सिरसा में MLA सेतिया का गोबिंद कांडा पर अटैक:बोले-पंच तक नहीं बने, फिर भी शिलान्यास पट नाम; ये दलित समाज का अपमान

सिरसा में MLA सेतिया का गोबिंद कांडा पर अटैक:बोले-पंच तक नहीं बने, फिर भी शिलान्यास पट नाम; ये दलित समाज का अपमान

सिरसा में नगर परिषद द्वारा निर्मित शेड उद्घाटन की वायरल हुई एक फोटो को लेकर सिटी के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने भाजपा पर निशाना साधा है। फोटो में भाजपा नेता गोबिंद कांडा एक शेड का उद्घाटन कर रहे हैं। साथ में भाजपा चेयरमैन वीर शांति स्वरूप भी खड़े हैं। शिलान्यास पट्ट पर गोबिंद कांडा का नाम सबसे ऊपर लिखा है और चेयरमैन का नाम नीचे लिखा है। इसी को लेकर सवाल उठाए गए हैं। सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने पत्रकारों से बातचीत में वायरल फोटो पर कहा कि यह दलित समाज के साथ अपमानजनक बात है। गोबिंदा कांडा का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि उनके पास कोई पद नहीं है। फिर भी चेयरमैन का नाम नीचे लिखा गया है। इसका दलित समाज को विरोध करना चाहिए। सेतिया ने कहा कि जब से यह फोटो वायरल हुई है, तब से कई फोन आ चुके हैं। प्रोटोकोल के हिसाब से देखे तो एक ऐसा व्यक्ति जो कभी पंच, सरपंच, एमसी नहीं बने, उनका नाम शिलान्यास पट्‌ट पर सबसे ऊपर लिखा है। जिसे चेयरमैन के रूप में सिरसा की जनता ने चुना है, उनका नाम नीचे लिखा है। ऐसा करके गलत किया। दलित समाज को अब सिरसा में मिली बड़ी उपलब्धि विधायक सेतिया बोले कि दलित समुदाय को सिरसा में बड़ी गोल्डन उपलब्धि मिली है कि चेयरमैन दलित समाज का हो। वो बेशक किसी भी पार्टी का हो। पूरा समाज बधाई का पात्र है। इस प्रकार चेयरमैन का नाम शिलान्यास पट्ट पर नाम नीचे लिख देना, वो भी बिना किसी पद के ऊपर लिख देना। यह बड़ी अपमानजनक बात है। इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। इस प्रकार से राजनीति में धक्काशाही न चलाए : सेतिया सिरसा के विधायक सेतिया बोले कि इस प्रकार से राजनीति में अपना धक्काशाही न चलाए। कहे कि वरिष्ठ नेता है। उनसे वृरिष्ठ नेता तो पार्टी में बहुत है। उनसे सीनियर तो बहुत बैठे हैं। लेकिन आज बात आई है कि जब एक समाज को उपलब्धि मिली। उनको किस प्रकार अपमानित करने का काम किया, उनका नाम ही आज नीचे लिखा गया। ऊपर से नेता खुश हो रहे हैं। हालांकि, यह करना चाहिए था कि अपने नाम के बजाय चेयरमैन का नाम ऊपर लिखाना चाहिए था। यह दलित समाज को बड़कपन दिखाने वाली बात होती। सिरसा में नगर परिषद द्वारा निर्मित शेड उद्घाटन की वायरल हुई एक फोटो को लेकर सिटी के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने भाजपा पर निशाना साधा है। फोटो में भाजपा नेता गोबिंद कांडा एक शेड का उद्घाटन कर रहे हैं। साथ में भाजपा चेयरमैन वीर शांति स्वरूप भी खड़े हैं। शिलान्यास पट्ट पर गोबिंद कांडा का नाम सबसे ऊपर लिखा है और चेयरमैन का नाम नीचे लिखा है। इसी को लेकर सवाल उठाए गए हैं। सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने पत्रकारों से बातचीत में वायरल फोटो पर कहा कि यह दलित समाज के साथ अपमानजनक बात है। गोबिंदा कांडा का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि उनके पास कोई पद नहीं है। फिर भी चेयरमैन का नाम नीचे लिखा गया है। इसका दलित समाज को विरोध करना चाहिए। सेतिया ने कहा कि जब से यह फोटो वायरल हुई है, तब से कई फोन आ चुके हैं। प्रोटोकोल के हिसाब से देखे तो एक ऐसा व्यक्ति जो कभी पंच, सरपंच, एमसी नहीं बने, उनका नाम शिलान्यास पट्‌ट पर सबसे ऊपर लिखा है। जिसे चेयरमैन के रूप में सिरसा की जनता ने चुना है, उनका नाम नीचे लिखा है। ऐसा करके गलत किया। दलित समाज को अब सिरसा में मिली बड़ी उपलब्धि विधायक सेतिया बोले कि दलित समुदाय को सिरसा में बड़ी गोल्डन उपलब्धि मिली है कि चेयरमैन दलित समाज का हो। वो बेशक किसी भी पार्टी का हो। पूरा समाज बधाई का पात्र है। इस प्रकार चेयरमैन का नाम शिलान्यास पट्ट पर नाम नीचे लिख देना, वो भी बिना किसी पद के ऊपर लिख देना। यह बड़ी अपमानजनक बात है। इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। इस प्रकार से राजनीति में धक्काशाही न चलाए : सेतिया सिरसा के विधायक सेतिया बोले कि इस प्रकार से राजनीति में अपना धक्काशाही न चलाए। कहे कि वरिष्ठ नेता है। उनसे वृरिष्ठ नेता तो पार्टी में बहुत है। उनसे सीनियर तो बहुत बैठे हैं। लेकिन आज बात आई है कि जब एक समाज को उपलब्धि मिली। उनको किस प्रकार अपमानित करने का काम किया, उनका नाम ही आज नीचे लिखा गया। ऊपर से नेता खुश हो रहे हैं। हालांकि, यह करना चाहिए था कि अपने नाम के बजाय चेयरमैन का नाम ऊपर लिखाना चाहिए था। यह दलित समाज को बड़कपन दिखाने वाली बात होती।   हरियाणा | दैनिक भास्कर