शिमला में बीती रात को एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप उतर प्रदेश के रहने वाले एक युवक पर लगाए है। ढली पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने आरोप लगाया कि वह ड्यूटी से गुरुवार शाम को घर लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में एक युवक ने उसे पकड़ा और अश्लील हरकतें करने लगा। शिकायतकर्ता लड़की मूल रूप से शिमला जिला के चौपाल की रहने वाली है और वह शिमला के उपनगर संजौली में एक निजी कैफे में काम करती हैं। शिमला में किराए के कमरे में रहती है युवती शिमला में वह एक किराए के कमरे में रहती है। बीती शाम को जब वह ड्यूटी खत्म करने के बाद वापस अपने क्वार्टर लौट रही थी संजौली के इंजनघर के पास एक युवक उसे पकड़कर अश्लील हरकतें शुरू की है। उत्तर प्रदेश का रहने वाला है युवक पीड़िता ने छेड़छाड़ करने वाले लड़के का नाम मोहसिन बताया है, जो कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। जिस युवक पर लड़की ने अश्लील हरकतों के आरोप लगाए है, वह अभी फरार है। शिमला में बीती रात को एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप उतर प्रदेश के रहने वाले एक युवक पर लगाए है। ढली पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने आरोप लगाया कि वह ड्यूटी से गुरुवार शाम को घर लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में एक युवक ने उसे पकड़ा और अश्लील हरकतें करने लगा। शिकायतकर्ता लड़की मूल रूप से शिमला जिला के चौपाल की रहने वाली है और वह शिमला के उपनगर संजौली में एक निजी कैफे में काम करती हैं। शिमला में किराए के कमरे में रहती है युवती शिमला में वह एक किराए के कमरे में रहती है। बीती शाम को जब वह ड्यूटी खत्म करने के बाद वापस अपने क्वार्टर लौट रही थी संजौली के इंजनघर के पास एक युवक उसे पकड़कर अश्लील हरकतें शुरू की है। उत्तर प्रदेश का रहने वाला है युवक पीड़िता ने छेड़छाड़ करने वाले लड़के का नाम मोहसिन बताया है, जो कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। जिस युवक पर लड़की ने अश्लील हरकतों के आरोप लगाए है, वह अभी फरार है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल में प्रियंका गांधी की आज कुल्लू में जनसभा:मंडी में रोड शो; प्रधानमंत्री और कंगना रनोट पर बोलेंगी हमला
हिमाचल में प्रियंका गांधी की आज कुल्लू में जनसभा:मंडी में रोड शो; प्रधानमंत्री और कंगना रनोट पर बोलेंगी हमला अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी आज हिमाचल के मंडी संसदीय हलके में एक जनसभा और एक रोड शो करेंगी। प्रियंका गांधी सुबह 11 बजे कुल्लू में पार्टी प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी। कुल्लू में प्रियंका की जनसभा के लिए 17 विधानसभा हल्कों से भीड़ जुटाई जा रही है। ज्यादा फोकस कुल्लू जिला की पांचों विधानसभा सीटों के अलावा लाहौल स्पीति सीट पर है। इस दौरान प्रियंका गांधी बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनोट के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर हमला करते हुए नजर आएंगी। हिमाचल में मंडी और कुल्लू सबसे ज्यादा आपदा प्रभावित जिले है। प्रियंका गांधी आपदा में केंद्र की अनदेखी को मुद्दा बना रही हैं और दो दिन से लगातार इस मुद्दे को लेकर हमलावर हैं। मंडी में आज प्रियंका का रोड शो कुल्लू में जनसभा संबोधित करने के बाद दोपहर डेढ़ बजे प्रियंका गांधी मंडी में रोड शो करेगी। मंडी में बीते सप्ताह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड्डल मैदान में कंगना रनोट के समर्थन में जनसभा की है। इसके जवाब में प्रियंका गांधी आज रोड शो करेंगी। शाम को प्रियंका गांधी वापस शिमला लौटेंगी। कल सोलन में रोड शो करेंगी प्रियंका कल 3 बजे सोलन में प्रियंका गांधी का रोड शो रखा गया है। सोलन में रोड शो खत्म होने के साथ ही प्रियंका गांधी वापस दिल्ली लौटेंगी। बता दें कि प्रियंका गांधी चार दिन से हिमाचल में डेरा डाले हुए हैं। वह 26 मई की शाम को शिमला के छराबड़ा पहुंच गई हैं। यहां पर उन्होंने अपना घर बना रखा है। 27 और 28 मई को प्रियंका गांधी चार जनसभाएं और एक रोड शो कर चुकी हैं। 6 जनसभाएं और 3 रोड शो करके दिल्ली लौटेंगी प्रियंका कल शाम छह बजे हिमाचल में चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। तब तक प्रियंका गांधी की 6 जनभाएं और 3 रोड शो हो जाएंगे। यानी हिमाचल में कांग्रेस को जीत दिलाने का पूरा जिम्मा प्रियंका गांधी पर है। हालांकि दो जनसभाएं राहुल गांधी और एक जनसभा मल्लिकार्जुन खड़गे भी कर गए हैं।
रोहतांग की पहाड़ियों में पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त:मनाली पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाया विदेशी नागरिक, 4 दिनों में यह दूसरी घटना
रोहतांग की पहाड़ियों में पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त:मनाली पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाया विदेशी नागरिक, 4 दिनों में यह दूसरी घटना मनाली के सोलंग नाला के साथ लगती पतालसु- रोहतांग की पहाड़ियों के बीच एक विदेशी नागरिक के पैराग्लाइडिंग करते हुए घायल हो गया। मनाली पुलिस ने रेस्क्यू अभियान दल के साथ घायल विदेशी को रेस्क्यू करने में सफलता हासिल कर ली है । पुलिस थाना मनाली के थाना प्रभारी मनीष राज शर्मा के अनुसार, पुलिस को शुक्रवार देर शाम सूचना मिली थी कि एक विदेशी नागरिक पैराग्लाईडिंग करते समय रोहतांग के आस पास गिर गया है।जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विदेशी नागरिक को रेस्क्यू करने के लिए पुलिस थाना मनाली से एक रेस्क्यू टीम भेजी गई। जो विदेशी नागरिक को पतालसू जोत और रोहतांग के बीच की पहाड़ी से रेस्क्यू करके लाई है । विदेशी महिला की हो चुकी है मौत एसएचओ मनीष शर्मा ने बताया कि उक्त नागरिक मीरोस्लाव प्रोडनोविक रिपब्लिक ऑफ सर्बिया का रहने वाला है जो पैराग्लाइडर के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते गिर गया, जिसे पुलिस की रेस्क्यू टीम आज सुबह 4 बजे रेस्क्यू करके मनाली अस्पताल लाई जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे आगामी उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू भेज दिया है। उन्होंने बताया कि दो दिनों के बीच विदेशी पर्यटकों के पैराग्लाइडिंग करते हुए घायल होने की यह दूसरी घटना है । गत दिनों भी मनाली में पैराग्लाइडिंग के दौरान विदेशी महिला घायल हो गई थी जिसकी अस्पताल में की मौत हो गई थी। यह विदेशी महिला स्वयं ही पैराग्लाइडर उड़ा रही थी। डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि विदेशी महिला मिसुरकोवा दिता जो कि चेक रिपब्लिक की निवासी थी, उन्हें घायल अवस्था में मनाली के मिशन अस्पताल लाया गया था जहां उनकी मौत हो गई थी ।
शिमला में पैनोरमिक बिस्ताडोम ट्रेन का दूसरा ट्रायल सफल:कालका से 25 km प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ी; यात्रियों को मिलेगी लग्जरी सुविधाएं
शिमला में पैनोरमिक बिस्ताडोम ट्रेन का दूसरा ट्रायल सफल:कालका से 25 km प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ी; यात्रियों को मिलेगी लग्जरी सुविधाएं हिमाचल प्रदेश की विश्व धरोहर कालका- शिमला रेलवे ट्रैक पर आधुनिक सुविधाओं से लैस पैनोरमिक बिस्ताडोम ट्रेन का दूसरा ट्रायल सफल हो गया है। रेलवे विभाग की संयुक्त टीमों की देखरेख में 25 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से यह ट्रायल किया है। कालका से ट्रेन सुबह करीब 10:37 मिनट पर चली, जो दोपहर 2:25 मिनट पर शिमला पहुंची है। शोघी में ट्रेन में लगे सेंसरों की जांच भी की गई। पैनोरमिक बिस्ताडोम की नई ट्रेन का सात कोच के साथ ट्रायल किया गया है। यह ट्रेन यात्रियों को लग्जरी सुविधाओं के साथ कालका से शिमला भी जल्दी पहुंचाएगी। बता दें कि इस ट्रेन की रफ्तार अन्य ट्रेनों की 6:30 किमी प्रतिघंटा रफ्तार से ज्यादा है। विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करेगी पैनोरमिक बिस्ताडोम शिमला कालका हैरिटेज ट्रैक पर पैनोरमिक बिस्ताडोम ट्रेन में देश -विदेश के सैलानियों को आधुनिक सुविधा मिलेगी। जो सैलानियों को अपनी और आकर्षित करेगी। जिससे प्रदेश में पर्यटन कारोबार को पंख लगेंगे । बताया जा रहा है कि विदेशी सैलानी बिस्ताडोम ट्रेन को काफी पसंद करते है। पैनोरमिक विस्ताडोम एसी कोच है साउंड प्रूफ पैनोरमिक विस्ताडोम एसी कोच में यात्रियों को कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इसके एसी कोच में साउंड प्रूफ हैं, जिससे बाहर का शोर यात्रियों को परेशान नहीं करेगा। पहली बार कोच में एयर ब्रेक दी गई है। पैनोरमिक विंडों में शीशे बड़े होने के साथ ही छत तक होते हैं, जिससे यात्री बाहर के नजारों का बेहतर तरीके से लुत्फ उठा सकेंगे। रेलवे अंबाला के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि ट्रेन का ट्रायल किया गया है। इसमें यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रायल की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कदम उठाए जाएंगे। 28 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर हो रहा काम जानकारी के मुताबिक शिमला कालका ट्रेन पर 22 घण्टे प्रति घण्टे की रफ्तार से चलने वाली ट्रेन का सफल ट्रायल किया जा चुका है। वहीं अब 25 किमी प्रति घण्टे वाली ट्रेन का भी सफल ट्रायल हो चुका है और अब जल्द ही 28 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर काम चल रहा है । बता दें कि 8 जुलाई 2008 को यूनेस्को ने कालका-शिमला रेलवे को भारत के पर्वतीय रेलमार्गों की विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया था।