शिमला विंटर कार्निवल में आएंगे सिंगर सतिंदर सरताज:राजकीय शोक के बाद शुरू हो रहा कार्यक्रम, वॉयस ऑफ शिमला, मिस-मिस्टर जूनियर भी चुने जाएंगे

शिमला विंटर कार्निवल में आएंगे सिंगर सतिंदर सरताज:राजकीय शोक के बाद शुरू हो रहा कार्यक्रम, वॉयस ऑफ शिमला, मिस-मिस्टर जूनियर भी चुने जाएंगे

हिमाचल की राजधानी शिमला के रिज पर आज से विंटर कार्निवाल फिर से शुरू हो रहा है। पंजाबी गायक सतिंदर सरताज आज की स्टार नाइट के स्टार होंगे। वह शाम 7:45 बजे मंच पर आएंगे और रात 9 बजे तक टूरिस्टों के साथ-साथ स्थानीय लोगों का मनोरंजन करेंगे। सरताज से पहले लाफ्टर फेम राजीव मल्होत्रा ​​लोगों को हंसाएंगे। दोपहर 3 बजे से रिज पर सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम होंगे। लोग रिज और मॉल रोड पर विभिन्न स्टॉलों पर पारंपरिक व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकेंगे। बता दें कि पिछले सप्ताह पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद विंटर कार्निवाल को 6 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था। राज्य सरकार ने राज्य में सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया था, जो कल समाप्त हो गया। शिमला में चुनी जाएगी मिस विंटर कार्निवल लिहाजा अब आठ जनवरी तक चलने वाले विंटर कार्निवल में मिस विंटर कार्निवल, ​वॉयस ऑफ शिमला, मिस और मिस्टर जूनियर, हिमाचल स्ट्रांगेस्ट मैन जैसी प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। इसका आयोजन कल से शुरू होगा। शिमला को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया शिमला का रिज जैसे क्रिसमस के लिए सजाया गया था, ठीक वैसे ही दोबारा रिज को सजाया जा चुका है। इससे शिमला आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों का अगले छह दिन तक शिमला में खूब मनोरंजन होगा। हिमाचल की राजधानी शिमला के रिज पर आज से विंटर कार्निवाल फिर से शुरू हो रहा है। पंजाबी गायक सतिंदर सरताज आज की स्टार नाइट के स्टार होंगे। वह शाम 7:45 बजे मंच पर आएंगे और रात 9 बजे तक टूरिस्टों के साथ-साथ स्थानीय लोगों का मनोरंजन करेंगे। सरताज से पहले लाफ्टर फेम राजीव मल्होत्रा ​​लोगों को हंसाएंगे। दोपहर 3 बजे से रिज पर सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम होंगे। लोग रिज और मॉल रोड पर विभिन्न स्टॉलों पर पारंपरिक व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकेंगे। बता दें कि पिछले सप्ताह पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद विंटर कार्निवाल को 6 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था। राज्य सरकार ने राज्य में सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया था, जो कल समाप्त हो गया। शिमला में चुनी जाएगी मिस विंटर कार्निवल लिहाजा अब आठ जनवरी तक चलने वाले विंटर कार्निवल में मिस विंटर कार्निवल, ​वॉयस ऑफ शिमला, मिस और मिस्टर जूनियर, हिमाचल स्ट्रांगेस्ट मैन जैसी प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। इसका आयोजन कल से शुरू होगा। शिमला को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया शिमला का रिज जैसे क्रिसमस के लिए सजाया गया था, ठीक वैसे ही दोबारा रिज को सजाया जा चुका है। इससे शिमला आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों का अगले छह दिन तक शिमला में खूब मनोरंजन होगा।   हिमाचल | दैनिक भास्कर