शादीशुदा महिला के इश्क में फंसा बिहार का युवक, असम पुलिस के पहुंचते ही मचा हड़कंप

शादीशुदा महिला के इश्क में फंसा बिहार का युवक, असम पुलिस के पहुंचते ही मचा हड़कंप

<p style=”text-align: justify;”><strong>Katihar News:</strong> बिहार के कटिहार जिला के बरारी प्रखंड में प्यार में धोखा और हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. मामला नगर पंचायत बरारी के टाली मुस्लिम टोले का है. यहां 21 वर्षीय युवक मोहम्मद तौफीक को एक महिला ने प्रेमजाल में फंसा लिया. महिला ने खुद को अविवाहित बताकर युवक से तीन साल तक प्यार किया और फिर कटिहार पहुंचकर उससे कोर्ट मैरिज कर ली. दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे, लेकिन सच्चाई कुछ और थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>असम पुलिस के पहुंचते ही मचा हड़कंप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया गया कि पांच जनवरी को महिला दिलसही बेगम (26) असम से कटिहार आ गई और तौफीक के घर रहने लगी. लेकिन ढाई महीने बाद मंगलवार देर रात असम पुलिस कटिहार पुलिस के साथ गांव में पहुंच गई. प्रेमिका के पहले पति ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस उसे लेने आई. पुलिस को देखते ही प्रेमी युगल घबरा गए और घर से भागकर मुख्य पार्षद बबीता कुमारी यादव के घर शरण ले ली.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस की मौजूदगी में प्रेमिका ने दावा किया कि वह शादीशुदा नहीं है और उसे जबरदस्ती उसके कथित पति के पास भेजा जा रहा है. उसने गुहार लगाई कि उसे तौफीक के साथ रहने दिया जाए, लेकिन असम पुलिस के पास उसकी शादीशुदा होने के पूरे सबूत थे. ग्रामीणों ने स्थिति को देखते हुए गांव की बहू की तरह बेटी की तरह दिलसही को पुलिस के साथ विदा कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बेवफाई के शिकार हुए युवक का टूटा दिल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अब युवक तौफीक जिसने तीन साल तक दिलसही को अपनी प्रेमिका और फिर पत्नी की तरह माना, उसकी असलियत जानकर सदमे में है. उसने अपनी पत्नी को जाते वक्त रोकने की कोशिश की, मगर कानून के सामने बेबस था. दोनों एक-दूसरे से लिपटकर खूब रोए, लेकिन अंततः दिलसही को उसके पहले पति के पास भेज दिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस पूरे प्रकरण के बाद गांव में इस प्रेम कहानी की खूब चर्चा हो रही है. लोग इसे प्यार में धोखा और कानून का उल्लंघन मान रहे हैं. तौफीक के परिवार वाले भी इस घटना से आहत हैं, लेकिन कानून का पालन करते हुए उन्होंने पुलिस को सहयोग किया. वहीं, तौफीक अब अपने इस टूटे रिश्ते को भुलाने की कोशिश कर रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-rjd-mla-tej-pratap-yadav-posted-video-throwing-colours-on-holi-by-post-social-media-2903511″>’आज नंदलाल में गुलाल बरसत है’, लालू के लाल तेज प्रताप ने रंगो की बौछार कर दी होली की बधाई</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Katihar News:</strong> बिहार के कटिहार जिला के बरारी प्रखंड में प्यार में धोखा और हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. मामला नगर पंचायत बरारी के टाली मुस्लिम टोले का है. यहां 21 वर्षीय युवक मोहम्मद तौफीक को एक महिला ने प्रेमजाल में फंसा लिया. महिला ने खुद को अविवाहित बताकर युवक से तीन साल तक प्यार किया और फिर कटिहार पहुंचकर उससे कोर्ट मैरिज कर ली. दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे, लेकिन सच्चाई कुछ और थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>असम पुलिस के पहुंचते ही मचा हड़कंप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया गया कि पांच जनवरी को महिला दिलसही बेगम (26) असम से कटिहार आ गई और तौफीक के घर रहने लगी. लेकिन ढाई महीने बाद मंगलवार देर रात असम पुलिस कटिहार पुलिस के साथ गांव में पहुंच गई. प्रेमिका के पहले पति ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस उसे लेने आई. पुलिस को देखते ही प्रेमी युगल घबरा गए और घर से भागकर मुख्य पार्षद बबीता कुमारी यादव के घर शरण ले ली.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस की मौजूदगी में प्रेमिका ने दावा किया कि वह शादीशुदा नहीं है और उसे जबरदस्ती उसके कथित पति के पास भेजा जा रहा है. उसने गुहार लगाई कि उसे तौफीक के साथ रहने दिया जाए, लेकिन असम पुलिस के पास उसकी शादीशुदा होने के पूरे सबूत थे. ग्रामीणों ने स्थिति को देखते हुए गांव की बहू की तरह बेटी की तरह दिलसही को पुलिस के साथ विदा कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बेवफाई के शिकार हुए युवक का टूटा दिल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अब युवक तौफीक जिसने तीन साल तक दिलसही को अपनी प्रेमिका और फिर पत्नी की तरह माना, उसकी असलियत जानकर सदमे में है. उसने अपनी पत्नी को जाते वक्त रोकने की कोशिश की, मगर कानून के सामने बेबस था. दोनों एक-दूसरे से लिपटकर खूब रोए, लेकिन अंततः दिलसही को उसके पहले पति के पास भेज दिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस पूरे प्रकरण के बाद गांव में इस प्रेम कहानी की खूब चर्चा हो रही है. लोग इसे प्यार में धोखा और कानून का उल्लंघन मान रहे हैं. तौफीक के परिवार वाले भी इस घटना से आहत हैं, लेकिन कानून का पालन करते हुए उन्होंने पुलिस को सहयोग किया. वहीं, तौफीक अब अपने इस टूटे रिश्ते को भुलाने की कोशिश कर रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-rjd-mla-tej-pratap-yadav-posted-video-throwing-colours-on-holi-by-post-social-media-2903511″>’आज नंदलाल में गुलाल बरसत है’, लालू के लाल तेज प्रताप ने रंगो की बौछार कर दी होली की बधाई</a></strong></p>  बिहार दिल्ली में होली से पहले अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान, नाबालिग समेत पांच तस्कर गिरफ्तार