जालंधर| शहीद रमन दादा की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को खेल उद्योग संघ पंजाब की टीम ने उनके स्मारक स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कारोबारी नेता रविंद्र धीर ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हम उस धरती के निवासी हैं, जहां रमन दादा जैसे वीर ने जन्म लिया। उन्होंने बताया कि शहीद रमन दादा ने आतंकवादियों से मुकाबले के दौरान सात आतंकवादियों को मार गिराया था और वीरगति को प्राप्त हुए थे। इस अवसर पर संघ के पंजाब सह कन्वीनर रमेश आनंद के अलावा विपन प्रिंजा, प्रेम उप्पल, संजय मेंहदीरत्ता, राजिंदर चतरथ, नंद किशोर सभरवाल, संदीप गांधी, गौरव सालगोत्रा, साहिल बेदी, अमनप्रीत सिंह और पुनीत भाटिया मौजूद रहे। जालंधर| शहीद रमन दादा की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को खेल उद्योग संघ पंजाब की टीम ने उनके स्मारक स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कारोबारी नेता रविंद्र धीर ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हम उस धरती के निवासी हैं, जहां रमन दादा जैसे वीर ने जन्म लिया। उन्होंने बताया कि शहीद रमन दादा ने आतंकवादियों से मुकाबले के दौरान सात आतंकवादियों को मार गिराया था और वीरगति को प्राप्त हुए थे। इस अवसर पर संघ के पंजाब सह कन्वीनर रमेश आनंद के अलावा विपन प्रिंजा, प्रेम उप्पल, संजय मेंहदीरत्ता, राजिंदर चतरथ, नंद किशोर सभरवाल, संदीप गांधी, गौरव सालगोत्रा, साहिल बेदी, अमनप्रीत सिंह और पुनीत भाटिया मौजूद रहे। पंजाब | दैनिक भास्कर
