हरियाणा के सिरसा में अलग-अलग स्थानों से महिला और बीए की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। रानियां चुंगी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 11 साल पहले गया बिहार निवासी महिला से हुई थी। उसके 3 बच्चे हैं। 14 जुलाई को उसकी पत्नी अपनी सास से कहकर गई थी कि वह 10 मिनट में बाहर जाकर आती है। वह अपने साथ 7 साल के बेटे और 6 साल की बेटी को भी ले गई। कई देर इंतजार करने के बाद पत्नी घर नहीं आई। घरवालों ने उसकी हर जगह तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद शहर थाना पुलिस को शिकायत दी गई। हनुमानगढ़ के कॉलेज में गई थी छात्रा वहीं, ऐलनाबाद के वार्ड नंबर एक निवासी व्यक्ति ने बताया है कि उसकी 22 वर्षीय बेटी हनुमानगढ़ स्थित एक कॉलेज में बीए की छात्रा है। वह सप्ताह में 2 बार कॉलेज जाती थी। वह सुबह 7 बजे वाली ट्रेन से ऐलनाबाद से हनुमानगढ़ जाती और शाम 4 बजे वाली ट्रेन से वापस आ जाती थी। 19 जुलाई को बेटी सुबह 7 बजे वाली ट्रेन में हनुमानगढ़ चली गई। वह शाम 4 बजे ऐलनाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचा तो उसकी बेटी वहां नहीं मिली। इसके बाद उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। हरियाणा के सिरसा में अलग-अलग स्थानों से महिला और बीए की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। रानियां चुंगी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 11 साल पहले गया बिहार निवासी महिला से हुई थी। उसके 3 बच्चे हैं। 14 जुलाई को उसकी पत्नी अपनी सास से कहकर गई थी कि वह 10 मिनट में बाहर जाकर आती है। वह अपने साथ 7 साल के बेटे और 6 साल की बेटी को भी ले गई। कई देर इंतजार करने के बाद पत्नी घर नहीं आई। घरवालों ने उसकी हर जगह तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद शहर थाना पुलिस को शिकायत दी गई। हनुमानगढ़ के कॉलेज में गई थी छात्रा वहीं, ऐलनाबाद के वार्ड नंबर एक निवासी व्यक्ति ने बताया है कि उसकी 22 वर्षीय बेटी हनुमानगढ़ स्थित एक कॉलेज में बीए की छात्रा है। वह सप्ताह में 2 बार कॉलेज जाती थी। वह सुबह 7 बजे वाली ट्रेन से ऐलनाबाद से हनुमानगढ़ जाती और शाम 4 बजे वाली ट्रेन से वापस आ जाती थी। 19 जुलाई को बेटी सुबह 7 बजे वाली ट्रेन में हनुमानगढ़ चली गई। वह शाम 4 बजे ऐलनाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचा तो उसकी बेटी वहां नहीं मिली। इसके बाद उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। हरियाणा | दैनिक भास्कर
