पंजाब के लुधियाना में बीती रात करीब पौने 12 बजे शिव सेना समाजवादी के व्यापार विंग के प्रधान राजन राणा ,उनके भाई और भतीजे पर एक्टिवा सवार युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। राणा के सिर,माथे और बाजू पर चोट आई है। हमलावर मारपीट कर मौके से फरार हो गए जबकि उनका साथी लोगों की मदद से पकड़ा गया। राणा को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे डीएमसी अस्पताल ले जाया गया। छोटे भाई की जन्म दिन पार्टी से आ रहे थे परिवार सहित वापस जानकारी देते हुए राजन राणा ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ छोटे भाई बोबी का जन्मदिन मना कर वापस कार में घर लौट रहे थे। चौड़ा बाजार में पराठे बेचने वालों की रेहड़ियों पर कुछ खड़े थे। उनके भतीजे पीयूष ने सड़क पर रास्ता कम होने के कारण उन युवकों को हार्न बजा दिया। इतने में गुस्से में आए युवकों ने उनसे गाली गलोच शुरू कर दी। उन लोगों ने राणा की कार में एक्टिवा से टक्कर मारी। जिसके बाद उक्त युवक उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। उसी युवक ने अपने करीब एक दर्जन युवकों को बुलाकर हमला कर दिया। सीसीटीवी आज चैक करेगी पुलिस हमले में राजन राणा उसका भाई बॉबी व भतीजा पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल में ले जाया गया। अस्पताल में राणा का उपचार कर उसे डीएमसी अस्पताल भेज दिया गया। मौके पर थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस पहुंची। चौकी धर्मपुरा के इंचार्ज लखबीर सिंह ने कहा कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे पुलिस चैक करेगी। मामला सीनियर अधिकारियों के ध्यान में है। हमलावरों को जल्द दबोच लिया जाएगा। पंजाब के लुधियाना में बीती रात करीब पौने 12 बजे शिव सेना समाजवादी के व्यापार विंग के प्रधान राजन राणा ,उनके भाई और भतीजे पर एक्टिवा सवार युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। राणा के सिर,माथे और बाजू पर चोट आई है। हमलावर मारपीट कर मौके से फरार हो गए जबकि उनका साथी लोगों की मदद से पकड़ा गया। राणा को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे डीएमसी अस्पताल ले जाया गया। छोटे भाई की जन्म दिन पार्टी से आ रहे थे परिवार सहित वापस जानकारी देते हुए राजन राणा ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ छोटे भाई बोबी का जन्मदिन मना कर वापस कार में घर लौट रहे थे। चौड़ा बाजार में पराठे बेचने वालों की रेहड़ियों पर कुछ खड़े थे। उनके भतीजे पीयूष ने सड़क पर रास्ता कम होने के कारण उन युवकों को हार्न बजा दिया। इतने में गुस्से में आए युवकों ने उनसे गाली गलोच शुरू कर दी। उन लोगों ने राणा की कार में एक्टिवा से टक्कर मारी। जिसके बाद उक्त युवक उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। उसी युवक ने अपने करीब एक दर्जन युवकों को बुलाकर हमला कर दिया। सीसीटीवी आज चैक करेगी पुलिस हमले में राजन राणा उसका भाई बॉबी व भतीजा पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल में ले जाया गया। अस्पताल में राणा का उपचार कर उसे डीएमसी अस्पताल भेज दिया गया। मौके पर थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस पहुंची। चौकी धर्मपुरा के इंचार्ज लखबीर सिंह ने कहा कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे पुलिस चैक करेगी। मामला सीनियर अधिकारियों के ध्यान में है। हमलावरों को जल्द दबोच लिया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में नौकर ने की मालिक की हत्या:एक दिन पहले हुई थी बहसबाजी; सो रहे बुजुर्ग पर किया चारपाई के बाले से हमला
लुधियाना में नौकर ने की मालिक की हत्या:एक दिन पहले हुई थी बहसबाजी; सो रहे बुजुर्ग पर किया चारपाई के बाले से हमला लुधियाना में कस्बा जगराओं के गांव काउंके कलां में एक बुजुर्ग की चारपाई का बाला (पावा) मारकर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग अपने कमरे में सो रहा था। तभी उसका नौकर कमरे में आया और उसने बेरहमी से उसके सिर पर लगातार कई वार किए। बुजुर्ग को चिखने या चिल्लाने तक का समय नहीं मिला, उसने मौके पर दम तोड़ दिया। 22 साल से काम कर रहा था नौकर मरने वाले का नाम चरण सिंह (60) है। चरण सिंह का एक बेटा सुखविंदर सिंह है। पूरा परिवार खेतीबाड़ी करता है। करीब 22 साल से उनके घर पर शंभू नामक नौकर काम करता है। एक दिन पहले आपस में शंभू को काम के सिलसिले में चरण सिंह ने डांट दिया था। उसी बात का शंभू ने गुस्सा कर लिया। सिर पर किए नौकर ने ताबड़तोड़ वॉर इस बात की मन में रंजिश रख कर शंभू ने सो रहे चरण सिंह पर वार कर दिया। एएसआई सुरजीत सिंह ने कहा कि मृतक चरण सिंह के बेटे सुखविंदर सिंह ने शंभू को हत्या करके हुए देख लिया। जिसके बाद उसने शोर मचाया। मौके पर पुलिस पार्टी पहुंची। फिलहाल शंभू अभी घटना स्थल से फरार है जिसे जल्द काबू कर लिया जाएगा।
हिमाचल में न्यू ईयर पर शराब पीने वालों की मौज:CM सुक्खू बोले- पुलिस हवालात नहीं होटल छोड़ेगी; होटल-ढाबे और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुलेंगे
हिमाचल में न्यू ईयर पर शराब पीने वालों की मौज:CM सुक्खू बोले- पुलिस हवालात नहीं होटल छोड़ेगी; होटल-ढाबे और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुलेंगे हिमाचल में न्यू ईयर मनाने वाले पियक्कड़ों को पुलिस तंग नहीं करेगी। CM सुखविंदर सुक्खू ने इसके लिए हिमाचल पुलिस को आदेश जारी कर दिए हैं। CM ने कहा कि अगर कोई ज्यादा झूम जाता है तो उसे हवालात में बंद नहीं करना, बल्कि होटल छोड़कर आना है। मंगलवार को शिमला में विंटर कार्निवल में पहुंचे CM ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। CM ने इसके लिए अतिथि देवो भव: की संस्कृति का हवाला दिया। CM ने यह भी कहा कि 5 जनवरी तक होटल–ढाबे चौबीसों घंटे खुले रहेंगे। CM सुक्खू की कहीं 4 अहम बातें… 1. पुलिसवाले प्यार से होटल तक छोड़ें
CM सुखविंदर सुक्खू ने कहा– कोई भी अगर थोड़ा बहुत झूम जाता है तो उसे झूमने नहीं देना है। उसे प्यार से रखना है। यह नहीं कि उसे हवालात में बंद कर देना है। मैंने पुलिस वालों को भी निर्देश दिए हैं कि परिवार के साथ जो झूमने वाले आ जाते हैं, उन्हें बड़े प्यार से उनके होटल तक छोड़ना है। 2. हमारी संस्कृति अतिथि देवा भव: की
2 जनवरी तक शिमला का विंटर कार्निवल सभी प्रकार के टूरिस्टों के स्वागत के लिए तैयार है। भारत की ‘अतिथि देवो भव:’ की संस्कृति है। हिमाचल की भी संस्कृति है कि सबके साथ मेल–मिलाप, भाईचारे के साथ इस विंटर कार्निवल का आनंद उठाएं। जो भी टूरिस्ट यहां आते हैं, उनसे बड़े प्यार से रहें। 3. टूरिस्ट गंदगी न फेंकें, बोनट पर सफर न करें
मेरा टूरिस्टों से भी अनुरोध रहेगा कि प्लास्टिक और खाने की चीजों को डस्टबिन में डालें। उसे यहां-वहां न फेंकें, ताकि पहाड़ों की सुंदरता बनी रहे। अपनी जान जोखिम में डालकर सफर न करें। गाड़ियों के दरवाजे खोलकर और बोनट पर सफर न करें। 4. 5 जनवरी तक रातभर खुले रहेंगे होटल-ढाबे और रेस्टोरेंट
CM सुक्खू ने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि 5 जनवरी तक टूरिस्टों की सुविधा के लिए होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रखे जाएंगे। इसकी नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। इससे टूरिस्टों को देरी से पहुंचने पर भूखे पेट नहीं सोना पड़ेगा। देर रात तक खाने-पीने की दुकानें खुली रखने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। 4 वजहों से पहले भी सुर्खियों में रहे सीएम सुक्खू 1. टॉयलेट सीट पर टैक्स
प्रदेश के जलशक्ति विभाग ने 21 सितंबर को टॉयलेट सीट पर टैक्स लगा दिया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जब इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो यह वायरल हो गया। 2. समोसे खाने की CID जांच बिठाई
सीएम CID के कार्यक्रम में गए थे। उनके लिए फाइव स्टार होटल से समोसे मंगाए गए। मगर, वह स्टाफ ने खा लिए। इसकी CID जांच बैठा दी गई। 3. बस में हीटर-प्रेशर कुकर ले जाने की टिकट काटी
हिमाचल रोडवेज की बसों में प्रेशर कुकर और हीटर ले जाने के बदले टिकट काट दी गई। कुकर ले जाने के बदले सवारी से 23 रुपए और हीटर के बदले 264 रुपए का किराया लिया गया। 4. डिनर में जंगली मुर्गा
कुछ दिन पहले CM का एक मेन्यू वायरल हुआ, जिसमें जंगली मुर्गा भी शामिल था, जिसे मारने पर हिमाचल में कानूनी रोक है। इसके वीडियो में CM भी जंगली मुर्गे के बारे में पूछते रहे। हालांकि, बाद में CM ने कहा कि वह देसी मुर्गा था और वह मीट ही नहीं खाते। ———————— हिमाचल में बर्फबारी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… हिमाचल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, अटल टनल रोहतांग नहीं भेजी जा रही गाड़ियां हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति और कुल्लू की ऊंची चोटियों पर बीती रात को बर्फबारी हुई। कुल्लू जिला प्रशासन ने बर्फबारी देखते हुए अटल टनल रोहतांग के लिए वाहनों की आवाजाही पर रोक दी है। टूरिस्टों को मनाली से आगे सोलंग नाला तक ही जाने की इजाजत दी जा रही है, क्योंकि बर्फबारी के बाद रोहतांग टनल तक सड़क खतरनाक हो गई है। पूरी खबर पढ़ें…
पंजाब के डीजीपी आए एक्शन मोड में:मोहाली के थाने का औचक निरीक्षण, लोगों की दिक्कतों को सुना, मुलाजिम से सवाल-जवाब
पंजाब के डीजीपी आए एक्शन मोड में:मोहाली के थाने का औचक निरीक्षण, लोगों की दिक्कतों को सुना, मुलाजिम से सवाल-जवाब पंजाब के DGP गौरव यादव एक्शन मोड में आ गए हैं। आज उन्होंने मोहाली के फेज-11 के थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को दी जा सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही मुलाजिमों की दिक्कतों को जाना। इस दौरान उन्होंने थाने के एसएचओ रूम, मुंशी रूम, आईओ रूम और बैरक का निरीक्षण किया। DGP ने सांझ केंद्र का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने महिला मित्रों से बातचीत की और उन्हें समुदाय की सेवा के प्रति निरंतर काम करने के लिए प्रेरित किया। तस्वीरों में डीजीपी की चेकिंग डीजीपी पहले बलौंगी गए, फिर थाने की चेकिंग की पंजाब पुलिस की तरफ से आज पूरे राज्य में CASO ऑपरेशन चलाया गया था। इसकी अगुवाई खुद DGP कर रहे थे। पहले डीजीपी ने बलौंगी एरिया का दौरा किया था। इसके बाद वह चंडीगढ़ से सटे फेज-11 के थाने में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पुलिस के सीनियर अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने सारे थाने का जायजा लिया। केस दर्ज करवाने आए से लोगों की मुश्किलों को जाना । हालांकि किसी तरह कोई खामी चेकिंग में सामने नहीं आई। इस दौरान अन्य थानों के अधिकारी भी वहां पर पहुंच गए। उन्होंने मुलाजिमों से उनका वर्किंग भी समझा। मुलाजिमों की संख्या से लेकर सारी दिक्कतों का जाना डीजीपी ने सबसे पहले थाने के मुंशी के कमरों का जायजा लिया। जहां पर उन्होंने शिकायत दर्ज करवाने आए लोगों से सवाल जवाब किए। अधिकतर इमिग्रेशन वाले वहां पर आए हुए थे। इसके बाद उन्होंने सीनियर अधिकारियों से पूछा कि एक थाने में कितने मुलाजिम तैनात है। अधिकारियों ने बताया कि 20 से 25 मुलाजिम। फिर थानों की संख्या पूछी गई। अधिकारियों ने कहा कि 21 थाने है। इस हिसाब से मुलाजिमों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 600 के करीब मुलाजिम काम कर रहे है। ऐसे में इनकी संख्या बढ़ाने की जरूरत है।