शिमला जिला के ठियोग पेयजल घोटाले की जांच के लिए विजिलेंस ने 3 टीमें बनाई है, जो कि शनिवार सुबह 9 बजे से ठियोग के अलग अलग क्षेत्रों में जाकर उन लोगों से पूछताछ कर रही हैं, जिन्हें जल शक्ति विभाग ने मई-जून महीने में पानी देने का दावा किया था। विजिलेंस की तीनों टीमें उन लोगों के बयान भी कलमबद्ध कर रही है जिन्हें पानी दिया गया। इस दौरान लोगों से पूछा जा रहा है कि उन्हें महीने में कितनी बार कितना पानी दिया गया है। इस दौरान जल शक्ति विभाग की फील्ड स्टाफ भी साथ मौजूद है। फील्ड स्टाफ की निशानदेही पर रिकॉर्ड वेरिफाइ किया जा रहा है। विजिलेंस टीम शाम तक ठियोग, मत्याना, कोटी और फागू के एरिया में जाकर रिकॉर्ड टैली कर रही है। इस दौरान साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इन साक्ष्य के आधार पर जल्द FIR हो सकती है, क्योंकि प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद ही सरकार ने 10 अफसरों को सस्पेंड किया है। SIU सस्पेंड अफसरों, फील्ड स्टाफ और ठेकेदार से कर चुकी पूछताछ इससे पहले विजिलेंस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) बीते चार-पांच दिनों के दौरान जल शक्ति विभाग के सस्पेंड अफसरों के अलावा फील्ड स्टाफ, 25 से ज्यादा ड्राइवर व गाड़ी मालिक और 4 ठेकेदारों से पूछताछ कर चुकी है। ठेकेदारों के बैंक खातों को भी विजिलेंस ने खंगालना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि ठेकेदारों के बैंक खातों से जिन अफसरों और नेताओं के अकाउंट में ट्रांसफर हुई होगी, उन्हें भी विजिलेंस जांच में शामिल किया जा सकता है। पानी की गुणवत्ता पर भी उठने लगे सवाल अब तक की विजिलेंस जांच में यह भी पता चला है कि ठेकेदारों को जिस पानी की सप्लाई करनी थी, उसे सैंज के साथ लेलूपुल से भरना था। मगर कई ठेकेदारों ने लेलूपुल से पानी ही नहीं भरा और आसपास के नजदीक के नालों से पानी भरकर पिलाया है। इससे पानी की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि दूसरी खड़ी के पानी की क्वालिटी जांच का विषय है। वहीं लेलूपुल का पानी बिल्कुल साफ माना जाता है। ठियोग के पूर्व विधायक ने लगाए थे घोटाले के आरोप बता दें कि ठियोग के पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने 1.13 करोड़ रुपए का पेयजल घोटाला करने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग ने बाइक, होंडा सिटी, ऑल्टो और डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर की गाड़ियों में पानी की ढुलाई दिखाई है। कई ऐसे गांव में भी टैंकर से पेयजल सप्लाई दिखाई गई जहां सड़क की सुविधा ही नहीं है। प्रारंभिक जांच के बाद सस्पेंड किए 10 अफसर जल शक्ति विभाग की प्रारंभिक जांच में ये आरोप सही पाए गए। इसके आधार पर ही अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चंद ने 10 अफसरों को सस्पेंड किया है और मामले की जांच विजिलेंस को सौंपी है। ASP बोले- पेशेवर ढंग से जांच जारी ASP नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि इस मामले में पेशेवर ढंग से जांच जारी है। इस दौरान साक्ष्य जुटाए जा रहे है। विजिलेंस हर पहलु पर जांच कर आगे बढ़ रही है। फिजिकल वेरिफिकेशन करके डिजिटल डाटा तैयार किया जाएगा। शिमला जिला के ठियोग पेयजल घोटाले की जांच के लिए विजिलेंस ने 3 टीमें बनाई है, जो कि शनिवार सुबह 9 बजे से ठियोग के अलग अलग क्षेत्रों में जाकर उन लोगों से पूछताछ कर रही हैं, जिन्हें जल शक्ति विभाग ने मई-जून महीने में पानी देने का दावा किया था। विजिलेंस की तीनों टीमें उन लोगों के बयान भी कलमबद्ध कर रही है जिन्हें पानी दिया गया। इस दौरान लोगों से पूछा जा रहा है कि उन्हें महीने में कितनी बार कितना पानी दिया गया है। इस दौरान जल शक्ति विभाग की फील्ड स्टाफ भी साथ मौजूद है। फील्ड स्टाफ की निशानदेही पर रिकॉर्ड वेरिफाइ किया जा रहा है। विजिलेंस टीम शाम तक ठियोग, मत्याना, कोटी और फागू के एरिया में जाकर रिकॉर्ड टैली कर रही है। इस दौरान साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इन साक्ष्य के आधार पर जल्द FIR हो सकती है, क्योंकि प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद ही सरकार ने 10 अफसरों को सस्पेंड किया है। SIU सस्पेंड अफसरों, फील्ड स्टाफ और ठेकेदार से कर चुकी पूछताछ इससे पहले विजिलेंस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) बीते चार-पांच दिनों के दौरान जल शक्ति विभाग के सस्पेंड अफसरों के अलावा फील्ड स्टाफ, 25 से ज्यादा ड्राइवर व गाड़ी मालिक और 4 ठेकेदारों से पूछताछ कर चुकी है। ठेकेदारों के बैंक खातों को भी विजिलेंस ने खंगालना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि ठेकेदारों के बैंक खातों से जिन अफसरों और नेताओं के अकाउंट में ट्रांसफर हुई होगी, उन्हें भी विजिलेंस जांच में शामिल किया जा सकता है। पानी की गुणवत्ता पर भी उठने लगे सवाल अब तक की विजिलेंस जांच में यह भी पता चला है कि ठेकेदारों को जिस पानी की सप्लाई करनी थी, उसे सैंज के साथ लेलूपुल से भरना था। मगर कई ठेकेदारों ने लेलूपुल से पानी ही नहीं भरा और आसपास के नजदीक के नालों से पानी भरकर पिलाया है। इससे पानी की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि दूसरी खड़ी के पानी की क्वालिटी जांच का विषय है। वहीं लेलूपुल का पानी बिल्कुल साफ माना जाता है। ठियोग के पूर्व विधायक ने लगाए थे घोटाले के आरोप बता दें कि ठियोग के पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने 1.13 करोड़ रुपए का पेयजल घोटाला करने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग ने बाइक, होंडा सिटी, ऑल्टो और डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर की गाड़ियों में पानी की ढुलाई दिखाई है। कई ऐसे गांव में भी टैंकर से पेयजल सप्लाई दिखाई गई जहां सड़क की सुविधा ही नहीं है। प्रारंभिक जांच के बाद सस्पेंड किए 10 अफसर जल शक्ति विभाग की प्रारंभिक जांच में ये आरोप सही पाए गए। इसके आधार पर ही अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चंद ने 10 अफसरों को सस्पेंड किया है और मामले की जांच विजिलेंस को सौंपी है। ASP बोले- पेशेवर ढंग से जांच जारी ASP नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि इस मामले में पेशेवर ढंग से जांच जारी है। इस दौरान साक्ष्य जुटाए जा रहे है। विजिलेंस हर पहलु पर जांच कर आगे बढ़ रही है। फिजिकल वेरिफिकेशन करके डिजिटल डाटा तैयार किया जाएगा। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में दुकानदार पर फायरिंग, पंजाब में पूर्व SHO-ASI का ऑडियो वायरल; लोकसभा में राहुल के भाषण के कई हिस्से हटाए
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में दुकानदार पर फायरिंग, पंजाब में पूर्व SHO-ASI का ऑडियो वायरल; लोकसभा में राहुल के भाषण के कई हिस्से हटाए नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हरियाणा में दुकानदार पर फायरिंग हरियाणा में करनाल में बाइक सवार 3 नकाबपोश बदमाशों ने दुकानदार पर फायरिंग की। बदमाशों ने 5 से 6 राउंड फायरिंग की। हालांकि दुकानदार बाल-बाल बच गया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है। दुकानदार ने यूट्यूबर करण मोहड़ी पर फायरिंग करवाने का आरोप लगाया है। घटना का एक CCTV वीडियो भी सामने है, जिसके बाइक सवार बदमाश दिखाई दे रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर… 2. लोकसभा में राहुल के भाषण के कई हिस्से हटाए, PM मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के कल सदन में दिए गए भाषण के कई हिस्से हटा दिए गए। इसमें हिंदुओं, PM मोदी, BJP, RSS समेत अन्य पर किए कमेंट शामिल हैं। संसद सत्र का आज 7वां दिन है। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में आज धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे। पढ़ें पूरी खबर… 3. पंजाब में पूर्व SHO-ASI का ऑडियो वायरल पंजाब के अमृतसर ग्रामीण के अंतर्गत आने वाले अजनाला थाने के पूर्व SHO और चौकी इंचार्ज ASI के बीच बहस का एक ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो अजनाला थाने के पूर्व SHO बलबीर सिंह और चमियारी पुलिस चौकी इंचार्ज ASI कुलदीप सिंह के बीच शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई न करने को लेकर बहस हो रही है। हालांकि दैनिक भास्कर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता। पढ़ें पूरी खबर… 4. केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई, CBI की गिरफ्तारी-रिमांड के फैसले को चुनौती दिल्ली हाईकोर्ट में मंगलवार (2 जुलाई) को CBI की ओर से की गई गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई होगी। केजरीवाल की ओर से सोमवार (1 जुलाई) को याचिका दाखिल की गई थी। जस्टिस नीना बंसल कृष्णा की बेंच याचिका पर सुनवाई करेगी। केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट के 26 जून के उस आदेश को भी चुनौती दी है, जिसके तहत उनको 3 दिन के लिए CBI की रिमांड पर भेजा गया था। पूरी खबर पढ़ें… 5. हरियाणा में चलती मालगाड़ी से कंटेनर गिरे:70 ट्रेनें प्रभावित हरियाणा के करनाल में मंगलवार सुबह तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास चलती मालगाड़ी से करीब 8 कंटेनर गिर गए। कंटेनर गिरने की वजह से बिजली लाइन और रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है। रेलवे अधिकारियों ने दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेनों का संचालन रोक दिया है। इस रूट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई हैं, जबकि एक्सप्रेस ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। मालगाड़ियों का संचालन रोक दिया गया है। इस रूट पर रोजाना 60 से 70 रेल गाड़ियां अप-डाउन करती हैं। पढ़ें पूरी खबर… 6. टीम इंडिया को BCCI चार्टर्ड फ्लाइट से लाएगी, तूफान की वजह से बारबाडोस में फंसी है टीम कैरेबियन कंट्री बारबाडोस में बेरिल तूफान के कारण फंसी भारतीय क्रिकेट टीम को चार्टर्ड फ्लाइट से भारत लाया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन चार्टर्ड फ्लाइट से टीम को लाने की तैयारी है। आज शाम टीम बारबाडोस रवाना होगी और बुधवार शाम दिल्ली पहुंचेगी। इंडियन क्रिकेट टीम ने यहां टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की है। पूरी खबर पढ़ें… 7. पंजाब में BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिया मार गिराया पंजाब के फाजिल्का में सोमवार देर रात भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास पाकिस्तानी नागरिक ने घुसपैठ की कोशिश की। बीओपी सादकी के पास बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवान युवक की मूवमेंट का पता चलते ही सतर्क हो गए। पहले जवानों ने युवक को रुकने के लिए कहा। जब वह नहीं रुका तो जवानों ने उस पर फायरिंग कर दी। पढ़ें पूरी खबर… 8. जून में 10.9% कम बरसात हुई, उत्तर-भारत में 123 साल बाद सबसे गर्म रहा महीना भारतीय मौसम विभाग (IMD) प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि जुलाई में देशभर में 106% बारिश होगी। जून के आखिरी चार दिनों में देश में भारी बारिश हुई, जिसके चलते 26 जून को बारिश में जो 20% की कमी थी, 30 जून को वह केवल 10.9% रह गई। IMD ने बताया कि इस साल जून में उत्तर-पश्चिमी भारत यानी उत्तर प्रदेश,राजस्थान, दिल्ली,उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 123 साल बाद सबसे ज्यादा गर्मी पड़ी। पूरी खबर पढ़ें… 9. हरियाणा में ट्रकों की टक्कर में 2 ड्राइवरों की मौत हरियाणा के करनाल में मुनक-गगसीना रोड पर 2 ट्रकों की टक्कर में 2 ड्राइवरों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक का टायर फट गया। दोनों ड्राइवर टायर बदलने का काम कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे दूसरे ट्रक ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। इससे दोनों ड्राइवरों की नीचे आने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान कैथल के रमाना गांव निवासी चांद सिंह और राजस्थान भरतपुर भरौली निवासी दिगंबर सिंह के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर… 10. सलमान खान को मारने के लिए लॉरेंस गैंग पाकिस्तान से मंगवा रहा था AK-47 अभिनेता सलमान खान की हत्या के प्रयास के मामले की जांच कर रही नवी मुंबई पुलिस ने इस मामले में नया खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि लॉरेंस गैंग ने अभिनेता की हत्या के लिए 25 लाख रुपए की सुपारी देने का ऐलान किया था। आरोपी पाकिस्तान से AK-47 राइफल, AK-92 राइफल और M-16 राइफल खरीदने की तैयारी कर रहे थे। इसके अलावा इन्होंने जिगाना पिस्तौल भी मंगवाने की कोशिश की जिससे पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी। पूरी खबर पढ़ें…
ऊना में युवक की मलबे से दबकर मौत:मणिमहेश से वापस लौट रहा था घर, तीन बहनों का इकलौता भाई
ऊना में युवक की मलबे से दबकर मौत:मणिमहेश से वापस लौट रहा था घर, तीन बहनों का इकलौता भाई हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के दौलतपुर चौक के एक 35 वर्षीय युवक की चुबाड़ी में मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जसबीर सिंह पुत्र जीत सिंह के रूप में हुई है। जो रविवार की रात को मणिमहेश से वापस अपने घर लौट रहा था। लेकिन चंबा जिले के चुबाड़ी पहाड़ी लैंडस्लाइड के कारण मलबा की चपेट में आने से उसकी जान चली गई। चंबा पुलिस मामले की जांच कर रही है। मलबे में दबने से मौत जानकारी के अनुसार रविवार की रात लाहडू-नूरपुर रोड पर टिक्कर नाला में इनका वाहन कीचड़ में फंस गया था। इस दौरान चालक के अलावा सभी लोग वाहन को पीछे से धक्का लगा रहे थे। इतने में बारिश के बीच पहाड़ी से लैंडस्लाइड हुआ। जिसकी चपेट में जसबीर सिंह आ गया। जिसकी मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई। तीन बहनों का इकलौता भाई जसबीर सिंह तीन बहनों का इकलौता भाई था। जो अपने भाई की कलाई पर राखी नहीं बांध पाई। उन्हें रक्षाबंधन के दिन अपने भाई की मौत की खबर मिली। चंबा पुलिस से परिजनों को हादसे की सूचना मिली। जिससे जसबीर सिंह के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
हिमाचल के वीरों ने दिखाया था ‘पहाड़’ जैसा शौर्य:कारगिल युद्ध में 52 ने दी थी शहादत; आज पूरा देश कर रहा नमन; जगह-जगह कार्यक्रम
हिमाचल के वीरों ने दिखाया था ‘पहाड़’ जैसा शौर्य:कारगिल युद्ध में 52 ने दी थी शहादत; आज पूरा देश कर रहा नमन; जगह-जगह कार्यक्रम देश के साथ हिमाचल प्रदेश में भी कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। इस लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति देने वाले देश के 527 वीर सपूतों में 52 देवभूमि हिमाचल प्रदेश के थे। इसी वजह से हिमाचल को देवभूमि के साथ साथ वीरभूमि कहा जाता है। 25 मई से 26 जुलाई 1999 के बीच पाकिस्तान के साथ चली जंग में बलिदान देने वाले इन वीरभूमि के इन सपूतों को आज प्रदेश में याद किया जा रहा है और श्रद्धांजलि दी जा रही है। कारगिल युद्ध में सेना के सर्वोच्च सम्मान 2 परमवीर चक्र समेत अनेकों चक्र हिमाचल के वीरों के कंधे पर सुसज्जित हैं। कैप्टन विक्रम बतरा को (मरणोपरांत) और राइफलमैन संजय कुमार को परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। इस युद्ध में शहादत पाने वालों में कांगड़ा जिले के 15 जवान, मंडी के 10, हमीरपुर के 8, बिलासपुर 7, शिमला 4, ऊना, सोलन व सिरमौर के 2-2 तथा चंबा व कुल्लू जिले से 1-1 जवान शामिल थे। बतरा ने 5140 चोटी से कहा, यह दिल मांगे मोर इस युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बतरा की गर्जन से दहशत में आ जाती थी। पहली जून 1999 को उनकी टुकड़ी को कारगिल युद्ध में भेजा गया। हम्प व रॉकी नाब स्थानों को जीतने के बाद उसी समय विक्रम को कैप्टन बना दिया गया। इसके बाद श्रीनगर-लेह मार्ग की सबसे महत्वपूर्ण 5140 चोटी को पाक सेना से मुक्त करवाने की जिम्मेदीरी कैप्टन विक्रम बतरा को सौंपी गई। दुर्गम क्षेत्र होने के बावजूद विक्रम बतरा अपने साथियों के साथ 20 जून 1999 की सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर 5140 चोटी को अपने कब्जे में ले लिया। विक्रम बतरा ने जब इस चोटी से रेडियो के जरिए अपना विजय उद्घोष यह दिल मांगे मोर कहा तो सेना ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में उनका नाम छा गया। देवभूमि के इस सपूत को 15 दिन बंधी बनाकर दी अमानवीय यातनाएं कारगिल युद्ध में पालमपुर के कैप्टन सौरभ कालिया को पाकिस्तानी सैनिकों ने 15 दिनों तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उन्हें कई अमानवीय यातनाएं दी गईं और वह अपनी पहली सैलरी लेने से पहले शहीद हो गए थे। शहादत के वक्त उनकी उम्र मात्र 22 साल थी। आज पूरा देश उन्हें इस शहादत के लिए याद कर रहा है। वीर सपूतों की कहानी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर (युद्ध सेवा मेडल) सेवानिवृत कारगिल हीरो ने बताया कि उनके पास 18 ग्रेनेडियर की कमान थी। हमारी युद्ध यूनिट ने तोलोलिंग की पहाड़ी और करगिल की पहाड़ी टाइगर हिल पर विजय पताका फहराई थी। 18 ग्रेनेडियर की इस यूनिट को 52 वीरता पुरस्कार मिले थे, जो अब तक का मिलिट्री इतिहास है। जब तोलोलिंग पर दुश्मन के साथ संघर्ष चल रहा था तो हमारे उपकमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल आर विश्वनाथन मेरी ही गोद में वीरगति को प्राप्त हुए। उस दृश्य को याद करता हूं तो सिहर उठता हूं। करगिल का युद्ध इतना कठिन था कि वहां छिपने के लिए खाली व सूखी पहाड़ियों के अलावा तिनका तक भी नहीं था। तोलोलिंग की लड़ाई हमने 22 दिन तक लड़ी। उसके बाद यूनिट ने द्रास सेक्टर की सबसे मुश्किल और मशहूर चोटी टाइगर हिल्स फतह की। करगिल की लड़ाई में मेरी यूनिट 18 ग्रेनेडियर को 52 वीरता पुरस्कार दिए गए। उन्होंने बताया कि आज भी उस घटनाक्रम को याद करता हूं तो रोमांच व साहस से भर जाता हूं। कारगिल युद्ध में शहादत पाने वाले 52 जवान… पहाड़ सा शौर्य, फिर भी अपनी रेजिमेंट नहीं हिमाचल का यह दुर्भाग्य है कि सेना के पहले परमवीर चक्र विजेता राज्य को आजादी के 77 साल बाद भी सेना की रेजिमेंट नहीं मिल पाई। कांगड़ा के मेजर सोमनाथ शर्मा ने पहला परमवीर चक्र मेडल हासिल कर हिमाचल के साहस की पहचान को शिखर पर पहुंचाया था। मेजर सोमनाथ के अलावा पालमपुर के कैप्टन विक्रम बतरा, धर्मशाला के लेफ्टिनेंट कर्नल डीएस थापा और बिलासपुर के राइफलमैन संजय कुमार ने परमवीर चक्र हासिल कर अदम्य साहस की परंपरा को आगे बढ़ाया। इसी तरह 1200 से ज्यादा गैलेंटरी अवार्ड और तमाम अवार्ड हिमाचल के रणबांकुरों के नाम हैं। फिर भी राज्य की अपनी रेंजिमेंट की कमी आज भी खल रही है।