अमृतसर| विधायक डॉ. अजय गुप्ता ने गुजराती बस्ती में बीती रात एक करियानाकी दुकान पर आग लगने से भारी नुकसान हो गया था, वहां का दौरा किया। पीड़ित परिजनों को भरोसा दिलाया कि उचित मुआवजा दिलाएंगे। वहीं दुकानदार ने विधायक को बताया कि दुकान के ऊपर ही उनकी रिहायश भी है। आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने 2 घंटे में आग पर काबू पाया। विधायक ने कहा कि डीसी से बात कर ली है। पटवारी को निर्देश दिया गया है कि जांच कर रिपोर्ट सौंपे। ताकि उचित मुआवजा मिले। अमृतसर| विधायक डॉ. अजय गुप्ता ने गुजराती बस्ती में बीती रात एक करियानाकी दुकान पर आग लगने से भारी नुकसान हो गया था, वहां का दौरा किया। पीड़ित परिजनों को भरोसा दिलाया कि उचित मुआवजा दिलाएंगे। वहीं दुकानदार ने विधायक को बताया कि दुकान के ऊपर ही उनकी रिहायश भी है। आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने 2 घंटे में आग पर काबू पाया। विधायक ने कहा कि डीसी से बात कर ली है। पटवारी को निर्देश दिया गया है कि जांच कर रिपोर्ट सौंपे। ताकि उचित मुआवजा मिले। पंजाब | दैनिक भास्कर
![विधायक गुप्ता ने आग की भेंट चढ़ी दुकान दौरा किया](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/01/02/100_173565840467740ba4a0adc_whatsappimage20241231at84651pm.jpg)