्रदीप सूरी का पहचान पत्र मिला। विदेशी सोने पर लगा टैग मिटाया था
टीम ने कोच में ही पूछताछ के बाद तलाशी ली तो उसके पास से तीन किलो 176 ग्राम सोना, सोने के गहने और एक लाख रुपए बरामद हुए। बरामद सोना विदेशी था, जिस पर लगे टैग को मिटाया गया था। गिरफ्तार तस्कर प्रदीप कुमार सूरी बनारस के ही किसी तस्कर से सोना और गहने लेकर पंजाब जा रहा था। वह शिवगंगा एक्सप्रेस से नई दिल्ली पहुंचने के बाद वहां से पंजाब के लिए रवाना होता। टीम ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे सोमवार को जिला सत्र न्यायालय की विशेष कोर्ट में हाजिर किया। हालांकि आरोपी की ओर से कोई वकील भी कोर्ट में पेश नहीं हुआ। अभियोजन की दलील के बीच जज ने तस्कर को जेल भेज दिया। एक महीने पहले पकड़ा था एक करोड़ 63 लाख का सोना
DRI की वाराणसी यूनिट ने 26 मई 2024 को बनारस रेलवे स्टेशन पर न्यू दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से दो गोल्ड तस्करों को गिरफ्तार किया था। पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर के आशीष राणा और दिल्ली करोलबाग निवासी एक अन्य युवक के पास से दो किलो सोना बरामद हुआ था। कमर में कपड़े के सहारे सोने की पट्टियां और जेवर बंधे थे। पकड़े गए सोने का कुल वजन 2.386 किलो था। इस विदेशी सोने की कुल कीमत एक करोड़ 63 लाख 81 हजार 91 रुपए आंकी गई थी। 6 महीने पहले 8.7 किलो सोने के साथ पकड़े गए थे सगे भाई
वाराणसी में 6 महीने पहले DRI की मुंबई और वाराणसी की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई में करोड़ों का सोना बरामद किया था। इसमें दो भाइयों को 8.7 किलो सोना के साथ पकड़ा था। इसकी कीमत 5.30 करोड़ से अधिक थी। DRI ने वाराणसी कैंट स्टेशन पर मध्यप्रदेश जा रही बस से सांगली (महाराष्ट्र) के अतुल मोरे और सोमनाथ मोरे को पकड़ा था। उनके पास बरामद विदेशी सोना असम से ही डिलीवर किया गया था। हालांकि अभी तस्करों के रैकेट का खुलासा नहीं हो सका। ये भी पढ़ें:-
गर्लफ्रेंड के पति ने युवक को मार डाला: फोन कर एटा से आगरा बुलाया, प्रेमिका ने बताया बॉडी कहां छिपाई एटा के रहने वाले युवक की उसकी प्रेमिका के पति ने दोस्तों संग मिलकर आगरा में हत्या कर दी। युवक 30 दिनों से लापता था। अब उसका कंकाल बरामद हुआ है। परिजनों ने एटा के सकीट थाना में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रविवार रात को एटा पुलिस आगरा पहुंची। प्रेमिका और उसके पति से पूछा तो प्रेमिका ने लाश ठिकाने लगाने की जगह कबूल दी। परिजनों ने बताया- पुलिस का कहना है कि बेटे का सिर बरामद कर लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर