हरियाणा की रेसलर विनेश फोगाट को ओलिंपिक में सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, इसका अभी और इंतजार करना पड़ेगा। खेल कोर्ट यानी कोर्ट ऑफ आर्बिटरेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने फैसला 16 अगस्त तक टाल दिया है। इससे पहले CAS ने 10 अगस्त को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखकर 13 अगस्त को फैसले की तारीख तय की थी। इस मामले में डॉ. एनाबेले बेनेट को फैसला सुनाना है। वहीं, आज अगर फैसला होता तो इसके बाद CAS में विनेश के वकील रहे हरीश साल्वे और भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) की प्रमुख पीटी ऊषा को प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी। वहीं, इस मामले पर विनेश के ताऊ महावीर फोगाट ने कहा है कि हम विनेश का गोल्ड मेडलिस्ट की तरह की स्वागत करेंगे। विनेश के संन्यास को लेकर उन्होंने कहा कि जिस खिलाड़ी के साथ इतने बड़े स्तर पर ऐसा बर्ताव हो जाता है, वह खिलाड़ी ऐसा फैसला ले लेता है। पेरिस से लौटने पर विनेश को पूरा परिवार मनाएगा और 2028 के ओलिंपिक के लिए तैयारी शुरू करेंगे। 16 को देश लौटेंगी विनेश वहीं, विनेश फोगाट के भारत लौटने के सस्पेंस से भी पर्दा उठ गया है। विनेश 16 अगस्त को स्वदेश लौटेंगी। सुबह 10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उनकी फ्लाइट पहुंचने की संभावना है। एयरपोर्ट से वह अपने पैतृक गांव बलाली पहुंचेंगी। एयरपोर्ट से लेकर बलाली गांव तक विभिन्न स्थानों पर रेसलर का स्वागत होगा। वहीं, पेरिस ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी के बाद बाकी खिलाड़ी भारत लौट चुके हैं। एक दिन पहले विनेश को खेल विलेज के बाहर बैग के साथ स्पॉट किया गया था। चर्चा थी कि मंगलवार को विनेश भारत लौट सकती हैं। वेट बढ़ने पर अयोग्य करार दी गईं बता दें कि विनेश फोगाट ने ओलिंपिक में 50 kg वेट कैटेगरी में कुश्ती लड़ी थी। एक दिन में जापान की ओलिंपिक चैंपियन समेत 3 पहलवानों को पटखनी देकर वह फाइनल में पहुंची। हालांकि अगले दिन फाइनल मुकाबले से पहले उसका वेट 100 ग्राम ज्यादा निकल आया। जिस वजह से उसे अयोग्य करार दे दिया गया। उधर, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा- ”वजन का मैनेजमेंट करना खिलाड़ी और कोच की जिम्मेदारी है। खासकर कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग और जूडो जैसे खेलों में। इनमें एथलीटों के वजन मैनेजमेंट की जिम्मेदारी प्रत्येक एथलीट और उसके कोच की है, न कि IOA द्वारा नियुक्त चीफ मेडिकल अफसर डॉ. दिनशॉ पारदीवाला और उनकी टीम की।” विनेश के पक्ष में यह दलीलें भी रखी गईं खेल कोर्ट में विनेश के पक्ष में कहा गया कि 100 ग्राम वजन बहुत कम है। यह एथलीट के वजन के 0.1% से 0.2% से ज्यादा नहीं है। यह गर्मी के मौसम में इंसान के शरीर के फूलने से भी आसानी से बढ़ सकता है क्योंकि गर्मी के कारण इंसान की जीवित रहने की जरूरत की वजह से शरीर में ज्यादा पानी जमा होता है। इसके अलावा विनेश को एक ही दिन में 3 कॉम्पिटिशन लड़ने पड़े। इस दौरान एनर्जी को मेंटेन करने के लिए भी उन्हें खाना पड़ा। इसके अलावा भारतीय पक्ष ने कहा कि खेल गांव और ओलिंपिक गेम्स के एरीना के बीच की दूरी और पहले दिन फाइट के टाइट शेड्यूल की वजह से विनेश को वजन घटाने का पर्याप्त टाइम नहीं मिला। विनेश का वजन पहले दिन की 3 कुश्तियां लड़ने के बाद 52.7 किलो पहुंच चुका था। भारतीय पक्ष ने यह भी कहा कि विनेश को 100 ग्राम वजन बढ़ने से दूसरे रेसलर के मुकाबले कोई फायदा नहीं होना था। यह सिर्फ जरूरी रिकवरी प्रोसेस का परिणाम था। एक दिन में लगातार 3 मुकाबले लड़ने के बाद उसके शरीर को डाइट की भी जरूरत थी। भारतीय पक्ष ने यह भी दलील दी कि विनेश फोगाट के मामले में कोई धोखाधड़ी या हेराफेरी जैसी बात नहीं है। न ही कोई डोपिंग जैसा कोई इश्यू है। पहले सारे मुकाबले सही लड़ने और फाइनल में अयोग्य होने की वजह से विनेश को कड़ी मेहनत के बावजूद सिल्वर मेडल से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। विनेश फोगाट मामले में अब तक क्या- हुआ, सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें… 1. ओलिंपिक में 1 दिन में 3 पहलवानों को हराया विनेश फोगाट ने 50 किग्रा वेट कैटेगरी में मंगलवार को 3 मैच खेले। प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक की चैंपियन यूई सुसाकी को हरा दिया। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने यूक्रेन और सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर को पटखनी दी। विनेश फाइनल में पहुंचने वालीं पहली ही भारतीय महिला रेसलर बनीं थीं। 2. डाइट से वजन बढ़ा, पूरी रात कोशिश बेकार गई सेमीफाइनल तक 3 मैच खेलने के दौरान उन्हें प्रोटीन और एनर्जी के लिए खाना-पानी दिया गया। जिससे उनका वजन 52.700 kg तक बढ़ गया। भारतीय ओलिंपिक टीम के डॉक्टर डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला के मुताबिक विनेश का वेट वापस 50KG पर लाने के लिए टीम के पास सिर्फ 12 घंटे थे। पूरी टीम रातभर विनेश का वजन कम करने की कोशिश में लगी रही। विनेश पूरी रात नहीं सोईं और वजन को तय कैटेगरी में लाने के लिए जॉगिंग, स्किपिंग और साइकिलिंग जैसी एक्सरसाइज करती रहीं। विनेश ने अपने बाल और नाखून तक काट दिए थे। उनके कपड़े भी छोटे कर दिए गए थे। 3. वजन 100 ग्राम ज्यादा मिला, वजन घटाने को सिर्फ 15 मिनट थे बुधवार सुबह नियम के अनुसार दोबारा से विनेश के वजन की जांच की गई। उनका वजन ज्यादा निकला। उन्हें 15 मिनट मिले लेकिन आखिरी बार वजन में भी वह 100 ग्राम अधिक निकलीं। जिसके बाद उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया। 4. विनेश ने अयोग्य करार देने के खिलाफ अपील की इसके बाद विनेश ने अयोग्य करार देने पर खेल कोर्ट (CAS) में अपील की। जिसमें विनेश ने फाइनल मुकाबला खेलने देने की अपील की। यह संभव नहीं था तो विनेश ने अपील बदलकर कहा कि सेमीफाइनल तक उसका वजन नियमों के अनुरूप था। उसे संयुक्त सिल्वर मेडल दिया जाए। 5. विनेश ने संन्यास का ऐलान किया विनेश फोगाट ने गुरुवार सुबह कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। उन्होंने गुरुवार सुबह 5.17 बजे सोशल मीडिया पोस्ट लिखी। विनेश ने लिखा- “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी। …माफी।”। हरियाणा की रेसलर विनेश फोगाट को ओलिंपिक में सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, इसका अभी और इंतजार करना पड़ेगा। खेल कोर्ट यानी कोर्ट ऑफ आर्बिटरेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने फैसला 16 अगस्त तक टाल दिया है। इससे पहले CAS ने 10 अगस्त को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखकर 13 अगस्त को फैसले की तारीख तय की थी। इस मामले में डॉ. एनाबेले बेनेट को फैसला सुनाना है। वहीं, आज अगर फैसला होता तो इसके बाद CAS में विनेश के वकील रहे हरीश साल्वे और भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) की प्रमुख पीटी ऊषा को प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी। वहीं, इस मामले पर विनेश के ताऊ महावीर फोगाट ने कहा है कि हम विनेश का गोल्ड मेडलिस्ट की तरह की स्वागत करेंगे। विनेश के संन्यास को लेकर उन्होंने कहा कि जिस खिलाड़ी के साथ इतने बड़े स्तर पर ऐसा बर्ताव हो जाता है, वह खिलाड़ी ऐसा फैसला ले लेता है। पेरिस से लौटने पर विनेश को पूरा परिवार मनाएगा और 2028 के ओलिंपिक के लिए तैयारी शुरू करेंगे। 16 को देश लौटेंगी विनेश वहीं, विनेश फोगाट के भारत लौटने के सस्पेंस से भी पर्दा उठ गया है। विनेश 16 अगस्त को स्वदेश लौटेंगी। सुबह 10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उनकी फ्लाइट पहुंचने की संभावना है। एयरपोर्ट से वह अपने पैतृक गांव बलाली पहुंचेंगी। एयरपोर्ट से लेकर बलाली गांव तक विभिन्न स्थानों पर रेसलर का स्वागत होगा। वहीं, पेरिस ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी के बाद बाकी खिलाड़ी भारत लौट चुके हैं। एक दिन पहले विनेश को खेल विलेज के बाहर बैग के साथ स्पॉट किया गया था। चर्चा थी कि मंगलवार को विनेश भारत लौट सकती हैं। वेट बढ़ने पर अयोग्य करार दी गईं बता दें कि विनेश फोगाट ने ओलिंपिक में 50 kg वेट कैटेगरी में कुश्ती लड़ी थी। एक दिन में जापान की ओलिंपिक चैंपियन समेत 3 पहलवानों को पटखनी देकर वह फाइनल में पहुंची। हालांकि अगले दिन फाइनल मुकाबले से पहले उसका वेट 100 ग्राम ज्यादा निकल आया। जिस वजह से उसे अयोग्य करार दे दिया गया। उधर, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा- ”वजन का मैनेजमेंट करना खिलाड़ी और कोच की जिम्मेदारी है। खासकर कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग और जूडो जैसे खेलों में। इनमें एथलीटों के वजन मैनेजमेंट की जिम्मेदारी प्रत्येक एथलीट और उसके कोच की है, न कि IOA द्वारा नियुक्त चीफ मेडिकल अफसर डॉ. दिनशॉ पारदीवाला और उनकी टीम की।” विनेश के पक्ष में यह दलीलें भी रखी गईं खेल कोर्ट में विनेश के पक्ष में कहा गया कि 100 ग्राम वजन बहुत कम है। यह एथलीट के वजन के 0.1% से 0.2% से ज्यादा नहीं है। यह गर्मी के मौसम में इंसान के शरीर के फूलने से भी आसानी से बढ़ सकता है क्योंकि गर्मी के कारण इंसान की जीवित रहने की जरूरत की वजह से शरीर में ज्यादा पानी जमा होता है। इसके अलावा विनेश को एक ही दिन में 3 कॉम्पिटिशन लड़ने पड़े। इस दौरान एनर्जी को मेंटेन करने के लिए भी उन्हें खाना पड़ा। इसके अलावा भारतीय पक्ष ने कहा कि खेल गांव और ओलिंपिक गेम्स के एरीना के बीच की दूरी और पहले दिन फाइट के टाइट शेड्यूल की वजह से विनेश को वजन घटाने का पर्याप्त टाइम नहीं मिला। विनेश का वजन पहले दिन की 3 कुश्तियां लड़ने के बाद 52.7 किलो पहुंच चुका था। भारतीय पक्ष ने यह भी कहा कि विनेश को 100 ग्राम वजन बढ़ने से दूसरे रेसलर के मुकाबले कोई फायदा नहीं होना था। यह सिर्फ जरूरी रिकवरी प्रोसेस का परिणाम था। एक दिन में लगातार 3 मुकाबले लड़ने के बाद उसके शरीर को डाइट की भी जरूरत थी। भारतीय पक्ष ने यह भी दलील दी कि विनेश फोगाट के मामले में कोई धोखाधड़ी या हेराफेरी जैसी बात नहीं है। न ही कोई डोपिंग जैसा कोई इश्यू है। पहले सारे मुकाबले सही लड़ने और फाइनल में अयोग्य होने की वजह से विनेश को कड़ी मेहनत के बावजूद सिल्वर मेडल से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। विनेश फोगाट मामले में अब तक क्या- हुआ, सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें… 1. ओलिंपिक में 1 दिन में 3 पहलवानों को हराया विनेश फोगाट ने 50 किग्रा वेट कैटेगरी में मंगलवार को 3 मैच खेले। प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक की चैंपियन यूई सुसाकी को हरा दिया। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने यूक्रेन और सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर को पटखनी दी। विनेश फाइनल में पहुंचने वालीं पहली ही भारतीय महिला रेसलर बनीं थीं। 2. डाइट से वजन बढ़ा, पूरी रात कोशिश बेकार गई सेमीफाइनल तक 3 मैच खेलने के दौरान उन्हें प्रोटीन और एनर्जी के लिए खाना-पानी दिया गया। जिससे उनका वजन 52.700 kg तक बढ़ गया। भारतीय ओलिंपिक टीम के डॉक्टर डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला के मुताबिक विनेश का वेट वापस 50KG पर लाने के लिए टीम के पास सिर्फ 12 घंटे थे। पूरी टीम रातभर विनेश का वजन कम करने की कोशिश में लगी रही। विनेश पूरी रात नहीं सोईं और वजन को तय कैटेगरी में लाने के लिए जॉगिंग, स्किपिंग और साइकिलिंग जैसी एक्सरसाइज करती रहीं। विनेश ने अपने बाल और नाखून तक काट दिए थे। उनके कपड़े भी छोटे कर दिए गए थे। 3. वजन 100 ग्राम ज्यादा मिला, वजन घटाने को सिर्फ 15 मिनट थे बुधवार सुबह नियम के अनुसार दोबारा से विनेश के वजन की जांच की गई। उनका वजन ज्यादा निकला। उन्हें 15 मिनट मिले लेकिन आखिरी बार वजन में भी वह 100 ग्राम अधिक निकलीं। जिसके बाद उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया। 4. विनेश ने अयोग्य करार देने के खिलाफ अपील की इसके बाद विनेश ने अयोग्य करार देने पर खेल कोर्ट (CAS) में अपील की। जिसमें विनेश ने फाइनल मुकाबला खेलने देने की अपील की। यह संभव नहीं था तो विनेश ने अपील बदलकर कहा कि सेमीफाइनल तक उसका वजन नियमों के अनुरूप था। उसे संयुक्त सिल्वर मेडल दिया जाए। 5. विनेश ने संन्यास का ऐलान किया विनेश फोगाट ने गुरुवार सुबह कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। उन्होंने गुरुवार सुबह 5.17 बजे सोशल मीडिया पोस्ट लिखी। विनेश ने लिखा- “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी। …माफी।”। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
फतेहाबाद में धमकी देकर LIC एजेंट से ठगी:रेप केस में फंसाने को लेकर हड़पे 6 लाख, पंजाब की रहने वाली है आरोपी
फतेहाबाद में धमकी देकर LIC एजेंट से ठगी:रेप केस में फंसाने को लेकर हड़पे 6 लाख, पंजाब की रहने वाली है आरोपी हरियाणा के फतेहाबाद शहर की एक कालोनी निवासी एलआईसी एजेंट को रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर महिला ने करीब 6 लाख रुपए ठग लिए। एलआईसी एजेंट महिला के डर से गूगल पे के जरिए रुपए ट्रांसफर करता रहा। मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने आरोपी महिला फिरोजपुर के जांडवाला निवासी रेनु बाला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला ने दी झूठे केस में फंसाने की धमकी मामले के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह एलआईसी में करीब 13 साल से एजेंट के तौर पर काम कर रहा है। बीमा करने को लेकर लोग उसे घर पर बुला लेते है। आरोप है कि अक्टूबर 2022 में उसके पास फोन आया और उसने खुद का नाम नीरू बताया। इस दौरान उससे काम के बारे में और नाम पूछा। महिला ने दो दिन बाद फिर फोन किया और बोली कि मैं तेरे गांव में सबको जानती हूं और गांव में बदनामी कर दूंगी। बदनामी से बचना चाहते है तो जो कहूंगी वो करना पड़ेगा और महिला ने रुपए की डिमांड की। आरोप है कि झूठा रेप का केस दर्ज करवाने का दबाव बनाकर गूगल पे के माध्यम से 6 लाख रुपए हड़प लिए। इसके बाद उसने परेशान होकर अपने पिता को जानकारी दी। अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि फिरोजपुर जिले के जांडवाला निवासी लड़की का नाम नीरू नहीं बल्कि रेनु बाला है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुटी है।
हरियाणा में चंडीगढ़ जा रही रोडवेज बस के ब्रेक फेल:बेकाबू होकर खदान में उतरी, गैरेज से टकराई; बस में बैठी थी 45 सवारियां
हरियाणा में चंडीगढ़ जा रही रोडवेज बस के ब्रेक फेल:बेकाबू होकर खदान में उतरी, गैरेज से टकराई; बस में बैठी थी 45 सवारियां हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में जीटी रोड पर गांव रतनगढ़ के पास हरियाणा रोडवेज की बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया। ब्रेक फेल होने के कारण बस खदान में उतर गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में 40 से ज्यादा सवारी थी। हादसे में कुछ सवारियों को मामूली चोटें आईं हैं। घटना सुबह 7 बजे के आसपास की बताई जा रही है। पिपली से चंडीगढ़ जा रही थी बस
कुरूक्षेत्र डिपो की बस पिपली से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई थी। इसमें 40 से 45 सवारियां बैठी थीं। बस शाहाबाद के गांव रतनगढ़ के पास पहुंची तो ड्राइवर ने बस को शाहबाद की तरफ मोड़ा था। उसने बस आगे बढ़ाई तो बस के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। इसके बाद बस सड़क से नीचे खदान में उतर गई। बस एक कार गैरेज से टकरा गई। इससे गैरेज में खड़ी कार व दुकान का शेड टूट गया। ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा
ब्रेक फेल होने पर ड्राइवर से सूझबूझ से काम लेते हुए बस को सड़क से नीचे खदानों में उतार दिया। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि कुछ सवारियों को चोटें आईं हैं, मगर कोई गंभीर नहीं है। सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची थी। वहीं रोडवेज विभाग मामले की जांच में जुटा है। बस कंडक्टर विक्की ने बताया कि सवारियों को दूसरी बस की व्यवस्था करके चंडीगढ़ भेजा गया। एक सप्ताह में दूसरा हादसा
बता दें गत सप्ताह जीटी रोड पर समानी के निकट रोडवेज की बस ट्रक से टकराकर पुल के नीचे लटक गई थी। इस हादसे में बस ड्राइवर मुकेश की मौत हो गई थी, जबकि परिचालक समेत 18 सवारियों को चोटें आईं थी।
हरियाणा के स्कूल में छात्राओं से टीचर का बैड टच:9वीं-10वीं की लड़कियां बोलीं- कमर व हाथ छू कर गंदी हरकतें करता है
हरियाणा के स्कूल में छात्राओं से टीचर का बैड टच:9वीं-10वीं की लड़कियां बोलीं- कमर व हाथ छू कर गंदी हरकतें करता है हरियाणा के महेंद्रगढ़ के सतनाली खंड के एक गांव स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नौवीं व दसवीं की छात्राओं के साथ कंप्यूटर शिक्षक द्वारा बैड टच करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित छात्राओं द्वारा शिकायत देने के बाद कक्षा नौवीं व दसवीं की दूसरी अनेक छात्राओं ने भी मोर्चा खोल दिया। छात्राओं ने शिक्षक पर क्लास रूम में बैड टच के आरोप लगाए। मौके पर कंप्यूटर शिक्षक को बुलाया गया परंतु वह नहीं आया। बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक छात्राओं की शिकायत के बाद से ही स्कूल से गायब चल रहा है। ऐसे में हंगामेदार स्थिति हो गई और ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला जड़ कर धरना देने की बात कही। इसके बाद सतनाली पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद प्राचार्य ने भी कंप्यूटर शिक्षक के विरुद्ध लगे आरोपों की जांच के लिए थाना प्रभारी को शिकायत दी। कक्षा नौवीं व दसवीं की दर्जनों छात्राओं ने अपनी शिकायत में बताया कि जब वे कंप्यूटर क्लास लेते हैं तो कंप्यूटर शिक्षक लड़कों को क्लास से बाहर निकाल देता है और छात्राओं को बैड टच करता है। छात्राओं ने बताया कि गलत तरीके से कमर व हाथ पर छू कर गंदी हरकतें करता है। आरोप है कि क्लास के दौरान टीचर अन्य छात्राओं को आंख बंद करने के लिए कहता है। नौवीं कक्षा की छात्राओं द्वारा इसकी शिकायत देने के बाद दसवीं कक्षा की छात्राएं भी कंप्यूटर शिक्षक के विरुद्ध मुखर हो गई। उन्होंने भी अभिभावकों को अवगत करवाते हुए प्राचार्य को शिकायत दी। वहीं सोमवार को ग्रामीणों द्वारा मामले में हंगामे के बाद पहुंची पुलिस के समक्ष प्राचार्य ने भी कंप्यूटर शिक्षक के विरुद्ध शिकायत दी। शिकायत में प्राचार्य ने बताया कि गत 26 जुलाई को नौंवी कक्षा के इंचार्ज पीजीटी शिक्षक धूप सिंह ने उन्हें बताया कि एक छात्रा कंप्यूटर शिक्षक के विरुद्ध बैड टच की शिकायत कर रही है। इस दौरान पीडित छात्रा ने बताया कि कंप्यूटर शिक्षक उसके साथ बैड टच करता है तथा उसके बाएं हाथ की बाजू को पकड़कर दो तीन बार दबाया। जब उसने इसका विरोध जताया तो उसने हाथ छोड़ दिया तथा उसने घर से अभिभावक को बुलाकर लाने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने कहा कि आज उक्त शिक्षक छुट्टी पर है और जब कल वह स्कूल में आएगा तो जांच कमेटी बनाकर पूछताछ की जाएगी। उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा। छात्रा द्वारा हिम्मत जुटाने के बाद अन्य छात्राओं ने भी शिक्षक के विरुद्ध अपना मुंह खोल दिया तथा शिकायत दी। इसके बाद 27 जुलाई को ग्राम पंचायत के ग्रामीण तथा बीडीसी चेयरमैन प्रतिनिधि स्कूल में आए तथा अवगत कराया कि कंप्यूटर शिक्षक सुमेर सिंह छात्राओं के साथ बैड टच करता है तथा इसके विरुद्ध शिकायतों की जांच की जाए। उक्त शिक्षक ने उस दिन भी विद्यालय की ईमेल व वॉट्सऐप के माध्यम से अपनी छुट्टी भेज दी तथा अगले दिन रविवार होने के कारण उसे सोमवार को ग्रामीणों के समक्ष स्कूल में जांच के लिए बुलाया गया। इस बारे उसे फोन द्वारा भी सूचित किया गया। परंतु सोमवार को भी उक्त शिक्षक स्कूल में नहीं आया जिस पर ग्रामीणों को गुस्सा भडक़ गया तथा उन्होंने विद्यालय में जाकर हंगामा कर दिया। वहीं नौंवी कक्षा की छात्राओं ने उक्त शिक्षक के विरुद्ध एक अन्य शिकायत सोमवार को स्कूल की शिकायत पेटी में डाली थी परंतु आरोप है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने शिकायत पेटी का ताला तोड़ दिया व शिकायत भी वहां से गायब कर दी। आरोप है कि कंप्यूटर शिक्षक ने ही अपने कृत्यों को छिपाने के लिए अपने किसी जानकार से ऐसा करवाया है। शिकायत पेटी से शिकायत गायब मिलने पर ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क गया तथा उन्होंने स्कूल को ताला जड़ने की चेतावनी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामलें को शांत करवाया तथा थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि आरोपों की जांच की जाएगी तथा दोषी पाए जाने पर संबंधित विभाग व पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि कंप्यूटर शिक्षक पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे मजबूरन वे स्कूल को ताला जड़ धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे। वहीं बताया जा रहा है कि मामले को तूल पकड़ता देख सोमवार सांय कंप्यूटर शिक्षक ने मामले में अपने गांव की पंचायत के साथ सतनाली पहुंचकर कुछ लोगों की मध्यस्थता के साथ पथरवा व जवाहर नगर गांव के लोगों व छात्राओं के परिजन से बातचीत के प्रयास शुरू कर दिए थे। कंप्यूटर शिक्षक सुमेर सिंह से जब उनका पक्ष जानना चाहा तो अनेक प्रयासों के बाद उभी उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया तथा बाद में उन्होंने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया। इस बारे में स्कूल प्राचार्य उमेद सिंह ने बताया कि मामले में छात्राओं व ग्रामीणों की और से बैड टच की शिकायत मिली है। इसकी जांच की जा रही है। इस बारे में उच्चाधिकारियों को भी अवगत करवाया गया है और पुलिस को भी जांच के लिए लिखा गया है। वहीं थाना प्रभारी सज्जन शर्मा ने बताया कि उन्हें स्कूल प्राचार्य की ओर से शिकायत मिली है। दोनों पक्षों को जांच के लिए बुलाया गया है। जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।