हिमाचल के वोकेश्नल टीचर 5 दिन से शिमला में हड़ताल पर है। इससे 1100 से ज्यादा सरकारी स्कूलों में 80 हजार से ज्यादा छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। फिर भी सरकार इन्हें वार्ता को नहीं बुला रही। वहीं वोकेश्नल टीचर सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को बाहर नहीं करने तक हड़ताल पर डटे रहने की चेतावनी दे चुके हैं। हड़ताल पर गए वोकेश्नल टीचर हरियाणा की तर्ज पर उनकी सेवाएं विभाग के अधीन लाने की मांग कर रहे हैं। इनका आरोप है कि कंपनियां 10-11 सालों से उनका शोषण कर रही है। सरकार को भी उन्हें कमीशन के रूप में मोटी रकम देनी पड़ रही है। हरियाणा सरकार पहले ही इनकी सेवाओं को विभाग के अधीन ला चुका है। अब हिमाचल में भी यही मांग उठ रही है। वोकेश्नल टीचर शिमला के चौड़ा मैदान में खुले आसमान के नीचे पांच दिन से हड़ताल पर बैठे है। इनमें कई महिला टीचर ऐसी है जिनके साथ उनके छोटे छोटे बच्चे भी चौड़ा मैदान में मौजूद है। ऐसे में इन्हें खासकर रात के वक्त परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ टीचरों की तबीयत भी बिगड़ने लगी रही है, क्योंकि रात में तापमान काफी नीचे गिर जाता है। छोटे-छोटे बच्चों के साथ हड़ताल पर महिला टीचर वोकेश्नल टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने बताया कि पांच दिन से सरकार ने उनकी सुध नहीं ली। महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों के साथ हड़ताल पर डटी हुई है। उन्होंने बताया कि वोकेश्नल टीचर की एक ही मांग है। वह चाहते हैं कि सर्विस प्रोवाइडर कंपनी को बाहर किया जाएगा। इससे सरकार पर एक रुपए का भी वित्तीय बोझ पड़ने वाला नहीं है। फिर भी अब तक सरकार ने उन्हें वार्ता को नहीं बुलाया। इससे वोकेश्नल टीचरों में सरकार के प्रति रोष पनपता जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब तक कंपनियों को बाहर नहीं किया जाता तब तक टीचर काम पर नहीं लौटेंगे। वह आर पार की लड़ाई को तैयार है। 2174 टीचर 5 दिन से हड़ताल पर बता दें कि 2174 वोकेश्नल टीचर 5 दिन से शिमला के चौड़ा मैदान में हड़ताल पर बैठे हैं। प्रदेश के सरकारी हाई और सेकेंडरी स्कूलों में साल 2013 से वोकेश्नल सब्जेक्ट 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है। इन पाठ्यक्रमों में 80 हजार से ज्यादा छात्र पंजीकृत है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने एक-दो नहीं बल्कि पूरी 17 कंपनियां पंजीकृत कर रखी है। दक्ष कामगार तैयार करने को वोकेश्नल पाठ्यक्रम सरकारी स्कूलों में वोकेश्नल टीचर केंद्र सरकार की स्कूलों में दक्ष कामगार तैयार करने की योजना के तहत रखे गए हैं। इनमें 90 प्रतिशत बजट केंद्र और 10 फीसदी बजट राज्य सरकार देती है। हिमाचल के वोकेश्नल टीचर 5 दिन से शिमला में हड़ताल पर है। इससे 1100 से ज्यादा सरकारी स्कूलों में 80 हजार से ज्यादा छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। फिर भी सरकार इन्हें वार्ता को नहीं बुला रही। वहीं वोकेश्नल टीचर सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को बाहर नहीं करने तक हड़ताल पर डटे रहने की चेतावनी दे चुके हैं। हड़ताल पर गए वोकेश्नल टीचर हरियाणा की तर्ज पर उनकी सेवाएं विभाग के अधीन लाने की मांग कर रहे हैं। इनका आरोप है कि कंपनियां 10-11 सालों से उनका शोषण कर रही है। सरकार को भी उन्हें कमीशन के रूप में मोटी रकम देनी पड़ रही है। हरियाणा सरकार पहले ही इनकी सेवाओं को विभाग के अधीन ला चुका है। अब हिमाचल में भी यही मांग उठ रही है। वोकेश्नल टीचर शिमला के चौड़ा मैदान में खुले आसमान के नीचे पांच दिन से हड़ताल पर बैठे है। इनमें कई महिला टीचर ऐसी है जिनके साथ उनके छोटे छोटे बच्चे भी चौड़ा मैदान में मौजूद है। ऐसे में इन्हें खासकर रात के वक्त परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ टीचरों की तबीयत भी बिगड़ने लगी रही है, क्योंकि रात में तापमान काफी नीचे गिर जाता है। छोटे-छोटे बच्चों के साथ हड़ताल पर महिला टीचर वोकेश्नल टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने बताया कि पांच दिन से सरकार ने उनकी सुध नहीं ली। महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों के साथ हड़ताल पर डटी हुई है। उन्होंने बताया कि वोकेश्नल टीचर की एक ही मांग है। वह चाहते हैं कि सर्विस प्रोवाइडर कंपनी को बाहर किया जाएगा। इससे सरकार पर एक रुपए का भी वित्तीय बोझ पड़ने वाला नहीं है। फिर भी अब तक सरकार ने उन्हें वार्ता को नहीं बुलाया। इससे वोकेश्नल टीचरों में सरकार के प्रति रोष पनपता जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब तक कंपनियों को बाहर नहीं किया जाता तब तक टीचर काम पर नहीं लौटेंगे। वह आर पार की लड़ाई को तैयार है। 2174 टीचर 5 दिन से हड़ताल पर बता दें कि 2174 वोकेश्नल टीचर 5 दिन से शिमला के चौड़ा मैदान में हड़ताल पर बैठे हैं। प्रदेश के सरकारी हाई और सेकेंडरी स्कूलों में साल 2013 से वोकेश्नल सब्जेक्ट 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है। इन पाठ्यक्रमों में 80 हजार से ज्यादा छात्र पंजीकृत है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने एक-दो नहीं बल्कि पूरी 17 कंपनियां पंजीकृत कर रखी है। दक्ष कामगार तैयार करने को वोकेश्नल पाठ्यक्रम सरकारी स्कूलों में वोकेश्नल टीचर केंद्र सरकार की स्कूलों में दक्ष कामगार तैयार करने की योजना के तहत रखे गए हैं। इनमें 90 प्रतिशत बजट केंद्र और 10 फीसदी बजट राज्य सरकार देती है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
कुल्लू में पांच कारों में लगी आग:पार्किंग ग्राउंड में खड़ी थी, आधी रात के बाद भड़की आग, एक वाहन भी चपेट में
कुल्लू में पांच कारों में लगी आग:पार्किंग ग्राउंड में खड़ी थी, आधी रात के बाद भड़की आग, एक वाहन भी चपेट में हिमाचल के कुल्लू से करीब 1 किलोमीटर दूर गांधीनगर नाला में आज तड़के करीब तीन बजे पांच कारों में अचानक आग लग गई। आग लगने से पांचों कार जलकर राख हो गई, जबकि एक कार को आंशिक नुकसान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार, तड़के करीब 3 बजे गांधीनगर नाला के नजदीक एक पार्क में खड़ी कारों में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी, जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पांच वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गए थे। घटना में पांच वाहन मालिकों को लाखों का नुकसान हुआ है। उधर घटना की सूचना मिलने के बाद कुल्लू थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। ये वाहन जले घटना में एचपी 34 ई-7281 क्रेटा, एचपी 58-6923 योन, एचपी 56-1913 आल्टो, एचपी 34 डी 5336 वैनों, एचपी -56-4259आई-20, एचपी-66ए 1111 जले हैं। जिससे वाहन मालिकों को लाखों का नुकसान हुआ है। 20 लाख से अधिक का नुकसान उधर, इस घटना में जले वाहनों के नुकसान का आंकलन दमकल विभाग ने किया है। दमकल विभाग ने 20 लाख से अधिक के नुकसान होने का अनुमान लगाया है। दमकल विभाग के अनुसार एक क्रेटा गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है जबकि पांच वाहनों को भी काफी नुकसान हुआ है।
मंडी में श्रीरामाचार्या महायज्ञ में साध्वी प्राची हुई शामिल:कहा- अवैध मस्जिदों पर कार्रवाई होनी ही चाहिए; जब-जब हम बंटे तब-तब कटे
मंडी में श्रीरामाचार्या महायज्ञ में साध्वी प्राची हुई शामिल:कहा- अवैध मस्जिदों पर कार्रवाई होनी ही चाहिए; जब-जब हम बंटे तब-तब कटे मंडी के पडडल मैदान में चल रहे श्रीरामाचार्या महायज्ञ व श्रीराम कथा के पांचवें दिन साध्वी प्राची ने शिरकत की। उन्होंने यज्ञ को श्रेष्ठतम बताते हुए इसे मंडी के लिए बहुत ही कर्म योग्य बताया। उन्होंने कहा कि इससे हम अपना और पूरे समाज का भी कल्याण कर रहे हैं। इस यज्ञ में पवित्रता से आहुति देते हैं। उन्होंने कहा कि यह यज्ञ अयोध्या के बाद हिमाचल के मंडी में दूसरी जगह है। जहां यह किया जा रहा है। यह पूरे देश का कल्याण करने वाला यज्ञ है। अवैध मस्जिदों पर कार्रवाई होनी ही चाहिए- साध्वी प्राची इस मौके पर उन्होंने पिछले दिनों हिमाचल में हुए हिंदु संगठन के आंदोलन की प्रशंसा की और कहा कि हिमाचल में जो हिंदू वीरों ने किया वह क़ाबिले तारीफ है। शिमला और मंडी में जो अवैध मस्जिदें हैं, इन पर कार्रवाई होनी ही चाहिए। जब-जब हम बंटे तब-तब कटे- साध्वी प्राची उन्होंने कहा कि हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, जब जब एक नहीं रहे और जब जब हम बंटे, तब तब हम कटे हैं। मिज़ोरम, आसाम, बंगाल को देख लो और हिमाचल से सटे कश्मीर को देख लो सब जगह जो बंटे वह कटे हैं। साढे पांच लाख कश्मीरियों को वहां से घसीट घसीट कर निकाला गया। उन्होंने कहा कि कनाडा के अंदर जो हमले खालिस्तानी लोग कर रहे हैं। वह जहां पर कमाते हैं वहीं पर गद्दारी करते हैं। कनाडा ही नहीं बांग्लादेश में भी ऐसा ही हाल है। खालिस्तानी वहीं कमाते हैं और हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ते हैं। इनका गांधीवादी तरीके से इलाज होगा और हो रहा है।
मंडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप:प्रसूति के बाद लगाए गलत टांके; डेढ़ माह बाद दर्द कम नहीं हुआ तो पता चला
मंडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप:प्रसूति के बाद लगाए गलत टांके; डेढ़ माह बाद दर्द कम नहीं हुआ तो पता चला मंडी जिले के लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में डॉक्टरों की लापरवाही का मामल सामने आया है। डॉक्टरों पर आरोप है कि उन्होंने प्रसूति के बाद क्रॉस टांके लगा दिए हैं। जिसे महिला को फिर से सर्जरी करवाने की नौबत आ गई। परमजीत कौर पत्नी संता सिंह निवासी गोहर की 14 जुलाई को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में नॉर्मल डिलीवरी हुई। परमजीत कौर ने एक स्वस्थ बालक को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद प्रसूती कक्ष में चिकित्सकों ने परमजीत कौर को कुछ टांके क्रॉस टांके लगा दिए। डेढ़ महीने बाद भी कम नहीं हुआ दर्द लगभग डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी परमजीत कौर की तकलीफ कम नहीं हुई तो उन्होंने एक निजी चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सक से चैक अप करवाया। उन्होंने बताया कि आपके टांके ही गलत तरीके से लगाए गए हैं। आपको पुनः सर्जरी करवानी पड़ेगी। सर्जरी के लिए दो दिन होना पड़ेगा भर्ती इस बारे में जब पीड़िता ने लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेर चौक में चिकित्सकों से परामर्श किया। तो उन्होंने बताया कि उनके टांके गलत लग गए हैं। उनको फिर से सर्जरी करवानी पड़ेगी। जिसके लिए उनको दो दिन के लिए दाखिल होना पड़ेगा। पीड़िता का कहना है कि वह डेढ़ महीने के बच्चे को अकेले कैसे छोड़ सकती है। जबकि बच्चा मदर फीड लेता है। बड़ी हैरानी और दुख की बात है कि इतने बड़े मेडिकल कॉलेज में इस तरह की लापरवाही होगी, तो लोग कैसे विश्वास करेंगे। पीड़िता के घर वालों का कहना है इस तरह की लापरवाही करने वालों के खिलाफ मेडिकल कॉलेज प्रशासन सख्ती के साथ कार्रवाई करे। ताकि भविष्य में किसी और के साथ इस तरह की लापरवाही की घटना न घटे। अधीक्षक बोले- इस मामले में शिकायत नहीं मिली मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक की चिकित्सा अधीक्षक डॉ दीपाली शर्मा ने कहा कि शिकायतकर्ता अस्पताल प्रबंधन को अगर शिकायत करता है। तो इस मामले की वास्तविकता जानकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने कहा कि इस प्रकार की कोई भी शिकायत अभी तक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल प्रबंधन को नहीं मिली है। शिकायत आने पर मामले की जांच करवाई जाएगी।